Q101. निम्नलिखित में से वर्ष 2001-2011 के मध्य में न्यूनतम दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर वाला जिला कौन सा है ?
(1) श्री गंगानगर
(2) बाड़मेर
(3) बूंदी
(4) पाली
(5) अनुत्तरित प्रश्न
[su_expand more_text=”Show Answer” less_text=”Hide Answer” height=”0″ text_color=”#000000″ link_color=”#ff000a” link_style=”underlined”] Right Answer – [/su_expand]
Q102. राजस्थान में कालाखुटा, लीलवानी, नारदिया, तिम्मामोरी किस खनिज के उत्पादक क्षेत्र हैं ?
(1) टंगस्टन
(2) मैंगनीज़
(3) लौह-अयस्क
(4) ताँबा
(5) अनुत्तरित प्रश्न
[su_expand more_text=”Show Answer” less_text=”Hide Answer” height=”0″ text_color=”#000000″ link_color=”#ff000a” link_style=”underlined”] Right Answer – [/su_expand]
Q103. कालीसिंध सुपर ताप बिजली स्टेशन अवस्थित है
(1) झालावाड़
(2) बारां
(3) बाँसवाड़ा
(4) डूंगरपुर
(5) अनुत्तरित प्रश्न
[su_expand more_text=”Show Answer” less_text=”Hide Answer” height=”0″ text_color=”#000000″ link_color=”#ff000a” link_style=”underlined”] Right Answer – [/su_expand]
Q104. कौन सा सुमेलित नहीं है ?
वन्यजीव अभयारण्य – जिला
(1) बस्सी – चित्तौड़गढ़
(2) शेरगढ़ – बूंदी
(3) सीतामाता – प्रतापगढ़
(4) रामसागर वन विहार – धौलपुर
(5) अनुत्तरित प्रश्न
[su_expand more_text=”Show Answer” less_text=”Hide Answer” height=”0″ text_color=”#000000″ link_color=”#ff000a” link_style=”underlined”] Right Answer – [/su_expand]
Q105. माही कंचन तथा आर सी बी 911 संकर किस्में हैं
(1) क्रमशः मक्का तथा चावल की
(2) क्रमशः मक्का तथा जौ की की
(3) क्रमश: बाजरा तथा मक्का की
(4) क्रमशः मक्का तथा बाजरे की
(5) अनुत्तरित प्रश्न
[su_expand more_text=”Show Answer” less_text=”Hide Answer” height=”0″ text_color=”#000000″ link_color=”#ff000a” link_style=”underlined”] Right Answer – [/su_expand]
Q106. चुकन्दर पर आधारित प्रथम चीनी उद्योग स्थापित हुआ था
(1) भोपालसागर में
(2) श्री गंगानगर में
(3) उदयपुर में
(4) केशोरायपाटन में
(5) अनुत्तरित प्रश्न
[su_expand more_text=”Show Answer” less_text=”Hide Answer” height=”0″ text_color=”#000000″ link_color=”#ff000a” link_style=”underlined”] Right Answer – [/su_expand]
Q107. माही बजाज सागर परियोजना एक संयुक्त उद्यम है
(1) गुजरात तथा राजस्थान का
(2) राजस्थान, पंजाब तथा गुजरात का
(3) मध्यप्रदेश तथा राजस्थान का
(4) राजस्थान, गुजरात तथा मध्यप्रदेश का
(5) अनुत्तरित प्रश्न
[su_expand more_text=”Show Answer” less_text=”Hide Answer” height=”0″ text_color=”#000000″ link_color=”#ff000a” link_style=”underlined”] Right Answer – 1 [/su_expand]
Q108. मेनका गांधी वाद, 1978 में उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद अनुच्छेद 21 के न्यायिक निर्वचन के संबंध में त्रुटिपूर्ण कथन को पहचानिए।
(1) ‘कानून द्वारा स्थापित प्रक्रिया’ संयुक्त राज्य अमरीका में विद्यमान ‘उचित प्रक्रिया’ के मोटे तौर पर समानार्थक है ।
(2) यह भार याचिकाकर्ता पर है, कि वह सिद्ध करे कि जिस कानून की प्रक्रिया से उसे उसके जीवन या दैहिक स्वतंत्रता से वंचित किया गया है, वह स्वेच्छाचारी है।
