Today Current Affairs in Hindi – 9 Oct 2021

हैलो साथियों आप सभी का Examzy परिवार में स्वागत है, दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है कि आज कल सभी प्रतियोगी परीक्षाओ में Daily Current Affairs का महत्व बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है, तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए, हम अपनी Website पर Free में आप सभी के के लिए Daily Current Affairs, Weekly Current Affairs, Monthly Current Affairs,Yearly Current Affairs Pdf उपलब्ध करवाते है।

इस पोस्ट में आपको Daily Current Affairs की Pdf को Date Wise उपलब्ध कराएंगे। जिसे आप आसानी से पढ़ सकते हैं, इस Post को Daily Update किया जाएगा। तो आप सभी से निवेदन है कि Daily Current Affairs की Pdf का Notification प्राप्त करने के लिए Website को Subscribe करे और अधिक जानकारी के लिए Daily Examzy Website पर Visit करते रहीए।

सभी Exams से Related Pdf को हम अपने Telegram Channel में भी उपलब्ध करवा रहे है। जहा से आप सभी Pdf को Download कर सकते है। आप सभी निचे दिए गए Link की सहायता से हमारे Telegram Channel को Join कर सकते है।

Free में Study Material पाने के लिए अभी हमारे Telegram Channel को Join करे।

Q.1 विश्व निवेशक सप्ताह (World Investor Week – WIW) कब से कब तक मनाया जाता है?
(a) 4 से 10 अक्टूबर
(b) 7 से 13 अक्टूबर
(c) 4 से 8 अक्टूबर
(d) 5 से 11 अक्टूबर

Ans- (a) 4 से 10 अक्टूबर

Explanation
इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ सिक्योरिटीज कमीशन (International Organization of Securities Commissions – IOSCO) 4 से 10 अक्टूबर 2021 तक अपना पांचवां वार्षिक विश्व निवेशक सप्ताह (World Investor Week – WIW) शुरू करने की तैयारी कर रहा है।

2021 में IOSCO WIW अभियान के प्रमुख संदेश दो विषयों पर आधारित होंगे: 1) स्थायी वित्त और 2) धोखाधड़ी और घोटाले की रोकथाम।

IOSCO मुख्यालय: मैड्रिड, स्पेन;
IOSCO महासचिव: पॉल पी. एंड्रयूज (Paul P. Andrews);
IOSCO की स्थापना: अप्रैल 1983।

Q.2 पारादीप पोर्ट ट्रस्ट (Paradip Port Trust- PPT) का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
(a) वी के चतुर्वेदी
(b) आर के केलकर
(c) पी एल हरनाध
(d) इनमे से कोई नहीं

Ans- (c) पी एल हरनाध

Explanation
पारादीप पोर्ट ट्रस्ट (पीपीटी) ओडिशा का एकमात्र प्रमुख बंदरगाह है।

रादीप पोर्ट ट्रस्ट मुख्यालय: पारादीप, ओडिशा;
पारादीप पोर्ट ट्रस्ट खोला गया: 12 मार्च 1966।

Q.3 आयुध निदेशालय (समन्वय और सेवाएं) के पहले महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) राजीव महर्षि
(b) मोहन कुमार
(c) डॉ हर्षवर्धन
(d) ईआर शेख (E.R. Sheikh)

Ans- (d) ईआर शेख (E.R. Sheikh)

Explanation
ईआर शेख (E.R. Sheikh) ने आयुध निदेशालय (समन्वय और सेवाएं) के पहले महानिदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया है। यह आयुध कारखाना बोर्ड (Ordnance Factory Board – OFB) का उत्तराधिकारी संगठन है

Q.4 हाल ही में किस बैंक ने दो राष्ट्रीय पुरस्कार (‘एपीवाई बिग बिलीवर्स’ और ‘लीडरशिप कैपिटल’ – APY Big Believers’ and ‘Leadership capital’) प्राप्त किए हैं?
(a) केनरा बैंक
(b) लक्ष्मी विलास बैंक
(c) कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक
(d) हरियाणा ग्रामीण बैंक

