Rajasthan Forest Guard Official Answer Key 2022  | RSMSSB Forest Guard 13 Nov 2022 Shift 1 Official Answer Key

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q21. डाल्टन के परमाणु सिद्धांत के संबंध में कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(I) सभी पदार्थ बहुत छोटे कणों से बने होते हैं।
(II) विभिन्न तत्वों के परमाणुओं के द्रव्यमान और रासायनिक गुण भिन्न-भिन्न होते हैं।
(III) किसी भी यौगिक में परमाणुओं की सापेक्ष संख्या परिवर्तनशील होती है।
(A) केवल (II) और (III)
(B) केवल (I) और (II)
(C) केवल (I) और (III)
(D) सभी (I), (II) और (III)

Q22. अधिकतम इलेक्ट्रॉन बंधुता वाला तत्व है –
(A) लिथियम
(B) लेड
(C) सीज़ियम
(D) प्लूटोनियम

Q23. आँख के किस भाग में वर्णक होता है जो व्यक्ति की आँखों का रंग निर्धारित करता है?
(A) विट्रस बॉडी
(B) आईरिस
(C) कॉर्निया
(D) कोरॉइड

Q24. निम्नलिखित में से कौन सी जोड़ी (रोग-कमी) गलत है?
(A) पेलाग्रा – विटामिन बी3
(B) मैरास्मस – प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट
(C) घातक रक्ताल्पता – विटामिन बी12
(D) हाइपोकैलिमिया – कैल्शियम

Q25. वर्षा की बूंदों का गोल होने का कारण है –
(A) गुरुत्वाकर्षण बल
(B) पृष्ठ तनाव
(C) वायुदाब
(D) जल का घनत्व

Q26. निम्नलिखित में से कौनसा द्रव का ठोस में कोलॉइडी विलयन का उदाहरण है?

(A) रबड़
(B) दूध
(C) शेविंग क्रीम
(D) चीज़

Q27. ऊष्मीय मान के क्रम में है –
(A) वसा > कार्बोहाइड्रेट > प्रोटीन
(B) कार्बोहाइड्रेट > वसा > प्रोटीन
(C) प्रोटीन > कार्बोहाइड्रेट > वसा
(D) वसा > प्रोटीन > कार्बोहाइड्रेट

Q28. नम हवा में ध्वनि का वेग शुष्क हवा की तुलना में अधिक होता है, क्योंकि नम हवा में होता है —
(A) शुष्क हवा की तुलना में कम दबाव।
(B) शुष्क हवा की तुलना में अधिक दबाव।
(C) शुष्क हवा की तुलना में अधिक घनत्व।
(D) शुष्क हवा की तुलना में कम घनत्व ।

Q29. निम्नलिखित में से किस घटना को प्रकाश के अपवर्तन के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है?
(A) मृगतृष्णा
(B) लाल शिफ्ट
(C) इंद्रधनुष
(D) सितारों की जगमगाहट

Q30. किसी अज्ञात स्त्रोत द्वारा उत्पन्न प्रकाश की तीव्रता को मानक स्त्रोत के रूप में मापने के लिए किस उपकरण का उपयोग किया जाता है?
(A) कैलिपर्स
(B) एगीटर
(C) डायनामोमीटर
(D) फोटोमीटर

Q31. किस जिले ने जून 2022 में एक विशेष स्वास्थ्य देखभाल अभियान ‘आंचल’ शुरू किया है?
(A) अजमेर
(B) करौली
(C) डूंगरपुर
(D) जोधपुर

Q32. वर्तमान में राजस्थान में उद्योग मंत्री कौन है?
(A) विश्वेंद्र सिंह
(B) शकुंतला रावत
(C) गोविंद राम मेघवाल
(D) भजन लाल जाटव

Q33. आर. वी. आई. द्वारा अर्थशास्त्र/बैंकिंग/वित्तीय मुद्दों पर मूल रूप से हिन्दी में किताबें लिखने के लिए किसे पुरस्कृत किया गया?
(A) राजेन्द्र चाहर और डॉ. राजीव सैनी
(B) सृष्टि देशमुख और श्रुति सिहाग
(C) प्रोफेसर रेणु जटाना और डॉ. सागर सांवरिया
(D) मंजू कुमारी और डॉ. राधिका बजाज

Q34. अप्रैल 2022 में, जारी 100 स्मार्ट सिटी की रैंकिंग में उदयपुर को कौन सा स्थान मिला है?
(A) पहला
(B) तीसरा
(C) चौथा
(D) दूसरा

Q35. मेडिफेस्ट 2022 प्रदर्शनी का आयोजन किस शहर में किया गया?
(A) जयपुर
(B) बूंदी
(C) कोटा
(D) जैसलमेर

Q36. राजस्थान में किस स्थान पर सीमा और तटीय सुरक्षा के पहलुओं पर ‘सुरक्षा मंथन 2022′ का आयोजन किया गया?
(A) श्रीगंगानगर
(B) बीकानेर
(C) बारां
(D) जोधपुर

Q37. किस जिले में स्थित ‘मियां का बाड़ा’ रेलवे स्टेशन का नाम महेश नगर हॉल्ट कर दिया गया है?
(A) जोधपुर
(B) बीकानेर
(C) जयपुर
(D) बाड़मेर

Q38. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में राजस्थान हाई परफॉर्मेंस स्पोर्ट्स एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर का उद्घाटन किया –
(A) विद्याधर नगर स्टेडियम में
(B) रेलवे क्रिकेट ग्राउंड में
(C) सवाई मानसिंह स्टेडियम में
(D) राजस्थान यूनिवर्सिटी स्टेडियम में

Q39. राजस्थान सरकार द्वारा टी.बी. रोगियों को वित्तीय, पोषण और शैक्षिक सहायता प्रदान करने के लिए कौन सी योजना शुरू की गई है?
(A) चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना
(B) राजस्थान निक्षय संबल योजना
(C) निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना
(D) राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना

Q40. मई 2022 में, राजस्थान के किस मंत्रालय ने सिलिकोसिस पोर्टल 2022 का शुभारंभ किया?
(A) आपदा प्रबंधन और राहत मंत्रालय
(B) स्वास्थ्य मंत्रालय
(C) पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
(D) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय