Home

eBook

Join Telegram

Join WhatsApp

SSC GD Exam Analysis 11 Jan 2023 All Shift | SSC GD Exam Analysis 2023

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

SSC GD Exam Analysis 11 Jan 2023 All Shift: SSC GD Constable 2023 examination is going to be conducted from the 10th of January to the 14 February 2023. On the 10th of January, the Computer Based examination will be going to take place in 4 shifts i.e. 9 am to 10 am, 11:45 am to 12:45 pm, 02:30 pm to 03:30 pm, and 05:15 pm to 06:15 pm at various centers across the country. Through this recruitment drive, 24369 vacant seats for the post of Constable will be filled.

Join Telegram For SSC GD Ques PDF – Click Here

SSC GD Exam 2023 All Shift Analysis – Click Here

SSC GD Exam Analysis 2023 will be provided to you here after the exam has been conducted in January. Candidates who participated in the exam or are planning to can benefit from this analysis immensely. SSC GD Analysis provides a subject-wise summary of the exam that helps candidates understand the difficulty level of the question paper. The SSC GD Constable exam analysis also helps gain more insights into the exam pattern, analysis the type of questions asked in the exam, and know the important topics which require special attention while preparing for the exam.

SSC GD Exam Analysis 11 Jan 2023
SSC GD Exam Analysis 11 Jan 2023
Event Timing 
SSC GD PAPER ANALYSIS 11 January (SHIFT 1)09:45 am 
SSC GD PAPER ANALYSIS 11 January (SHIFT 2)12:30 pm 
SSC GD PAPER ANALYSIS 11 January (SHIFT 3)03:15 pm 
SSC GD PAPER ANALYSIS 11 January (SHIFT 4)06:00 pm 

SSC GD Exam Analysis 11 Jan 2023 All Shift

S.No.Name of TestsNo. of QuestionsGood Attempts
1General Intelligence & Reasoning2015-17
2General Knowledge & General Awareness2015-18
3Elementary Mathematics2013-15
4English/ Hindi2014-16

SSC GD Exam Analysis 11 Jan 2023 All Shift

Candidates can check the SSC GD Constable CBT exam analysis 2023 provided here section-wise for the exam held on 11th January 2023.

SSC GD Exam Analysis 2023 – General Intelligence/Reasoning

The reasoning ability section of the SSC GD 2023 Tier 1 exam was easy. There were a total of 20 questions asked in reasoning. The SSC GD Exam Analysis 2023, 11th January Shift 1 is detailed below with the help of tables.

TopicQuestions AskedDifficulty Level
Seating Arrangement02Easy
BODMAS03Easy
Coding Decoding02Easy
Non Verbal03Easy
Analogy02Easy to Moderate
Series02Easy to Moderate
Blood Relation01Easy to Moderate
Dice01Easy to Moderate
Water Image02Easy
Total20Easy

SSC GD Exam Analysis 2023 – Hindi Language

The English section of the SSC GD Exam 2023 was easy as per the SSC GD Exam Analysis 2023, All Shift. These 20 questions are from various topics. Below we have detailed the questions asked from every section of the Hindi Language.

TopicQuestions AskedDifficulty Level
संधि एवं संधि विच्छेद0-1Easy
गद्यांश5Easy to Moderate
पययिवाची शब्द3-4Easy to Moderate
विलोम शब्द2-3Easy to Moderate
अनेक शब्दों के लिए एक शब्द1-2Easy to Moderate
मुहावरे1Easy to Moderate
Total20Easy to Moderate

SSC GD Exam Analysis 2023 – Elementary Mathematics

The numerical ability section of the SSC GD Exam 2023, All Shift was Moderate. The topic-wise number of questions asked has been mentioned below.

