Home

eBook

Join Telegram

Join WhatsApp

REET Official Answer Key 26 Feb 2023 Hindi | REET Answer Key 26 Feb Level – II

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q141. जिस प्रक्रिया में व्यक्ति दूसरों के व्यवहार को देखकर सीखता है न कि प्रत्यक्ष अनुभव के, को कहा जाता है?
(A) सामाजिक अधिगम
(B) प्रयोगिक अधिगम
(C) आकस्मिक अधिगम
(D) अनुबंधन

Q142. 25 वर्षीय लडका जिसकी मानसिक आयु 16 है का आई. क्यू. (I. Q. ) होगा?
(A) 100
(B) 64
(C) 48
(D) 156

Q143. निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही नहीं है?
(A) विकास लम्बवत् सीधा न होकर वर्तुलाकार होता है।
(B) विकास सामान्य से विशिष्ट की ओर अग्रसर होता है।
(C) विकास की गति की दर एक सी रहती है।
(D) विकास की प्रत्येक अवस्था के अपने खतरे है।

Q144. किसी समूह में व्यक्ति की लोकप्रियता ज्ञात करने की सर्वोत्तम व्यक्तित्व आकलन विधि है?
(A) समाजमिति
(B) प्रश्नावली
(C) साक्षात्कार
(D) अवलोकन

Q145. एक आठ वर्षीय बालक अपने छोटे भाई की तरह घुटने चलता है। यह उदाहरण है?
(A) दमन
(B) युक्तिकरण
(C) क्षतिपूर्ति
(D) प्रतिगमन

Q146. अनसॉलिसिटेड ई-मेल को क्या कहते है?
(A) यूजनेट
(B) फ्लेमिंग
(C) न्यूज ग्रूप
(D) स्पैम

Q147. __ एक तकनीक है जिसके द्वारा डेटा वेयरहाउस में से सामरिक जानकारियों को निकाला जा सकता है?
(A) डेटा बेसेस
(B) डेटा वेयरहाउसिंग
(C) डेटा सपोर्ट सिस्टम
(D) डेटा माइनिंग

Q148. निम्नलिखित में से कौनसा सुरक्षा प्रक्रिया से सम्बन्धित नहीं है?
(A) डिक्रिप्शन (Decryption)
(B) डिजिटल सिग्नेचर
(C) ई-कैश (e-cash )
(D) एन्क्रिप्शन (Encryption)

Q149. गैरकानूनी प्रतिलिपि और सॉफ्टवेयर का वितरण करना कहलाता है?
(A) फायरवॉल
(B) स्पूफिंग
(C) सॉफ्टवेयर पायरेसी
(D) स्क्रिप्टिंग

Q150. COBOL में CO क्या दर्शाता है?
(A) कम्प्यूटर ओरिएंटेड
(B) कॉमन ऑबजेक्ट
(C) कॉमन ओरिएंटेड
(D) कम्प्यूटर ऑबजेक्ट

Avatar of Team EXAMZY

Hello, I am RV Singh (EXAMZY). I have been writing content on Examzy.in since 2018. Earlier I used to write content for Book Publishing since 2021. I have 5+ years of experience in blogging and content creation in various fields. I write content on job updates, government schemes, career news, exam preparation etc.

Comments are closed.

error: Content is protected !!