Today Current Affairs in Hindi – 11 Oct 2021

हैलो साथियों आप सभी का Examzy परिवार में स्वागत है, दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है कि आज कल सभी प्रतियोगी परीक्षाओ में Daily Current Affairs का महत्व बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है, तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए, हम अपनी Website पर Free में आप सभी के के लिए Daily Current Affairs, Weekly Current Affairs, Monthly Current Affairs,Yearly Current Affairs Pdf उपलब्ध करवाते है।

इस पोस्ट में आपको Daily Current Affairs की Pdf को Date Wise उपलब्ध कराएंगे। जिसे आप आसानी से पढ़ सकते हैं, इस Post को Daily Update किया जाएगा। तो आप सभी से निवेदन है कि Daily Current Affairs की Pdf का Notification प्राप्त करने के लिए Website को Subscribe करे और अधिक जानकारी के लिए Daily Examzy Website पर Visit करते रहीए।

सभी Exams से Related Pdf को हम अपने Telegram Channel में भी उपलब्ध करवा रहे है। जहा से आप सभी Pdf को Download कर सकते है। आप सभी निचे दिए गए Link की सहायता से हमारे Telegram Channel को Join कर सकते है।

Free में Study Material पाने के लिए अभी हमारे Telegram Channel को Join करे।

Q.1 विश्व प्रवासी पक्षी दिवस (World Migratory Bird Day – WMBD) कब बनाया जाता है?
(a) 9 अक्टूबर
(b) 7 अक्टूबर
(c) 5 अक्टूबर
(d) 11 अक्टूबर

Ans- (a) 9 अक्टूबर

Explanation
2021 में, WMBBD 08 मई, 2021 और 09 अक्टूबर, 2021 को मनाया गया है। विश्व प्रवासी पक्षी दिवस 2021 “सिंग, फ्लाई, सोअर – लाइक ए बर्ड” थीम के साथ मनाया जाएगा।

Q.2 किस राज्य सरकार ने मिशन कवच कुंडल (Mission Kavach Kundal) नामक एक विशेष कोविड -19 टीकाकरण अभियान शुरू किया है?
(a) उत्तरप्रदेश सरकार
(b) राजस्थान सरकार
(c) महाराष्ट्र सरकार
(d) मध्य प्रदेश सरकार

Ans- (c) महाराष्ट्र सरकार

Explanation
सप्ताह भर चलने वाले इस अभियान का आयोजन 08 अक्टूबर से 14 अक्टूबर, 2021 तक किया गया है। यह अभियान 15 अक्टूबर 2021 तक 100 करोड़ टीकाकरण के निशान तक पहुंचने के केंद्र के लक्ष्य के अनुरूप है।

महाराष्ट्र राज्यपाल: भगत सिंह कोश्यारी;
महाराष्ट्र राजधानी: मुंबई;
महाराष्ट्र मुख्यमंत्री: उद्धव ठाकरे।

Q.3 2021 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में, भारतीय पहलवान अंशु मलिक (Anshu Malik) ने कौन सा पदक जीता है ?
(a) कांस्य पदक
(b) रजत पदक
(c) गोल्ड पदक
(d) उपरोक्त सभी

Ans- (b) रजत पदक

Explanation
19 वर्षीय अंशु ने 57 किग्रा फ्रीस्टाइल बाउट में संयुक्त राज्य अमेरिका की 2016 ओलंपिक चैंपियन हेलेन लुईस मरौलिस (Helen Lousie Maroulis) से हारने के बाद रजत पदक के लिए समझौता किया।

Q.4 हाल ही में किसके द्वारा वैश्विक फिनटेक हैकथॉन श्रृंखला ‘आई-स्प्रिंट’21 (I-Sprint’21)’ लॉन्च की है?
(a) IFSCC
(b) IFSSA
(c) IFSCA
(d) ICFSA