TopicQuestions AskedDifficulty Level
CI/SI01 Easy
Profit/Loss02Moderate
Ratio & Proportion02 Easy
Percentage02 Easy
Time & Work01Moderate
Simplication01 Moderate
Average01Moderate
Number System02 Moderate
Trigonometry02 Moderate
Geometry01 Moderate
Algebra02 Moderate
Total20 Easy

SSC GD Constable CBT Exam Analysis 2023: General Awareness and General Knowledge – 11th January 2023 – All Shift

Join Telegram For All Shift PDF – EXAMZY

SSC GD Exam Analysis 11 Jan 2023 Shift 1

अनुच्छेद 10 किससे संबंधित है
नागरिकता के अधिकारों की निरंतरता प्रत्येक व्यक्ति जो इस भाग के पूर्वगामी प्रावधानों में से किसी के तहत भारत का नागरिक है, संसद द्वारा बनाए गए किसी भी कानून के प्रावधानों के अधीन, ऐसा नागरिक बना रहेगा

कतर की राजधानी क्या है ?
कतर देश की राजधानी “दोहा ” है।

सोडियम बाई कार्बोनेट को और किस नाम से जाना जाता है?
मीठा सोडा या ‘खाने का सोडा
इसे मीठा सोडा या ‘खाने का सोडा’ (बेकिंग सोडा) भी कहते हैं सोडियम बाइकार्बोनेट एक कार्बनिक यौगिक हैइसका अणुसूत्र NaHCO3 है। इसका आईयूपीएसी नाम सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट’ है। सोडियम बायकार्बोनेट भी कहते है।

सविधान का संशोधन कहां से लिया गया है?
दक्षिण अफ्रीका
भारतीय संविधान संशोधन की प्रक्रिया दक्षिण अफ्रीका से ली गई हैं। इस प्रक्रिया का विवरण संविधान के लेख 368, भाग XX में दिया गया है।

जनगणना 2011 में सबसे कम लिंगानुपात किस राज्य का है?
हरियाणा
भारत में सबसे कम लिंगानुपात वाला राज्य हरियाणा है भारत की जनगणना 2011 के अनुसार यह का लिंगानुपात 943 है. इसका मतलब यह हुआ कि 1000 पुरुषों पर सिर्फ 943 महिलाएं हैं. भारत में हमेशा ही महिलाओं की संख्या पुरुषों की तुलना में कम रही है. वर्तमान में भारत में सबसे कम लिंगानुपात वाला राज्य हरियाणा है जहाँ पर लिंगानुपात केवल 879 है जबकि सबसे अधिक लिंगानुपात वाला राज्य केरल है.

100₹ के नोट पर किसका चिन्ह है?
महात्मा गांधी
महात्मा गांधी श्रृंखला का ₹ 100 बैंकनोट 157 x 73 मिमी नीला-हरा रंग है, जिसमें महात्मा गांधी के चित्र के साथ भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर के हस्ताक्षर हैं।

11 वी पंचवर्षीय योजना का समय क्या था?
2007-2012
इस योजना में 7 वर्षीय या अधिक के बच्चों व व्यक्तियों की साक्षरता दर को 85% तक बढ़ाना और रोज़गार को 700 लाख नए अवसर पैदा करना, जैसे मुख्य लक्ष्य थे । ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल 2007 से 2012 तक निर्धारित है।

विटामिन डी का रासायनिक नाम क्या है?
कैल्सिफेरॉल
विटामिन D का रासायनिक नाम कैल्सिफेरॉल है। विटामिन डी वसा-घुलनशील प्रो- हार्मोन का एक समूह होता है।

तराइन का प्रथम युद्ध कब हुआ था ?
1191
तराइन का प्रथम युद्ध 1191 ई. में ‘तराइन’ के मैदान में लड़ा गया था। यह युद्ध हिन्दू राजपूत राजा पृथ्वीराज चौहान और भारत पर हमला करने वाले मुस्लिम आक्रमणकारी शहाबुद्दीन मुहम्मद गोरी के मध्य हुआ। इस युद्ध में मुहम्मद गोरी की करारी हार हुई और उसकी सेना भाग खड़ी हुई। गोरी स्वयं बुरी तरह घायल हो गया और उसे अपनी जान बचाकर भारत भूमि से भागना पड़ा।

