Today Current Affairs in Hindi – 24 Sep 2021

हैलो साथियों आप सभी का Examzy परिवार में स्वागत है, दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है कि आज कल सभी प्रतियोगी परीक्षाओ में Daily Current Affairs का महत्व बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है, तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए, हम अपनी Website पर Free में आप सभी के के लिए Daily Current Affairs, Weekly Current Affairs, Monthly Current Affairs,Yearly Current Affairs Pdf उपलब्ध करवाते है।

इस पोस्ट में आपको Daily Current Affairs की Pdf को Date Wise उपलब्ध कराएंगे। जिसे आप आसानी से पढ़ सकते हैं, इस Post को Daily Update किया जाएगा। तो आप सभी से निवेदन है कि Daily Current Affairs की Pdf का Notification प्राप्त करने के लिए Website को Subscribe करे और अधिक जानकारी के लिए Daily Examzy Website पर Visit करते रहीए।

सभी Exams से Related Pdf को हम अपने Telegram Channel में भी उपलब्ध करवा रहे है। जहा से आप सभी Pdf को Download कर सकते है। आप सभी निचे दिए गए Link की सहायता से हमारे Telegram Channel को Join कर सकते है।

Free में Study Material पाने के लिए अभी हमारे Telegram Channel को Join करे।

Q.1 अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस (International Day of Sign Languages -IDSL)कब बनाया जाता है ?
(a) 23 सितम्बर
(b) 21 सितम्बर
(c) 25 सितम्बर
(d) 20 सितम्बर

Ans- (a) 23 सितम्बर

Explanation
यह दिन सांकेतिक भाषाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने और सांकेतिक भाषाओं की स्थिति को मजबूत करने के लिए मनाया जाता है। 2021 के अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस का विषय “हम मानवाधिकारों के लिए हस्ताक्षर करते हैं (We Sign For Human Rights)”

Q.2 भारत के किन दो समुद्र तटों को “ब्लू फ्लैग (Blue Flag)” प्रमाणन से सम्मानित किया गया है?
(a) तमिलनाडु
(b) पुडुचेरी
(c) केरल
(d) A और B दोनों

Ans- (d) A और B दोनों

Explanation
इस साल प्रमाणन प्राप्त करने वाले दो समुद्र तट तमिलनाडु में कोवलम (Kovalam) और पुडुचेरी में ईडन (Eden) हैं।

फाउंडेशन फॉर एनवायरनमेंट एजुकेशन (Foundation for Environment Education – FEE), डेनमार्क, जो ब्लू फ्लैग प्रमाणन प्रदान करता है,

आठ नामित समुद्र तटों – शिवराजपुर-गुजरात, घोघ्ला-दीव, कसर्कोद और पदुबिदरी -कर्नाटक, काप्पाड-केरल, रुशिकोंदा-आंध्र प्रदेश, गोल्डन-ओडिशा के लिए पुन: प्रमाणन भी दिया है और राधानगर- अंडमान और निकोबार, जिन्हें पिछले साल ब्लू फ्लैग सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया था। अब कुल संख्या 10 हो गयी है

Q.3 हाल ही में बीजिंग ने किस वर्ष के ओलम्पिक के लिए आधिकारिक आदर्श वाक्य, “एक साझा भविष्य के लिए एक साथ (Together for a Shared Future)” का अनावरण किया है?
(a) वर्ष 2026
(b) वर्ष 2022
(c) वर्ष 2024
(d) वर्ष 2021

Ans- (b) वर्ष 2022

Explanation
यह आदर्श वाक्य ओलंपिक भावना का प्रतीक है, ओलंपिक भावना को प्रकट करने का चीनी तरीका है।

खेल 4-20 फरवरी तक आयोजित किए जाएंगे, बीजिंग ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन ओलंपिक दोनों की मेजबानी करने वाला पहला शहर बनने के लिए तैयार है।

