Home

eBook

Join Telegram

Join WhatsApp

Today Current Affairs in Hindi – 20 Sep 2021

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

हैलो साथियों आप सभी का Examzy परिवार में स्वागत है, दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है कि आज कल सभी प्रतियोगी परीक्षाओ में Daily Current Affairs का महत्व बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है, तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए, हम अपनी Website पर Free में आप सभी के के लिए Daily Current Affairs, Weekly Current Affairs, Monthly Current Affairs,Yearly Current Affairs Pdf उपलब्ध करवाते है।

इस पोस्ट में आपको Daily Current Affairs की Pdf को Date Wise उपलब्ध कराएंगे। जिसे आप आसानी से पढ़ सकते हैं, इस Post को Daily Update किया जाएगा। तो आप सभी से निवेदन है कि Daily Current Affairs की Pdf का Notification प्राप्त करने के लिए Website को Subscribe करे और अधिक जानकारी के लिए Daily Examzy Website पर Visit करते रहीए।

सभी Exams से Related Pdf को हम अपने Telegram Channel में भी उपलब्ध करवा रहे है। जहा से आप सभी Pdf को Download कर सकते है। आप सभी निचे दिए गए Link की सहायता से हमारे Telegram Channel को Join कर सकते है।

Free में Study Material पाने के लिए अभी हमारे Telegram Channel को Join करे।

Q.1 अंतर्राष्ट्रीय लाल पांडा दिवस (International Red Panda Day – IRPD)कब बनाया जाता है?
(a) 18 सितम्बर
(b) 12 सितम्बर
(c) 15 सितम्बर
(d) 13 सितम्बर

Ans- (a) 18 सितम्बर

Explanation
रेड पांडा नेटवर्क (Red Panda Network) द्वारा 2010 में इस दिवस की शुरुआत की गई थी। पहला अंतर्राष्ट्रीय लाल पांडा दिवस 18 सितंबर 2010 को मनाया गया था।

रेड पांडा नेटवर्क के संस्थापक: ब्रायन विलियम्स (Brian Williams)।
रेड पांडा नेटवर्क मुख्यालय: यूजीन (Eugene), ओरेगन (Oregon)।

Q.2 भारत का 61वां सॉफ्टवेयर प्रौद्योगिकी पार्क केंद्र कहा पर खोला गया है ?
(a) मणिपुर
(b) मिजोरम
(c) ओडिशा
(d) नागालैंड

Ans- (d) नागालैंड

Explanation
कोहिमा(Kohima) में नागालैंड के पहले और भारत के 61वें सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया (Software Technology Park of India – STPI) केंद्र का उद्घाटन किया गया।

नागालैंड के मुख्यमंत्री: नेफियू रियो (Neiphiu Rio)
नागालैंड के राज्यपाल: आर एन रवि।

Q.3 भारत-नेपाल संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास सूर्य किरण (Surya Kiran) का 15वां संस्करण कहा पर आयोजित किया गया ?
(a) वाराणसी (उत्तर प्रदेश)
(b) पिथौरागढ़ (उत्तराखंड)
(c) पोखरण (राजस्थान)
(d) गुरुग्राम(हरियाणा )

Ans- (b) पिथौरागढ़ (उत्तराखंड)

Explanation
15वां संस्करण 20 सितंबर, 2021 से उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में आयोजित किया जाएगा। अभ्यास सूर्य किरण का पिछला संस्करण 2019 में नेपाल (Nepal) में आयोजित किया गया था। कोविड -19 महामारी के कारण इस अभ्यास को 2020 में बंद कर दिया गया था।

Q.4 अंतर्राष्ट्रीय तटीय सफाई दिवस (International Coastal Cleanup Day) कब मनाया जाता है ?
(a) 19 सितम्बर
(b) 15 सितम्बर
(c) 22 सितम्बर
(d) 18 सितम्बर

