Q123. एक कस्बे की जनसंख्या 6000 है। यदि पुरुषों की संख्या में 8% की वृद्धि होती है और महिलाओं की संख्या में 10% की वृद्धि होती है, तो जनसंख्या 6500 हो जाएगी। कस्बे में महिलाओं की संख्या ज्ञात कीजिए
(A) 1100
(B) 1200
(C) 1000
(D) 1300
Q124. एक राशि 3550₹, X, Y और Z में इस प्रकार विभाजित की जाती है कि X के हिस्से का तीन गुना, Y के हिस्से के पांच गुना और Z के हिस्से के सात गुना के बराबर है X का हिस्सा बराबर है-
(A) 1750 ₹
(B) 1050 ₹
(C) 750 ₹
(D) 1250 ₹
Q125. दो समबाहु त्रिभुजों के क्षेत्रफलों का अनुपात 36:25 है, तो इसके परिमाप का अनुपात होगा
(A) 36:25
(B) 12:5
(C) 25:16
(D) 6:5
Q126. यदि 9 + 7 = 58 और 3 + 11 = 124 तो 13 + 5 बराबर है
(A) 38
(B) 31
(C) 65
(D) 36
Q127. निम्न चित्र में लुप्त पद ज्ञात कीजिये।
3C | 2B | 4A |
27A | ? | 64B |
9C | 4A | 16B |
(A) 8B
(B) 125C
(C) 8C
(D) 125B
Q128. (-) के स्थान पर क्या आएगा ?
1, 4, 3, 8, 7,12, – , 16, 21
(A) 15
(B) 13
(C) 14
(D) 19
Q129. पांच विद्यार्थी A, B, C, D और एक पंक्ति में बैठे हैं। D, E के दाईं ओर है, B, E के बाईं ओर है लेकिन A के दायीं ओर है। D, C के बायीं ओर है। सबसे बाईं ओर कौन बैठा है?
(A) A
(B) C
(C) E
(D) B
Q130. चार संख्याएं दी गई हैं। प्रथम तीन संख्याओं का औसत 15 है और अंतिम तीन संख्याओं का औसत 16 है। यदि अंतिम संख्या 19 है, तो प्रथम संख्या बराबर है?
(A) 16
(B) 14
(C) 17
(D) 15
Q131. असंगत विकल्प का चयन कीजिए
(A) यह आया और मैं गया – कारणार्थक क्रियाविशेषण
(B) वह बार-बार चीखता है। – कालवाचक क्रियाविशेषण
(C) राम ऊपर कमरे में है। – स्थानवाचक क्रियाविशेषण
(D) रमा तेज दौड़ती है। – रीतिवाचक क्रियाविशेषण
Q132. शुद्ध शब्दों का युग्म है –
(A) मिष्ठान्न व मैथिलीशरण
(B) मिष्टान्न व मैथिलीशरण
(C) मिष्ठान व मैथलीशरण
(D) मिष्टान व मैथिलीशरण
Q133. अशुद्ध वाक्य का चयन कीजिए-
(A) चूनर ओढ़ कर आओ।
(B) मेरा स्वास्थ्य ठीक है।
(C) इस समय मेरी आयु 40 वर्ष है।
(D) पुस्तक में चिन्ह मत लगाओ।
Q134. जिसका पालन दूसरे ने किया हो उक्त वाक्यांश के लिए उचित एक शब्द चुनिए
(A) परभृत
(B) फगुआ
(C) निरुपन
(D) परोक्ष
Q135. कौनसा शब्द कर्मधारय समास का उदाहरण नहीं है?
(A) आत्ममग्न
(B) शुभावसर
(C) तीव्रवेग
(D) सुदाचार