RSCIT Answer Key 16 October 2022 Download Pdf

3.2/5 - (5 votes)

Q21. एक्सेल की वर्कशीट में कुल रो एवं कॉलम होते हैं
(A) 1,048,575 रो एवं 16,384 कॉलम
(B) 1,480,575 रो एवं 16,784 कॉलम
(C) 1.48,00 रो एवं 15.024 कॉलम
(D) 1,36,000 रो एवं 14.024 कॉलम

Q22. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल के एक सेल में रख सकते हैं
(A) नम्बर
(B) टैक्स्ट
(C) फॉर्मूला
(D) उपरोक्त सभी

Q23. MS-Excel में सेल के कंटेन्ट की फार्मेटिंग के लिए कौन सा ऑप्शन उपयोग में लाया जाता है।
(A) क्लिपबोर्ड ग्रुप नोटाप
(B) फॉन्ट ग्रुप
(C) एलाइनमेन्ट ग्रुप
(D) उपरोक्त सभी

Q24. एम.एस. एक्सेल में कौन सा चार्ट नहीं बना सकते है।
(A) 7D
(B) पाई
(C) एरिया
(D) स्टाक

Q25. पावर प्वाइंट 2010 में फाइल मैन्यू को यह भी कहते है
(A) लेफ्टस्टेज व्यू
(B) बैकस्टेज व्यू
(C) फ्रंटस्टेज व्यू
(D) राइटस्टेज व्यू

Q26. पावरप्वाइंट 2010 में फाइल का एक्सटेन्सन है
(A) .ppt
(B) .ppx
(C) .pptx
(D) .ppxt

Q27. निम्न में से कौन साइबर थ्रेट का एक प्रकार नहीं है
(A) हंटिंग
(B) फिसिंग
(C) स्पाई
(D) हैकिंग

Q28. आईटी कानून के अनुसार निम्न में से कौन सी धारा अश्लील सामग्री के प्रकाशन को रोकती है।
(A) सेक्शन 65
(B) सेक्शन 67
(C) सेक्शन 66
(D) सेक्शन 43

Q29. MS-OUTLOOK 2010 में मुख्यतः निम्न होता है
(A) कैलेन्डर
(B) टास्क मैनेजर
(C) कान्टैक्ट मैनेजर
(D) उपरोक्त सभी

Q30. ई-मेल को लिखने के लिये किस शार्टकट की का उपयोग किया जा सकता है
(A) CTRL + SHIFT+M
(B) CTRL + SHIFT+E
(C) CTRL+E
(D) CTRL+M

Q31. यू.एस.बी. पोर्ट का उपयोग निम्न में से किस को जोड़ने के लिये किया जाता है।
(A) हार्ड डिस्क
(B) पेन ड्राइव
(C) रैम
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q32. डिवाइस ड्राइवर एक तरह का है
(A) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
(B) ऑपरेटिंग सिस्टम
(C) सिस्टम सॉफ्टवेयर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q33. कम्प्यूटर का प्रकार जिसके द्वारा भूकंप का अध्ययन किया जाता है
(A) मेनफ्रेम कम्प्यूटर
(B) मिनी कम्प्यूटर
(C) माइक्रो कम्प्यूटर
(D) सुपर कम्प्यूटर

Q34. ज्वायस्टिक एक प्रकार है
(A)) इनपुट डिवाइस
(B) मेमोरी
(C) आउटपुट डिवाइस
(D) गेम

Q35. फ्लैश मेमोरी है
(A) सॉफ्टवेयर
(B) ऑपरेटिंग सिस्टम
(C) रैम
(D) पोर्टेबल स्टोरेज डिवाइस

1 thought on “RSCIT Answer Key 16 October 2022 Download Pdf”

Leave a Comment

error: Content is protected !!