RPSC RAS Pre Exam Paper 27 October 2021 (Official Answer Key) Paper

Join WhatsApp Join Now
Join Telegram Join Now

Q51. निम्न में से किस जिले में, उप-उष्ण पर्वतीय वन पाए जाते हैं?
(1) बांसवाड़ा
(2) झालावाड़
(3) उदयपुर
(4) सिरोही
Answer – 4

Q52. गोगेलाव संरक्षित क्षेत्र किस जिले में स्थित है? ‘
(1) जालौर
(2) चूरू
(3) नागौर
(4) पाली
Answer – 3

Q53. निम्न में से कौनसा सही सुमेलित है?
(1) लोहा – कोडरमा
(2) मैंगनीज – बैलाडीला
(3) अभ्रक – तालचेर
(4) बॉक्साइट – लोहरदगा
Answer – 4

Q54. राजस्थान में अनुसूचित जनजाति जनसंख्या का द्वितीय स्थान पर सर्वाधिक प्रतिशत है (2011) –
(1) दौसा जिले में
(2) बांसवाड़ा जिले में
(3) डूंगरपुर जिले में
(4) प्रतापगढ़ जिले में
Answer – 3

Q55. निम्न में से कौन सा एक सही सुमेलित नहीं है?
(1) अन्शान – लोहा एवं इस्पात
(2) डेट्रॉयट – ऑटोमोबाइल
(3) योकोहामा – जलपोत निर्माण
(4) गोरनाया शोरिया – सूती वस्त्र
Answer – 4

Q56. ‘ग्रीन एनर्जी कॉरीडोर’ – राजस्थान के निम्नलिखित में से किन जिलों से गुजरेगा?
(1) उदयपुर, भीलवाड़ा, जयपुर
(2) कोटा, अजमेर, जोधपुर
(3) जोधपुर, जयपुर, अलवर
(4) अजमेर, चित्तौड़गढ़, बीकानेर
Answer – 4

Q57. डोडा-बेट्टा चोटी स्थित है –
(1) विन्ध्याचल श्रेणी में
(2) सतपुड़ा श्रेणी में
(3) नीलगिरी पहाड़ियों में |
(4) अन्नामलाई पहाड़ियों में
Answer – 3

Q58. निम्न में से कौन उत्तर-दक्षिण गलियारे पर स्थित
(1) आगरा
(2) लखनऊ
(3) कोटा
(4) कानपुर
Answer -1

Q59. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गए कूट में से सही उत्तर चुनिए –
सूची-I (स्थान)
(A) पावागढ़
(B) तातपानी
(C) मुपंदल
(D) काकरापार
सूची-II (ऊर्जा)
(i) पवन
(ii) सौर
(iii) भूतापीय
(iv) परमाणु (आण्विक)
कूट –
(1) A-(i), B-(ii), C-(iii), D-(iv)
(2) A-(ii), B-(iii), C-(i), D-(iv)
(3) A-(iii), B-(ii), C-(i), D-(iv)
(4) A-(i), B-(iii),C-(ii), D-(iv)
Answer – 2

Q60. निम्नलिखित विशेषताएं किस नदी की हैं?
– इसका उद्गम कुम्भलगढ़ किले के निकट अरावली पहाड़ियों से है।
– यह नदी मेवाड़ के मैदान के मध्य से गुजरती है।
– बेडच, कोठारी व मोरेल इसकी सहायक नदियाँ हैं।
(1) माही
(2) चम्बल
(3) लूनी
(4) बनास
Answer – 4

Q61. निम्न में से थार मरुस्थल के भाग हैं?
(A) गोड़वाड़ प्रदेश
(B) शेखावाटी प्रदेश
(C) बनास का मैदान
(D) घग्गर का मैदान
(1) (A) एवं (B)
(2) (B) एवं (C)
(3) (A), (C) एवं (D)
(4) (A), (B) एवं (D)
Answer – 4

Q62. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर का चयन नीचे दिये कूट में से कीजिए –
सूची-I (पर्यटक स्थल)
(A) लालगढ़
(B) त्रिपुर सुन्दरी
(C) गागरोन किला
(D) नाकोड़ा
सूची-II (स्थिति)
(i) झालावाड़
(ii) बाड़मेर
(iii) बीकानेर
(iv) बांसवाड़ा
कूट –
(1) A-(iv), B-(iii), C-(ii), D-(i)
(2) A-(ii), B-(i), C-(iv), D-(iii)
(3) A-(iii), B-(ii),C-(i), D-(iv)
(4) A-(iii), B-(iv), C-(i), D-(ii)
Answer – 4

Q63. सूची-I एवं सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गए कूट में से सही उत्तर चुनिए –
सूची-I (स्थलाकृति)
(A) एकांकागुआ
(B) मेसेटा
(C) सेरेनगेटी मैदान
(D) गिब्सन डेज़र्ट
सूची-II (महाद्वीप)
(i) आस्ट्रेलिया
(ii) अफ्रीका
(iii) यूरोप
(iv) दक्षिणी अमेरिका
कूट –
(1) A-(iv), B-(iii), C-(ii), D-(i)
(2) A-(iv), B-(ii), C-(iii), D-(i)
(3) A-(ii), B-(iv),C-(i), D-(iii)
(4) A-(iii), B-(ii), C-(iv), D-(i)
Answer – 1

