SSC CHSL 2 August 2023 Exam Analysis | SSC CHSL Exam Analysis

SSC CHSL 2 August 2023: The Staff Selection Commission (SSC) has started the online examination process for the SSC CHSL Exam 2023. The SSC CHSL Exam 2023 is scheduled to be held from 2nd to 22nd August 2023. The exam for the SSC CHSL 1st day 1st Shift is over and in this article, we have covered the SSC CHSL 2nd August 1st Shift Exam Analysis in the article below. Candidates can check the SSC CHSL Exam Analysis 2023, 2nd August Shift 1 Analysis for good attempts, questions asked, and much more.

SSC CHSL 2 August 2023 All Shift

SSC CHSL 2 August 2023
SSC CHSL 2 August 2023 Exam Analysis | SSC CHSL Exam Analysis 2

SSC CHSL Tier 1 Exam Analysis 2023: Good Attempts

Good Attempts are just estimates and can vary depending on the individual’s performance and the difficulty of the exam on a particular day and shift. Based on our SSC CHSL Exam Analysis 2023 for Shift 1, the overall good attempts will be updated here. Below, we will furnish you with the section-wise and overall good attempts. To qualify for the SSC CHSL 2023 Exam, you must achieve the cutoff marks.

Telegram
SubjectNo of QuestionsGood AttemptsDifficulty Level
General Intelligence2519-21Easy
General Awareness2518-20Easy to Moderate
Quantitative Aptitude (Basic Arithmetic)2513-15Moderate
English Language (Basic Knowledge)2520-22Easy
Overall10070-78Easy to Moderate

SSC CHSL Tier 1 Exam Analysis 2023: Questions Asked

There are four sections in the SSC CHSL Exam. The sections are- General Awareness, Quantitative Aptitude, English, and General Knowlege. Check the questions asked in SSC CHSL Exam Analysis 2023, 2nd August Shift 1 Analysis in the article below.

SSC CHSL Tier 1 Exam Analysis 2023- General Awareness

  • Article 23 related
  • Article 368 Constitution Amendment
  • PM Kaushal Yojna
  • Physics Nobel Prize 1909 related
  • By product of Potassium + Alcohol
  • Medieval Periodic Table related
  • IPL 2023- Orange Cap
  • Santoor Vadak related
  • Widow Remarriage Association 1861 related
  • Melting point of Aluminium
  • Rukmini Devi was awarded with which award in 1956?- Padma Bhushan
  • Bihu Dance- Assam
  • Vitamin related
  • What is the effect of adding salt to ice?
  • Panchvati Yojna 1951

SSC CHSL Tier 1 Exam Analysis 2023- Reasoning

Check the questions asked, weightage, and difficulty level of the questions asked in Reasoning in the table below.

TopicQuestions AskedDifficulty Level
Triangle01Easy
Odd One Out03Easy
Mirror Image-Water Image01Easy
Number Analogy02Easy
Number Series02Easy
Coding-Decoding02Easy
Embedded Figure01Easy
Blood Relation01Easy
Calendar01Easy
Figure Counting01Easy
Venn Diagram01Easy to Moderate
Syllogism01Easy
Miscellaneous04-05Easy-Moderate
Total25Easy

SSC CHSL Admit Card 2023 And Application Status Released For Tier-1

SSC CHSL Tier 1 Exam Analysis 2023- English

Check the questions asked, weightage, and difficulty level of the questions asked in English in the table below.

TopicQuestions AskedDifficulty Level
Cloze Test05Easy
Error Detection02-03Easy
Sentence Improvement (Conditional)02Easy
Idioms and Phrases02Easy
Synonyms02Easy
Antonyms02Easy
Active Passive Voice01Easy
One word Substitution01Easy
Para Jumble02-03Easy
Total25Easy

SSC CHSL Tier 1 Exam Analysis 2023- Quantitative Aptitude

Check the details of the questions, difficulty level, and weightage of the questions asked in the Quantitative Aptitude section in the table below.