सबसे ज्यादा चमकीला ग्रह कौंन सा है?
शुक्र
सौरमंडल का सबसे चमकीला ग्रह शुक्र मंगलवार रात को और अधिक चमकदार दिखाई पड़ेगा। 28 अप्रैल को शुक्र ग्रह पृथ्वी के सापेक्ष सूर्य से सबसे दूर होगा। इसी वजह से शुक्र ग्रह सबसे ज्यादा चमकदार दिखाई देगा।

वर्षा मापने का यंत्र को क्या कहते है?
वर्षा को मापने के यंत्र को हेटोमीटर कहते हैं

काजीरंगा नेशनल पार्क कहाँ है?
आसाम
काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान भारत के सबसे पुराने वन्यजीव अभ्यारण्यों में से एक है.

9वीं अनुसूची – 9वीं अनुसूची केंद्र और राज्य कानूनों की एक ऐसी सूची है, जिन्हें न्यायालय के समक्ष चुनौती नहीं दी जा सकती। 9वीं अनुसूची में कुल 284 कानून शामिल हैं

गांधी इरविन समझौता कब हुआ
5 Mar 1931

5 मार्च सन् 1931 को लंदन द्वितीय गोल मेज सम्मेलन के पूर्व महात्मा गांधी और तत्कालीन वाइसराय लार्ड इरविन के बीच एक राजनैतिक समझौता जिसे गांधी- इरविन समझौता (Gandhi-Irwin Pact) कहते हैं।

भारत की सबसे छोटी सीमा किस देश से लगती है
अफगानिस्तान
भारत की सबसे छोटी सीमा अफगानिस्तान के साथ 106km हैं।

एपीकल्चर में किसका अध्ययन किया जाता है?
मधुमक्खी पालन

मेघालय के राज्यपाल कौंन है?
बी. डी. मिश्रा

अनुच्छेद 61 – राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाने की प्रक्रिया अनुच्छेद 61 (1) जब किसी राष्ट्रपति पर संविधान के उल्लंघन के लिए महाभियोग चलाया जाना हो

अनुच्छेद 14 – राज्य के लिए यह दायित्व है कि वह कानून के समक्ष किसी भी व्यक्ति की समानता या भारत के क्षेत्र के भीतर कानूनों के समान संरक्षण से इनकार न करे ।

SSC GD Exam Analysis 11 Jan 2023 Shift 2

विश्व बैंक का मुख्यालय कहां पर है?
वॉशिंगटन,
इसका मुख्यालय वॉशिंगटन, डी॰ सी॰ में है इसका मुख्य उद्देश्य सदस्य राष्ट्रों को पुनर्निमाण और विकास के कार्यों में आर्थिक सहायता देना है। विश्व बैंक समूह पाँच अन्तर राष्ट्रीय संगठनों का एक ऐसा समूह है जो सदस्य देशों को वित्त और वित्तीय सलाह देता है।

तराइन का द्वितीय युद्ध कब हुआ था?
1192
तराइन की दूसरी लड़ाई 1192 में घुरिद बलों द्वारा राजपूत संघ के खिलाफ तराइन (हरियाणा, भारत में आधुनिक तराओरी) के पास लड़ी गई थी।

किस ग्रह को लाल ग्रह भी कहा जाता है?
मंगल
मंगल को लाल ग्रह कहते हैं क्योंकि मंगल की मिट्टी के लौह खनिज में ज़ंग लगने की वजह से वातावरण और मिट्टी लाल दिखती है.

दूध की शुद्धता किस यंत्र से मापी जाती है ?
लैक्टोमीटर
दूध की शुद्धता को मापने के लिए, इसके विशिष्ट गुरुत्व की जांच लैक्टोमीटर का उपयोग करके की जाती है। यह दूध के घनत्व को भी मापता है

दसवीं अनुसूची किससे संबंधित है
यह संविधान में 52वें संशोधन, 1985 के द्वारा जोड़ी गई है. इसमें दल-बदल से संबंधित प्रावधानों का उल्लेख है. ग्यारहवीं अनुसूची: यह अनुसूची संविधान में 73वें संवैधानिक संशोधन (1993) के द्वारा जोड़ी गई है. इसमें पंचायतीराज संस्थाओं को कार्य करने के लिए 29 विषय प्रदान किए गए हैं.

