Home

eBook

Join Telegram

Join WhatsApp

RPSC RAS Answer Key 2023 | RPSC RAS Answer Key 2023 PDF Download

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q21. इनमें से कौन सा प्राकृतिक संसाधन गैर- नवीकरणीय संसाधन माना जाता है ?
(1) जीवाश्म ईंधन
(3) पवन ऊर्जा
(2) इमारती लकड़ी (टिम्बर)
(4) सौर ऊर्जा
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Q22. पृथ्वी के वायुमंडल में मौजूद कुल ऑक्सीजन का अमेज़न वन में प्रकाश संश्लेषण के द्वारा अनुमानित उत्पादन है
(1) 50 प्रतिशत
(2) 40 प्रतिशत
(3) 20 प्रतिशत
(4) 70 प्रतिशत
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Q23. राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र स्थित है :
(1) अविकानगर
(2) जोधपुर
(3) अजमेर
(4) बीकानेर
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Q24. एक कथन के पश्चात् दो तर्क I तथा II दिये गये हैं। कौन सा / से तर्क अधिक मजबूत है/हैं, चुनिये :
कथन: क्या ट्रेनों में सभी डीजल इंजनों को विद्युत इंजनों से बदल देना चाहिये ?
तर्क :
I. हाँ, डीजल इंजन के कारण बहुत प्रदूषण होता है।
II. नहीं, भारत घरेलू आवश्यकता को पूरी करने के लिये भी पर्याप्त बिजली का उत्पादन नहीं करता ।
(1) दोनों तर्क मजबूत हैं ।
(2) न तो तर्क I और ना ही तर्क II मजबूत है ।
(3) केवल तर्क I मजबूत है ।
(4) केवल तर्क II मजबूत है ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न है।

Q25. एक कथन के पश्चात् दो पूर्वधारणायें I और II दी गई हैं। कथन और उसके पश्चात् दी गई पूर्वधारणाओं के आधार पर निर्णय कीजिए कि कौन सी पूर्वधारणा/यें कथन में अंतर्निहित है/हैं: कथन : यदि इस पूरे माह में वर्षा नहीं हुई, तो इस वर्ष अधिकांश किसान संकट में पड़ जायेंगे । पूर्वधारणायें : I. खेती के लिए समय पर वर्षा आवश्यक है । II. आमतौर पर ज्यादातर किसान बारिश पर निर्भर रहते हैं ।
(1) दोनों पूर्वधारणायें अंतर्निहित हैं।
(2) न तो पूर्वधारणा I और ना ही पूर्वधारणा II अंतर्निहित है ।
(3) केवल पूर्वधारणा I अंतर्निहित है।
(4) केवल पूर्वधारणा II अंतर्निहित है।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Q26. दिये गये कथन का अध्ययन कीजिये फिर निश्चित कीजिये कि तार्किक रूप से कौन सी सुझाई गई कार्यवाही / कार्यवाहियाँ अनुसरण करती है/हैं ?
कथन: मौसम विभाग ने अगले वर्ष के मानसून के दौरान कम वर्षा का अनुमान लगाते हुये एक अधिसूचना जारी की है ।