(3) ‘जीवन का अधिकार’ में ‘गरिमा के साथ जीने का अधिकार’ शामिल है।
(4) अनुच्छेद 21, 19 व 14 परस्पर अनन्य नहीं हैं।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
[su_expand more_text=”Show Answer” less_text=”Hide Answer” height=”0″ text_color=”#000000″ link_color=”#ff000a” link_style=”underlined”] Right Answer – 2 [/su_expand]
Q109. नथमल जी की हवेली अवस्थित है
(1) बीकानेर
(2) बाड़मेर
(3) जैसलमेर
(4) जोधपुर
(5) अनुत्तरित प्रश्न
[su_expand more_text=”Show Answer” less_text=”Hide Answer” height=”0″ text_color=”#000000″ link_color=”#ff000a” link_style=”underlined”] Right Answer – [/su_expand]
Q110. भारत की संविधान सभा के संबंध में निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए :
(i) संविधान सभा का अंतिम अधिवेशन 24 जनवरी, 1950 को हुआ। हुआ
(ii) इस अंतिम अधिवेशन में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद भारत के राष्ट्रपति पद पर विधिवत निर्वाचित घोषित किए गए ।
(1) (i) और (ii) दोनों सही हैं।
(2) न तो (i) न ही (ii) सही है।
(3) केवल (i) सही है ।
(4) केवल (ii) सही है।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
[su_expand more_text=”Show Answer” less_text=”Hide Answer” height=”0″ text_color=”#000000″ link_color=”#ff000a” link_style=”underlined”] Right Answer – 1 [/su_expand]
Q111. भारत के संविधान की निम्नांकित में से कौन सी अनुसूची पहले संवैधानिक संशोधन द्वारा संविधान में जोड़ी गई थी ?
(1) दसवीं
(2) छठी
(3) सातवीं
(4) नवीं
(5) अनुत्तरित प्रश्न
[su_expand more_text=”Show Answer” less_text=”Hide Answer” height=”0″ text_color=”#000000″ link_color=”#ff000a” link_style=”underlined”] Right Answer – 4 [/su_expand]
Q112. निम्नलिखित सूची – P (निर्देशक सिद्धांत) को सूची -R (अनुच्छेद) के साथ सुमेलित कीजिए:
सूची – P सूची – R
A. समान न्याय और निःशुल्क कानूनी सहायता I. अनुच्छेद 48 A
B. पर्यावरण की सुरक्षा II. अनुच्छेद 39 A
C. काम करने का अधिकार III. अनुच्छेद 41
D. स्मारकों का संरक्षण IV. अनुच्छेद 49
सही विकल्प चुनें :
. A B C D
(1) II I III IV
(2) I III IV II
(3) II III I IV
(4) III I IV II
(5) अनुत्तरित प्रश्न
[su_expand more_text=”Show Answer” less_text=”Hide Answer” height=”0″ text_color=”#000000″ link_color=”#ff000a” link_style=”underlined”] Right Answer 1[/su_expand]
Q113. राज्य सभा के संबंध में त्रुटिपूर्ण कथन को पहचानिए ।
(1) प्रथम संविधान संशोधन के लिए राज्य सभा का अनुसमर्थन नहीं लिया गया था ।
(2) डॉ. एस. राधाकृष्णन राज्य सभा के एकमात्र सभापति हैं, जो लगातार दो कार्यकाल इस पद पर रहे ।
(3) तीन अवसरों पर राज्य सभा और लोक सभा की संयुक्त बैठक आयोजित हुई है।
(4) वर्तमान में संघ राज्य-क्षेत्रों से 8 सदस्य राज्य सभा में निर्वाचित होते हैं।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
[su_expand more_text=”Show Answer” less_text=”Hide Answer” height=”0″ text_color=”#000000″ link_color=”#ff000a” link_style=”underlined”] Right Answer -2 [/su_expand]
Q114. अविश्वास प्रस्ताव के संबंध में निम्नांकित में से कौन सा कथन सही नहीं है ?
