Q21. 2 Ω तथा 4 Ω प्रतिरोध के दो प्रतिरोधकों को किसी बैटरी से संयोजित करने पर होगा
(A) पार्श्वक्रम में संयोजित हों, तो इनसे समान धारा प्रवाहित होगी
(B) श्रेणीक्रम में संयोजित हों, तो इनसे समान धारा प्रवाहित होगी
(C) श्रेणीक्रम में संयोजित हों, तो इनके सिरों पर समान विभवांतर होगा
(D) पार्श्वक्रम में संयोजित हों, तो इनके सिरों पर भिन्न विभवान्तर होंगें
Q22. एक क्रेन 50 किग्रा द्रव्यमान को 20 सेकेण्ड में 20 मी. ऊपर उठा देती है, उसकी शक्ति होगी
(दिया है g = 9.8 मी./से.2)
(A) 490 वॉट
(B) 980 वॉट
(C) 1000 वॉट
(D) 500 वॉट
Q23. प्रकीर्णित प्रकाश का वर्ण माध्यम में उपस्थित प्रकीर्णन करने वाले कणों के साइज़ पर निर्भर करता है । इस आधार पर निम्न में से कौन-सा जो असंगत है ?
(A) नीला प्रकाश – अत्यन्त सूक्ष्म कण
(B) लाल प्रकाश – सूक्ष्म कण
(C) पीला प्रकाश – बड़े आकार का कण
(D) श्वेत प्रकाश – बादलों में उपस्थित जल की बूँदें
Q24. 10 J कार्य किसके बराबर है ?
(A) 1 Nm
(B) 10 Nm
(C) 103 Nm
(D) 100 Nm
Q25. प्राथमिक इंद्रधनुष निर्माण के अन्तर्गत, प्रकाश किरण द्वारा जल बूँद के भीतर जाने से लेकर हमारी आँख तक पहुँचने में निम्न क्रमबद्ध घटनायें घटित होती हैं।
(A) अपवर्तन, आंतरिक परावर्तन, अपवर्तन
(B) आंतरिक परावर्तन, अपवर्तन
(C) अपवर्तन, आंतरिक परावर्तन
(D) आंतरिक परावर्तन, अपवर्तन, आंतरिक परावर्तन
Q26. जब प्रकाश किरण नेत्र में प्रवेश करती है, तो अधिकांश अपवर्तन कहाँ होता है ?
(A) क्रिस्टलीय लेंस पर
(B) कॉर्निया की बाहरी सतह पर
(C) परितारिका पर
(D) पुतली पर
Q27. निम्न में से कौन – सा पराश्रव्य तरंगों का अनुप्रयोग नहीं है ?
(A) हड्डियों का एक्स-रे
(B) ईकोकार्डियोग्राफी
(C) धातु खण्डों में त्रुटि का पता लगाना
(D) इलेक्ट्रानिक घटकों की सफाई
Q28. एक जनित्र जो कि यांत्रिक ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में बदलता है । यह __ के सिद्धांत पर कार्य करता है ।
(A) वैद्युत क्षेत्र
(B) चुम्बकीय क्षेत्र
(C) चुम्बकीय प्रेरण
(D) वैद्युत-चुम्बकीय प्रेरण
Q29. दर्शाए गए वक्र चित्र में आधी तरंगदैर्घ्य है
(A) AB
(B) BD
(C) DE
(D) AE
Q30. मनुष्य के कान का कौन-सा भाग दबाव कम्पनों को विद्युत संकेतों में बदलता है ?
(A) वलयक
(B) निहाई
(C) कान का परदा
(D) कर्णावर्त
Q31. यदि किसी गोलीय दर्पण की फोकस दूरी 20 सेमी है, तो गोलीय दर्पण की वक्र त्रिज्या होगी
(A) 10 सेमी
(B) 20 सेमी
(C) 30 सेमी
(D) 40 सेमी
Q32. 5 किग्रा द्रव्यमान के ताँबे तथा 2 किग्रा द्रव्यमान के लोहे के गोलों के व्यास समान हैं। दोनों गोले किसी-मीनार से एक साथ गिराये जाते हैं। जब वह भूतल से 6 मी. ऊपर होते हैं, तब इनके समान होते हैं।
(A) संवेग
(B) स्थितिज ऊर्जा
(C) त्वरण
(D) गतिज ऊर्जा
Q33. श्वेत प्रकाश का एक लघु स्पंद वायु से काँच के एक स्लैब पर लम्बवत आपतित होता है । स्लैब से गुजरने के पश्चात् सबसे पहले निर्गत होने वाला वर्ण होगा
(A) नीला
(B) हरा
(C) बैंगनी
(D) लाल
रसायनशास्त्र
Q34. ब्रोमीन के समस्थानिक 35Br79 (49.7%) और 35Br81 (50.3%) का औसत परमाणु द्रव्यमान होगा
(A) 80
(B) 85
(C) 75
(D) 70
Q35. आवोगाद्रो संख्या है
(A) 6.022 × 1022
(B) 6.022 × 1023
(C) 6.022 × 1024
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q36. ठोस से सीधे गैस में परिवर्तन को __ कहा जाता है ।
(A) सघनन
(B) संलयन
(C) उर्ध्वपातन
(D) वाष्पीकरण
Q37. वह प्रक्रिया जिसमें कार्बोनेट अयस्क को सीमित वायु में अत्यधिक ताप पर गर्म करने पर यह ऑक्साइड में परिवर्तित हो जाता है।
(A) गैंग
(B) भर्जन
(C) निस्तापन
(D) संक्षारण
Q38. सामान्य ताप और दाब पर 3.8 लीटर सल्फर डाइऑक्साइड का द्रव्यमान क्या होगा ?
(A) 5.5 ग्राम
(B) 5 ग्राम
(C) 10.85 ग्राम
(D) 8.5 ग्राम
Q39. सत्य या असत्य बताइए ।
i. ठोस (उष्मा) ⟶ द्रव
ii. द्रव (उष्मा) ⟶ गैस
iii. द्रव (शीतल) ⟶ ठोस
(A) सत्य, असत्य, सत्य
(B) सत्य, असत्य, असत्य
(C) सत्य, सत्य, सत्य
(D) असत्य, सत्य, सत्य
Q40. उष्मीय ताप की मात्रा जो 1 kg द्रव को उसके क्वथनांक पर, वायुमंडलीय दाब पर गैसीय अवस्था में परिवर्तन के लिए चाहिए उसे क्या कहा जाता है ?
(A) वाष्पीकरण की गुप्त उष्मा
(B) संगलन की गुप्त उष्मा
(C) उष्माधारित
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं