Today Current Affairs in Hindi – 14 Oct 2021

Today Current Affairs | Current Affairs India | Current Affairs in Hindi | Current Affairs 2021 | Today Current Affairs PDF| Current Affairs Questions |Current Affairs by Examzy | Daily Current Affairs 2021 | Today Current affairs in Hindi | 14th Oct 2021 Current affairs | 14 Oct 2021 Current affairs

हैलो साथियों आप सभी का Examzy परिवार में स्वागत है, दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है कि आज कल सभी प्रतियोगी परीक्षाओ में Daily Current Affairs का महत्व बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है, तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए, हम अपनी Website पर Free में आप सभी के के लिए Daily Current Affairs, Weekly Current Affairs, Monthly Current Affairs,Yearly Current Affairs Pdf उपलब्ध करवाते है।

इस पोस्ट में आपको Daily Current Affairs की Pdf को Date Wise उपलब्ध कराएंगे। जिसे आप आसानी से पढ़ सकते हैं, इस Post को Daily Update किया जाएगा। तो आप सभी से निवेदन है कि Daily Current Affairs की Pdf का Notification प्राप्त करने के लिए Website को Subscribe करे और अधिक जानकारी के लिए Daily Examzy Website पर Visit करते रहीए।

सभी Exams से Related Pdf को हम अपने Telegram Channel में भी उपलब्ध करवा रहे है। जहा से आप सभी Pdf को Download कर सकते है। आप सभी निचे दिए गए Link की सहायता से हमारे Telegram Channel को Join कर सकते है।

Free में Study Material पाने के लिए अभी हमारे Telegram Channel को Join करे।

Q.1 अंतर्राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस (International Day for Disaster Reduction) कब बनाया जाता है ?
(a) 13 अक्टूबर
(b) 9 अक्टूबर
(c) 12 अक्टूबर
(d) 10 अक्टूबर

Ans- (a) 13 अक्टूबर

Explanation
वर्ष 1989 से प्रतिवर्ष 13 अक्टूबर को मनाया जाता है। यह दिन जोखिम-जागरूकता और आपदा में कमी की वैश्विक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है

अंतर्राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस 2021 का विषय “विकासशील देशों के लिए उनके आपदा जोखिम और आपदा नुकसान को कम करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग” है

Q.2 ISSF जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारतीय निशानेबाजों ने कुल कितने पदक जीते है?
(a) 46
(b) 50
(c) 43
(d) 39

Ans- (c) 43

Explanation
2021 इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन ( ISSF) जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप राइफल / पिस्टल / शॉटगन पेरू के लीमा (Lima) में आयोजित की गई थी।

भारतीय निशानेबाजों ने 43 पदकों के साथ ऐतिहासिक जीत का दावा करते हुए पदक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया। इनमें 17 गोल्ड, 16 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं।

ISSF मुख्यालय: म्युनिक (Munich), जर्मनी;
ISSF की स्थापना: 1907;
ISSF अध्यक्ष: व्लादिमीर लाइसिन (Vladimir Lisin)।

Q.3 फिनटेक स्टार्टअप, भारतपे ने अपना नया बोर्ड का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
(a) दिनेश खारा
(b) रजनीश कुमार
(c) राजीव महर्षि
(d) अरुंधति रॉय

Ans- (b) रजनीश कुमार

Explanation
फिनटेक स्टार्टअप, भारतपे ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के पूर्व अध्यक्ष रजनीश कुमार (Rajnish Kumar) को अपने बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया है

भारतपे के मुख्य कार्यकारी अधिकारी: अशनीर ग्रोवर;
भारतपे का मुख्यालय: नई दिल्ली;
भारतपे की स्थापना: 2018।

Q.4 किस मंत्री के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 28 वें NHRC स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित किया है?
(a) अर्जुन मुंडा
(b) नितिन गडकरी
(c) नरेंद्र मोदी
(d) डॉ हर्षवर्धन

Ans- (c) नरेंद्र मोदी

Explanation
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और NHRC अध्यक्ष की उपस्थिति में 12 अक्टूबर, 2021 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 28 वें NHRC स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित किया है

NHRC के अध्यक्ष: न्यायमूर्ति अरुण कुमार मिश्रा;
NHRC मुख्यालय: नई दिल्ली।

Q.5 अलेक्जेंडर शालेनबर्ग (Alexander Schellenberg) को किस देश के चांसलर के रूप में चुना गया है?
(a) पोलैंड
(b) जर्मनी
(c) ऑस्ट्रिया
(d) इटली

Ans- (c) ऑस्ट्रिया

Explanation
सेबेस्टियन कुर्ज़ (Sebastian Kurz) के इस्तीफे के बाद अलेक्जेंडर शालेनबर्ग (Alexander Schellenberg) को ऑस्ट्रियाई चांसलर के रूप में चुना गया है

ऑस्ट्रिया राजधानी: वियना;
ऑस्ट्रिया मुद्रा: यूरो।

Q.6 22वां लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है ?
(a) डॉ अमित कुमार
(b) डॉ मोहन सिंह
(c) डॉ हरसिमरत
(d) डॉ रणदीप गुलेरिया

Ans- (d) डॉ रणदीप गुलेरिया

Explanation
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने उप-राष्ट्रपति निवास में प्रख्यात पल्मोनोलॉजिस्ट और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया (Dr Randeep Guleria) को उत्कृष्टता के लिए 22वां लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया।

उन्होंने डॉ. गुलेरिया की कर्तव्य के प्रति समर्पण और एम्स में पल्मोनरी मेडिसिन और नींद विकार विभाग को पोषित करने की सराहना की।

Q.7 किस देश ने दुनिया की पहली स्वचालित और चालक रहित ट्रेन की शुरुआत की है ?
(a) भारत
(b) जर्मनी
(c) अमेरिका
(d) चीन

Ans- (b) जर्मनी

Explanation
जर्मन रेल ऑपरेटर, ड्यूश बहन (Deutsche Bahn) और औद्योगिक समूह, सीमेंस (Siemens) ने दुनिया की पहली स्वचालित और चालक रहित ट्रेन शुरू की। सेल्फ-ड्राइविंग ट्रेन को हैम्बर्ग (Hamburg) शहर में लॉन्च किया गया था।

इस परियोजना को ‘सीमेंस और ड्यूश बहन (Siemens and Deutsche Bahn)’ द्वारा विकसित किया जा रहा है।

जर्मनी की राजधानी: बर्लिन;
जर्मनी मुद्रा: यूरो;
जर्मनी के राष्ट्रपति: फ्रैंक-वाल्टर स्टीनमेयर (Frank-Walter Steinmeier);
जर्मनी की चांसलर: एंजेला मर्केल (Angela Merkel).

Q.8 किस राज्य ने सरकारी कर्मचारियों के राजनीति, चुनाव में भाग लेने पर प्रतिबंध लगाया है ?
(a) पंजाब
(b) राजस्थान
(c) हरियाणा
(d) उत्तरप्रदेश

Ans- (c) हरियाणा

Explanation
हरियाणा सिविल सेवा (सरकारी कर्मचारी आचरण) नियम, 2016 को लागू करते हुए इस संबंध में मुख्य सचिव के कार्यालय से एक अधिसूचना भी जारी की गई है।

हरियाणा राजधानी: चंडीगढ़;
हरियाणा राज्यपाल: बण्डारू दत्तारेय;
हरियाणा के मुख्यमंत्री: मनोहर लाल खट्टर।

अगर आपको हमारी Today Current Affairs पसंद आयी है तो Telegram Channel को Join जरूर करे।

error: Content is protected !!