(1) लाल बहादुर शास्त्री ने अपने कार्यकाल के प्रतिवर्ष अधिकतम अविश्वास प्रस्तावों का सामना किया ।
(2) 15 अगस्त, 2028 तक 27 अविश्वास प्रस्ताव, 9 विश्वास प्रस्ताव रखे गए हैं
(3) अविश्वास प्रस्ताव केवल लोक सभा में रखा जा सकता है।
(4) जो सदस्य अविश्वास प्रस्ताव रखना चाहता है, उसे उसकी सूचना लिखित में लोक सभा स्पीकर को देनी होती है।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
[su_expand more_text=”Show Answer” less_text=”Hide Answer” height=”0″ text_color=”#000000″ link_color=”#ff000a” link_style=”underlined”] Right Answer – 1 [/su_expand]
Q115. निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए:
(i) राजनीति शास्त्रियों द्वारा कही गई ‘कांग्रेस प्रणाली’ का 1989 के लोक सभा चुनावों के साथ अंत हो गया ।
(ii) 1989 के लोक सभा चुनावों में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सबसे बड़ी अकेली पार्टी के रूप में उभरी ।
(1) (i) व (ii) दोनों सही हैं।
(2) न तो (i) न ही (ii) सही है।
(3) केवल (i) सही है ।
(4) केवल (ii) सही है ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
[su_expand more_text=”Show Answer” less_text=”Hide Answer” height=”0″ text_color=”#000000″ link_color=”#ff000a” link_style=”underlined”] Right Answer – 1 [/su_expand]
Q116. निम्नलिखित सूची – P (CAG) को सूची – R (अनुच्छेद) के साथ सुमेलित कीजिए :
सूची- P सूची-R
A. CAG की नियुक्ति I. अनुच्छेद 148
B. CAG के कर्तव्य और शक्तियाँ II. अनुच्छेद 151
C. संघ के खातों का प्रपत्र III. अनुच्छेद 149
D. ऑडिट रिपोर्ट IV. अनुच्छेद 150
सही विकल्प चुनें।
A B C D
(1) II III I IV
(2) I III IV II
(3) II III IV I
(4) III I IV II
(5) अनुत्तरित प्रश्न
[su_expand more_text=”Show Answer” less_text=”Hide Answer” height=”0″ text_color=”#000000″ link_color=”#ff000a” link_style=”underlined”] Right Answer – 2 [/su_expand]
Q117. सूचना का अधिकार अधिनियम की निम्न में से कौन सी धारा केन्द्रीय सूचना आयोग के कार्य और शक्तियों से सम्बन्धित नहीं है ?
(1) 19
(2) 25
(3) 12
(4) 18
(5) अनुत्तरित प्रश्न
[su_expand more_text=”Show Answer” less_text=”Hide Answer” height=”0″ text_color=”#000000″ link_color=”#ff000a” link_style=”underlined”] Right Answer – 3 [/su_expand]
Q118. निम्नांकित में से किस आयोग ने अन्तर राज्य परिषद् के स्थान अन्तर-सरकार परिषद् स्थापित करने की अनुशंसा की थी ?
(1) पूंछी आयोग
(2) राजमन्नार आयोग
(3) सरकारिया आयोग
(4) प्रशासनिक सुधार आयोग, 1969
(5) अनुत्तरित प्रश्न
[su_expand more_text=”Show Answer” less_text=”Hide Answer” height=”0″ text_color=”#000000″ link_color=”#ff000a” link_style=”underlined”] Right Answer – 3 [/su_expand]
Q119. 2022 के राष्ट्रपति के निर्वाचन में राजस्थान विधान-सभा के प्रत्येक सदस्य का मत-मूल्य था –
(1) 132
(2) 149
(3) 116
(4) 129
(5) अनुत्तरित प्रश्न
[su_expand more_text=”Show Answer” less_text=”Hide Answer” height=”0″ text_color=”#000000″ link_color=”#ff000a” link_style=”underlined”] Right Answer – 4 [/su_expand]
Q120. संविधान के अनुच्छेद 217 (1) के अनुसार, राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति से भिन्न किसी न्यायाधीश की नियुक्ति राष्ट्रपति किसके परामर्श उपरांत करेगा ?
(1) राजस्थान के राज्यपाल, भारत के मुख्य न्यायमूर्ति तथा राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति ।
(2) राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति, भारत के महान्यायवादी तथा राजस्थान के राज्यपाल ।
(3) भारत के मुख्य न्यायमूर्ति तथा राजस्थान के राज्यपाल ।
(4) संघ के कानून एवं न्याय मंत्री तथा राजस्थान के राज्यपाल ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
[su_expand more_text=”Show Answer” less_text=”Hide Answer” height=”0″ text_color=”#000000″ link_color=”#ff000a” link_style=”underlined”] Right Answer – 1 [/su_expand]