Today Current Affairs in Hindi – 12 Oct 2021

हैलो साथियों आप सभी का Examzy परिवार में स्वागत है, दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है कि आज कल सभी प्रतियोगी परीक्षाओ में Daily Current Affairs का महत्व बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है, तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए, हम अपनी Website पर Free में आप सभी के के लिए Daily Current Affairs, Weekly Current Affairs, Monthly Current Affairs,Yearly Current Affairs Pdf उपलब्ध करवाते है।

इस पोस्ट में आपको Daily Current Affairs की Pdf को Date Wise उपलब्ध कराएंगे। जिसे आप आसानी से पढ़ सकते हैं, इस Post को Daily Update किया जाएगा। तो आप सभी से निवेदन है कि Daily Current Affairs की Pdf का Notification प्राप्त करने के लिए Website को Subscribe करे और अधिक जानकारी के लिए Daily Examzy Website पर Visit करते रहीए।

सभी Exams से Related Pdf को हम अपने Telegram Channel में भी उपलब्ध करवा रहे है। जहा से आप सभी Pdf को Download कर सकते है। आप सभी निचे दिए गए Link की सहायता से हमारे Telegram Channel को Join कर सकते है।

Free में Study Material पाने के लिए अभी हमारे Telegram Channel को Join करे।

Q.1 अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस (International Day of the Girl Child) कब बनाया जाता है ?
(a) 11 अक्टूबर
(b) 7 अक्टूबर
(c) 5 अक्टूबर
(d) 10 अक्टूबर

Ans- (a) 11 अक्टूबर

Explanation
2012 से प्रतिवर्ष 11 अक्टूबर को मनाया जाता है। 2021 अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस का विषय “डिजिटल पीढ़ी”. हमारी पीढ़ी” है।

इस अंतर्राष्ट्रीय दिवस को संयुक्त राष्ट्र द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा, पोषण, बाल विवाह, कानूनी और चिकित्सा अधिकारों के आसपास लड़कियों के सामने आने वाले मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए घोषित किया गया था

Q.2 हाल ही में किस बैंक ने ‘6एस अभियान (6S Campaign)’ को शुरू किया है?
(a) HDFC
(b) SBI
(c) PNB
(d) OBC

Ans- (c) PNB

Explanation
‘6S अभियान’ विभिन्न योजनाओं जैसे – स्वाभिमान, समृद्धि, संपर्क और शिखर, संकल्प और स्वागत को समाहित करता है। इसका उद्देश्य देश में वित्तीय सेवाओं के विकास के लिए एक विशेष जागरूकता अभियान चलाना और ऋण वृद्धि में तेजी लाना, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की पहुंच में सुधार करना और डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देना है।

पंजाब नेशनल बैंक मुख्यालय: नई दिल्ली।
पंजाब नेशनल बैंक के एमडी और सीईओ: एस.एस. मल्लिकार्जुन राव (S. S. Mallikarjuna Rao)।
पंजाब नेशनल बैंक की स्थापना: 19 मई 1894, लाहौर, पाकिस्तान।

Q.3 किस राज्य में बथुकम्मा उत्सव (Bathukamma festival) दुर्गा नवरात्रि के दौरान मनाया जाता है?
(a) महाराष्ट्र
(b) तेलंगाना
(c) मणिपुर
(d) ओडिशा

Ans- (b) तेलंगाना

Explanation
बथुकम्मा उत्सव महालय अमावस्या (Mahalaya Amavasya) के दिन से शुरू होता है और नौ दिनों तक चलता है तथा दुर्गाष्टमी के दिन समाप्त होता है।

तेलंगाना में त्योहार की सूची :-
बोनालु महोत्सव
इनवोलू (इलोनी) मल्लान्ना जथारा
सम्मक्का सरक्का जतारा
नागोबा जथारा

Q.4 अक्टूबर, 2021 में आयोजित F1 तुर्की ग्रैंड प्रिक्स 2021 किसके द्वारा जीती गई है?
(a) सर्जियो पेरेज़ (Sergio Perez)
(b) मैक्स वेर्स्टाप्पेन (Max Verstappen)
(c) वाल्टेरी बोटास (Valtteri Bottas)
(d) उपरोक्त सभी

Ans- (c) वाल्टेरी बोटास (Valtteri Bottas)

