RSMSSB Forest Guard Exam 12 Nov 2022 Shift 1 Official Answer Key | RSMSSB Forest Guard Official Answer Key

Q76. भीलों के वस्त्रों के संदर्भ में, ‘फेटा’ है –
(A) पुरुषों का एक प्रकार का आभूषण
(B) एक प्रकार का सिर का वस्त्र (पगड़ी)
(C) एक प्रकार का बालकों का वस्त्र
(D) ओढ़ने वाला मोटा लबादा

Q77. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए तथा सही उत्तर का चयन नीचे दिये कट से कीजिए –
(1) लूनी बेसिन गोड़वार प्रदेश के नाम से भी जाना जाता है।
(2) गिरवा’ उदयपुर बेसिन की विशिष्ट आकृति है, जो मेवाड़ प्रदेश में है।
(3) घग्गर का मैदान चूरू जिले में स्थित है।
कूट –
(A) 1, 2 और 3
(B) 1 और 2
(C) 2 और 3
(D) 1 और 3

Q78. सांसी जनजाति के लोग राजस्थान के किस जिले में मुख्य रूप से पाये जाते हैं?
(A) करौली
(B) धौलपुर
(C) अलवर
(D) भरतपुर

Q79. कौनसा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(A) Aw – सीकर, चूरू
(B) Bshw- बाड़मेर, जालौर
(C) Bwhw – जैसलमेर, पश्चिमी बीकानेर
(D) Cwg -अरावली के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र

Q80. गौवंश की कौनसी नस्ल ‘मालाणी’ भी कहलाती है?
(A) कांकरेज
(B) राठी
(C) थारपारकर
(D) गिर

Q81. आनन्दपुर भुकिया और तिमारन माता प्रसिद्ध है –
(A) यूरेनियम निक्षेपों हेतु
(B) सीसा एवं जस्ता के निक्षेपों हेतु
(C) स्वर्ण निक्षेपों हेतु
(D) एस्बेस्टस के निक्षेपों हेतु

Q82. कोटा, बूंदी, झालावाड़ में कौनसी मृदा पायी जाती है?
(A) लाल एवं पीली
(B) मरुस्थली मृदा मृदा
(C) लाल एवं काली
(D) मध्यम काली मृदा मिश्रित मृदा

Q83. आज़म और जाजम प्रिंट राजस्थान के किस जिले का प्रसिद्ध हस्तशिल्प है?
(A) उदयपुर
(B) चित्तौड़गढ़ की
(C) अलवर
(D) जयपुर

Q84. 2011 की जनगणना के अनुसार, राजस्थान के निम्न 2 में से किस जिले में 0 से 6 वर्ष के आयु वर्ग में निम्नतम लिंगानुपात था?
(A) झुंझुनू
(B) बांसवाड़ा
(C) डूंगरपुर
(D) प्रतापगढ़

Q85. राजस्थान के किस जिले की ब्लैक पॉटरी फूलदानों, प्लेटों और मटकों के लिए प्रसिद्ध है?
(A) जैसलमेर
(B) अलवर
(C) कोटा IN
(D) बीकानेर

Q86. राजस्थान सरकार ने हाल ही में तेंदुए के संरक्षण के पायलट प्रोजेक्ट शुरू किए हैं। निम्नलिखित में से कौन तेंदुआ पायलट प्रोजेक्टों में शामिल नहीं है?

(A) जयसमंद अभ्यारण्य (उदयपुर)
(B) कुंभलगढ़ अभ्यारण्य – रावली टॉडगढ़ अभ्यारण्य (अरावली पहाड़ियों का फैलाव अजमेर से उदयपुर तक फैला हुआ है)
(C) झालाना अमागढ़ संरक्षण रिज़र्व (जयपुर)
(D) मनसा माता संरक्षण रिज़र्व (झुंझुनू)

