Q26. नीचे दिये गये चित्र में वर्गों की संख्या कितनी है ?
(a) 12
(b) 17
(c) 13
(d) इनमें से कोई नहीं
Q27. एक लड़का वर्षा के मौसम में स्कूल जाते हुए एक कदम आगे बढ़ाता है, पर उसे दो कदम पीछे की ओर लेने पड़ते हैं । वह अपने स्कूल कैसे पहुंच सकता है ?
(a) छाता लेकर
(b) साइकिल द्वारा
(c) घर की ओर मुँह करते हुए चलने पर
(d) स्कूल की ओर मुँह करके चलने पर
Q28. नीचे दी हुई भिन्नों को घटते हुए क्रम में व्यवस्थित कीजिए :
⅔, ⅘, ⅜, ½
(a) ⅘, ⅔, ½, ⅜
(b) ⅔, ⅘, ⅜, ½
(c) ⅘, ½, ⅜, ⅔
(d) ⅘, ⅜, ⅔, ½
Q29. यदि + ‘भाग’, – ‘बराबर है’, x ‘योग’, ‘अधिक है’, = ‘कम है’, > ‘गुणन’ तथा < ‘घटाने’ के प्रतीक हों, तो निम्नलिखित विकल्पों में से कौन सा सही है ? (a) 5 x 2 < 1 – 3 < 4 x 1 (b) 5 > 2 x 1 – 3 > 4 < 1 (c) 5 < 2 x 1 – 3 > 4 x 1
(d) 5 ÷ 2 x 1 = 3 + 4 > 1
Q30. सात लड़कों के एक समूह में राम, श्याम से बड़ा लेकिन मनोहर से छोटा है, जो सबसे बड़ा नहीं है । श्याम, प्रेम से छोटा नहीं है, जो सबसे छोटा नहीं है । मोहन, विवेक सहित चार लड़कों से छोटा है तथा अन्य लड़कों से बड़ा है, इनमें से शेष एक लड़के दिनेश की उम्र के बारे में कोई सूचना उपलब्ध नहीं है । इन सात लड़कों में से सबसे बड़ा कौन है ?
(a) श्याम
(b) राम
(c) दिनेश
(d) विवेक
Q31. यदि एक विशेष भाषा में ‘REMOTE’ को ‘ROTEME’ से कूट किया जाता है, तो किस शब्द को ‘PNIICC’ से कूट किया जायेगा ?
(a) NPIICC
(b) PICCIN
(c) PICNIC
(d) PINCIC
Q32. लुप्त संख्या (?) ज्ञात करें।
(a) 25
(b) 37
(c) 41
(d) 47
Q33. किसी कक्षा में कुछ बेंचे हैं । यदि 4 छात्र एक बेंच पर बैठते हैं तो 3 बेंचें खाली रह जाती हैं । लेकिन यदि 3 छात्र प्रत्येक बेंच पर बैठते हैं तो 3 छात्र खड़े रह जाते हैं । कक्षा में छात्रों की संख्या है :
(a) 36
(b) 48
(c) 52
(d) 56
Q34. A व B किसी कार्य को क्रमशः 15 व 10 दिनों में पूरा कर सकते हैं। उन्होंने एक साथ कार्य करना प्रारम्भ किया, किन्तु 3 दिनों के बाद, A ने कार्य छोड़ दिया । शेष कार्य को B ने पूरा किया । B ने अकेले कितने दिन कार्य किया ?
(a) 8
(b) 5
(c) 3
(d) 26
Q35. 3 टन प्रति ट्रक, प्रतिदिन के हिसाब से 30 दिनों में कितने ट्रक 540 टन सामान ढोयेंगे ?
(a) 6
(b) 5
(c) 4
(d) 3
Q36. प्रथम ग्यारह प्राकृतिक संख्याओं का समान्तर माध्य है:
(a) 5
(b) 5.5
(c) 8
(d) 6
Q37. यदि 38 + 15 = 66 और 29 + 36 = 99 हो, तो 82 + 44 = ?