TopicsNo. of Questions AskedDifficulty Level
Ratio & Proportion1Easy to Moderate
Average1Easy to Moderate
Number System2Easy
Simplification2Moderate
Time & Work1Easy
Speed & Distance1Easy
S.I. & C.I.1Moderate
Profit & Loss2Easy
Algebra2Easy
Geometry2Easy to Moderate
Mensuration2Easy
DI [Tabular]2Moderate
Miscellaneous5-6Easy
Total Questions25Moderate

SSC CHSL Exam Analysis 2nd August 2023, Shift 2 Exam Overview, All Good Attempts

SSC CHSL 2 AUGUST 2023 All Shift Questions with Answer BY EXAMZY

Q संविधान क्या कानूनी रूप से लागू करता है?

Ans. मौलिक अधिकार

  • मौलिक कर्तव्य & राज्य के नीति निदेशक सिद्धांतों को कानूनी रूप से लागू नहीं किया जा सकता।

Q. सरहुल (Sarhul) त्योहार कब और कहां मनाया जाता है?

Ans. झारखंड, चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया से शुरू होता है।

  • सरहुल में आदिवासी समुदाय के लोग तालाब से मछली और केकड़ा पकड़ने का काम करते हैं।
  • इस त्योहार में सरई यानी कि सखुआ पेड़ की खास तौर से पूजा की जाती
  • है ।
  • मुख्य रूप से मुंडा, भूमिज और हो आदिवासियों द्वारा मनाई जाती है।

For Complete PDF Join Telegram – EXAMZY

Q. 2011 की जनगणना के अनुसार किस राज्य में ST का प्रतिशत अधिकतम है?

Ans. मध्यप्रदेश

  • मध्यप्रदेश में सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति जनसंख्या (14.7 प्रतिशत) है। मेघालय में सबसे कम (2.5 प्रतिशत) है।
  • ST देश की कुल जनसंख्या का 8.6 प्रतिशत और कुल ग्रामीण जनसंख्या का 11.3 प्रतिशत है।

Q. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 42 किससे संबंधित है?

Ans. काम की न्यायसंगत और मानवीय परिस्थितियां और मातृत्व राहत के प्रावधान।

  • संविधान का अनुच्छेद 42 एक गैर-सरकारी संगठन है जो नागरिक और राजनीतिक अधिकारों और स्वतंत्रता की सुरक्षा के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय कानून द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य मौलिक अधिकारों के संरक्षण की सुविधा प्रदान करने वाले मानवाधिकारों के संरक्षण के क्षेत्र में काम कर रहा है।

Q. टैकल किस खेल से संबंधित है?

Ans. फुटबॉल

  • फुटबॉल से संबंधित अन्य शब्द ड्रिबल, पेनल्टी किक, पास, गोल, हेड, साइड बैक, रिबाउंड, कॉमर बिक, राइट आउट, लेफ्ट आउट ऑफ साइड, स्टॉपर, डिफेंडर, बेसलाइन

Q. कावेरी नदी का उद्गम कहाँ से होता है?

Ans. Talakaveri, Kodagu, पश्चिमी घाट के पर्वत ब्रह्मगिरी, कर्नाटक से निकली है।

  • इसकी लम्बाई प्रायः 805 किलोमीटर है।
  • इसे दक्षिण भारत की गंगा भी कहते हैं.
  • तमिल साहित्य में, नदी को पोनी भी कहा जाता था
  • उपनदियां काबिनी, सिमसा हेमावती भवानी इसकी उपनदियाँ है।
  • कावेरी नदी के किनारे बसा हुआ शहर- तिरुचिरापल्ली

For Complete PDF Join Telegram – EXAMZY

Q. शेरशाह का मकबरा कहाँ पर है?

Ans. शेरशाह सूरी का मकबरा बिहार के सासाराम में स्थित है।

  • निर्माण 16 अगस्त 1545 को पूर्ण
  • शेरशाह की मृत्यु 22 May 1545 AD को कालिंजर के किले (UP) में एक आकस्मिक बारूद विस्फोट में हो गई।
  • प्रमुख मुगलो के मकबरे-
  • शाहजहाँ आगरा
  • बाबर- काबुल
  • अकबर- सिकंदरा (आगरा के पास )
  • हुमायूँ- दिल्ली
  • औरंगजेब – दौलताबाद
  • जहाँगीर लाहौर
  • बहादुरशाह जफ़र- रंगून

For Complete PDF Join Telegram – EXAMZY

Q. बायोगैस का प्रमुख घटक क्या है?

बायोगैस 50-70% मीथेन (CH4) + 25-45% CO2 + (H2) + (H2S) = + जल वाष्प (H2O) + (N2), + (02), + (NH3)

Q. भारत में हरित क्रांति के जनक कौन है?

Ans. MS Swami Nathan, known as the ‘Father of Green Revolution’ in India

  • father of White Revolution in India -Verghese Kurien
  • भारत में हरित क्रांति की शुरुआत साल 1966-67 में हुई थी
  • नोबल पुरस्कार विजेता प्रोफेसर नारमन बोरलॉग को हरित क्रांति का पिता माना जाता है।

Q. भारत में एनबीएफसी- एमएफआई को कौन विनियमित करता है ?

Ans. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी माइक्रो

  • फाइनेंस संस्थान (रिज़र्व बैंक) निर्देश, 2011 द्वारा विनियमित किया जाता है।
  • Non-Banking Financial Company – Micro Finance Institution (NBFC-MFI).

Q. HDI रिपोर्ट 2021-22 में चीन की स्थित?

Ans. चीन की रैंकिंग 79वीं (HDI मान 0.768)

  • मानव विकास रिपोर्ट 2021-22 में भारत की रैंक 132वीं थी
  • [भारत का एचडीआई मान 0.633 देश को मध्यम मानव विकास श्रेणी में रखता है]
  • श्रीलंका की 73वीं (HDI मान 0.782), भूटान की 127वीं (HDI मान) थी 0.666), बांग्लादेश का 129वां (एचडीआई मान 0.661) और पाकिस्तान का 161वां (HDI मान 0.544 )

Q. महिला आईपीएल 2023 के चैंपियन कौन थे?

Ans. मुंबई इंडियंस

For Complete PDF Join Telegram – EXAMZY

  • Runners-up :- दिल्ली कैपिटल्स
  • सबसे ज्यादा रन, ओरेंज कैप – मेग लैनिंग, दिल्ली कैपिटल्स ट्रॉफी और 5 लाख रुपये
  • सबसे ज्यादा विकेट, पर्पल कैप – हेली मैथ्यूज, मुंबई इंडियंस ट्रॉफी और 5 लाख रुपये

Q. मोहिनीअट्टम शास्त्रीय नृत्य किस राज्य से संबंधित है?

Ans. केरल

  • मोहिनी के रूप में विष्णु के पुनर्जन्म में महिलाओं द्वारा हिंदू भगवान विष्णु की याद में नृत्य किया जाता है।

Q. Women’s football U-17 World Cup कहां आयोजित हुआ था?

Ans. भारत

  • फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप भारत के पांच शहरों भुवनेश्वर, कोलकाता, गुवाहाटी, अहमदाबाद और नवी मुंबई में आयोजित किया जाएगा।
  • चैंपियंस:- स्पेन (दूसरा खिताब )
  • रनर अप :- कोलंबिया

Q. Women U-19 T20 world cup भारत किसको हराकर जीता था?

Ans. इंग्लैंड

  • भारतीय अंडर-19 महिला टीम ने टी20 विश्व कप खिताब जीत लिया है. फाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से हरा दिया. भारत 36 गेंद बाकी रहते ही आसानी से टारगेट हासिल कर लिया था।
  • इंग्लैंड के कप्तान और शानदार ऑलराउंडर ग्रेस स्क्रिवेंस को बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया है।

Q. माता-पिता या संरक्षक द्वार 6 से 14 वर्ष के बच्चों हेतु प्राथमिक शिक्षा प्रदान करने का कर्तव्य किस अनुच्छेद में प्रावधान है?

Ans. अनुच्छेद 51A का खंड

  • भारतीय संविधान के 11 मौलिक कर्तव्य |
  • संविधान का पालन करना और उसके आदर्शों और संस्थानों, राष्ट्रीय ध्वज और राष्ट्रीय गान का सम्मान करना,

For Complete PDF Join Telegram – EXAMZY

Q. Festival in the form of match the following

लोहड़ी:- पंजाब

करमा: झारखंड

Q. निम्न में से कौन सा शब्द भारतीय संविधान की प्रस्तावना में नही लिखा है ?

Ans. राष्ट्र निरपेक्ष

  • संविधान की प्रस्तावना एवं इसमें निहित शब्द:- प्रभुत्त्व-संपन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य

Q. 1909 का भौतिकी का नोबेल पुरस्कार किसे मिला था?

Ans-1909 में, ब्रॉन ने “वायरलेस टेलीग्राफी के विकास में योगदान” के लिए मार्कोनी के साथ भौतिकी के लिए नोबेल पुरस्कार साझा किया। साथ भौतिकी के लिए

Q. यदि किसी अर्थव्यवस्था में ब्याज दर कम हो जाती है, तो इससे क्या होगा

Ans- एक अर्थव्यवस्था में ब्याज दर में कमी से धन की आपूर्ति में वृद्धि होगी, इस प्रकार निवेश व्यय में वृद्धि होगी।

Q. अदीति अशोक को अब तक कितने Professional wins प्राइज मिले है ?

Ans. Ans- 6 (Ladies European Tour – 4 + 2 other)

  • गोल्फ की खिलाड़ी – बंगलोर से उन्होंने गोल्फ में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए टोक्यो में 2020 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया और चौथे स्थान पर रहीं

For Complete PDF Join Telegram – EXAMZY

Q. मुंडारी नृत्य किस राज्य से संबंधित है?

Ans. झारखंड राज्य की जनजातियों का है।

  • झारखंड के प्रमुख नृत्य जदुर नृत्य, राचा नृत्य, मुंडा नृत्य, छऊ, पाइका,
  • झुमर, डोमकच, लहसुआ, झुमता, फगुआ, फिरकल, पांता
  • झुमर झारखंड का लोकप्रिय लोक नृत्य है। यह फसल के मौसम और त्योहारों के दौरान प्रदर्शन करता था। इसके लिए उपयोग किए जाने वाले संगीत वाद्ययंत्र मांदर, ढोल, नगाड़ा, ढाक, बंसी शहनाई हैं।
  • Mandari Dance – मुड़िया जनजाति ( छतीसगढ़) का नृत्य है। मंदारिन नृत्य घोटुल का प्रमुख नृत्य है।

Q. दक्षिण भारतीय वास्तुकला शैली के मंदिरों के आंगन में शिक्षा का स्तम्भ बना रहता है उसे क्या कहते है

Ans. स्तूपिका स्तूपिका एक बड़ा पत्थर है जो विमान की अंतिम मंजिल के ऊपर स्थित होता है। स्तृपिका के ऊपर कलश होता है, जिसके कारण विमान की ऊँचाई और अधिक बढ़ जाती है।

  • गोपुरम गोपुरम मंदिर के बड़े प्रवेश द्वार को कहते है।
  • विमान:- गर्भगृह के ऊपर बनी ऊँची संरचना होती है। यह संरचना एक पिरामिड जैसी होती है और इसकी योजना वर्गाकार होती है।

For Complete PDF Join Telegram – EXAMZY

Q. गांधीवादी सिद्धांतों पर आधारित नीति निर्देशक सिद्धान्त कौनसे है? ति निर्देशक सिद्धान्त को से है?

  • अनुच्छेद 40 पंचायतों का संगठन
  • अनुच्छेद 43 कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देना
  • अनुच्छेद 43B सहकारी उद्योग ।

Q. पोषण और जीवन स्तर के लिए लोक स्वास्थ्य में सुधार का कर्तव्य किस अनुच्छेद में वर्णित है?

Ans. अनुच्छेद 47

  • भाग 4 नीति निर्देशक तत्व ( अनुच्छेद 36 से 52 )

Q. अनुच्छेद 20 (2) किससे संबंधित है?

Ans. किसी व्यक्ति को एक ही अपराध के लिए एक बार से अधिक दंडित नहीं किया जाएगा।

  • 20 (1) – कोई व्यक्ति किसी अपराध के लिए तब तक सिद्धदोष नहीं ठहराया जाएगा, जब तक कि उसने ऐसा कोई कार्य करने के समय, जो अपराध के रूप में आरोपित है, किसी प्रवृत्त विधि का अतिक्रमण नहीं किया है
  • 20( 3 ) – किसी अपराध के लिए अभियुक्त किसी व्यक्ति को स्वयं अपने विरुद्ध साक्षी होने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा।

Q. उदासीन बिंदु पर चुंबकीय क्षेत्र का मान कितना होता है?

Ans. शून्य

Q. फुटबॉल में पेनल्टी मार्क और गोल के बीच की दूरी कितनी है?

Ans. 12 यार्ड्स या 11 मीटर

For Complete PDF Join Telegram – EXAMZY

  • फुटबॉल ( मैदान पिच को सॉकर फील्ड कहते हैं)
  • लंबाई (टच लाइन): न्यूनतम 90 मीटर & अधिकतम 120 मीटर
  • चौड़ाई (गोल लाइन): न्यूनतम 45 मीटर & अधिकतम 90 मीटर
  • सीनियर फुटबॉल के लिए फ़ील्ड 105 मीटर लंबा और 68 मीटर चौड़ा

Q. CSIR- Council of Scientific and Industrial Research fant मंत्रालय से संबंधित है?

Ans. Ministry of Science and Technology (26 September 1942 को स्थापित)

  • Director General- Dr. N. Kalaiselvi

Q. आर्गन की खोज किसने की थी?

Ans. आर्गन की खोज 1894 में एक स्कॉटिश रसायनज्ञ सर विलियम रामसे और एक अंग्रेजी रसायनज्ञ लॉर्ड रेले ने की थी।

  • इड्रोजन की खोज 1766 में हाइड्रोजन की खोज 1766 में अंग्रेजी भौतिक विज्ञानी हेनरी कैवेंडिश ने की थी।
  • जोसेफ प्रिस्टले ने 1774 में ऑक्सीजन की खोज की थी।
  • हीलियम की खोज 1868 में फ्रैंकलैंड और लॉकयर ने की थी

Q. जनगणना से अशोधित जन्म दर (Crude birth rate)

  • किसी क्षेत्र विशेष में प्रति 1000 जनसंख्या पर 1 वर्ष में पंजीकृत जीवित जन्मों की संख्या को अशोधित जन्म दर कहते हैं।
  • 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत में अशोधित जन्म दर हर साल प्रति 1000 लोगों पर 21.8 शिशुओं का जन्म होता है

Q. एल्कोहल के किण्वन से उत्पाद क्या बनता है ?

Ans. Alcoholic fermentation ( किण्वन) जैव रासायनिक प्रक्रिया के दौरान खमीर (Yeast) शर्करा (Sugar) को इथेनॉल, कार्बन डाइऑक्साइड और अन्य उपापचय उपोत्पाद में परिवर्तित करते हैं।

For Complete PDF Join Telegram – EXAMZY

Q. जी-20 का प्रथम शेरपा बैठक में कहां पर हुआ है?

Ans. राजस्थान

  • G20 शेरपा के दूसरी बैठक केरल में तथा तीसरी बैठक फर्नाष्टिक में हुई
  • G20 विकासशील देशों का समूह है,

Q. जनवरी 2023 तक DGCA के महानिदेशक कौन है?

Ans. विक्रम देव दत्त

  • Directorate of General of Civil Aviation (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय)
  • 2023 की प्रमुख नियुक्तियां & ES
  • भारत के प्रणेश एम 16 साल की उम्र में सबसे युवा ग्रैंडमास्टर बने ।

Q. गदर आंदोलन की शुरुआत कहां हुआ था?

Ans. सैन फ़्रांसिस्को

  • ग़दर पार्टी का जन्म अमेरिका के सैन फ़्रांसिस्को के एस्टोरिया में 1913 में अंग्रेजी साम्राज्य को जड़ से उखाड़ फेंकने के उद्देश्य से हुआ। गदर पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष सरदार सोहन सिंह भाकना थे।

Q. निम्नलिखित में से क्या फ्लैट मनी (कागजी मुद्रा) का उदाहरण नहीं है।

Ans. 200rs a cheque

For Complete PDF Join Telegram – EXAMZY

  • फ़्लैट मनी एक शब्द है जिसका उपयोग कानूनी निविदा का वर्णन करने के लिए किया जाता है जो किसी भौतिक वस्तु द्वारा समर्थित नहीं होती है। इसमें ऐसे करेंसी नोट और सिक्के शामिल हैं जो सोने या चांदी जैसी किसी भी भौतिक संपत्ति द्वारा समर्थित नहीं हैं।

Q. भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम 2018 किस राज्य तक विस्तारित है?

Ans. संपूर्ण भारत पर है

Q. स्टार्च का पता लगाने के लिए कौन सा परीक्षण किया जाता है?

Ans. आयोडीन परीक्षण

  • स्टार्च एक सफेद पाउडर पदार्थ है जिसमें ग्लूकोज होता है और इसका उपयोग पौधों द्वारा भोजन के रूप में किया जाता है।
  • हम स्टार्च की उपस्थिति के लिए परीक्षण करने के लिए एक आयोडीन विलयन का उपयोग कर सकते हैं।
  • यदि स्टार्च एक खाद्य पदार्थ के रूप में मौजूद है, तो आयोडीन के घोल में डालने पर यह नीले-काले रंग में बदल जाता है।

Q. जंगली गधा अभयारण्य कहाँ है?

Ans. गुजरात

Q. Arunachal Pradesh में Adi tribe के द्वारा कौन सा नृत्य किया जाता है?

Ans. Tapu dance

Q. मनसबदारी प्रणालीकी शुरुआत किसने की ?

Ans. अकबर

For Complete PDF Join Telegram – EXAMZY

  • मनसबदारी 1571 में मुगल सम्राट अकबर द्वारा लागू की गई प्रशासनिक व्यवस्था थी। अकबर ने इसे सैन्य और नागरिक प्रशासन के आधार पर संस्थागत बनाया और सुधार किया। मुगल प्रशासन में शामिल होने वाले अधिकारियों को मनसबदार कहा जाता था।

Q. तंजोर में स्थित राजराजेश्वरम् मंदिर का निर्माण किस शासक ने करवाया था?

Ans. चोल शासक प्रथम राजराज चोल

Q. मार्च 2023 में खेली गई भारत और ऑस्ट्रेलिया को बीच हुई ODI सीरीज का पहला मैच भारत के कितने विकेट से जीता था?

Ans. 05 विकेट

  • तीन सीरीज के मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से सीरीज अपने नाम किया था।
  • पहला मैच भारत ने 05 विकेट से जीता था
  • दुसरा मैच ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता था और तीसरा यानि निर्णायक मैच भी ऑस्ट्रेलिया ने 21 रन से जीता था।