Q87. निम्नलिखित को मिलाएं –
परियोजना
(a) सिद्धमुख परियोजना
(b) नर्मदा परियोजना
(c) जवाई परियोजना
(d) जाखम परियोजना
स्थान
(i) जालौर और बाड़मेर
(ii) पाली
(iii) प्रतापगढ़
(iv) हनुमानगढ़ – चूरू
(A) (a)-iii, (b)-iv, (c)-i, (d)-ii
(B) (a)-ii, (b)-iv, (c)-i, (d)-ii
(C) (a)-i, (b)-iv, (c)-iii, (d)-ii
(D) (a)-iv, (b)-i, (c)-ii, (d)-iii

Q88. मार्च 2018 में स्थापित राजस्थान के पहले मेगा फूड पार्क के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें और सही को चिह्नित करें –
(i) इसका उद्घाटन केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने किया था।
(ii) इसे स्मार्ट मेगा फूड पार्क के नाम से जाना जाता
(iii) यह रूपनगढ़, अजमेर में स्थित है।
(A) 1 और ii सही
(B) केवल ii सही
(C) i और iii सही
(D) केवल iii सही

Q89. पटेल्या, लालर, मूमल, बिछियो हैं –
(A) राजस्थानी आभूषण
(B) राजस्थानी लोकगीत .
(C) राजस्थानी लोकवाद्य janaorts
(D) राजस्थानी लोकनाट्य

Q90. कर्नल जेम्स टॉड ने किस युद्ध को ‘मेवाड़ का मैराथन’ कहा था?
(A) हल्दीघाटी का युद्ध
(B) कुम्भलगढ़ का युद्ध
(C) दिवेर का युद्ध
(D) गोगुन्दा का युद्ध

Q91. सम्राट अकबर ने किस संत को फतेहपुर सीकरी में आमंत्रित किया था? .
(A) हरिदास जी
(B) दादू दयाल जी
(C) रज्जब जी
(D) नामदेव जी

Q92. आमेर के जयसिंह – I को “मिर्जा राजा’ की उपाधि किसने दी थी?
(A) जहाँगीर
(B) अकबर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब

Q93. लसाडिया का पठार अवस्थित है –
(A) उदयपुर में
(B) राजसमन्द में
(C) झालावाड़ में
(D) बांसवाड़ा में

Q94. जयपर मैटो रेल की व्यावसायिक सेवाओं की शुरुआत किस वर्ष में हुई?
(A) 2011
(B) 2013
(C) 2015
(D) 2010

Q95. महान सीमा भ्रंश राजस्थान के किस भाग में मिलता ,
(A) दक्षिण-पूर्वी
(B) दक्षिण-पश्चिमी
(C) उत्तर-पूर्वी
(D) उत्तर-पश्चिमी

Q96. कौनसा वित्तीय संस्थान राजस्थान के हस्तशिल्प के • विकास के लिए उत्तरदायी है?
(A) राजसीको
(B) रिको
(C) राजस्थान वित्त निगम
(D) रिडकोर

Q97. वह स्थान, जिसे ‘प्राचीन भारत का टाटानगर’ कहा जाता है –
(A) तिलवाड़ा
(B) नगरी
(C) रैढ़
(D) नलियासर

Q98. राजस्थान के निम्नलिखित जिलों को पूर्व से पश्चिम की ओर सही क्रम में व्यवस्थित करें –
(i) जैसलमेर
(ii) पाली
(iii) अजमेर
(iv) धौलपुर
कूट –
(A) (i), (ii), (iii), (iv)
(B) (i), (iii), (ii), (iv)
(C) (iv), (iii), (ii), (i)
(D) (iv), (ii), (iii), (i)

Q99. पंजाब शाह का उर्स कहाँ मनाया जाता है?
(A) अलवर
(B) हनुमानगढ़
(C) अजमेर
(D) गंगानगर

Q100. राजस्थान के लिए कहावत अकाल से संबंधित है जा कुरियो, आठवों काल’। इसमें ‘करियो’ का क्या अर्थ है?
(A) पूर्ण अकाल
(B) अर्द्ध अकाल
(D) पंचकाल
(C) त्रिकाल

error: Content is protected !!