Rajasthan Forest Guard Official Answer Key 2022  | RSMSSB Forest Guard 13 Nov 2022 Shift 1 Official Answer Key

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q81. निम्नलिखित पर्वतों की ऊँचाइयों का सही अवरोही क्रम चुनिए –
(A) खोह, अचलगढ़, सेर पीक, तारागढ़
(B) अचलगढ़, खोह, तारागढ़, सेर पीक
(C) तारागढ़, खोह, अचलगढ़, सेर पीक
(D) सेर पीक, अचलगढ़, खोह, तारागढ़

Q82. वन विभाग की प्रशासनिक रिपोर्ट 2020-21 के अनुसार राजस्थान का कुल वन क्षेत्र है –
(A) 32,737 वर्ग कि.मी.
(B) 32,863 वर्ग कि.मी.
(C) 33,340 वर्ग कि.मी.
(D) 31,845 वर्ग कि.मी.

Q83. महाराणा सांगा ने किस युद्ध में बाबर की सेना को हराया?
(A) बयाना की लड़ाई
(B) घाघरा की लड़ाई
(C) पानीपत -। की लड़ाई
(D) खानवा की लड़ाई

Q84. कोलू गांव किस लोक देवता से संबंधित है?
(A) देवनारायण जी
(B) तल्लीनाथ जी
(C) रामदेव जी
(D) पाबूजी

Q85. राजस्थान राज्य में दूसरी बार राष्ट्रपति शासन लागू किया गया था –
(A) 1980 में
(B) 1992 में
(C) 1977 में
(D) 1967 में

Q86. दत्ताणी के यज्ञ के समय सिरोही का शासक था –

(A) महाराव सुरताण
(C) अमर सिंह राठौड़
(B) महाराव विजयसिंह
(D) राव करण सिंह

Q87. राजस्थान में गोपीचंद गुफा कहाँ स्थित है?
(A) माउंट अबू
(B) झालावाड़
(C) जयपुर
(D) टोंक

Q88. राजस्थान का पहला भालू अभ्यारण्य है –
(A) तालछापर
(B) बंध बरेठा
(C) सुंधा माता
(D) कनक सागर

Q89. 30 मार्च 1949 को बृहत् राजस्थान का उद्घाटन किसने किया?
(A) वी. पी. मेनन
(B) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(C) एन. वी. गाडगिल
(D) जवाहर लाल नेहरू

Q90. चित्तौड़गढ़ दुर्ग के संस्थापक कौन थे?
(A) महाराजा रायसिंह
(B) जयंत चौहान
(C) चित्रांगद मोरी
(D) सवाई जयसिंह

Q91. निम्नलिखित में से राजस्थान के किन जिलों में उप आर्द्र जलवायु पायी जाती है?
(A) गंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर, चूरू
(B) उदयपुर, राजसमंद, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़
(C) कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़
(D) जयपुर, अजमेर, अलवर, टोंक

Q92. मंजीरा, तानपुरा, चौतारा वाद्य यंत्रों का प्रयोग अधोलिखित किस नृत्य में किया जाता है?
(A) तेरहताली नृत्य
(B) वालर नृत्य
(C) गवरी नृत्य
(D) घूमर नृत्य

Q93. निम्नलिखित में से कौन सा किला मरुस्थलीय किल की श्रेणी में आता है?
(A) मेहरानगढ़
(B) गागरोन
(C) जूनागढ़
(D) नाहरगढ़

Q94. निम्न में से किसे ‘मारवाड़ का ताजमहल’ कहा जाता है?
(A) लालगढ़ महल
(B) जसवंत थड़ा
(C) जगमंदिर महल
(D) बड़ा बाग

Q95. निम्नलिखित में से कौन सा (पशुमल और रथान) सही सुमेलित नहीं है?.
(A) वीर तेजाजी पशुमेला – परवतसर
(B) मल्लिनाथ पशुमेला – तिलवाड़ा
(C) जसवंत पशुमला – करौली
(D) गोमतीसागर पशुमेला – झालावाड़

Q96. दिसम्बर 1817 में अंग्रेजों के साथ संधि के समय कोटा के महाराव कौन थे?
(A) उम्मेदसिंह I
(B) रामसिंह II
(C) किशोर सिंह
(D) रामसिंह I

Q97. सुमेलित कीजिए –
(a) चरी नृत्य (1) कालवेलिया
(b) रणवाजा नृत्य (2) मेव
(c) शंकरिया नृत्य (3) गुर्जर
(d) चकरी नृत्य (4) कंजर
सही कूट चुनिए –
(A) (a)-(4), (b)-(2), (c)-(1), (d)-(3)
(B) (a)-(3), (b)-(2), (c)-(1), (d)-(4)
(C) (a)-(1), (b)-(2), (c)-(3), (d)-(4)
(D) (a)-(2), (b)-(3), (c)-(1), (d)-(4)

Q98. इंडोनी लोक गीत गाया जाता है –
(A) बेटे के जन्म के समय महिलाओं द्वारा
(B) विवाह समारोह के दौरान
(C) महिलाओं द्वारा कुएं से पानी लेने जाते समय
(D) पति की मृत्यु पर पत्नी द्वारा

Q99. मारवाड़ में ‘दामणी’ क्या था ?
(A) एक राजस्व कर
(B) एक प्रकार का आभूषण
(C) ओढ़नी का एक प्रकार
(D) एक सरकारी योजना

Q100. 1921 ई. में भवानी नाट्यशाला कहाँ स्थापित की गई थी?
(A) झालावाड़
(B) जयपुर
(C) जैसलमेर
(D) अजमेर