Q. किस अभिनेत्री सह नृत्यांगना ने 2011 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था?

Ans. Waheeda Rehman

  • वहीदा रहमान को 1972 में भारत सरकार द्वारा पद्म श्री से सम्मानित किया गया था, बाद में 2011 में उन्हें पद्म भूषण प्राप्त हुआ।

Q. मंजु भार्गवी किस शास्त्रीय नृत्य से संबंधित है?

Ans. Kuchipudi

For Complete PDF Join Telegram – EXAMZY

Q. पेलाग्रा रोग किस विटामिन की कमी से होता है?

Ans. विटामिन B3

  • पेलाग्रा रोग होने का कारण विटामिन B3 की कमी है। विटामिन B3 को वैज्ञानिक भाषा में नियासिन भी कहती हैं और इसकी सतत कमी शरीर में पेलाग्रा रोग को उत्पन्न करता है और शरीर में रोगों को निमंत्रण देता है।

Q. फुटबॉल की पिच की लंबाई कितनी होती है?

Ans. इंटरनेशनल मैचों में मैदान की लंबाई 100-110 मीटर (110-120 यार्ड) होती है. चौड़ाई 64-75 मीटर (70-80 यार्ड) होती है

  • फुटबॉल गोल पोस्ट की लंबाई:- जिसकी लम्बाई 7.32 और चौड़ाई 2.14 मीटर होती हैं

Q. निम्नलिखित पहाड़ियाँ में से कौन-सी पूर्वी घाट एवं पश्चिमी घाट के मिलन स्थल को बनाती है?

Ans. नीलगिरी पहाड़ियाँ

Q.77th grandmaster कौन है?

Ans. आदित्य मित्तल भारत के 77वें ग्रैंडमास्टर

For Complete PDF Join Telegram – EXAMZY

  • भारत के 78वें ग्रैंडमास्टर:- कौस्तुव चटर्जी
  • भारत के 79वें ग्रैंडमास्टर:- एम प्रनेश
  • भारत के 80वें ग्रैंडमास्टर:- विग्नेश भारत के
  • 81 वें शतरंज ग्रांड मास्टर- सायंतन दास
  • 82 वें वी प्रणीत
  • भारत के 83वें शतरंज ग्रैंडमास्टर :- आदित्य एस सामंत
  • भारत के प्रथम ग्रैंडमास्टर:- विश्वनाथ आनंद ।

Q. निम्नलिखित में से किस वाद्य यंत्र के साथ उस्ताद अली अकबर खान का संबंध है?

Ans. सरोद

Q. बस्तर दशहरा कौन सा राज्य में मनाया जाता है?

Ans. छत्तीसगढ़

  • दुनिया का सबसे लंबा दशहरा उत्सव है।
  • यह 75 दिनों के लिए जिसमें 13 दिन विभिन्न अनुष्ठानों के साथ मनाया जाता है

Q. स्वास्थ्य का अधिकार (Right To Health Bill) विधेयक लाने वाला देश राज्य बना का पहला राज्य बना।

Ans. राजस्थान

Q. महात्मा गांधी रोजगार गारंटी के अंतर्गत कितने दिन का रोजगार दिया जाता है?

Ans. 100 दिन

  • इसे आधिकारिक तौर पर 2 फरवरी 2006 को, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम, 23 अगस्त 2005 को पारित किया गया था, के तहत लॉन्च किया गया था।

Q. CRR कौन निर्धारित करता है?

Ans. भारत में नकद आरक्षित अनुपात या सीआरआर मौद्रिक नीति समीक्षा के दौरान आरबीआई की छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति द्वारा तय किया जाता है।