कार्यवाहियाँ:
I. सरकार को प्रभावित क्षेत्रों में जल उपलब्ध कराने के लिये प्रबंध करना चाहिये ।
II. संभावना को देखते हुये किसानों को तैयार रहने के लिये सलाह देनी चाहिये ।
(1) I तथा II दोनों अनुसरण करती हैं ।
(2) न तो I और ना ही II अनुसरण करती है ।
(3) केवल I अनुसरण करती है ।
(4) केवल II अनुसरण करती है ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Q27. एक कथन के पश्चात् दो निष्कर्ष I तथा II दिये गये हैं। आप कथन में दी गई प्रत्येक जानकारी को सत्य मानते हुए दोनों निष्कर्षो पर विचार करके निर्णय कीजिये कि इनमें से तार्किक रूप से कौन सा / कौन से निष्कर्ष अनुसरण करता है/ करते हैं :
कथन: पद ग्रहण करने के बाद, म्युनिसिपल आयुक्त ने नगर “A” के नागरिकों से कहा- “मेरा सर्वप्रथम एवं प्रमुख कार्य इस नगर को इन्दौर की तरह सुन्दर बनाना है ।”
निष्कर्ष :
I. नगर “A” के नागरिक अपने नगर की वर्तमान दशा के बारे में जागरूक नहीं हैं ।
II. आयुक्त इंदौर में कार्य कर चुके हैं और शहरों के सौंदर्यकरण में उनका अच्छा अनुभव है।
(1) दोनों निष्कर्ष अनुसरण करते हैं।
(2) न तो निष्कर्ष I और ना ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(3) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(4) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Q28. एक परिवार में आठ सदस्य हैं। E, F और G की माता है। A, E का जँवाई है। C, G की पुत्री है। D, C के नाना है। D के एक पुत्र और एक पुत्री हैं। H, G की भाभी है। B, F की भानजी है। F, A से किस प्रकार सम्बन्धित है ?
(1) बहन
(2) भाभी / ननद
(3) भ्राता
(4) जीजा / साला
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Q29. पाँच लड़कियाँ एक मैदान में एक निश्चित दूरी पर खड़ी हुई हैं। रेखा और बीना एक-दूसरे से 18 मी. दूर हैं। वीना, रेखा और बीना के बीच में कहीं पर खड़ी है। पिंकी, रेखा से 5 मीटर उत्तर दिशा में खड़ी है। रेखा, वीना से 12 मीटर पश्चिम दिशा में है । यामिनी, बीना से 8 मीटर । दक्षिण दिशा की ओर खड़ी है। पिंकी और यामिनी में न्यूनतम दूरी क्या है ?
(1) 31 मीटर
(2) 33 मीटर
(3) 13 मीटर
(4) 23 मीटर
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Q30. सात व्यक्ति P, Q, R, S, T, U और V एक पंक्ति में बैठे हुये हैं । T और U के मध्य एक व्यक्ति है। V, P के एकदम दायीं ओर है। Q, U के एकदम बायीं ओर है। S और P के मध्य एक व्यक्ति है । S, V का पड़ोसी नहीं है | V और U के मध्य दो व्यक्ति हैं। R, P के एकदम बायीं ओर है। कौन सा व्यक्ति पंक्ति के बिलकुल मध्य में बैठा हुआ है ?
(1) T
(2) Q
(3) V
(4) P
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Q31. निम्न अनुक्रम का अगला पद है :
A3/2 B2, C9/2 F18, E15/2 J50, G21/2 N98, ?
(1) H27/2 R182
(2) H29/2 S172
(3) I29/2 R172
(4) I27/2 R162
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Q32. एक निश्चित कूट भाषा में, ABONDONMENT को DNOBAOTNEMN लिखा जाता है और ESTABLISHED BATSELDEHSI लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में GERMINATION को कैसे लिखा जायेगा ?
(1) GOERGONITAN
(2) NMEGRONTIAG
(3) IMREGNNOITA
(4) IMERGNONITA
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Q33. एक विद्यालय के तीन विद्यार्थी A, B और C एक प्रतिस्पर्धा में 3 : 4 : 5 के अनुपात में नगद पुरस्कार प्राप्त करते हैं। इसके बाद विद्यालय के प्राचार्य प्रत्येक विद्यार्थी को ₹4,000 देते हैं । परिणामस्वरूप अब A, B और C के नगद पुरस्कार का अनुपात 5 : 6 : 7 हो जाता है। B को प्रतिस्पर्धा में कितनी राशि मिली ?
(1) ₹ 10,000
(2) ₹ 12,000
(3) ₹ 6,000
(4) ₹ 8,000
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Q34. एक विद्यार्थी ने किसी संख्या को 5/3 के बजाय 3/5 से गुणा कर दिया । इस गणना में प्रतिशत त्रुटि क्या है ?
(1) 54%
(2) 64%
(3) 34%
(4) 44%
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Q35. 400 लड़कों के एक समूह में हर लड़का क्रिकेट, हॉकी और फुटबॉल में से कम से कम एक खेल खेलता है। 185 क्रिकेट, 165 हॉकी और 160 फुटबॉल खेलते हैं। 40 लड़के केवल क्रिकेट और फुटबॉल खेलते हैं । 20 लड़के केवल हॉकी और क्रिकेट खेलते हैं। 10 लड़के केवल हॉकी और फुटबॉल खेलते हैं कितने लड़के सभी तीनों खेल खेलते हैं ?
(1) 18
(2) 20
(3) 10
(4) 15
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Q36. एक दर्पण में बड़े अक्षरों वाली अंग्रेजी वर्णमाला के व्यंजनों के प्रतिबिम्बों का अवलोकन किया जाता है । इनमें से उन प्रतिबिम्बों की संख्या कितनी है जो अपनी मूल आकृति के समान दिखाई देते हैं ?
(1) 9
(3) 5
(2) 11
(4) 7
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Q37. 64 छोटे घनों से एक ठोस घन बनाया गया है। कितने छोटे घन किसी भी परिस्थिति में नहीं दिखाई देंगे ?
(1) 6
(2) 8
(3) 2
(4) 4
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Q38. यदि निम्न बंटन की माध्यिका A और बहुलक B सम्बन्ध 7 (B – A) = 9C को संतुष्ट करते हैं, तो C का मान ज्ञात कीजिये :

वर्ग : 0-30 30-60 60-90 90-120
आवृत्ति : 4 5 7 4
(1) 8
(2) 9
(3) 6
(4) 7
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Q39. एक मूलधन का 2/3 भाग 10% प्रति वर्ष चक्रवृद्धि ब्याज की दर पर बैंक में जमा किया जाता है और शेष बचे मूलधन को 15% प्रति वर्ष सरल ब्याज की दर पर डाकघर में जमा किया जाता है । यदि चक्रवृद्धि ब्याज और सरल ब्याज में दो वर्षों के बाद अन्तर ₹ 480 हो, तो कुल मूलधन बराबर है।
(1) ₹ 12,000
(2) ₹ 16,000
(3) ₹ 8,000
(4) ₹ 10,000
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Q40. यदि S एक वृत्त के अन्तर्निहित वर्ग के क्षेत्रफल को प्रदर्शित करता है और T इसी वृत्त के अन्तर्निहित समबाहु त्रिभुज के क्षेत्रफल को प्रदर्शित करता है, तो निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?
(1) 3√3T = 4S
(2) 3√3T = 8s
(3) 8T = 3√3s
(4) 4T = 3√3s
(5) अनुत्तरित प्रश्न


Avatar of Team EXAMZY

Hello, I am RV Singh (EXAMZY). I have been writing content on Examzy.in since 2018. Earlier I used to write content for Book Publishing since 2021. I have 5+ years of experience in blogging and content creation in various fields. I write content on job updates, government schemes, career news, exam preparation etc.

error: Content is protected !!