Q64. निम्न में से कौन सा सही सुमेलित है?
(A) मांडो-की-पाल – फेल्सपार
(B) तलवाड़ा – सीसा एवं जस्ता
(C) खेरवाड़ा – एस्बेस्टस
(D) ऋषभदेव – अभ्रक
(1) D
(2) C
(3) A
(4) B
Answer – 2

Q65. 2011 की जनगणना के अनुसार, राजस्थान के कौन से जिलों में ग्रामीण और नगरीय लिंगानुपात सर्वाधिक है ?
ग्रामीण लिंगानुपात – नगरीय लिंगानुपात
(A) राजसमन्द – बांसवाड़ा
(B) डूंगरपुर – टोंक
(C) पाली – चूरू
(D) जालौर – नागौर
(1) D
(2) B
(3) C
(4) A
Answer – 2

Q66. सूची-I एवं सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गए कूट में से सही उत्तर चुनिए –
सूची-I (जिला)
(A) उदयपुर
(B) नागौर
(C) भीलवाड़ा
(D) कोटा
सूची-II (प्रमुख उद्योग)
(i) सफेद सीमेन्ट
(ii) रसायन
(iii) वस्त्र उद्योग
(iv) सीसा एवं जस्ता
कूट –
(1) A-(iv), B-(i),C-(iii), D-(ii)
(2) A-(i), B-(ii),C-(iv), D-(iii)
(3) A-(iv), B-(ii),C-(i), D-(iii)
(4) A-(iii), B-(i), C-(ii), D-(iv)
Answer – 1

Q67. निम्न में से कौनसा सही सुमेलित नहीं है?
झील – देश
(A) बाल्खश (बाल्काश) – कज़ाख़स्तान
(B) टिटीकाका – बोलीविया-पेरू
(C) ईरी – यू.एस.ए.-कनाडा
(D) बैकाल – यूक्रेन
(1) D
(2) B
(3) A
(4) C
Answer – 1

Q68. कोपेन के जलवायु वर्गीकरण के अनुसार निम्न में से कौन से सही सुमेलित हैं?
(A) Cwg – भरतपुर
(B) Bwhw – बाड़मेर
(C) Bshw – गंगानगर
(D) Aw – डूंगरपुर
(1) (B) एवं (C)
(2) (A), (C) एवं (D)
(3) (B), (C) एवं (D)
(4) (A) एवं (D)
Answer – 4

Q69. कौन से वर्ष में राजस्थान सौर ऊर्जा नीति घोषित की गई थी?
(1) 2017
(2) 2019
(3) 2018
(4) 2015
Answer – 2

Q70. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गए कूट में से सही उत्तर चुनिए –
सूची-I (नदी)
(A) गोदावरी
(B) महानदी
(C) दामोदर
(D) कावेरी
सूची-II (सहायक नदी)
(i) भवानी
(ii) पेनगंगा
(iii) शिवनाथ
(iv) बाराकर
कूट –
(1) A-(iv), B-(ii),C-(i), D-(iii)
(2) A-(i), B-(ii),C-(iv), D-(iii)
(3) A-(ii), B-(iii), C-(iv), D-(i)
(4) A-(ii), B-(i),C-(i), D-(iv)
Answer – 3

Q71. राष्ट्रीय कृषि विस्तार एवं तकनीकी मिशन में वित्त पोषण में राजस्थान सरकार का हिस्सा क्या है?
(1) 40 प्रतिशत
(2) 20 प्रतिशत
(3) 50 प्रतिशत
(4) 30 प्रतिशत
Answer – 1

Q72. राजस्थान की ‘परवन’ बहुउद्देश्यीय सिंचाई परियोजना निम्न जिलों को सिंचाई सुविधा प्रदान करेगी –
(1) झालावाड़ और भीलवाड़ा जिला
(2) टोंक, बून्दी और कोटा जिला
(3) झालावाड़, बारां और कोटा जिला
(4) कोटा, बून्दी और झालावाड़ जिला
Answer -3

Q73. निम्न में से कौन से बजट में, भारत में रेल बजट को केन्द्रीय बजट में मिला दिया गया?
(1) बजट 2016-17
(2) बजट 2019-20
(3) बजट 2018 – 19
(4) बजट 2017-18
Answer – 4

Q74. बाजार मूल्यों पर शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद है –
(1) बाजार मूल्यों पर सकल राष्ट्रीय उत्पाद – हस्तान्तरण भुगतान
(2) बाजार मूल्यों पर सकल राष्ट्रीय उत्पाद – मूल्यास
(3) बाजार मूल्यों पर सकल राष्ट्रीय उत्पाद – अनुदान
(4) बाजार मूल्यों पर सकल राष्ट्रीय उत्पाद – विदेश से शुद्ध आय
Answer – 2

Q75. औद्योगिक उत्पादन निर्देशांक, जो कि भारतीय अर्थव्यवस्था में औद्योगिक क्रियाओं का मापक है, इसमें क्या सम्मिलित नहीं किया जाता है?
(1) खनन
(2) विद्युत
(3) विनिर्माण
(4) गैस एवं जलापूर्ति
Answer -4


Floating Telegram Button WhatsApp Icon