UPPSC PCS Prelims Official Answer Key 2022 | UPPSC Official Answer Key 2022

Q121. ‘विश्व खुशहाली सूचकांक – 2022’ के अनुसार भारत कौन-से स्थान पर है ?
(a) 130 वाँ
(b) 110 वाँ
(c) 140 वाँ
(d) 136 वाँ

Q122. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है ?
मात्रा – एस. आइ. मात्रक
(a) दबाव/दाब – पास्कल
(b) लैंस की क्षमता – डायप्टर
(c) ऊष्मा – जूल
(d) रेडियो-एक्टिव पदार्थ की सक्रियता – क्यूरी

Q123. नीचे दो कथन दिये गये हैं जिसमें से एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है ।
अभिकथन (A) : विश्व में चिली ताँबे का प्रमुख उत्पादक है।
कारण (R) : उत्तरी चिली का एंडिज क्षेत्र पोर्फिरी ताँबा के विशालतम निक्षेप से सम्पन्न है ।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये :
कूट:
(a) (A) तथा (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है
(b) (A) सत्य है परन्तु (R) गलत है
(c) (A) तथा (R) दोनों सत्य हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है
(d) (A) गलत है परन्तु (R) सही है

Q124. ‘हिन्दुस्तान समाजवादी प्रजातन्त्र संघ’ के संस्थापक कौन थे ?
(a) यतीन्द्रनाथ, अजय घोष, फणीन्द्रनाथ घोष
(b) गोपेन चक्रवर्ती, फणीन्द्र बनर्जी, धरणी गोस्वामी
(c) व्योमेश चन्द्र बनर्जी, अजय घोष, सचिन्द्र सान्याल
(d) व्योमेश चन्द्र, गोपेन चक्रवर्ती, सचिन्द्र सान्याल

Q125. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये।
सूची-I सूची-II
(पादप रोग) (कारक)
A. खट्टे नासर 1. कीट
B. गन्ने का लाल सड़न रोग 2. आक्सीजन की कमी
C. आलू का कृष्णकान्त रोग 3. जीवाणु
D. गेहूँ का साहू रोग 4. कवक (फुई)
कूट: A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 1 3 4 2
(c) 3 4 2 1
(d) 4 1 3 2

Q126. नीचे दो कथन दिये गये हैं, एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है ।
अभिकथन (A): लिम्नेटिक क्षेत्र में पादप प्लवक अधिकता में वृद्धि करते हैं।
कारण (R): लिम्नेटिक क्षेत्र पानी का खुला क्षेत्र होता है।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये :

कूट:
(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है
(b) (A) सही है परन्तु (R) गलत है
(c) (A) तथा (R) दोनों सही हैं परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
(d) (A) गलत है परन्तु (R) सही है

Q127. संपीडित प्राकृतिक गैस (CNG) मुख्यतया बनी होती है
(a) ब्यूटेन से
(b) प्रोपेन से
(c) इथेन से
(d) मीथेन से

Q128. मार्च 2022 में प्यूर्टो रिको में आयोजित मिस वर्ल्ड – 2021 की विजेता निम्नलिखित में से कौन थी ?
(a) टोनी-एन सिंह
(b) करोलिना बिलावस्का
(c) श्री सैनी
(d) ओलिविया यासे

Q129. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए ।
सूची-I सूची-II
(योजना/कार्यक्रम) (प्रारम्भ वर्ष)
A. राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन 1. 1995
B. राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम 2. 2005
C. स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना 3. 2001
D. सम्पूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना 4. 1999
कूट: A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 2 4 1 3
(d) 4 2 1 3

Q130. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है ? एल्यूमीनियम संयन्त्र अवस्थिति
(a) इंडियन एल्यूमीनियम कम्पनी – हीराकुड लिमिटेड (INDAL)
(b) भारत एल्यूमीनियम कम्पनी – कोरबा लिमिटेड (BALCO)
(c) हिन्दुस्तान एल्यूमीनियम – रेनुकूट कार्पोरेशन लिमिटेड (HINDALCO)
(d) मद्रास एल्यूमीनियम कम्पनी – चेन्नई लिमिटेड (MALCO)

