RSMSSB Forest Guard Exam 12 Nov 2022 Shift 2 Answer Key | RSMSSB Forest Guard Answer Key

Join WhatsApp Join Now
Join Telegram Join Now

Q81. निम्नलिखित में से किस अरावली चाटी की ऊँचाई 1000 मीटर से कम है?
(A) नाग पहाड़
(B) गुरु शिखर
(C) रघुनाथगढ़
(D) कुम्भलगढ़

Q82. भोजी लम्बरदार का संबंध था –
(A) बिजौलिया किसान आंदोलन से
(B) मारवाड़ किसान आंदोलन से
(C) बेगू किसान आंदोलन से
(D) भरतपुर किसान आंदोलन से

Q83. निम्नलिखित में से कौन सा कथन चंबल बेसिन के बारे में गलत है?
(A) चंबल बेसिन में विशाल घाटियां हैं।
(B) चंबल का उद्गम मध्य प्रदेश में इंदौर के पास महू तहसील में जानापाव की पहाड़ियों से होता है।
(C) चंबल बेसिन के दक्षिण में, नीची पहालियां है जिन्हें ‘डांग’ कहा जाता है।
(D) विंध्यन कगार भूमियाँ चंबल बेसिन से संबंधित नहीं हैं।

Q84. निम्नलिखित (ताप विद्युत परियोजना-जिला) में से कौनसा सुमेलित नहीं है?
(A) कवई – बारां
(B) कपूरड़ी एवं जालीपा – बाड़मेर
(C) काली सिंध – झालावाड़
(D) गिराल – बीकानेर

Q85. अल्ला – जिलाई – बाई की पहचान किस क्षेत्र में रही?
(A) मांड गायन
(B) लंगा गायन
(C) हवेली गायन
(D) भांगणियार लोक गीत

Q86. ओझियाना पुरास्थल राजस्थान के किस जिले में स्थित

(A) भीलवाड़ा
(B) हनुमानगढ़
(C) उदयपुर
(D) टोंक

Q87. निम्नलिखित में से किस नत्य शैली के साथ गती। एवं चौतारा बजाया जाता है?
(A) भवाई
(B) तेरह ताली
(C) गैर
(D) घूमर

Q88. कोलायत लिपट नहर का नया नाम नया है।’
(A) डॉ. करणी सिंह लिपट नहर
(B) वीर तेजाजी लिपट नहर
(C) पन्नालाल बारुपाल लिपट नहर
(D) गुरु जम्भेश्वर लिपट नहर

Q89.. कोटा में “वीर भारत समा’ की स्थापना ………… की थी।
(A) केसरी सिंह बारहठ
(B) सावरकर
(C) साधु सीताराम दास
(D) प्यारे राम

Q90. अधोलिखित में से कौन मारवाड के ‘पंच पीरों’ में से एक नहीं है?
(A) रामदेव जी
(B) तेजाजी
(C) गोगाजी
(D) हलबू जी

Q91. जयपुर में ‘मीनाकारी’ की कला. किस शासक के शासनकाल में आयी?
(A) मानसिंह-I
(B) भारमल
(C) सवाई जयसिंह-I
(D) सवाई जयसिंह-II

Q92. अलाउद्दीन खिलजी की निम्नांकित विजयों को कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए –
(1) सिवाना
(2) जालौर
(3) चित्तौड़
(4) रणथम्भौर
(A) 1, 2, 3, 4
(B) 2, 3, 4, 1
(C) 4, 3, 1, 2
(D) 4, 2, 1, 3

Q93. 1857 के विद्रोह के समय राजस्थान में कितनी सैनिक छावनियाँ थीं?
(A) 7
(B) 4
(C) 5
(D) 6

Q94. अजमेर स्थित मेयो कॉलेज (शिक्षण संस्थान) की स्थापना किस वर्ष हुई?
(A) 1869 ई.
(B) 1875 ई.
(C) 1870 ई.
(D) 1883 ई.

Q95. राजस्थान के स्वतंत्रता सेनानी एवं उनकी कर्मस्थली (राज्य) के संबंध में कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(A) बालमुकुन्द बिस्सा – जोधपुर
(B) रघुवर दयाल गोयल – बीकानेर
(C) हीरालाल शास्त्री – जयपुर
(D) गोपीलाल यादव – अलवर

Q96. ‘बुद्धि-विलास’ ग्रंथ के लेखक कौन हैं?
(A) हेमचन्द्र सूरी
(B) सोमेन्द्र
(C) बखतराम साह
(D) राजशेखर

Q97. राजस्थान के इतिहास में हिन्दूपत किस शासक को कहा जाता है?
(A) महाराणा सांगा
(B) महाराणा राजसिंह
(C) महाराजा रायसिंह
(D) महाराणा कुम्मा

Q98. कोटा राज्य का संस्थापक शासक कौन था?
(A) किशोर सिंह
(B) राम सिंह
(C) जगत सिंह
(D) माधो सिंह

Q99. राजस्थानी लोकगीत ‘पावणा’ महिलाआ द्वारा गाया जाता है –
(A) नए दामाद के आने पर
(B) बेटे के जन्म पर
(C) चैत्र मास में खेतों में कार्य करते समय
(D) शादी की प्रतीक्षा करते हुए

Q100. राजस्थान का सबसे छोटा कृषि जलवायु प्रदेश कौन सा है
(A) बाढ़ प्रवण पूर्वी मैदान
(B) सिंचित उत्तर पश्चिमी मैदान
(C) आर्द्र दक्षिणी मैदान
(D) अर्धशुष्क पूर्वी मैदान


Floating Telegram Button WhatsApp Icon