Ans- (c) IFSCA

Explanation
अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (International Financial Services Centres Authority – IFSCA) ने वैश्विक फिनटेक हैकथॉन श्रृंखला ‘आई-स्प्रिंट’21 (I-Sprint’21)’ लॉन्च की है।

IFSCA की स्थापना वित्त मंत्रालय द्वारा 27 अप्रैल 2020 को भारत में अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्रों (IFSCs) में सभी वित्तीय उत्पादों, वित्तीय सेवाओं और वित्तीय संस्थानों के एकीकृत नियामक के रूप में की गई थी। इसका मुख्यालय गुजरात के गांधीनगर में गिफ्ट शहर (GIFT city) में है।

Q.5 भारत-यूके संयुक्त कंपनी स्तरीय सैन्य प्रशिक्षण का छठा संस्करण अभ्यास अजय वारियर (EXERCISE AJEYA WARRIOR) किस स्थान पर किया गया है?
(a) पंजाब
(b) राजस्थान
(c) उत्तराखंड
(d) हरियाणा

Ans- (c) उत्तराखंड

Explanation
अभ्यास अजय वारियर (EXERCISE AJEYA WARRIOR) उत्तराखंड के चौबटिया(Chaubatia) में शुरू हो गया है

Q.6 राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण ने किस राज्य में टाइगर रिजर्व (Tiger Reserve) स्थापना करने की मंजूरी दे दी है?
(a) उत्तरप्रदेश
(b) छत्तीसगढ़
(c) मध्यप्रदेश
(d) उत्तराखंड

Ans- (b) छत्तीसगढ़

Explanation
राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (National Tiger Conservation Authority) ने छत्तीसगढ़ सरकार के गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान (Guru Ghasidas National Park) और तमोर पिंगला वन्यजीव अभयारण्य (Tamor Pingla Wildlife Sanctuary) के संयुक्त क्षेत्रों को टाइगर रिजर्व (Tiger Reserve) घोषित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह मध्य प्रदेश और झारखंड की सीमा से लगे राज्य के उत्तरी भाग में स्थित है। यह छत्तीसगढ़ में चौथा टाइगर रिजर्व (उदंती-सीतानदी, अचानकमार, इंद्रावती) है।

Q.7 भारत के लिए अपनी 2021 स्टेट ऑफ द एजुकेशन रिपोर्ट (State of the Education Report – SOER) : “नो टीचर, नो क्लास” किसके द्वारा लॉन्च की गयी है?
(a) WHO
(b) World Bank
(c) WTO
(d) UNESCO

Ans- (d) UNESCO

Explanation
विश्व शिक्षक दिवस (5 अक्टूबर) के अवसर पर, संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (United Nations Educational, Scientific and Cultural Organization – UNESCO) ने भारत के लिए अपनी 2021 स्टेट ऑफ द एजुकेशन रिपोर्ट (State of the Education Report – SOER) : “नो टीचर, नो क्लास” लॉन्च की है

महिला शिक्षकों का उच्च अनुपात: चंडीगढ़, दिल्ली, केरल, पंजाब, तमिलनाडु
महिला शिक्षकों का निम्न अनुपात: त्रिपुरा, असम, राजस्थान, झारखंड, बिहार।

Q.8 किस मंत्री ने “बौद्ध सर्किट ट्रेन एफएएम टूर (Buddhist Circuit Train FAM Tour)” को हरी झंडी दिखाई है ?
(a) पियूष गोयल
(b) अजय भट्ट
(c) नितिन गडकरी
(d) डॉ हर्षवर्धन

Ans- (b) अजय भट्ट

Explanation
पर्यटन मंत्रालय ने भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (Indian Railway Catering & Tourism Corporation- IRCTC) के सहयोग से केंद्र सरकार की “देखो अपना देश (Dekho Apna Desh)” पहल के हिस्से के रूप में बौद्ध सर्किट ट्रेन एफएएम टूर का आयोजन किया है।

अगर आपको हमारी Today Current Affairs पसंद आयी है तो Telegram Channel को Join जरूर करे।

error: Content is protected !!