Q131. नीचे दिये गये यौगिकों में से कौन-सा एक प्राकृतिक गैस का मुख्य अवयव है ?
(a) मीथेन
(b) हेक्सेन
(c) बैन्जीन
(d) बुटेन

Q132. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए ।
सूची-I सूची-॥
(दार्शनिक) (दर्शन)
A. रामानुज 1. शुद्धद्वैत
B. माधवाचार्य 2. द्वैताद्वैत
C. निम्बार्क 3. द्वैत
D. वल्लभाचार्य 4. विशिष्टद्वैत
कूट : A B C D
(a) 4 3 2 1
(b) 3 1 4 2
(c) 1 2 3 4
(d) 2 4 1 3

Q133. दो या दो से अधिक राज्यों के लिये एक संयुक्त लोक सेवा आयोग बनाया जा सकता है
(a) लोकसभा द्वारा
(b) संबंधित राज्यों के निवेदन पर संसद द्वारा
(c) राज्यसभा द्वारा
(d) संघ लोक सेवा आयोग द्वारा

Q134. 10 अप्रैल 2022 को घोषित नीति आयोग के राज्य ऊर्जा और जलवायु सूचकांक’ के अन्तर्गत भारत के निम्नलिखित में से शीर्ष प्रदर्शन करने वाले तीन राज्य कौन-से हैं ?
(a) पंजाब, उत्तर प्रदेश, पश्चिमी बंगाल
(b) तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक
(c) गुजरात, केरल, पंजाब
(d) मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम –

Q135. निम्नलिखित में से किसने भारत के राष्ट्रपति का पद ग्रहण करने के पूर्व उप-राष्ट्रपति के पद पर कार्य नहीं किया था ?
(a) आर. वेंकटरमण
(b) नीलम संजीवा रेड्डी
(c) डॉ. ज़ाकिर हुसैन
(d) डॉ. शंकर दयाल शर्मा

Q136. जनवरी 2022 के ‘वैश्विक व्यवसायिक शहर सूचकांक’ के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा शहर विश्व का शीर्ष व्यवसायिक शहर है ?
(a) पेरिस
(b) हाँग काँग
(c) लन्दन
(d) फ्रैंकफर्ट

Q137. सूची -I को सूची – II से सुमेलित कीजिये तथा सूचियों है नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये।
सूची-I सूची-II
(सतत् विकास लक्ष्य (SDG)) (सम्बंधित है)
A. SDG 10 1. जलवायु परिवर्तन
B. SDG 13 2. भूमि पर जीवन
C. SDG 14 3. असमानताओं से कमी
D. SDG 15 4. जल के नीचे जीवन
कूट : A B C D
(a) 3 1 4 2
(b) 2 3 1 4
(c) 3 2 4 1
(d) 1 2 3 4

Q138. सूची -I को सूची – II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए ।
सूची-I सूची-II
(समाचारपत्र/पत्रिका) (प्रकाशन का स्थान)
A. स्वदेश 1. आगरा
B. भारत बन्धु 2. अल्मोड़ा
C. सत्यवादी 3. हाथरस
D. शक्ति 4. गोरखपुर
कूट: A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 4 3 1 2
(c) 2 3 4 1
(d) 3 2 1 4

Q139. एल.बी.एस. एक वित्तीय समावेशन के लिये भारत सरकार द्वारा उठाये गये आर्थिक उपायों में से एक है । इस परिप्रेक्ष्य एल.बी.एस. क्या है ?
(a) ऋण बैंकिंग योजना
(b) अग्रणी बैंकिंग योजना
(c) ऋण बैंकिंग प्रणाली
(d) अग्रणी विभक्ति प्रणाली

Q140. निम्नलिखित में से कौन-सा एक देश स्थल रुद्ध है ?
(a) बोलीविया
(b) सुरीनाम
(c) पेरु
(d) उरुग्वे


1 thought on “UPPSC PCS Prelims Official Answer Key 2022 | UPPSC Official Answer Key 2022”

Comments are closed.

error: Content is protected !!