Home

eBook

Join Telegram

Join WhatsApp

RPSC Assistant Professor Exam 22-Sep-2021 (Answer Key)

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q26. निम्नांकित में से कौन तीन या अधिक बार राजस्थान के मुख्यमंत्री रहे हैं ?
(1) हरिदेव जोशी, शिवचरण माथुर, मोहनलाल सुखाड़िया
(2) मोहनलाल सुखाड़िया, भैरोंसिंह शेखावत, शिवचरण माथुर
(3) भैरोंसिंह शेखावत, मोहनलाल सुखाड़िया, हरिदेव जोशी
(4) शिवचरण माथुर, भैरोंसिंह शेखावत, हरिदेव जोशी
Answer – (3) भैरोंसिंह शेखावत, मोहनलाल सुखाड़िया, हरिदेव जोशी

Q27. निम्नांकित में से किस तारीख को राजस्थान उच्च न्यायालय के नियम, 1952 प्रभावी हुए ?
(1) 01 अक्टूबर, 1952
(2) 16 जनवरी, 1952
(3) 31 दिसम्बर, 1952
(4) 15 अगस्त, 1952
Answer – (1) 01 अक्टूबर, 1952

Q28. 15वीं राजस्थान विधानसभा के प्रो-टेम (सामयिक) अध्यक्ष कौन थे?
(1) भंवर लाल मेघवाल
(2) प्रद्युम्न सिंह
(3) गुलाबचंद कटारिया
(4) परसराम मोरदिया
Answer – (3) गुलाबचंद कटारिया

Q29. राज्य के मुख्य न्यायाधीश और अन्य न्यायाधीशों की नियुक्ति, के द्वारा की जाती है
(1) राष्ट्रपति और राज्यपाल के साथ परामर्श कर भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा।
(2) भारत के मुख्य न्यायाधीश और राज्य के राज्यपाल के साथ परामर्श कर राष्ट्रपति द्वारा
(3) राज्य के मुख्यमंत्री की सिफारिश पर राज्यपाल द्वारा
(4) राष्ट्रपति, भारत के मुख्य न्यायाधीश और राज्य मंत्रिपरिषद् के साथ परामर्श कर राज्यपाल द्वारा
Answer – (2) भारत के मुख्य न्यायाधीश और राज्य के राज्यपाल के साथ परामर्श कर राष्ट्रपति द्वारा

Q30. राजस्थान उच्च न्यायालय के जिन न्यायाधीशों को 29 अगस्त, 1949 को शपथ दिलाई गई, उनमें से कौन सुमेलित नहीं है ?
(1) न्यायमूर्ति जवान सिंह राणावत : कोटा
(2) न्यायमूर्ति लाला नवल किशोर : जोधपुर
(3) न्यायमूर्ति त्रिलोचन दत्त : बीकानेर
(4) न्यायमूर्ति कँवर लाल बापना : जयपुर में
Answer – (1) न्यायमूर्ति जवान सिंह राणावत : कोटा

Q31. राजस्थान लोक सेवा आयोग की निम्नांकित में से कौन सी पूर्व महिला सदस्य संघ लोक सेवा आयोग की सदस्य भी रही है ?
(i) श्रीमती कान्ता कथुरिया
(ii) श्रीमती कमला भील
(iii) डॉ. (श्रीमती) प्रकाशवती शर्मा
(iv) श्रीमती दिव्या सिंह
सही उत्तर का चयन कीजिये :
(1) केवल (ii) एवं (iii)
(2) केवल (i) एवं (ii)
(3) (i), (ii) एवं (iii)
(4) केवल (i) एवं (iii)
Answer – (4) केवल (i) एवं (iii)

Q32. राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग के संबंध में कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
A. राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग का गठन संविधान के अनुच्छेद 243 ट के अधीन अप्रैल, 1994 में हुआ।
B. राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग एकल सदस्यीय आयोग है, जिसकी अध्यक्षता राज्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा की जाती है।
C. राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग का एक सचिव है, जो राज्य का मुख्य निर्वाचन अधिकारी भी होता है।
(1) B व C
(2) केवल A
(3) A, B व C
(4) A व B
Answer – (1) B व C

