UKPSC Police Constable Answer Key 2022 |Uttarakhand Police Constable Answer Key 2022

Join WhatsApp Join Now
Join Telegram Join Now

Q81. भारत के खाद्य सुरक्षा सूचकांक 2021-22 में उत्तराखंड किस स्थान पर है ?
(a) पाँचवें
(b) ग्यारहवें
(c) उन्नीसवें
(d) सातवें

Q82. उत्तराखण्ड में आई.टी. पार्क कहाँ स्थापित है ?
(a) हरिद्वार
(b) पौड़ी
(c) देहरादून
(d) नैनीताल

Q83. उत्तराखण्ड के किस जिले में हस्तकरघा उद्योग के अन्तर्गत पंजीकृत परिवारों की 31 मार्च, 2021 तक सर्वाधिक संख्या है ?
(a) हरिद्वार
(b) अल्मोड़ा
(c) ऊधमसिंह नगर
(d) पिथौरागढ़

Q84. भारत की जनगणना-2011 के अनुसार उत्तराखण्ड के किस जिले में लिंग अनुपात सबसे कम है ? –
(a) अल्मोड़ा
(b) देहरादून
(c) बागेश्वर
(d) हरिद्वार

Q85. उत्तराखण्ड अक्षय ऊर्जा विकास एजेन्सी (उरेडा) का प्रधान कार्यालय कहाँ स्थित है ?
(a) हरिद्वार
(b) उत्तरकाशी
(c) देहरादून
(d) पिथौरागढ़

Q86. 2019-20 में किस क्षेत्र ने उत्तराखण्ड राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में सबसे अधिक योगदान दिया ?
(a) प्राथमिक क्षेत्र
(b) द्वितीयक क्षेत्र
(c) तृतीयक क्षेत्र
(d) निर्माण क्षेत्र

Q87. निम्न में से किसे “उत्तराखण्ड का गांधी” नाम से जाना जाता है ?
(a) सुंदरलाल बहुगुणा
(b) अनुसूयाप्रसाद बहुगुणा
(c) के.सी. पंत
(d) इन्द्रमणि बडोनी

Q88. 1921 में किस स्थान पर गढ़वाल काँग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं की बैठक की अध्यक्षता पुरुषोत्तम दास टण्डन ने की थी ?
(a) दुगड्डा
(b) श्रीनगर
(c) जयहरीखाल
(d) लैन्सडाउन

Q89. गढ़वाल का बारदोली’ के रूप में विख्यात स्थल है:
(a) दुगड्डा
(b) गुजडू
(c) ढोरीं
(d) सितोनस्यूँ

Q90. ‘डोला-पालकी’ आन्दोलन सम्बन्धित था
(a) कृषक अशान्ति से
(b) ब्रिटिश शासन के विरोध से
(c) शिल्पकारों से
(d) क्रांतिकारी आंदोलन से

Q91. 1857 के विद्रोह के प्रस्फुटन के समय कुमाऊँ के कमिश्नर कौन थे ?
(a) जे. एन. बेटन
(b) सर हेनरी रैम्जे
(c) सर लशिंगटन
(d) सर फिशर

Q92. मथुरा प्रसाद नैथानी एवं कुछ अन्य गढ़वालियों ने निम्नलिखित में से किस स्थान पर 1907 में ‘गढ़वाल भ्रातृ मंडल’ की स्थापना की ?
(a) देहरादून
(b) मेरठ
(c) दिल्ली
(d) लखनऊ

Q93. अल्मोड़ा में सबसे पहले प्रेस खोलने और समाचार-पत्र प्रकाशित करने का श्रेय किसे जाता है ?
(a) हरिबल्लभ पंत
(b) गोविन्दबल्लभ पंत
(c) बुद्धिबल्लभ पंत
(d) बद्रीदत्त पाण्डे

Q94. कौन ‘कूर्माचल केसरी’ के नाम से प्रसिद्ध हुआ ?
(a) गोविन्दबल्लभ पंत
(b) अनुसूयाप्रसाद बहुगुणा
(c) मुकुन्दीलाल
(d) बद्रीदत्त पाण्डे

Q95. गढ़वाल काँग्रेस कमिटि के निमंत्रण पर पंडित जवाहरलाल नेहरू किस वर्ष दुगड्डा आये थे ?
(a) 1930
(b) 1932
(c) 1936
(d) 1939

Q96. सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान अल्मोड़ा नगरपालिका भवन पर तिरंगा झंडा फहराने वालों में निम्नलिखित में से कौन नहीं थीं ?
(a) मंगला देवी
(b) होमवती देवी
(c) रेवती देवी
(d) जीवंती देवी

Q97. गंगा का निर्माण किन नदियों के संगम का परिणाम है ?
(a) भागीरथी एवं अलकनन्दा देवप्रयाग
(b) भागीरथी एवं अलकनन्दा कर्णप्रयाग में
(c) भागीरथी एवं अलकनन्दा गंगोत्री में प्रयाग में
(d) भागीरथी एवं अलकनन्दा रुद्र प्रयाग में

Q98. श्री बद्रीनाथ निम्न में से किस नदी के किनारे स्थित है ?
(a) गंगा
(b) भागीरथी
(c) अलकनन्दा
(d) गंडक

Q99. बागेश्वर इसके तट पर स्थित है :
(a) गंगा
(b) यमुना
(c) काली
(d) सरयू गोमती के संगम पर

Q100. निम्नलिखित में से किसने ‘गढ़बाल की दिवंगत विभूतियाँ’ पुस्तक की रचना की ?
(a) बद्रीदत्त पाण्डे
(b) गंगादत्त उप्रेती
(c) भक्त दर्शन
(d) चन्द्र सिंह गढ़वाली

Floating Telegram Button WhatsApp Icon