  • नकद आरक्षित अनुपात (CRR) के तहत, वाणिज्यिक बैंकों को केंद्रीय बैंक के पास भंडार के रूप में जमा की एक निश्चित न्यूनतम राशि रखनी होती है।

For Complete PDF Join Telegram – EXAMZY

Q. 20वां दिल्ली इंटरनेशनल शतरंज का खिताब किसने जीता है?

Ans. अरविंद चितांबरम

Q. नौका दौड़ किस राज्य संबंधित है:

केरल (यह केरल का फसल उत्सव है।)

  • इसे राजा महाबली के आगमन के उपलक्ष्य में मनाया जाता था
  • सोमनाथ मंदिर किस राज्य में है?:- गुजरात
  • पोंगल:- तमिलनाडु
  • बिहू: असम

Q. बेरी बेरी रोग किसकी कमी से होता है/ Beri beri disease is caused by the deficiency of

Ans. विटामिन B

  • वयस्कों में दो प्रकार के बेरीबेरी होते हैं – गीले और सूखे बेरीबेरी ।
  • आयरन रक्ताल्पता
  • आयोडीन – थायराइड इज़ाफ़ा और गोइटर, प्रजनन दर में कमी, शिशु मृत्यु दर में वृद्धि और मानसिक मंदता

Q. कोणार्क का सूर्य मंदिर किस वंश के राजा ने बनवाया था?

Ans. इसे 13वीं सदी में गंगा वंश के राजा नरसिंहदेव प्रथम ने बनवाया था.

For Complete PDF Join Telegram – EXAMZY

Q. पीएम कौशल योजना किससे संबंधित है?

Ans. इस योजना के तहत युवाओं को रोजगार पानी हेतु प्रशिक्षण दिया जाता है

SSC CHSL Tier 1 Exam Analysis 2 August 2023 2nd Shift: Section-Wise

The SSC CHSL Tier 1 exam is typically divided into four sections: General Intelligence and Reasoning, General Awareness, Quantitative Aptitude, and English Comprehension. Interested candidates can check the section-wise SSC CHSL Tier 1 Exam Analysis below in this article.

SSC CHSL Exam Analysis 2023: General Awareness

  • Eastern & Western Ghat
  • Classical Dancer
  • Ali Akbar Khan plays which instrument
  • Article 22
  • Weighlifting 49 kg 2022 Winner- Mirabai Chanu
  • Magnetic Field
  • Who invented Argon along with William Harvey
  • CSIR comes under which Ministry
  • MGNREGA
  • NABARD 2022 Financial scheme

SSC CHSL Exam Analysis 2023: English Comprehension

  • Sentence Improvement
  • Fillers
  • Synonym/Antonym- Meagre
  • Para Jumble
  • Idiom
  • Spelling Error
  • Cloze  Test
  • One Word Substitution

SSC CHSL Exam Analysis 2023: General Intelligence and Reasoning

  • Blood Relation-2
  • Figure Counting-1
  • Mirror Image & Water Image- 2-3
  • Analogy-1
  • Number Series- 2
  • Number Analogy- 2
  • Coding Decoding- 2
  • Embedded Figure- 1
  • Syllogism- 1

SSC CHSL Exam Analysis 2023: Quantitative Aptitude

  • Algebra-2
  • Compound Interest-2
  • Pipe & Cistern-1
  • Partnership-2
  • Trigonometry-2
  • Average-1
  • Geometry- 2 to 3
  • Mensuration- 1
  • DI-3

SSC CHSL Tier 1 Exam Pattern 2023

  • Type of questions: Multiple Choice Questions
  • Total No. Of Questions: 100
  • Maximum Marks: 200
SectionSSC CHSL SubjectNo of QuestionsMax MarksExam Duration
1General Intelligence and Reasoning255060 minutes
2General Awareness2550
3Quantitative Aptitude2550
4English Comprehension2550
Total100200
error: Content is protected !!