Q33. निम्नांकित में से कौन राजस्थान के मुख्य सचिव रहे हैं ?
A. वी. नारायणन
B. किशन पुरी
C. सांवलदान उज्जवल
D. मघराज कल्ला
सही उत्तर का चयन कीजिए :
(1) A, B एवं C
(2) केवल A
(3) A, B, C एवं D
(4) केवल B
Answer – (1) A, B एवं C

Q34. ‘सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005’ की किस धारा के अन्तर्गत राजस्थान के लोक अधिकारी पर राजस्थान राज्य सूचना आयोग का आदेश बाध्यकारी होगा ?
(1) 19(6)
(2) 19(4)
(3) 19(7)
(4) 19(5)
Answer – (3) 19(7)

Q35. मुख्यमंत्री कार्यालय में फरवरी 2021 को यथा विद्यमान, निम्नांकित में से कौन आर्थिक सलाहकार हैं ?
(1) अरविंद मायाराम
(2) गोविंद शर्मा
(3) राजेश कुमार गुप्ता
(4) आरती डोगरा
Answer – (1) अरविंद मायाराम

Q36. निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए :
I. नगरपालिका निर्वाचन में कोई प्रत्याशी एक से अधिक वॉर्ड से चुनाव नहीं लड़ सकता है।
II. नगरपालिका निर्वाचन में कोई प्रत्याशी एक वॉर्ड से अधिकतम 4 नामनिर्देशन पत्र दाखिल कर सकता है।
(1) I व II दोनों सही हैं।
(2) केवल I सही है।
(3) न तो I, न ही II सही है।
(4) केवल II सही है।
Answer – (4) केवल II सही है।

Q37. निम्नांकित में से क्या राजस्थान संपर्क में सुशासन के आयाम के रूप में गलत चिह्नित है ?
(1) विश्वास
(2) पारदर्शिता
(3) ठोस सेवा-प्रदान प्रणाली
(4) शिकायत निवारण
Answer – (*)

Q38. राजस्थान मानवाधिकार आयोग के कार्यक्षेत्र में सभी प्रकार के वे मानव अधिकार आते हैं जो शामिल (सम्मिलित) हैं :
A. नागरिक एवं राजनीतिक अधिकार
B. आर्थिक अधिकार
C. सामाजिक एवं सांस्कृतिक अधिकार
सही उत्तर का चयन कीजिए:
(1) केवल B एवं C
(2) केवल A एवं B
(3) A, B एवं C
(4) केवल A एवं C
Answer – (3) A, B एवं C

Q39. निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए :
I. जनसूचना पोर्टल से सूचना पाने के लिए एस.एस.ओ. आई.डी. जरूरी है।
II. जनसूचना पोर्टल के माध्यम से ई-मित्र की सूचना पाने का कोई शुल्क नहीं है।
(1) I व II दोनों सही है।
(2) केवल I सही है।
(3) न तो I, न ही II सही है।
(4) केवल II सही है।
Answer – (3) न तो I, न ही II सही है।

Q40. भारतीय सकल घरेलू उत्पाद में, राजस्थान के सकल राज्य घरेलू उत्पाद का अनुपात प्रचलित कीमतों पर 2018 में निम्न था:
(1) 4.96 प्रतिशत
(2) 3.21 प्रतिशत
(3) 4.58 प्रतिशत
(4) 3.58 प्रतिशत
Answer – (1) 4.96 प्रतिशत

Q41. राजस्थान राज्य में कृषि गणना, 2015-16 के अनुसार कुल महिला प्रचालित भूमि जोतों की संख्या है
(1) 18.88 लाख
(2) 7.75 लाख
(3) 10.50 लाख
(4) 16.55 लाख
Answer – (2) 7.75 लाख

Q42.भू-उपयोग सांख्यिकी 2017-18 के अनुसार, राजस्थान में वानिकी क्षेत्र निम्न है :
(1) 8.04 प्रतिशत
(2) 6.28 प्रतिशत
(3) 8.35 प्रतिशत
(4) 7.82 प्रतिशत
Answer – (1) 8.04 प्रतिशत

