Home

eBook

Join Telegram

Join WhatsApp

RPSC Assistant Professor Exam 22-Sep-2021 (Answer Key)

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q51. 1 फरवरी 2019 को राजस्थान में चालू की गयी ‘मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना’ निम्न से सम्बन्धित है:
(1) कम्प्यूटर ट्रेनिंग
(2) कौशल विकास
(B) बेरोजगारी भत्ता
(4) युवा के लिये लोन स्कीम
Answer – (4) युवा के लिये लोन स्कीम

Q52. राज्य स्तर अभियान ‘सम्वाद प्रोग्राम’ निम्न से सम्बन्धित है :
(1) अस्पतालों के प्रमुख एवं सभी स्वास्थ्य अधिकारी
(2) सभी जिलों के जिला प्रमुख
(3) विद्यालयों के प्रमुख एवं सभी शिक्षा अधिकारी
(4) सभी जिलों के DIG
Answer – (1) अस्पतालों के प्रमुख एवं सभी स्वास्थ्य अधिकारी

Q53. ‘समग्र शिक्षा’ के बारे में निम्न में से कौनसा कथन सही नहीं है ?
(1) इसका उद्देश्य प्रारम्भिक और माध्यमिक शिक्षा का सार्वभौमिकरण है।
(2) यह भारत सरकार का फ्लैगशिप कार्यक्रम है।
(3) इसका उद्देश्य स्कूल शिक्षा में सामाजिक और लैंगिक अन्तराल को भरना है।
(4) यह राजस्थान सरकार का फ्लैगशिप कार्यक्रम है।
Answer – (4) यह राजस्थान सरकार का फ्लैगशिप कार्यक्रम है।

Q54. खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत राजस्थान के किस जिले में जनजाति के प्रत्येक परिवार को 35 किग्रा गेहूँ निःशुल्क नहीं दिया जा रहा है ?
(1) भीलवाड़ा में मीणा
(2) बारां में सहरिया
(3) उदयपुर में खैरवा
(4) बारां में कथौड़ी
Answer – (1) भीलवाड़ा में मीणा

Q55. देहली-मुम्बई औद्योगिक कॉरिडोर के अन्तर्गत राजस्थान का कौन सा निवेश क्षेत्र/औद्योगिक क्षेत्र स्थित है ?
(1) मुंडावर, तिजारा, जोधपुर, पाली-मारवाड़ निवेश क्षेत्र
(2) जोधपुर-पाली-मारवाड़ निवेश क्षेत्र
(3) मुंडावर, नीमराना औद्योगिक क्षेत्र
(4) खुशखेड़ा, भिवाड़ी, नीमराना निवेश क्षेत्र
Answer – (4) खुशखेड़ा, भिवाड़ी, नीमराना निवेश क्षेत्र

Q56. ‘टसर’ कृत्रिम रेशम का विकास राजस्थान में निम्न जगह किया जा रहा है :
(1) कोटा, उदयपुर एवं बाँसवाड़ा जिले
(2) कोटा एवं चित्तौड़गढ़ जिले
(3) चित्तौड़, उदयपुर एवं बाँसवाड़ा जिले
(4) उदयपुर एवं नाथद्वारा जिले
Answer – (1) कोटा, उदयपुर एवं बाँसवाड़ा जिले

Q57. आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय द्वारा जारी, ‘राजस्थान एस.डी.जी. स्टेटस रिपोर्ट 2020’ के अनुसार किस जिले को प्रथम रेंक प्राप्त हुआ ?
(1) झुन्झुनु
(2) जयपुर
(3) बीकानेर
(4) जोधपुर
Answer – (1) झुन्झुनु

Q58. ‘मुख्यमंत्री राजश्री योजना’ संबंधित है
(1) समाज में बालिकाओं के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करना।
(2) राजस्थान से होने वाले निर्यात को बढ़ाना ।
(3) SC और ST वर्ग की महिलाओं को निःशुल्क कोचिंग प्रदान करना।
(4) SC और ST वर्ग में स्त्री साक्षरता को बढ़ावा देना।
Answer – (1) समाज में बालिकाओं के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करना।

Q59. ‘पिछवाइयाँ’ हस्तशिल्प कला निम्न क्षेत्र से सम्बन्धित है :
(1) बागरू
(2) बाड़मेर
(3) जयपुर
(4) नाथद्वारा
Answer – (4) नाथद्वारा

Q60. केन्द्र द्वारा जारी किए गए निर्भया कोष का पूरा उपयोग करने में देश में राजस्थान राज्य ने कौन सा स्थान प्राप्त किया है ?
(1) तीसरा
(2) पहला
(3) चौथा
(4) दूसरा
Answer – (2) पहला

Q61. राजस्थान में डेयरी किसानों के लिए पहला पूरी तरह से स्वचालित डायरेक्ट पेमेंट प्लेटफॉर्म है
(1) मूपे
(2) सब पे
(3) डेयरी पे
(4) पे कैश
Answer – (1) मूपे

Q62. राजस्थान सरकार ने आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के 50,000 लोगों को 4% के ब्याज की दर पर कितनी राशि का ऋण प्रदान करने के लिए सुन्दर सिंह भंडारी स्वरोजगार योजना 2021 की घोषणा की है ?
(1) ₹50,000
(2) ₹1 लाख
(3) ₹ 30,000
(4) ₹ 75,000
Answer – (1) ₹50,000

