Today Current Affairs in Hindi – 13 Oct 2021

Today Current Affairs | Current Affairs India | Current Affairs in Hindi | Current Affairs 2021 | Today Current Affairs PDF| Current Affairs Questions |Current Affairs by Examzy | Daily Current Affairs 2021 | Today Current affairs in Hindi | 13th Oct 2021 Current affairs

हैलो साथियों आप सभी का Examzy परिवार में स्वागत है, दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है कि आज कल सभी प्रतियोगी परीक्षाओ में Daily Current Affairs का महत्व बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है, तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए, हम अपनी Website पर Free में आप सभी के के लिए Daily Current Affairs, Weekly Current Affairs, Monthly Current Affairs,Yearly Current Affairs Pdf उपलब्ध करवाते है।

इस पोस्ट में आपको Daily Current Affairs की Pdf को Date Wise उपलब्ध कराएंगे। जिसे आप आसानी से पढ़ सकते हैं, इस Post को Daily Update किया जाएगा। तो आप सभी से निवेदन है कि Daily Current Affairs की Pdf का Notification प्राप्त करने के लिए Website को Subscribe करे और अधिक जानकारी के लिए Daily Examzy Website पर Visit करते रहीए।

सभी Exams से Related Pdf को हम अपने Telegram Channel में भी उपलब्ध करवा रहे है। जहा से आप सभी Pdf को Download कर सकते है। आप सभी निचे दिए गए Link की सहायता से हमारे Telegram Channel को Join कर सकते है।

Free में Study Material पाने के लिए अभी हमारे Telegram Channel को Join करे।

Q.1 किस राज्य की ‘कन्याकुमारी लौंग (Kanyakumari clove)’ के रूप में भौगोलिक संकेत (जीआई) मिला है?
(a) तमिलनाडु
(b) केरल
(c) मणिपुर
(d) मेघालय

Ans- (a) तमिलनाडु

Explanation
भारत में लौंग का कुल उत्पादन 1,100 मीट्रिक टन है और इसमें से 1,000 मीट्रिक टन हर साल तमिलनाडु में पैदा होता है जबकि 750 मीट्रिक टन लौंग का उत्पादन अकेले कन्याकुमारी जिले में होता है।

इसके अलावा करुप्पुर कलमकारी (Karuppur kalamkari) पेंटिंग कहा जाता है और तमिलनाडु से कल्लाकुरिची (Kallakurichi) की लकड़ी की नक्काशी को भी जीआई टैग प्राप्त हुआ है।

Q.2 2021 बहुआयामी गरीबी सूचकांक (Multidimensional Poverty Index – MPI) रिपोर्ट किसके द्वारा सयुक्त रूप से जारी की गयी है ?
(a) मानव विकास पहल (OPHI)
(b) ऑक्सफोर्ड गरीबी
(c) UNDP
(d) उपरोक्त सभी

Ans- (d) उपरोक्त सभी

Explanation
रिपोर्ट 109 विकासशील देशों में बहुआयामी गरीबी पर अनुमान प्रदान करती है (2009-2019/2020 के सर्वेक्षणों के आंकड़ों के साथ); इनमें 26 कम आय वाले देश, 80 मध्यम आय वाले देश और 3 उच्च आय वाले देश शामिल हैं।

Q.3 ‘द कस्टोडियन ऑफ ट्रस्ट – ए बैंकर्स मेमॉयर’ शीर्षक पुस्तक किसके द्वारा जारी की गयी है?
(a) रसिकन बॉन्ड
(b) रजनीश कुमार
(c) चेतन भगत
(d) दिनेश खारा

Ans- (b) रजनीश कुमार

Explanation
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के पूर्व अध्यक्ष रजनीश कुमार (Rajnish Kumar) ने अपना संस्मरण ‘द कस्टोडियन ऑफ ट्रस्ट – ए बैंकर्स मेमॉयर’ शीर्षक से जारी किया है

कस्टोडियन ऑफ़ ट्रस्ट कुमार की यात्रा को पुराने शहर मेरठ में एक मामूली घर से 1980 में एसबीआई में एक परिवीक्षाधीन अधिकारी बनने और 2017 में अध्यक्ष के पद तक बढ़ने की यात्रा प्रस्तुत करते हैं।

Q.4 हाल ही में किस मंत्री ने वीडियोकांफ्रेंसिंग के माध्यम से भारतीय अंतरिक्ष संघ (Indian Space Association – ISpA) का शुभारंभ किया है ?
(a) डॉ हर्षवर्धन
(b) अमित शाह
(c) नरेंद्र मोदी
(d) उपरोक्त सभी

Ans- (c) नरेंद्र मोदी

Explanation
इसके संस्थापक सदस्यों में भारती एयरटेल, लार्सन एंड टूब्रो, नेल्को (टाटा ग्रुप), वनवेब, मैपमायइंडिया, वालचंदनगर इंडस्ट्रीज और अनंत टेक्नोलॉजी लिमिटेड शामिल हैं

बोर्ड के सदस्यों के बारे में:

प्रथम अध्यक्ष: जयंत पाटिल, एलएंडटी-एनएक्सटी रक्षा के वरिष्ठ कार्यकारी उपाध्यक्ष
उपाध्यक्ष: राहुल वत्स, भारती एयरटेल के मुख्य नियामक अधिकारी
महानिदेशक: लेफ्टिनेंट जनरल ए.के. भट्ट (रिटा.)