Q43. जनगणना 2011 के अनुसार, भारत एवं राजस्थान में कुल श्रमिकों में सीमांत श्रमिकों का प्रतिशत क्रमशः निम्न है :
(1) 12.4 प्रतिशत एवं 11.2 प्रतिशत
(2) 24.8 प्रतिशत एवं 29.5 प्रतिशत
(3) 28.6 प्रतिशत एवं 33.8 प्रतिशत
(4) 29.5 प्रतिशत एवं 33.7 प्रतिशत
Answer – (2) 24.8 प्रतिशत एवं 29.5 प्रतिशत

Q44. मुख्यमंत्री बीज स्वावलम्बन योजना, राजस्थान में 2018-19 के अन्तर्गत निम्न में लागू की गयी
(1) अलवर, भरतपुर एवं गंगानगर जिले
(2) कोटा, भीलवाड़ा एवं उदयपुर जिले
(3) मध्यवर्ती अरावली पर्वतीय प्रदेश
(4) राज्य के दस कृषि जलवायु क्षेत्र
Answer – (2) कोटा, भीलवाड़ा एवं उदयपुर जिले

Q45. राजस्थान में मध्यम सिंचाई परियोजनाओं के संदर्भ में निम्न कौनसा कथन सही है ?
(1) गागरिन, झालावाड़ जिले में एवं मनोहर थाने सवाई माधोपुर जिले में है।
(2) लहासी, झालावाड़ जिले में एवं अन्धेरी बारां जिले में है।
(3) तकली, कोटा जिले में एवं गरडाडा, बूंदी जिले में है।
(4) हथियादेह, भवानी मंडी में एवं पीपलाद, बारां जिले में है।
Answer – (3) तकली, कोटा जिले में एवं गरडाडा, बूंदी जिले में है।

Q46. आर्थिक समीक्षा 2019-20 के अनुसार, स्थिर कीमतों पर राजस्थान के सकल घरेलू उत्पाद में वर्ष 2019-20 में कृषि और सम्बद्ध क्षेत्र की वृद्धि दर क्या थी?
(1) 6.5%
(2) 4.75%
(3) 7.2%
(4) 5.65%
Answer – (*)

Q47. राजस्थान राज्य का वित्त वर्ष 2018-19 में कुल निर्यात है
(1) ₹ 50,000 करोड़
(2) ₹51,178.41 करोड़
(3) ₹45,415 करोड़
(4) ₹5,124.50 करोड़
Answer – (3) ₹45,415 करोड़

Q48. राजस्थान में भेड़ प्रजनन सुधार कार्यक्रम के संदर्भ में कौन सा कथन सही है ?
(1) ‘चयनित प्रजनन’ के अन्तर्गत जैसलमेरी एवं सोनाड़ी भेड़ नस्ल का चयन किया गया है।
(2) ‘चयनित प्रजनन’ के अन्तर्गत मारवाड़ी, जैसलमेरी एवं मगरा भेड़ नस्ल का चयन किया गया है।
(3) ‘क्रॉस-प्रजनन’ के अन्तर्गत मगरा एवं मालपुरा भेड़ नस्ल का चयन किया गया है ।
(4) ‘चयनित प्रजनन’ के अन्तर्गत नाली एवं चोकला भेड़ नस्ल का चयन किया गया है।
Answer –(*)

Q49. रीको ने अलवर जिले के किन औद्योगिक क्षेत्र में जापानी ज़ोन स्थापित नहीं किए हैं ?
(1) थाना गाज़ी औद्योगिक क्षेत्र
(2) नीमराना औद्योगिक क्षेत्र
(3) नीमराना तथा घिलोठ औद्योगिक क्षेत्र
(4) घिलोठ औद्योगिक क्षेत्र
Answer – (1) थाना गाज़ी औद्योगिक क्षेत्र

Q50. मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना निम्न से सम्बन्धित है:
(1) BPL महिलाओं को पेंशन
(2) विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिलाओं को पेंशन
(3) SC तथा ST वर्ग की महिलाओं को पेंशन
(4) 80 वर्ष से ऊपर की सभी महिलाओं को पेंशन
Answer – (2) विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिलाओं को पेंशन


Avatar of Team EXAMZY

Hello, I am RV Singh (EXAMZY). I have been writing content on Examzy.in since 2018. Earlier I used to write content for Book Publishing since 2021. I have 5+ years of experience in blogging and content creation in various fields. I write content on job updates, government schemes, career news, exam preparation etc.

error: Content is protected !!