Home

eBook

Join Telegram

Join WhatsApp

RPSC 1st Grade Teacher Answer Key 2022 Download PDF | RPSC 1st Grade Answer Key 2022

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q61. कोविड महामारी में लगे लॉकडाउन के दौरान रेडियो द्वारा शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु राजस्थान सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कौन-सी योजना लागू की गई थी?
(1) जन वाणी
(2) शिक्षा वाणी
(3) शिक्षा दर्शन
(4) जन दर्शन

Q62. मई 2022 में, रामगढ़ विषधारी अभयारण्य को एक टाइगर रिजर्व में परिवर्तित कर दिया गया है। यह अभयारण्य राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
(1) सवाई माधोपुर
(2) करौली
(3) बूंदी
(4) कोटा

Q63. निम्नलिखित में से कौन-सा एक विश्व धरोहर स्थल नहीं है?
(1) गागरोन किला
(2) जयपुर का परकोटा शहर
(3) कुम्भलगढ़
(4) हल्दीघाटी

Q64. किस रचना के लिए लेखक असगर वजाहत को व्यास सम्मान 2021 से सम्मानित किया गया है?
(1) नाटक “महाबली”
(2) नाटक “फिरंगी लौट आई”
(3) नाटक “वीरगति”
(4) नाटक “पाक नापाक”

Q65. शैक्षिक प्रबंधन के कार्यों में सम्मिलित हैं/है
a. बजट निर्माण
b. आलेखन
c. निर्णयन
d. नियंत्रण
निम्नांकित विकल्पों में से सही उत्तर चुनें
(1) (a) और (b)
(2) (a), (b), (c) और (d)
(3) (a), (c) और (d)
(4) केवल (d)

Q66. माही बांसवाड़ा राजस्थान एटोमिक पावर प्रोजेक्ट इकाईयां 1 से 4 का पहला कंकरीट भराव किस वर्ष में अपेक्षित है?
(1) 2023
(2) 2024
(3)2025
(4) 2026

Q67. निम्नलिखित में से कौन-सी प्रजातांत्रिक नेतृत्व की विशेषता नहीं है?
(1) यह परोपकारी उद्देश्य तथा बिना किसी पुरस्कार की लालसा से शासित होती है।
(2) “अन्य व्यक्तियों का कल्याण” इसका मुख्य लक्ष्य है।
(3) प्रजातांत्रिक नेता समूह के ‘उस्ताद’ के रूप में सेवा देते हैं, न कि ‘कर्ता’ के रूप में।
(4) प्रजातांत्रिक नेता अप्रत्यक्ष सलाह और स्वयं उदाहरण प्रस्तुत कर निर्णयों को निष्पादित कर कार्य को सुनिश्चित करते हैं।

Q68. निम्नलिखित में से कौन-सा हार्मोन पादप वृद्धि को रोकता है?
(1) एब्सिसिक अम्ल
(2) जिब्बेरेलिक अम्ल
(3) ऑक्सिन
(4) इथाइलीन

Q69. 2011 की जनसंख्या के अनुसार, राज्य की कुल जनसंख्या में शहरी व ग्रामीण जनसंख्या का प्रतिशत क्रमश: कितना है?
(1) 24.9% – 75.1%
(2) 29.4% – 71.5%
(3) 42.9% – 51.7%
(4) 29.2% – 70.1%

Q70. नि:शुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 29 की उप-धारा (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए केन्द्र सरकार द्वारा किस संस्था को प्रारंभिक शिक्षा के लिए पाठ्यचर्या तथा मूल्यांकन प्रविधि निर्धारित करने हेतु अधिकृत किया गया था?
(1) एन.सी.टी.ई
(2) एन.सी.ई.आर.टी.
(3) एन.आई.ई.पी.ए
(4) एन.आई.ओ.एस

Q71. हाल ही में प्रदान किए गए तीसरे राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2022 में, सर्वश्रेष्ठ राज्यों की श्रेणी में राजस्थान ने कौन सा स्थान हासिल किया है?
(1) पहला
(2) दूसरा
(3) तीसरा
(4) चौथा

Q72. राजस्थान में 2019 की 20वीं पशुधन गणना के अनुसार सर्वाधिक भेड़ें पाई जाती हैं
(1) अलवर में
(2) बाडमेर में
(3) बीकानेर में
(4) गंगानगर में

Q73. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की संगठनात्मक व्यवस्था में राज्य सरकार द्वारा कितने सदस्यों को नामित किया जा सकता है?
(1) 07
(2) 11
(3) 17
(4) 27

Q74. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी राजस्थान में सबसे बड़ा नदी बेसिन क्षेत्र बनाती है?
(1) चम्बल
(2) लूनी
(3) बनास
(4) माही

Q75. स्टेट इनिशिएटिव फॉर क्वालिटी एजुकेशन (SIQE) कार्यक्रम के तहत निमनलिखित में से कौनसी एस.आई.ई.आर.टी के लिए तय की गई भूमिका एवं जिम्मेदारी नहीं थी?
(1) राजकीय पदाधिकारियों की भागीदारी को सुनिश्चित एवं देखरेख करना।
(2) डाईट्स की भागीदारी को सुनिश्चित करना तथा कार्यक्रम गतिविधियों को लागू करने में उनका क्षमता संवर्धन करना।
(3) प्रभावी कार्यक्रमों को लागू करने तकनीकी सहायता प्रदान करना।
(4) अकादमिक निवेश की नियमित समीक्षा।

Avatar of Team EXAMZY

Hello, I am RV Singh (EXAMZY). I have been writing content on Examzy.in since 2018. Earlier I used to write content for Book Publishing since 2021. I have 5+ years of experience in blogging and content creation in various fields. I write content on job updates, government schemes, career news, exam preparation etc.

error: Content is protected !!