UKSSSC Van Daroga official Answer Key 11 June 2023 | UKSSSC Van Daroga Answer Key

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q81. निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हार्मोन है ?
(A) एन्जियोटेन्सिन
(B) रेनिन
(C) डोपामीन
(D) साइटोकाइनिन

Q82. यदि किसी वृक्ष की छाल तने बने निचले भाग में गोलाई में निकाल दी जाये तो वृक्ष सूखकर मर जाता है क्योंकि
(A) मिट्टी से ऊपरी हवाई भागों को पानी नहीं पहुँचता
(B) जड़ें ऊर्जा के अभाव में भूखी रह जाती है
(C) वृक्ष सूक्ष्मजीवों से संक्रमित हो जाता है
(D) जड़ें श्वसन हेतु आक्सीजन प्राप्त नहीं कर पाती हैं

Q83. निम्न में से किस में प्लेक्वायड शल्क होते है?
(A) पैंगोलिन
(B) आरमाडिल्लो
(C) हेमिडैक्टाईलस
(D) स्कोलियोडॉन

Q84. निम्न में से किन रोगों से आरएनए ट्रान्सक्रिप्टेज विकर सहित एक तन्तुईय आरएनए (ssRNA) सम्बन्धित होता है ?
(A) चिकन पॉक्स, रेबीज़, इन्फ्लूएन्ज़ा
(B) हिपेटाईटिस, न्यूमोनिआ, इन्फ्लूएन्ज़ा
(C) रेबीज़, चिकन पॉक्स, स्मालपॉक्स
(D) न्यूमोनिआ, इन्फ्लूएन्ज़ा, रेबीज़

Q85. राइबोस से सम्बंधित उपयुक्त आणविक संरचना का चयन कीजिए ।

image 7

Q86. निम्न में से कौन दृष्टि व ध्वनि उद्दीपनों के प्रति सिर व गर्दन की प्रतिवर्ती गतियों का नियंत्रण करता है ?

(A) सुषुम्ना नाड़ी (मेरुदंड)
(B) अग्र मस्तिष्क
(C) मध्य मस्तिष्क
(D) पश्च मस्तिष्क

Q87. निम्न में से किसके लिए क्यूलेक्स मच्छर एक वाहक है ?
(A) वुचेरेरिया
(B) लीशमानिया
(C) ट्राईपेनोसोमा
(D) निसेरिया

Q88. पक्ष्माभी एपिथीलियम निम्न में से किसका लक्षण है ?
(A) फेफड़े और श्वासनाल
(B) अण्डवाहिनी और श्वसनिका
(C) यकृत और श्वासनाल
(D) गर्भाशय और क्षुद्रांत

Q89. निम्नलिखित में से सही कथन चुनिये ।
(A) टायफॉइड, हैजा, क्षय रोग विषाणु जनित रोग हैं ।
(B) पेनिसिलीन नामक एन्टीबायोटिक जीवाणुओं में डी.एन.ए. संश्लेषण करने वाली प्रक्रियाओं को बन्द करती है।
(C) सभी विषाणु, पोषी – कोशिका के अन्दर रहते हैं, जबकि जीवाणुओं में यह कभी-कभार ही देखा जाता है ।
(D) सभी जीवाणु, पोषक कोशिका में बहुगुणित होते हैं ।

Q90. निम्न में से कौन यह संकेत देता है कि कोई अभिलक्षण प्रभावी अथवा अप्रभावी है?
(A) द्विसंकर संकरण
(B) बैक क्रॉस
(C) एक गुण संकरण
(D) परीक्षण संकरण

Q91. विडॉल परीक्षण किस रोग की संभाव्यता के लिए किया जाता है ?
(A) टायफॉइड
(B) निद्रा रोग
(C) पीतज्वर
(D) डेंगू

Q92. निम्न में से कौन-से विकल्प में वे प्रदूषक राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक (NAQI) में सम्मिलित किया गया है ?
(A) PM2.5, NO2, SO2, CO, O3, NH3 और Pb
(B) PM10, PM2.5, NO2, SO2, CO2, O3, NH3 और Pb
(C) PM10, PM2.5, NO3, SO4, CO3, O3, NH3 और As
(D) PM10, NO2, SO2, CO3, O3, NH4और Pb

Q93. एक स्वतंत्र न्यूक्लियोटाइड अणु के फॉस्फेट समूह का शर्करा अणु के – OH समूह से, निम्न में किस स्थल पर एस्टेरीकरण होता है ?
(A) C – 1 तथा C – 3 स्थल
(B) C – 3 तथा C – 4 स्थल
(C) C – 5 तथा C – 3 स्थल
(D) C – 5 तथा C – 1 स्थल

Q94. टाइगर रिज़र्व और उसके राज्य के बीच के सही मिलान को पहचानिये
(A) मानस – असम
(B) कॉर्बेट – मध्य प्रदेश
(C) बन्दिपुर – तमिलनाडू
(D) पालमऊ – उड़िस

Q95. किसी भी परिस्थिति में जब हम किसी ऊर्जा स्रोत का चयन करते हैं वह किन कारकों पर निर्भर करता है ?
(A) उस ऊर्जा स्रोत से ऊर्जा प्राप्त करने में सरलता
(B) उपलब्ध प्रौद्योगिकी की क्षमता
(C) पर्यावरणीय क्षति
(D) उपरोक्त सभी

Q96. निम्न में से किन मानव पूर्वजों को प्रागैतिहासिक मानव में वर्गीकृत किया जाता है ?
(A) होमो इरेक्टस इरेक्टस
(B) होमो सेपियन्स फॉसिलिस
(C) होमो सेपियन्स निएन्डरथिलेन्सिस
(D) रामापिथेकस

Q97. ‘मेगाडायवर्सिटी’ (बृहद् जैवविविधता ) के क्षेत्र विशेषत: किस-किस के मध्य पाये जाते हैं ?
(A) कर्क रेखा और भूमध्य रेखा के
(B) मकर रेखा और भूमध्य रेखा के
(C) दक्षिण शीतोष्ण कटिबन्ध और मकर रेखा के
(D) मकर रेखा और कर्क रेखा के

Q98. एक पारिस्थितिक तंत्र में जीवों के आपसी सम्बन्ध एवं पारस्परिक क्रियाओं को ‘O’, ‘-’ तथा ‘+’ संकेतों द्वारा दर्शाया जाता है। उस सही विकल्प का चयन कीजिए जो परजीविता तथा सहभोजित्व प्रकार की पारस्परिक क्रिया दर्शाता है ।
[नोट : प्रथम सकेत जनसंख्या 1 व दूसरा संकेत जनसंख्या 2 को दर्शाता है]
(A) (–), (0) तथा (+), (–)
(B) (+), (–) तथा (+), (0)
(C) (+), (+) तथा (+), (0)
(D) (=), (0) तथा (–), (–)

Q99. निम्न में से कौन-सा विशेषत: उभयचरों के लिए प्रसिद्ध हॉट-स्पॉट है, जहाँ लगभग 220 जातियाँ पायी जाती हैं और उनमें 78% स्थानिक हैं ?
(A) पूर्वी घाट
(B) अडमान टापू
(C) निकोबार टापू
(D) पश्चिमी घाट

Q100. निम्न में से कौन-सा तकनीकी शब्द ग्रीक धार्मिक ग्रन्थों में वर्णित 9 – सिरों वाले दैत्य सर्प को इंगित करता है ?
(A) नाजा नाजा
(B) हाईड्रा विरीडिस
(C) डुजेसिया जैपोनिका
(D) फेरेटिमा पोस्थ्यम