औरंग NP किस राज्य में है?
असम

अनुच्छेद 28 किससे संबंधित है?
राज्य विधि से पूर्णतः पोषित किसी शिक्षा संस्था में धार्मिक शिक्षा नहीं दी जाएगी। ऐसे शिक्षण संस्थान अपने विद्यार्थियों को किसी धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने या किसी धर्मोपदेश को सुनने हेतु बाध्य नहीं कर सकते हैं।

अगले फीफा वर्ल्ड कप का आयोजन कहां होगा
फीफा विश्व कप 2026 अमेरिका, कनाडा, मैक्सिको में आयोजित किया जाएगा

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल कौन है?
आनंदीबेन पटेल

धावन सोडा का फार्मूला क्या है?
Na₂CO₃
सोडियम कार्बोनेट एक अकार्बनिक यौगिक है जिसका रासायनिक सूत्र (Na2CO3) है

सेरीकल्चर में किसका अध्ययन किया जाता है?
रेशम कीट पालन का अध्ययन।

भारत की सबसे लंबी सीमा किस देश से लगती है किस राज्य का है?
बांग्लादेश
भारत की स्थलीय सीमा सर्वाधिक बांग्लादेश (4,096.7 किलोमीटर) के साथ लगती है।

पंचवर्षीय योजना की शुरुआत कब हुई ?
1951
भारत ने प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के समाजवादी प्रभाव के तहत स्वतंत्रता के तुरंत बाद 1951 में अपनी पहली पंचवर्षीय योजना शुरू की।

2019 में कौन सा आर्टिकल हटाया गया?
अनुच्छेद 370
भारतीय इतिहास में 5 अगस्त का दिन स्वर्णिम अक्षरों में अंकित है, जब संविधान के अनुच्छेद 370 को समाप्त कर दिया गया। दरअसल, 5 अगस्त 2019 को राज्यसभा में ऐतिहासिक जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम 2019 पेश किया। उसमें जम्मू-कश्मीर राज्य से संविधान का अनुच्छेद 370 हटाने और राज्य का विभाजन जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के रूप में दो केंद्र शासित क्षेत्र बनाने का प्रस्ताव किया गया।

Join WhatsApp GroupClick Here
Vacancy Increase Notice (dated 26.11.2022)Click Here
SSC GD Exam Date Notice (Dated 24.11.2022)Click Here
SSC GD Constable Recruitment 2022 Notification PDF Click Here
SSC GD Constable Recruitment 2022 Apply OnlineClick Here
SSC Official WebsiteClick Here
Join Telegram ChannelClick Here
Subscribe YouTube ChannelClick Here

What is the total time duration of the SSC GD CBT examination 2023?

 The total time duration of the SSC GD CBT examination is 60 minutes.

Where can I check the detailed SSC GD CBT Exam Analysis 2023?

Candidates can check the detailed SSC GD CBT Exam Analysis 2023 in this article.

What are the overall good attempts for SSC GD Exam 2023?

The overall good attempts for SSC GD Exam 2023 are 65-70.

Do we have any negative markings in the SSC GD Constable exam 2023?

Yes, there will be a negative marking of 0.50 marks in the SSC GD Constable exam.

What was the overall level of the exam of SSC GD 2023 Day 2, All Shift?

The level of today’s exam was Easy to Moderate.

Avatar of Team EXAMZY

Hello, I am RV Singh (EXAMZY). I have been writing content on Examzy.in since 2018. Earlier I used to write content for Book Publishing since 2021. I have 5+ years of experience in blogging and content creation in various fields. I write content on job updates, government schemes, career news, exam preparation etc.

error: Content is protected !!