Today Current Affairs in Hindi – 21 Sep 2021

हैलो साथियों आप सभी का Examzy परिवार में स्वागत है, दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है कि आज कल सभी प्रतियोगी परीक्षाओ में Daily Current Affairs का महत्व बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है, तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए, हम अपनी Website पर Free में आप सभी के के लिए Daily Current Affairs, Weekly Current Affairs, Monthly Current Affairs,Yearly Current Affairs Pdf उपलब्ध करवाते है।

इस पोस्ट में आपको Daily Current Affairs की Pdf को Date Wise उपलब्ध कराएंगे। जिसे आप आसानी से पढ़ सकते हैं, इस Post को Daily Update किया जाएगा। तो आप सभी से निवेदन है कि Daily Current Affairs की Pdf का Notification प्राप्त करने के लिए Website को Subscribe करे और अधिक जानकारी के लिए Daily Examzy Website पर Visit करते रहीए।

सभी Exams से Related Pdf को हम अपने Telegram Channel में भी उपलब्ध करवा रहे है। जहा से आप सभी Pdf को Download कर सकते है। आप सभी निचे दिए गए Link की सहायता से हमारे Telegram Channel को Join कर सकते है।

Free में Study Material पाने के लिए अभी हमारे Telegram Channel को Join करे।

Q.1 फिनो पेमेंट्स बैंक (Fino Payments Bank – FPBL) ने अपना पहला ब्रांड एम्बेस्डर किसे नियुक्त किया है?
(a) पंकज त्रिपाठी
(b) विक्की कौशल
(c) शाहरुख खान
(d) वरुण धवन

Ans- (a) पंकज त्रिपाठी

Explanation
पंकज त्रिपाठी विभिन्न प्लेटफार्मों पर उत्पादों और सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए फिनो पेमेंट्स बैंक के मार्केटिंग अभियानों का चेहरा होंगे।

फिनो पेमेंट्स बैंक के अध्यक्ष: प्रोफेसर महेंद्र कुमार चौहान।
फिनो पेमेंट्स बैंक की स्थापना: 13 जुलाई 2006।
फिनो पेमेंट्स बैंक के एमडी और सीईओ: ऋषि गुप्ता।
फिनो पेमेंट्स बैंक का मुख्यालय: मुंबई, महाराष्ट्र

Q.2 किस राज्य की हाथी मिर्च (Hathei chilli) या सिराराखोंग मिर्च और तामेंगलोंग मैंडरिन ऑरेंज को GI टैग मिला है?
(a) केरल
(b) मिजोरम
(c) ओडिशा
(d) मणिपुर

Ans- (d) मणिपुर

Explanation
मणिपुर के दो प्रसिद्ध उत्पाद, हाथी मिर्च (Hathei chilli), जो मणिपुर के उखरुल (Ukrul) जिले में पाई जाती है और अपने अनोखे स्वाद के लिए जानी जाती है, और तामेंगलोंग मैंडरिन ऑरेंज (Tamenglong mandarin orange) को भौगोलिक संकेत (Geographical Indication – GI) टैग दिया गया है। यह मणिपुर के इतिहास में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर है और इससे मणिपुर के किसानों की आय में वृद्धि होगी।

मणिपुर के मुख्यमंत्री: एन. बीरेन सिंह; राज्यपाल: ला गणेशन।

Q.3 किस राज्य सरकार ने ‘कूपर महसीर (Cooper Mahseer)’ को स्थानीय रूप से ‘कैटली (Katley)’ नाम से राज्य की मछली घोषित किया है?
(a) मणिपुर सरकार
(b) सिक्किम सरकार
(c) केरल सरकार
(d) मिजोरम सरकार

Ans- (b) सिक्किम सरकार

Explanation
निओलिसोचिअस हेक्सागोनोलेपिस (Neolissochilus hexagonolepis) कूपर महसीर का वैज्ञानिक नाम है।

Q.4 हाल ही में किस मंत्रालय के द्वारा “एक पहल (Ek Pahal)” अभियान शुरू किया गया है?
(a) वित्त मंत्रालय
(b) श्रम मंत्रालय
(c) आयुष मंत्रालय
(d) कानून और न्याय मंत्रालय

Ans- (d) कानून और न्याय मंत्रालय

Explanation
एक पहल अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पूरे देश में चलेगा। “एक पहल” अभियान 34 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 633 जिलों में 50,000 ग्राम पंचायतों में 51,434 सामान्य सेवा केंद्रों को कवर करेगा।

केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री: किरेन रिजिजू।

Q.5 हाल ही में किस बैंक के द्वारा प्रकाशन ‘ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस’ रिपोर्ट बंद करने का फैसला लिया गया है ?
(a) भारतीय स्टेट बैंक
(b) बैंक ऑफ़ मॉस्को
(c) विश्व बैंक
(d) बैंक ऑफ़ पटियाला

Ans- (c) विश्व बैंक

Explanation
विश्व बैंक समूह ने 2018 और 2020 की रिपोर्ट में डेटा अनियमितताओं की समीक्षा के बाद देश के कारोबारी माहौल की अपनी ‘डूइंग बिजनेस (Doing Business)’ रैंकिंग का प्रकाशन बंद करने का फैसला किया है।

विश्व बैंक मुख्यालय: वाशिंगटन, डी.सी., संयुक्त राज्य अमेरिका।
विश्व बैंक का गठन: जुलाई 1944।
विश्व बैंक के अध्यक्ष: डेविड माल्पस (David Malpass)।

Q.6 सीबीएसई और किस के सहयोग से नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन (Atal Innovation Mission) ने पूरे भारत में स्कूली छात्रों के लिए ‘स्पेस चैलेंज (Space Challenge)’ शुरू किया है?
(a) DRDO
(b) ISRO
(c) NASA
(d) ICAR

Ans- (b) ISRO

Explanation
यह चुनौती देश भर के सभी स्कूली छात्रों, सलाहकारों और शिक्षकों के लिए तैयार की गई है जो न केवल अटल टिंकरिंग लैब्स (Atal Tinkering Labs -ATL) प्रयोगशालाओं वाले स्कूलों से जुड़े हैं बल्कि सभी गैर-एटीएल स्कूलों से भी जुड़े हैं।

Q.7 भारत का पहला स्वदेशी क्रूज़ लाइनर किसके द्वारा लांच किया गया है ?
(a) HRPC
(b) IRCT
(c) DTC
(d) IRCTC

Ans- (d) IRCTC

Explanation
पहले स्वदेशी लक्जरी क्रूज के प्रचार और विपणन के लिए मैसर्स वाटरवेज लीजर टूरिज्म प्राइवेट लिमिटेड (M/s Waterways Leisure Tourism Pvt Ltd) द्वारा संचालित कॉर्डेलिया क्रूज़ (Cordelia Cruises) के साथ हाथ मिलाया है और समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं

Q.8 चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) को किस राज्य का नया मुख्यमंत्री चुना गया है?
(a) उत्तरप्रदेश
(b) पंजाब
(c) हरियाणा
(d) केरल

Ans- (b) पंजाब

Explanation
उन्हें पंजाब कांग्रेस विधायक दल (Congress Legislative Party – CLP) के नेता के रूप में चुना गया है। वह चमकौर साहिब (Chamkaur Sahib) विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। वह पंजाब के पहले दलित मुख्यमंत्री बनेंगे।

पंजाब के राज्यपाल: बनवारीलाल पुरोहित।

error: Content is protected !!