Explanation
वाल्टेरी बोटास (Valtteri Bottas) (मर्सिडीज-फिनलैंड) ने 10 अक्टूबर, 2021 को आयोजित F1 तुर्की ग्रैंड प्रिक्स 2021 जीती है। यह इस सीजन का उनका पहला खिताब है। मैक्स वेर्स्टाप्पेन (Max Verstappen) (रेड बुल – नीदरलैंड) दूसरे स्थान पर रहे जबकि सर्जियो पेरेज़ (Sergio Perez) (मेक्सिको- रेड बुल) तीसरे स्थान पर रहे। इस बीच, लुईस हैमिल्टन (Lewis Hamilton) पांचवें स्थान पर रहे।

Q.5 फिक्की ने वित्त वर्ष 2022 के लिए कितने प्रतिशत GDP की वृद्धि का अनुमान लगाया गया है ?
(a) 6.5%
(b) 10.1%
(c) 9.1%
(d) 7.1%

Ans- (c) 9.1%

Explanation
सर्वेक्षण सितंबर 2021 में आयोजित किया गया था और उद्योग, बैंकिंग और वित्तीय सेवा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रमुख अर्थशास्त्रियों से प्रतिक्रियाएं प्राप्त की थीं

फिक्की की स्थापना: 1927;
फिक्की मुख्यालय: नई दिल्ली;
फिक्की अध्यक्ष: हर्षवर्धन नियोतिया;
फिक्की सीईओ: संगीता रेड्डी।

Q.6 वर्ष 2021 का आर्यभट्ट पुरस्कार (Aryabhata Award) से किसे सम्मानित किया गया है?
(a) डॉ हर्षवर्धन
(b) डॉ जी सतीश रेड्डी
(c) अमित सिन्हा
(d) राजीव महर्षि

Ans- (b) डॉ जी सतीश रेड्डी

Explanation
सचिव डीडीआर एंड डी और अध्यक्ष डीआरडीओ डॉ जी सतीश रेड्डी (Dr G Satheesh Reddy) को भारत में अंतरिक्ष यात्रियों के प्रचार में उनके उत्कृष्ट आजीवन योगदान के लिए एस्ट्रोनॉटिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया (Astronautical Society of India – ASI) द्वारा प्रतिष्ठित आर्यभट्ट पुरस्कार (Aryabhata Award) से सम्मानित किया गया है।

एस्ट्रोनॉटिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष: डॉ के सिवन;
एस्ट्रोनॉटिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया (एएसआई) की स्थापना 1990 में हुई थी;
एस्ट्रोनॉटिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया मुख्यालय: नई दिल्ली।

Q.7 भारतीय सिनेमा में उनके समग्र योगदान के लिए चौथे सत्यजीत रे पुरस्कार (Satyajit Ray Award) के लिए किसे चुना गया है?
(a) रजनीकांत
(b) देवगौड़ा सदानद
(c) मिथुन चक्रवती
(d) बी गोपाल (B Gopal) उर्फ बेजवाड़ा गोपाल

Ans- (d) बी गोपाल (B Gopal) उर्फ बेजवाड़ा गोपाल

Explanation
गोपाल ने 30 फिल्मों तेलुगू फिल्मों और दो हिंदी फिल्मों का निर्देशन किया है। उन्हें मलयालम फिल्म निर्माता बालू किरियथ (Balu Kiriyath), संगीत निर्देशक पेरुम्बवूर जी० रवीन्द्रनाथ (Perumbavoor G Raveendranath) और अन्य के पैनल द्वारा चुना गया था

यह पुरस्कार सत्यजीत रे फिल्म सोसाइटी केरल, एक राज्य-आधारित संगठन द्वारा स्थापित किया गया है, इस पुरस्कार में 10,000 रुपये नकद पुरस्कार, एक स्मृति चिन्ह और एक पट्टिका शामिल है।

Q.8 केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री, ज्योतिरादित्य एम सिंधिया ने कहा पर दून ड्रोन मेला (Doon Drone Mela) 2021 को हरी झंडी दिखाई है?
(a) भोपाल
(b) देहरादून
(c) जयपुर
(d) वाराणसी

Ans- (b) देहरादून

Explanation
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री, ज्योतिरादित्य एम सिंधिया (Jyotiraditya M. Scindia) ने देहरादून, उत्तराखंड में दून ड्रोन मेला (Doon Drone Mela) 2021 को हरी झंडी दिखाई

अगर आपको हमारी Today Current Affairs पसंद आयी है तो Telegram Channel को Join जरूर करे।

error: Content is protected !!