Today Current Affairs in Hindi – 27 Sep 2021

हैलो साथियों आप सभी का Examzy परिवार में स्वागत है, दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है कि आज कल सभी प्रतियोगी परीक्षाओ में Daily Current Affairs का महत्व बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है, तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए, हम अपनी Website पर Free में आप सभी के के लिए Daily Current Affairs, Weekly Current Affairs, Monthly Current Affairs,Yearly Current Affairs Pdf उपलब्ध करवाते है।

इस पोस्ट में आपको Daily Current Affairs की Pdf को Date Wise उपलब्ध कराएंगे। जिसे आप आसानी से पढ़ सकते हैं, इस Post को Daily Update किया जाएगा। तो आप सभी से निवेदन है कि Daily Current Affairs की Pdf का Notification प्राप्त करने के लिए Website को Subscribe करे और अधिक जानकारी के लिए Daily Examzy Website पर Visit करते रहीए।

सभी Exams से Related Pdf को हम अपने Telegram Channel में भी उपलब्ध करवा रहे है। जहा से आप सभी Pdf को Download कर सकते है। आप सभी निचे दिए गए Link की सहायता से हमारे Telegram Channel को Join कर सकते है।

Free में Study Material पाने के लिए अभी हमारे Telegram Channel को Join करे।

Q.1 विश्व फार्मासिस्ट दिवस (World Pharmacist Day) कब बनाया जाता है ?
(a) 25 सितम्बर
(b) 20 सितम्बर
(c) 24 सितम्बर
(d) 28 सितम्बर

Ans- (a) 25 सितम्बर

Explanation
इस वर्ष की थीम “फार्मेसी: हमेशा आपके स्वास्थ्य के लिए भरोसेमंद (“Pharmacy: Always trusted for your health)” है।

यह दिन इस संगठन की परिषद के साथ-साथ इंटरनेशनल फार्मास्युटिकल फेडरेशन (International Pharmaceutical Federation – FIP) की एक पहल थी

इंटरनेशनल फार्मास्युटिकल फेडरेशन मुख्यालय स्थान: द हेग (The Hague), नीदरलैंड।
इंटरनेशनल फार्मास्युटिकल फेडरेशन की स्थापना: 25 सितंबर 1912।
इंटरनेशनल फार्मास्युटिकल फेडरेशन के अध्यक्ष: डोमिनिक जॉर्डन (Dominique Jordan)।

Q.2 हाल ही में किस राज्य में दुनिया के सबसे ऊंचे ईवी चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया है ?
(a) जम्मू & कश्मीर
(b) उत्तरप्रदेश
(c) उत्तराखंड
(d) हिमाचल प्रदेश

Ans- (d) हिमाचल प्रदेश

Explanation
हिमाचल प्रदेश में लाहौल और स्पीती (Lahaul and Spiti) जिले के काजा (Kaza) गांव में दुनिया के सबसे ऊंचे इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया गया है।

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल: राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर (Rajendra Vishwanath Arlekar);
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री: जय राम ठाकुर (Jai Ram Thakur)।

Q.3 किस कंपनी के सह-संस्थापक स्टीव वोज्नियाक ने स्पेस स्टार्ट-अप प्राइवेटर लॉन्च किया है ?
(a) Samsung
(b) Apple
(c) Vivo
(d) Oneplus

Ans- (b) Apple

Explanation
Apple के सह-निर्माता स्टीव वोज्नियाक (Steve Wozniak) ने प्राइवेटर स्पेस (Privateer Space) नामक एक नया स्पेस स्टार्ट-अप लॉन्च किया है

Q.4 हाल ही में WHO ने वैश्विक स्वास्थ्य वित्तपोषण (Global Health Financing) का राजदूत किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) माइकल जॉर्डन
(b) जो बिडेन
(c) गॉर्डन ब्राउन (Gordon Brown)
(d) टेड्रोस अधानोम

Ans- (c) गॉर्डन ब्राउन (Gordon Brown)

Explanation
डब्ल्यूएचओ ने यूनाइटेड किंगडम के पूर्व प्रधान मंत्री माननीय गॉर्डन ब्राउन (Gordon Brown) को वैश्विक स्वास्थ्य वित्तपोषण (Global Health Financing) के लिए डब्ल्यूएचओ राजदूत के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की है।

डब्ल्यूएचओ के अध्यक्ष: टेड्रोस अधानोम (Tedros Adhanom)।
डब्ल्यूएचओ का मुख्यालय: जिनेवा, स्विट्जरलैंड।
डब्ल्यूएचओ की स्थापना: 7 अप्रैल 1948।

Q.5 “द लॉन्ग गेम: हाउ द चाइनीज नेगोशिएट विद इंडिया (The Long Game: How the Chinese Negotiate with India)” नामक पुस्तक के लेखक कौन है?
(a) अमित डोभाल
(b) अरविन्द सिंह
(c) विजय गोखले
(d) चेतन भगत

Ans- (c) विजय गोखले

Explanation
यह पुस्तक एक व्यवसायी को उन रणनीतियों, युक्तियों और उपकरणों के बारे में जानकारी देती है उनकी पहली पुस्तक “तियानमेन स्क्वायर: द मेकिंग ऑफ ए प्रोटेस्ट (Tiananmen Square: The Making of a Protest)” इस महीने की शुरुआत में प्रकाशित हुई थी

Q.6 भारतीय सेना के द्वारा कहा पर “विजय सांस्कृतिक महोत्सव (Bijoya Sanskritik Mahotsav)” का आयोजन करेगी?
(a) लखनऊ
(b) कोलकत्ता
(c) मुंबई
(d) जयपुर

Ans- (b) कोलकत्ता

Explanation
यह महोत्सव भारत-पाक युद्ध 1971 की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाएगा युद्ध 3 दिसंबर 1971 को शुरू हुआ और 16 दिसंबर 1971 को समाप्त हुआ। यह बांग्लादेश की स्वतंत्रता के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच एक सैन्य टकराव था।

Q.7 WHO ने किस वर्ष के बाद पहली बार वायु गुणवत्ता मानदंडों में संशोधन किया है ?
(a) 2010
(b) 2018
(c) 2021
(d) 2005

Ans- (d) 2005

Explanation
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने अपने वायु गुणवत्ता दिशानिर्देशों (एक्यूजी) में कड़े संशोधन की घोषणा की है। 2005 के बाद से WHO द्वारा वैश्विक वायु गुणवत्ता में यह पहला संशोधन है

नए दिशानिर्देशों में, डब्ल्यूएचओ ने ओज़ोन, नाइट्रोजन डाइऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड, कार्बन मोनोऑक्साइड और पार्टिकुलेट मैटर (पीएम) सहित प्रमुख प्रदूषकों के लिए स्वीकार्य जोखिम स्तर को कम कर दिया है।

Q.8 किस मंत्रालय के द्वारा भारतीय सेना के लिए 118 मुख्य युद्धक टैंक, एमबीटी अर्जुन एमके-1ए (Arjun Mk-1A) खरीदेगा?
(a) वित्त मंत्रालय
(b) रक्षा मंत्रालय
(c) DRDO
(d) ISRO

Ans- (b) रक्षा मंत्रालय

Explanation
सेना की लड़ाकू धार को तेज करने के लिए हेवी व्हीकल्स फैक्ट्री (Heavy Vehicles Factory), अवादी (Avadi) को 7,523 करोड़ रुपये का ऑर्डर दिया गया था। यह रक्षा क्षेत्र में मेक इन इंडिया पहल का समर्थन करेगा और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद करेगा।
error: Content is protected !!