Q.4 हाल ही में किसे सतत विकास लक्ष्य (Sustainable Development Goals – SDG) अधिवक्ता के रूप में नियुक्त किया है?
(a) ब्रैड स्मिथ
(b) वेलेंटीना मुनोज रबनाल
(c) ब्लैकपिंक
(d) कैलाश सत्यार्थी

Ans- (d) कैलाश सत्यार्थी

Explanation
नोबेल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी (Kailash Satyarthi) को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (Antonio Guterres) ने 76 वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा (UN General Assembly) में एक सतत विकास लक्ष्य (Sustainable Development Goals – SDG) अधिवक्ता के रूप में नियुक्त किया है

गुटेरेस ने सत्यार्थी, एसटीईएम कार्यकर्ता वेलेंटीना मुनोज रबनाल (Valentina Munoz Rabanal), माइक्रोसॉफ्ट के अध्यक्ष ब्रैड स्मिथ (Brad Smith) और के-पॉप सुपरस्टार ब्लैकपिंक (BLACKPINK) को नए एसडीजी अधिवक्ता के रूप में नियुक्त किया

Q.5 वाणिज्य मंत्रालय ने कब से कब तक ‘वाणिज्‍य सप्ताह (Vanijya Saptah)’ मनाने का फैसला किया है?
(a) 18 से 24 सितंबर
(b) 24 से 30 सितंबर
(c) 20 से 26 सितंबर
(d) 21 से 27 सितंबर

Ans- (c) 20 से 26 सितंबर

Explanation
भारतीय विदेश व्यापार संस्थान (Indian Institute of Foreign Trade – IIFT) द्वारा देश के पांच क्षेत्रों में पांच राष्ट्रीय संगोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा।

Q.6 एशियाई विकास बैंक (Asian Development Bank – ADB) ने चालू वित्त वर्ष, 2021-22 (FY22) के लिए भारत की GDP का अनुमान कितना कर दिया है ?
(a) 15 %
(b) 10 %
(c) 7 %
(d) 7.5 %

Ans- (b) 10 %

Explanation
मनीला (Manila) स्थित बहुपक्षीय वित्त पोषण एजेंसी एडीबी ने वित्त वर्ष 2022-23 (वित्त वर्ष 23) के लिए सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर 7.5 प्रतिशत रहने की भविष्यवाणी की है।

एडीबी के अध्यक्ष: मासात्सुगु असाकावा (Masatsugu Asakawa);
मुख्यालय: मनीला (Manila), फिलीपींस।

Q.7 किस मंत्री ने निवेशकों और व्यवसायों के लिए ‘नेशनल सिंगल विंडो सिस्टम (National Single Window System – NSWS)’ लॉन्च किया है?
(a) नरेंद्र मोदी
(b) अर्जुन मुंडा
(c) नितिन गडकरी
(d) पियूष गोयल

Ans- (d) पियूष गोयल

Explanation
NSWS एक सिंगल-विंडो पोर्टल है जो सरकार से आवश्यक अनुमोदन और मंजूरी प्राप्त करने के लिए निवेशकों या उद्यमियों के लिए वन-स्टॉप शॉप के रूप में कार्य करेगा

पोर्टल को इन्वेस्ट इंडिया के साथ उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (Department for Promotion of Industry and Internal Trade – DPIIT) द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया गया है।

Q.8 किस देश के प्रधानमंत्री हसीना को एसडीजी प्रगति (SDG Progress) पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
(a) नेपाल
(b) बांग्लादेश
(c) भूटान
(d) श्रीलंका

Ans- (b) बांग्लादेश

Explanation
संयुक्त राष्ट्र प्रायोजित सतत विकास समाधान नेटवर्क (Sustainable Development Solutions Network – SDSN) द्वारा प्रधान मंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) को सतत विकास लक्ष्यों (Sustainable Development Goals – SDGs) को प्राप्त करने हेतु सम्मानित किया है

राजधानी: ढाका; मुद्रा: टका।
बांग्लादेश के राष्ट्रपति: अब्दुल हमीद।

error: Content is protected !!