(a) 77
(b) 88
(c) 80
(d) 94
Q38. नीचे दिए गए चार कथनों को पढ़िए और बताइए कि कौन ज्यामिति का अध्ययन नहीं कर रहा है :
(1) मोहन और सोहन भौतिकी तथा अंग्रेजी का अध्ययन कर रहे हैं।
(2) सोहन और रोहन रसायन विज्ञान तथा अंग्रेजी का अध्ययन कर रहे हैं।
(3) रोशन और मोहन ज्यामिति तथा भौतिकी का अध्ययन कर रहे हैं।
(4) रोहन और रोशन रसायन विज्ञान तथा ज्यामिति का अध्ययन कर रहे हैं
(a) मोहन
(b) सोहन
(c) रोहन
(d) रोशन
Q39. 36 सेमी. परिमाप की कितनी आयतें खींची जा सकती हैं, यदि भुजाएँ धनात्मक पूर्णांक सेमी. में हो ?
(a) 8
(b) 9
(c) 10
(d) 11
Q40. एक आदमी दक्षिण की तरफ मुँह करके खड़ा है । वह पहले 135° घड़ी की विपरीत दिशा में और फिर 180° घड़ी की दिशा में घूमता है । अब उसका मुँह किस दिशा में है ?
(a) उत्तर-पूर्व
(b) उत्तर-पश्चिम
(c) दक्षिण-पूर्व
(d) दक्षिण-पश्चिम
Q41. एक 6 सेमी कोर वाले घन के सभी फलकों को रंग दिया गया है । इसके बाद इसे 1 सेमी कोर वाले घनों में काट दिया गया है । कितने घन ऐसे हैं, जिनके कोई भी फलक रंगे नहीं हैं ?
(a) 8
(b) 64
(c) 16
(d) 24
Q42. एक कथन और उसके दो निष्कर्ष I एवं II दिए गये हैं । निर्णय कीजिए कि कौन सा निष्कर्ष दिये गये कथन का तार्किक रूप से अनुसरण करता है :
कथन : भाग्य बहादुर का साथ देता है।
निष्कर्ष –
I : सफलता के लिए जोखिम जरूरी है।
II : कायर मरने से पहले कई बार मरते हैं।
(a) केवल I
(b) केवल II
(c) I एवं II दोनों
(d) दोनों में से कोई नहीं
Q43. यदि किसी देश के बजट को निम्न प्रकार से दर्शाया जाये :
तो पाई-आलेख में आयकर का कोण होगा :
(a) 118.8°
(b) 120°
(c) 117.6°
(d) 126°
Q44. निम्नलिखित श्रृंखला में लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए :
1, 1, 3, 9, 6, 36, 10, 100, __, 225
(a) 15
(b) 16
(c) 20
(d) 25
Q45. नीचे दिए गये छायांकित क्षेत्र के लिए निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?
(a) x ≥ 0, y ≤ x
(b) x = 0, y ≥ x
(c) x ≥ 0, y ≥ x
(d) x > 0, y > x
Q46. निम्नलिखित शब्दों का अंग्रेजी शब्दकोश में कौन सा क्रम है ?
(i) Telegraph (ii) Telephone (iii) Teleprinter (iv) Telemark (v) Telepathy
(a) (i), (ii), (iii), (iv), (v)
(b) (v), (iv), (iii), (ii), (i)
(c) (i), (iv), (v), (ii), (iii)
(d) (ii), (iii), (iv), (v), (i)
Q47. दो संख्याएँ B व C, किसी तीसरी संख्या A से क्रमशः 15% तथा 32% कम हैं । संख्या B से संख्या C कितने प्रतिशत कम है?
(a) 23.5%
(b) 22%
(c) 20%
(d) 18%
Q48. नीचे दी गई पाँच संख्याओं में से चार किसी प्रकार से अनुरूप हैं तथा एक समूह बनाती हैं । कौन सी एक, उस समूह में नहीं है ?
22, 26, 34, 46, 72
(a) 22
(b) 34
(c) 72
(d) इनमें से कोई नहीं
Q49. निम्नलिखित में किससे JN उसी प्रकार सम्बन्धित है जिस प्रकार AE, DH से सम्बन्धित है ?
(a) GK
(b) PR
(c) OU
(d) MQ
Q50. ((0.000064)½)⅓ का मान है :
(a) 0.02
(b) 0.2
(c) 0.002
(d) इनमें से कोई नहीं
Q8 answer is A
As per statement 2 40% students are girls which means there are 160 students.
As per starement 80 students are either small or tall. As table show total 60 small students & 20 tall boys totalling 80.