RSMSSB CET Answer Key 7 Jan 2023 Shift 1| Rajasthan CET Answer Key 2023

Q21. सन् 1960-61 में, ‘गहन कृषि जिला कार्यक्रम के अंतर्गत कितने जिलों को समाहित किया गया?
(A) दस जिले
(B) सात जिले
(C) आठ जिले
(D) नौ जिले

Q22. ‘शिवसमुद्रम’ जलप्रपात किस नदी पर अवस्थित है?
(A) कावेरी
(B) शरावती
(C) पेरियार
(D) गोदावरी

Q23. राजस्थान के राज्यपाल पदेन कुलाधिपति होते हैं –
(A) राजस्थान के समस्त राज्य विश्वविद्यालयों के |
(B) समस्त राज्य एवं निजी विश्वविद्यालयों के साथ ही राजस्थान के भू-भाग में कार्यरत केन्द्रीय विश्वविद्यालयों के ।
(C) समस्त राज्य विश्वविद्यालयों के साथ ही राजस्थान के भू-भाग में कार्यरत केन्द्रीय विश्वविद्यालयों के
(D) राजस्थान के समस्त राज्य के साथ ही निजी विश्वविद्यालयों के ।

👉👉 Read Daliy Current Affairs 👈👈

Q24. खस की घास मुख्य रूप से राजस्थान में पाई जाती है
(A) दक्षिण-पूर्वी राजस्थान (हाड़ौती ) में
(B) पश्चिमी राजस्थान में
(C) आबू पर्वत क्षेत्र में
(D) भरतपुर और टोंक वन विभाग में

Q25. राजस्थान विधान सभा के प्रथम प्रोटेम स्पीकर कौन थे?
(A) महाराव संग्राम सिंह
(B) यशवंत सिंह नाहर
(C) पूनम चंद विश्नोई
(D) नारायण सिंह मसुदा

Q26. निम्नलिखित में से कौनसा (आभूषण – मानव अंग) सुमेलित नहीं है ?
(A) तगड़ी – कमर
(B) रमझोल – कलाई
(C) सुरलिया – कान
(D) तिमणिया – गला

Q27. ई- श्रम पोर्टल का उद्देश्य है –
(A) कामगारों को ऑनलाइन भुगतान करना
(B) संगठित कामगारों का एक राष्ट्रीय डेटाबेस बनाना
(C) असंगठित कामगारों का एक राष्ट्रीय डेटाबेस बनाना
(D) कामगारों को शिक्षित करना

Q28. भारत को 15 कृषि जलवायु प्रदेशों में विभक्त किया गया है –
(A) जल-संसाधन मंत्रालय द्वारा
(B) मौसम विभाग द्वारा
(C) योजना आयोग द्वारा
(D) कृषि मंत्रालय द्वारा

Q29. भारत में शुष्क क्षेत्र कृषि की जाती है
(A) 150 से.मी. से अधिक वर्षा क्षेत्रों में
(B) 35 से.मी. से 75 से.मी. वार्षिक वर्षा क्षेत्रों में
(C) 75 से.मी. से 110 से.मी. वार्षिक वर्षा क्षेत्रों में
(D) 100 से.मी. से 150 से.मी. वार्षिक वर्षा क्षेत्रों में

Q30. सुमेलित कीजिए
कुलदेवी जाति
(1) करणी माता (i) नाई
(2) सकराय माता (ii) सीरवी
(3) आई माता (iii) खण्डेलवाल
(4) नारायणी माता (iv) चारण
(A) 1-iv, 2-i, 3-ii, 4-iii
(B) 1-ii, 2-i, 3-iv, 4-iii
(C) 1-iv, 2-iii, 3-i, 4-ii
(D) 1-iv, 2-iii, 3-ii, 4-i

Q31. केसरी सिंह बारहठ ने ‘चेतावनी रा चुंगटिया किस सम्बोधित करके लिखा?
(A) मिर्जा राजा जयसिंह
(B) महाराणा अजीत सिंह
(C) महाराणा प्रताप सिंह
(D) महाराणा फतेह सिंह

Q32. ‘मुगती’ नामक कविता संग्रह के रचयिता हैं –
(A) कीर्ति शर्मा
(B) विजय वर्मा
(C) मीठेश निर्मोही
(D) आशां पाराशर

Q33. निम्नलिखित में से किस षड़यंत्र केस में प्रतापरि बारहठ को कारावास दिया गया?
(A) बनारस षड़यंत्र मुकदमा
(B) लाहौर षड़यंत्र मुकदमा
(C) उदयपुर षड़यंत्र मुकदमा
(D) अलीपुर षड़यंत्र मुकदमा

Q34. एक रुपये के नोट पर किसके हस्ताक्षर होते हैं?
(A) सचिव, वित्त मंत्रालय
(B) वित्त मंत्री
(C) प्रधानमंत्री
(D) गवर्नर, आर. बी. आई

Q35. निम्नांकित में से कौन सा कथन सत्य है?
(i) 6 अगस्त, 2022 को जगदीप धनखड़ ने भारत व 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली (व्यक्ति व अनुसार)
(ii) जगदीप धनखड़ का संबंध झुन्झुनू जिले से है तथ राजस्थान से उपराष्ट्रपति बनने वाले दूसरे व्यक्ति हैं।
(iii) यह लोकसभा सांसद, राजस्थान विधानसभा के सदस्य व पश्चिम बंगाल के राज्यपाल भी रहे हैं।
(iv) वर्तमान में संसद के दोनों ही सदनों के अध्यक्ष राजस्थान से हैं। .
(A) i, ii, iii
(B) ii, iii
(C) i, ii, iii, iv
(D) ii, iii, iv

Q36. मलिक शाह की मस्जिद कहाँ स्थित है?
(A) जालौर
(B) झालावाड़
(C) बारां
(D) राजसमंद

Q37. 1857 की क्रांति में, अंग्रेज एवं जोधपुर राज्य की संयुक्त सेना को किसने पराजित किया ?
(A) जयद्रयाल ने
(B) रावत रामसिंह ने
(C) मेहराब खान ने
(D) ठाकुर कुशाल सिंह ने

Q38. निम्न में से राजस्थान के किस मुख्यमंत्री के कार्यकाल में सर्वाधिक बार राष्ट्रपति शासन लगाया गया ?.
(A) मोहन लाल सुखाड़िया एक
(B) भैरों सिंह शेखावत
(C) हरीदेव जोशी
(D) शिवचरण माथुर

Q39. राजस्थान के किस भाग में मक्का का सर्वाधिक उत्पादन होता है?
(A) दक्षिणी तथा दक्षिणी पूर्वी
(B) मध्यवर्ती
(C) उत्तरी
(D) पूर्वी

Q40. सुमेलित कीजिये –
(1) अजरख प्रिंट (1) कैथून
(2) पावरलूम कपड़ों पर छपाई (II) जोधपुर
(3) मोठड़ा (III) बालोतरा
(4) मसूरिया (IV) बाड़मेर
सही विकल्प चुनें
(A) (1) (IV), (2)-(III), (3)-(11), (4) – (I)
(B) (1) − (1), (2) – (II), ( 3 ) – (III), (4) – (IV)
(C) (1) – (II), (2) − (III), ( 3 ) – (IV), (4) − (1)
(D) (1) – (1), (2)-(IV), (3)-(1), (4)-(11)


error: Content is protected !!