Q.5 केंद्र सरकार ने पोर्ट संचालन की डिजिटल निगरानी के लिए कहा पर ‘माई पोर्ट ऐप (MyPortApp)’ लॉन्च किया है?
(a) गोवा
(b) जयपुर
(c) कोलकाता
(d) हुगली

Ans- (c) कोलकाता

Explanation
ऐप में वेसल बर्थिंग, रेक और इंडेंट, रेक रसीद, कंटेनर स्टेटस, टैरिफ, बिल, पोर्ट हॉलिडे से संबंधित जानकारी शामिल है और इसे 24×7 कहीं भी एक्सेस किया जा सकता है।

Q.6 हाल ही में भारतीय रेलवे ने कौन सी दो लंबी दूरी की मालगाड़ियाँ शुरू की गयी है?
(a) त्रिशूल (Trishul)
(b) गरुड़ (Garuda)
(c) वन्देमातरम
(d) A और B दोनों

Ans- (d) A और B दोनों

Explanation
त्रिशूल के बारे में:

त्रिशूल दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) की पहली लंबी दौड़ वाली ट्रेन है और इसमें 177 वैगन, या तीन मालगाड़ियों के बराबर हैं। इसे विजयवाड़ा डिवीजन के कोंडापल्ली (Kondapalli) स्टेशन से ईस्ट कोस्ट रेलवे के खुर्दा (Khurda) डिवीजन तक लॉन्च किया गया।

गरुड़ के बारे में:

ट्रेन ‘गरुड़’ को गुंतकल मंडल के रायचूर (Raichur) से सिकंदराबाद मंडल के मनुगुरु (Manuguru) के लिए रवाना किया गया । लंबी दूरी की दोनों ट्रेनों में खाली खुले डिब्बे थे जिनका इस्तेमाल मुख्य रूप से थर्मल पावर स्टेशनों के लिए कोयले को लोड करने के लिए किया जाता है।

केंद्रीय रेल मंत्री: अश्विनी वैष्णव।

Q.7 किस मुख्यमंत्री ने ‘देश के मेंटर (Desh ke mentor)’ कार्यक्रम की शुरुआत की है?
(a) आदित्यनाथ योगी
(b) अरविन्द केजरीवाल
(c) मनोहर लाल खटटर
(d) वी पी सदानन्द

Ans- (b) अरविन्द केजरीवाल

Explanation
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक कार्यक्रम शुरू किया है जिसके तहत दिल्ली के सरकारी स्कूलों के छात्रों को अपने संबंधित क्षेत्रों में सफल नागरिकों द्वारा करियर विकल्पों पर मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।

“देश के मेंटर” कार्यक्रम का कार्य:-
छात्रों को फोन पर मार्गदर्शन करने के लिए मेंटर्स हर हफ्ते 10 मिनट का समय निकालेंगे। इच्छुक नागरिक पहल के तहत शहर के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले एक से 10 बच्चों को गोद ले सकते हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री: अरविंद केजरीवाल; दिल्ली के उपराज्यपाल: अनिल बैजल।

Q.8 किस के द्वारा भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (Airports Authority of India – AAI) से जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की जिम्मेदारी संभाली है?
(a) Tata
(b) Reliance
(c) Adani
(d) Ford

Ans- (c) Adani

Explanation
हवाई अड्डे को भारत सरकार द्वारा 50 वर्षों की अवधि के लिए समूह को पट्टे पर दिया गया है। पिछले दो महीनों से अदाणी समूह के अधिकारी हवाईअड्डे पर परिचालन की निगरानी कर रहे हैं। हवाईअड्डा निदेशक जे एस बल्हारा (J S Balhara) ने अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में मुख्य हवाईअड्डा अधिकारी अदाणी जयपुर इंटरनेशनल लिमिटेड विष्णु झा (Vishnu Jha) को हवाईअड्डे की सांकेतिक चाबी सौंपी

अदानी समूह मुख्यालय: अहमदाबाद;
अदानी समूह के संस्थापक: गौतम अडानी;
अदानी समूह की स्थापना: 20 जुलाई 1988।

अगर आपको हमारी Today Current Affairs पसंद आयी है तो Telegram Channel को Join जरूर करे।

error: Content is protected !!