Ans- (c) कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक

Explanation
केनरा बैंक द्वारा प्रायोजित कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक (Karnataka Vikas Grameena Bank – KVGB) ने पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (Pension Fund Regulatory and Development Authority – PFRDA) से अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana- APY) के तहत महत्वपूर्ण नामांकन के लिए दो राष्ट्रीय पुरस्कार (‘एपीवाई बिग बिलीवर्स’ और ‘लीडरशिप कैपिटल’ – APY Big Believers’ and ‘Leadership capital’) प्राप्त किए हैं

कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक की स्थापना: 12 सितंबर, 2005।
कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक मुख्यालय: धारवाड़, कर्नाटक.
कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष: पुट्टगंती गोपी कृष्णा (Puttaganti Gopi Krishna).

Q.5 फिच ने भारत की FY22 जीडीपी विकास दर का अनुमान घटाकर कितने प्रतिशत कर दिया गया है ?
(a) 10.7%
(b) 7.7%
(c) 8.7%
(d) 5.7%

Ans- (c) 8.7%

Explanation
फिच रेटिंग्स (Fitch Ratings) ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत के आर्थिक विकास के अनुमान को घटाकर 8.7% कर दिया है, लेकिन वित्त वर्ष 2023 के लिए जीडीपी विकास अनुमान को बढ़ाकर 10% कर दिया है

Q.6 हेनले पासपोर्ट इंडेक्स (Henley Passport Index) 2021 में भारत किस स्थान पर है ?
(a) 110 वा
(b) 90 वा
(c) 80 वा
(d) 96 वा

Ans- (b) 90 वा

Explanation
किंग इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (International Air Transport Association – IATA) के आंकड़ों के सर्वेक्षण पर आधारित है।

सूचकांक में शीर्ष 5 देश:

रैंक 1: जापान, सिंगापुर
रैंक 2: जर्मनी, दक्षिण कोरिया
रैंक 3: फिनलैंड, इटली, लक्ज़मबर्ग, स्पेन
रैंक 4: ऑस्ट्रिया, डेनमार्क
रैंक 5: फ्रांस, आयरलैंड, नीदरलैंड, पुर्तगाल, स्वीडन

दुनिया के 5 सबसे कम ताकतवर पासपोर्ट:
अफ़ग़ानिस्तान
इराक
सीरिया
पाकिस्तान
यमन

Q.7 फोर्ब्स इंडिया 2021 की रिच लिस्ट में किस ने टॉप किया है ?
(a) नीता अम्बानी
(b) सूंदर पिचाई
(c) बिल गेट्स
(d) मुकेश अम्बानी

Ans- (d) मुकेश अम्बानी

Explanation
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited – RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने फोर्ब्स इंडिया 2021 की रिच लिस्ट में टॉप पर है

2008 के बाद से फोर्ब्स इंडिया की सूची में लगातार 14 वें वर्ष सबसे धनी भारतीय के रूप में अपना स्थान बरकरार रखा है।

Q.8 किस देश ने फ़ुटबॉल की 2024 यूरोपीय चैम्पियनशिप (2024 European Championship) के लिए लोगो का अनावरण किया?
(a) इटली
(b) जर्मनी
(c) फ्रांस
(d) जापान

Ans- (b) जर्मनी

Explanation
लोगो में हेनरी डेलाउने कप – बल्बस टूर्नामेंट ट्रॉफी – की एक रूपरेखा है जो ओलंपियास्टेडियन की छत के समान रंगीन अंडाकार रूपरेखा पर सेट है। इसमें यूईएफए के 55 सदस्य देशों के झंडों के रंग हैं

टूर्नामेंट जून और जुलाई 2024 में खेला जाना है और अगले साल मैच शेड्यूल की पुष्टि की जाएगी।

error: Content is protected !!