Today Current Affairs in Hindi – 18 Oct 2021

Today Current Affairs | Current Affairs Today in Hindi | Current Affairs in Hindi | Current Affairs 2021 | Today Current Affairs PDF| Current Affairs Questions |Current Affairs by Examzy | Daily Current Affairs 2021 | Today Current affairs in Hindi | 18th Oct 2021 Current affairs | 18 Oct 2021 Current affairs

हैलो साथियों आप सभी का Examzy परिवार में स्वागत है, दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है कि आज कल सभी प्रतियोगी परीक्षाओ में Daily Current Affairs का महत्व बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है, तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए, हम अपनी Website पर Free में आप सभी के के लिए Daily Current Affairs, Weekly Current Affairs, Monthly Current Affairs,Yearly Current Affairs Pdf उपलब्ध करवाते है।

इस पोस्ट में आपको Daily Current Affairs की Pdf को Date Wise उपलब्ध कराएंगे। जिसे आप आसानी से पढ़ सकते हैं, इस Post को Daily Update किया जाएगा। तो आप सभी से निवेदन है कि Daily Current Affairs की Pdf का Notification प्राप्त करने के लिए Website को Subscribe करे और अधिक जानकारी के लिए Daily Examzy Website पर Visit करते रहीए।

सभी Exams से Related Pdf को हम अपने Telegram Channel में भी उपलब्ध करवा रहे है। जहा से आप सभी Pdf को Download कर सकते है। आप सभी निचे दिए गए Link की सहायता से हमारे Telegram Channel को Join कर सकते है।

Free में Study Material पाने के लिए अभी हमारे Telegram Channel को Join करे।

Current Affairs 18th October 2021 in Hindi

Q.1 विश्व खाद्य दिवस (World Food Day – WFD) कब बनाया जाता है ?
(a) 16 अक्टूबर
(b) 13 अक्टूबर
(c) 11 अक्टूबर
(d) 14 अक्टूबर

Ans- (a) 16 अक्टूबर

Explanation
हर साल 16 अक्टूबर को दुनिया भर में हमारे जीवनकाल से भूख मिटाने के लिए मनाया जाता है। WFD 1945 में संयुक्त राष्ट्र खाद्य और कृषि संगठन (FAO) की स्थापना की तारीख को भी याद करता है। थीम 2021: “एक स्वस्थ कल के लिए अब सुरक्षित भोजन” है ।

खाद्य और कृषि संगठन प्रमुख: क्यू डोंग्यू (Qu Dongyu);
खाद्य और कृषि संगठन मुख्यालय: रोम, इटली;
खाद्य और कृषि संगठन की स्थापना: 16 अक्टूबर 1945।

Q.2 ग्लोबल हंगर इंडेक्स (Global Hunger Index – GHI) 2021 में 116 देशों में भारत का कौन सा स्थान है?
(a) 98 वा
(b) 94 वा
(c) 101 वा
(d) 87 वा

Ans- (c) 101 वा

Explanation
2020 में भारत 107 देशों में से 94वें स्थान पर था। भारत का 2021 जीएचआई स्कोर 50 में से 27.5 दर्ज किया गया है, जो गंभीर श्रेणी में आता है। रिपोर्ट के अनुसार पड़ोसी देश जैसे नेपाल (76), बांग्लादेश (76), म्यांमार (71) और पाकिस्तान (92) भी ‘खतरनाक (alarming)’ भूख श्रेणी में हैं

सूचकांक में शीर्ष देश

चीन, कुवैत और ब्राजील सहित कुल 18 देश शीर्ष रैंक साझा करते हैं। इन 18 देशों का जीएचआई स्कोर 5 से कम है। इसका मतलब है कि ये देश भूख और कुपोषण से बहुत कम पीड़ित हैं।

Q.3 हाल ही में किसे इंडियन बैंक एसोसिएशन (Indian Bank’s Association – IBA) के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है?
(a) रजनीश कुमार
(b) एके गोयल (A K Goel)
(c) अरुंधति रॉय
(d) कृष्ण मोहन

Ans- (b) एके गोयल (A K Goel)

Explanation
उन्होंने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के एमडी और सीईओ राजकिरण राय जी (Rajkiran Rai G) का स्थान लिया है। IBA भारत में कार्यरत भारत में बैंकिंग प्रबंधन का एक प्रतिनिधि निकाय है और इसका मुख्यालय मुंबई में है।

इंडियन बैंक एसोसिएशन का मुख्यालय स्थान: मुंबई;
इंडियन बैंक एसोसिएशन की स्थापना: 26 सितंबर 1946।

Q.4 हाल ही में किस मंत्री ने ‘माईपार्किंग्स (MyParkings)’ ऐप का उद्घाटन किया है?
(a) डॉ हर्षवर्धन
(b) नितिन गडकरी
(c) अनुराग ठाकुर
(d) पियूष गोयल

Ans- (c) अनुराग ठाकुर

Explanation
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर (Anurag Singh Thakur) ने ‘माईपार्किंग्स (MyParkings)’ ऐप का उद्घाटन किया।

IOT प्रौद्योगिकी-सक्षम ऐप को ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (Broadcast Engineering Consultants India Limited – BECIL) द्वारा दक्षिण दिल्ली नगर निगम (SDMC) के साथ SDMC नगरपालिका सीमा के तहत सभी अधिकृत पार्किंग को डिजिटाइज़ करने के लिए विकसित किया गया है

Q.5 भारत और किस देश के बीच में “पूर्व युद्ध अभ्यास 2021 (Ex Yudh Abhyas 2021)” का 17 वां संस्करण का आयोजन किया गया है?
(a) चीन
(b) ब्राजील
(c) अमेरिका
(d) रूस

Ans- (c) अमेरिका

Explanation
“पूर्व युद्ध अभ्यास 2021 (Ex Yudh Abhyas 2021)” का 17 वां संस्करण, संयुक्त राज्य अमेरिका में संयुक्त बेस एल्मडॉर्फ-रिचर्डसन (Elmendorf Richardson), अलास्का में 15 से 29 अक्टूबर, 2021 तक होने वाला है

Q.6 उत्तर प्रदेश का कौन सा शहर सार्वजनिक परिवहन में रोपवे सेवाओं का उपयोग करने वाला भारत का पहला शहर बन जाएगा?
(a) लखनऊ
(b) उज्जैन
(c) नॉएडा
(d) वाराणसी

Ans- (d) वाराणसी

Explanation
वाराणसी सार्वजनिक परिवहन में रोपवे का उपयोग करने वाला बोलीविया और मैक्सिको सिटी के बाद दुनिया का तीसरा शहर होगा। रोपवे परियोजना की कुल लागत 424 करोड़ रुपये है। 4.2 किमी की कुल दूरी सिर्फ 15 मिनट में तय की जाएगी।

यूपी राजधानी: लखनऊ;
यूपी राज्यपाल: आनंदीबेन पटेल;
यूपी के मुख्यमंत्री: योगी आदित्यनाथ।

Q.7 फोर्ब्स द्वारा प्रकाशित विश्व की सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता 2021 रैंकिंग में भारतीय कॉरपोरेट्स में किसने शीर्ष स्थान हासिल किया है?
(a) Reliance Industries
(b) Adani
(c) Jindal Steel
(d) Tata Group

Ans- (a) Reliance Industries

Explanation
मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने फोर्ब्स द्वारा प्रकाशित विश्व की सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता 2021 रैंकिंग में भारतीय कॉरपोरेट्स में शीर्ष स्थान हासिल किया है।

वैश्विक स्तर पर, रिलायंस को 750 वैश्विक कॉरपोरेट्स में 52वें स्थान पर रखा गया है। दक्षिण कोरियाई दिग्गज सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता 2021 के रूप में समग्र रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है

Q.8 किस राज्य ने भारत का पहला स्मार्टफोन-आधारित ईवोटिंग समाधान (eVoting solution) विकसित किया है?
(a) ओडिशा
(b) महाराष्ट्र
(c) उत्तरप्रदेश
(d) तेलंगाना

Ans- (d) तेलंगाना

Explanation
तेलंगाना ने कोविड-19 महामारी को देखते हुए भारत का पहला स्मार्टफोन-आधारित ईवोटिंग समाधान (eVoting solution) विकसित किया है। 8-18 अक्टूबर तक खुले आवेदन पर पंजीकरण और 20 अक्टूबर को डमी वोटिंग के साथ खम्मम (Khammam) जिले में आयोजित किए जा रहे डमी चुनाव के रूप में सिस्टम ड्राई रन से गुजरेगा

तेलंगाना राजधानी: हैदराबाद;
तेलंगाना राज्यपाल: तमिलिसै सौंदरराजन;
तेलंगाना के मुख्यमंत्री: के चंद्रशेखर राव।

अगर आपको हमारी Today Current Affairs पसंद आयी है तो Telegram Channel को Join जरूर करे।

error: Content is protected !!