Ans- (d) 18 सितम्बर

Explanation
सितंबर के तीसरे शनिवार को मनाया जाता है। 2021 में यह दिन 18 सितंबर को पड़ रहा है। अंतर्राष्ट्रीय तटीय सफाई दिवस 2021 का विषय: “कचरा बिन में रखें, समुद्र में नहीं (Keep trash in the bin and not in the ocean)” है

पहला अंतर्राष्ट्रीय तटीय सफाई दिवस 1986 में मनाया गया था।

Q.5 राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड (National Small Industries Corporation Ltd. – NSIC) के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) सुरेंदर कुमार सिंह
(b) अरविन्द अरोड़ा
(c) अलका नांगिया अरोड़ा
(d) मोहन सिंह खुराना

Ans- (c) अलका नांगिया अरोड़ा

Explanation
अलका नांगिया अरोड़ा ने 14 सितंबर, 2021 को पद का अतिरिक्त प्रभार संभाला है। वह सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय में संयुक्त सचिव हैं।

राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड (NSIC) 1955 में स्थापित एक मिनी रत्न (Mini Ratna) कंपनी है।

Q.6 ‘ट्रांसलेटिंग माईसेल्फ एंड अदर (Translating Myself and Others)’ पुस्तक किसके द्वारा लिखी गयी है?
(a) झुम्पा लाहिड़ी
(b) अरविन्द घोष
(c) रसिकन बॉन्ड
(d) इनमे से कोई नहीं

Ans- (a) झुम्पा लाहिड़ी

Explanation
पुलित्जर पुरस्कार (Pulitzer Prize) विजेता प्रख्यात कथा लेखिका, झुम्पा लाहिड़ी (Jhumpa Lahiri), अपनी नई पुस्तक ‘ट्रांसलेटिंग माईसेल्फ एंड अदर (Translating Myself and Others)’ को लॉन्च करने के लिए तैयार हैं

पुस्तक का प्रकाशन प्रिंसटन यूनिवर्सिटी प्रेस (Princeton University Press) द्वारा किया जाएगा।

Q.7 विश्व जल निगरानी दिवस (World Water Monitoring Day) कब बनाया जाता है ?
(a) 17 सितम्बर
(b) 19 सितम्बर
(c) 21 सितम्बर
(d) 18 सितम्बर

Ans- (d) 18 सितम्बर

Explanation
2003 से हर साल 18 सितंबर को मनाया जाता है ताकि दुनिया भर में जल निगरानी और जल संसाधनों की सुरक्षा में जन जागरूकता और भागीदारी बढ़ाई जा सके

विश्व जल दिवस 2021 की थीम पानी का महत्व है।

Q.8 अयान शांकता (Ayaan Shankta) को “2021 International Young Eco-Hero” के रूप में नामित किया गया है किस राज्य से सम्बंधित है?
(a) उत्तरप्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) हरियाणा
(d) केरल

Ans- (b) महाराष्ट्र

Explanation
मुंबई, महाराष्ट्र के 12 वर्षीय पर्यावरण कार्यकर्ता, अयान शांकता (Ayaan Shankta) को “2021 इंटरनेशनल यंग इको-हीरो (2021 International Young Eco-Hero)” के रूप में नामित किया गया है। उन्हें अपनी परियोजना “पवई झील के संरक्षण और पुनरुद्धार (Conservation and Rehabilitation of Powai Lake)” के लिए आयु समूह: 8-14 के तहत तीसरा पुरस्कार जीता

सैन फ्रांसिस्को स्थित गैर सरकारी संगठन “द एक्शन फॉर नेचर (The Action for Nature)” द्वारा प्रस्तुत पुरस्कार युवाओं (8 से 16 वर्ष की आयु) को उनकी पर्यावरणीय उपलब्धियों के लिए मान्यता देता है।

Avatar of Team EXAMZY

Hello, I am RV Singh (EXAMZY). I have been writing content on Examzy.in since 2018. Earlier I used to write content for Book Publishing since 2021. I have 5+ years of experience in blogging and content creation in various fields. I write content on job updates, government schemes, career news, exam preparation etc.

error: Content is protected !!