Today Current Affairs in Hindi – 10 Sep 2021

हैलो साथियों आप सभी का Examzy परिवार में स्वागत है, दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है कि आज कल सभी प्रतियोगी परीक्षाओ में Daily Current Affairs का महत्व बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है, तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए, हम अपनी Website पर Free में आप सभी के के लिए Daily Current Affairs, Weekly Current Affairs, Monthly Current Affairs , Half Yearly and Yearly Current Affairs Pdf उपलब्ध करवाते है।

Daily Current Affairs आने वाली सभी परीक्षाओ में (SSC, Railway, HSSC, DSSSB, Bank, Delhi Police, UP Police, Chandigarh Police, Haryana Police, Rajasthan Police & All State Exams ) के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है

इस पोस्ट में आपको Daily Current Affairs की Pdf को Date Wise उपलब्ध कराएंगे। जिसे आप आसानी से पढ़ सकते हैं, इस Post को Daily Update किया जाएगा। तो आप सभी से निवेदन है कि Daily Current Affairs की Pdf का Notification प्राप्त करने के लिए Website को Subscribe करे और अधिक जानकारी के लिए Daily Examzy Website पर Visit करते रहीए।


Q.1 हाल ही में किस बैंक ने अपने मर्चेंट ग्राहकों के लिए व्यावसायिक भुगतान संसाधित करने के लिए एक ऑल-इन-वन पॉइंट-ऑफ-सेल्स (POS) स्वाइपिंग मशीन ‘WisePOSGo’ लॉन्च की है ?
(a) कर्नाटक बैंक
(b) यूको बैंक
(c) आंध्रा बैंक
(d) पंजाब नेशनल बैंक

Ans- (a)कर्नाटक बैंक

Explanation
निजी क्षेत्र के ऋणदाता ने Mswipe Technologies Pvt Ltd के सहयोग से इस POS डिवाइस को रोल आउट किया है।

कर्नाटक बैंक मुख्यालय: मैंगलोर;
कर्नाटक बैंक के सीईओ: महाबलेश्वर एम. एस;
कर्नाटक बैंक की स्थापना: 18 फरवरी 1924

Q.2 एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने वित्त वर्ष 22 में भारत की जीडीपी कितने प्रतिशत पर रहने का लगाया अनुमान लगाया है?
(a) 6.90%
(b) 7.00%
(c) 9.50%
(d) 6.50%

Ans- (c) 9.50%

Explanation
भारतीय अर्थव्यवस्था के 2021-22 (वित्त वर्ष 22) में 9.5 प्रतिशत और 2022-23 (वित्त वर्ष 23) में 7.0 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद जताई है

Q.3 भारत का सबसे ऊंचे एयर प्यूरीफायर टावर कहा पर शुरू किया है?
(a) चंडीगढ़
(b) दिल्ली
(c) मुंबई
(d) जयपुर

Ans- (a) चंडीगढ़

Explanation
टावर को चंडीगढ़ प्रदूषण नियंत्रण समिति (Chandigarh Pollution Control Committee) की पहल पर ट्रांसपोर्ट चौक, सेक्टर 26 में पायस एयर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा स्थापित किया गया है।

यह देश में इंस्टाल सबसे ऊंचा एयर प्यूरीफायर टावर है, जो लगभग 500 मीटर के दायरे में फैला है और 24 मीटर ऊंचा है। ये एयर प्यूरीफायर टावर आसपास के वातावरण की 3.88 करोड़ क्यूबिक फीट हवा को साफ करेगा।

Q.4 भारत किस वर्ष G-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा ?
(a) 2021
(b) 2022
(c) 2025
(d) 2023

Ans- (d) 2023

Explanation
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल को 2023 (18वें संस्करण) में G20 के लिए भारत का शेरपा नियुक्त किया गया है। शेरपा एक राजनयिक होता है जो शिखर सम्मेलन से पहले प्रारंभिक कार्य की देख-रेख करता है। G20 समिट का 2021 संस्करण रोम, इटली में आयोजित किया जाएगा। 2022 की G20 बैठक इंडोनेशिया के बाली में आयोजित की जाएगी।

Q.5 किस राज्य सरकार ने ‘वतन प्रेम योजना’ की शुरुआत की है?
(a) तमिलनाडु
(b) महाराष्ट्र
(c) गुजरात
(d) हरियाणा

Ans- (c) गुजरात

Explanation
गुजरात सरकार ने दिसंबर 2022 तक अनिवासी गुजरातियों के साथ संयुक्त रूप से 1,000 करोड़ रुपये की सार्वजनिक कल्याण परियोजनाओं को शुरू करने की योजना तैयार करने की घोषणा की है

यह योजना राज्य सरकार के 40% योगदान और आम जनता के 60% योगदान के साथ शुरू की जाएगी.

Q.6 किस राज्य सरकार ने एसबीआई के पूर्व अध्यक्ष रजनीश कुमार को नियुक्त किया आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया है?
(a) आंध्रप्रदेश सरकार
(b) गुजरात सरकार
(c) उत्तर प्रदेश सरकार
(d) हरियाणा सरकार

Ans- (a) आंध्रप्रदेश सरकार

Explanation

वर्तमान में हांगकांग और शंघाई बैंकिंग कॉर्पोरेशन में एक स्वतंत्र गैर-कार्यकारी निदेशक हैं। वह 1980 में एक परिवीक्षाधीन अधिकारी के रूप में एसबीआई में शामिल हुए।

आंध्र प्रदेश के राज्यपाल: विश्वभूषण हरिचंदन;
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री: वाई एस जगनमोहन रेड्डी;
आंध्र प्रदेश की राजधानियाँ: विशाखापत्तनम (कार्यकारी राजधानी), कुरनूल (न्यायिक राजधानी), अमरावती (विधायी राजधानी).

Q.7 किस मंत्री ने देश भर के 132 शहरों में वायु प्रदूषण के नियमन के लिए PRANA नामक पोर्टल लॉन्च किया है?
(a) रामविलास पासवान
(b) अर्जुन मुंडा
(c) भूपेंद्र यादव
(d) नितिन गडकरी

Ans- (c) भूपेंद्र यादव

Explanation
भूपेंद्र यादव वर्तमान में केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री है

PRANA का पूरा नाम Portal for Regulation of Air pollution in Non-Attainment cities है। पोर्टल (prana.cpcb.gov.in) शहर की हवाई कार्य योजना के कार्यान्वयन की भौतिक और वित्तीय स्थिति पर नज़र रखने के साथ-साथ जनता को वायु गुणवत्ता पर जानकारी प्रसारित करने में सहायता करेगा।

Q.8 डॉ उत्पल के. बनर्जी द्वारा लिखित “गीता गोविंदा: जयदेवा डिवाइन ओडिसी” नामक एक पुस्तक का विमोचन किसने किया?
(a) निर्मला सीतारमण
(b) बेबी रानी मौर्य
(c) रामनाथ कोविंद
(d) किशन रेड्डी गंगापुरम

Ans- (d) किशन रेड्डी गंगापुरम

Explanation
यह पुस्तक 12वीं शताब्दी के महान कवि जयदेव द्वारा गीतागोविंदम पुस्तक का पहला पूर्ण तुकबद्ध अनुवाद है।

इसके आलावा केंद्रीय संस्कृति मंत्री ने ‘बुजुर्गोंकीबात-देशकेसाथ (BujurgonkiBaat–DeshKeSaath)’ नामक कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया, जिसका उद्देश्य उन युवाओं और बुजुर्गों के बीच बातचीत को बढ़ाना है

error: Content is protected !!