Q63. इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना के अन्तर्गत राजस्थान सरकार द्वारा दूसरी) बार गर्भधारित महिला को कितनी राशि प्रदान की जाती है ?
(1) ₹ 4,000
(2) ₹ 5,000
(3) ₹ 1,000
(4) ₹ 6,000
Answer – (4) ₹ 6,000

Q64. आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में निम्नांकित कथनों में से कौन से सही हैं ?
A. इस योजना का नवीन चरण 30 जनवरी 2021 से लागू हुआ।
B. योजना से जुड़े सरकारी और निजी अस्पतालों में नि:शुल्क इलाज किया जायेगा।
C. सामान्य बीमारी के लिए प्रति परिवार प्रति वर्ष ₹ 50,000 की बीमा राशि देय होगी।
D. गंभीर बीमारी के लिए प्रति परिवार प्रति वर्ष ₹ 5 लाख की बीमा राशि देय होगी।
(1) केवल C और D
(2) केवल A और D
(3) केवल A, B और C
(4) केवल B और C
Answer – (3) केवल A, B और C

Q65. निम्नांकित में से कौन सा नागर समाज संगठन, कोविड महामारी के दौरान प्रवासी श्रमिकों को सेवाएँ, समर्थन और सुरक्षा प्रदान करने के लिए चर्चा में आया ?
(1) रोजगार ब्यूरो
(2) आजीविका ब्यूरो
(3) अर्थ
(4) पत्थर मजदूर खान यूनियन
Answer – (2) आजीविका ब्यूरो

Q66. राजस्थान से साहित्य और शिक्षा हेतु वर्ष 2021 में पद्म श्री पुरस्कार किसे प्रदान किया गया ?
(1) अर्जुन सिंह शेखावत
(2) श्याम सुंदर पालीवाल
(3) श्रीकांत दातार
(4) लाखा खान
Answer – (1) अर्जुन सिंह शेखावत

Q67. डेजर्ट नाइट-21, एक सैन्य अभ्यास का आधार केन्द्र था
(1) जोधपुर
(2) जयपुर
(3) बीकानेर
(4) बाड़मेर
Answer – (1) जोधपुर

Q68. राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा स्माईल कार्यक्रम की पहल की गई
(1) लॉकडाउन अवधि के दौरान विद्यार्थियों को घर से सीखने की सुविधा प्रदान करने
(2) ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यार्थियों को निःशुल्क पुस्तकें प्रदान करने हेतु
(3) लॉकडाउन अवधि के दौरान निर्धन बच्चों को भोजन और आवश्यक वस्तुएँ प्रदान करने हेतु
(4) ग्रामीण और नगरीय दोनों क्षेत्रों में निर्धन बच्चों को भोजन और आवश्यक वस्तुएँ प्रदान करने हेतु
Answer – (1) लॉकडाउन अवधि के दौरान विद्यार्थियों को घर से सीखने की सुविधा प्रदान करने

Q69. महाकवि कन्हैयालाल सेठिया पुरस्कार 2020 प्रदान किया गया :
(1) नारायण सिंह भाटी
(2) अरविंद कृष्ण
(3) बावजी चतुर सिंहजी
(4) केसरी सिंह बारहठ
Answer – (2) अरविंद कृष्ण

Q70. राजस्थान के निम्नलिखित शहरों में से किसे हाल ही में यूनेस्को विश्व विरासत का दर्जा मिला है ?
(1) जैसलमेर
(2) जयपुर
(3) कोटा
(4) उदयपुर
Answer – (2) जयपुर

Q71. भारत-पाक सीमा के पास घोटारू गाँव में एक अनूठा पार्क विकसित किया जा रहा है । यह गाँव राजस्थान के किस जिले में है।
(1) बाड़मेर
(2) जैसलमेर
(3) श्री गंगानगर
(4) बीकानेर
Answer – (2) जैसलमेर

Q72. राजस्थान सरकार की ‘एक जिला एक उत्पाद’ योजना के अन्तर्गत दुग्ध का सम्बन्ध किस जिले से है ?
(1) धौलपुर
(2) जयपुर
(3) अलवर
(4) बीकानेर
Answer – (1) धौलपुर

Q73. अभी हाल में पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर का निदेशक किसे बनाया गया ?
(1) सुधांशु सिंह
(2) किरण सोनी गुप्ता
(3) अदिति मेहता
(4) डी.बी. गुप्ता
Answer – (2) किरण सोनी गुप्ता

Q74. 2020-21 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में राजस्थान ने किस राज्य को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था ?
(1) कर्नाटक
(2) तमिलनाडु
(3) बिहार
(4) पंजाब
Answer – (3) बिहार

Q75. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राजस्थान में निम्न में से किस जिले में शहद उत्पादन के लिए किसान उत्पादक संगठनों (एफ.पी.ओ.) का शुभारंभ किया ?
(1) प्रतापगढ़
(2) करौली
(3) बीकानेर
(4) भरतपुर
Answer – (4) भरतपुर


Avatar of Team EXAMZY

Hello, I am RV Singh (EXAMZY). I have been writing content on Examzy.in since 2018. Earlier I used to write content for Book Publishing since 2021. I have 5+ years of experience in blogging and content creation in various fields. I write content on job updates, government schemes, career news, exam preparation etc.

error: Content is protected !!