Q51. राजा रंजीत सिंह ने किसान पर अदालत-ए-आला की स्थापना की ?
(a) अमृतसर
(b) लाहौर
(c) फिरोजपुर
(d) मुलतान
Answer – B
Q52. नीति नीति आयोग द्वारा प्रकाशित एस.डी.जी. इंडिया इंडेक्स एण्ड डैशबोर्ड 2020-21 के अनसार निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य एस.डी.जी. सम्बन्धित अपने प्रदर्शन में देश के शीर्ष पाँच राज्यों में सम्मिलित नहीं था ?
(a) गुजरात
(b) आन्ध्र प्रदेश
(c) गोवा
(d) तमिलनाडु
Answer – A
Q53. सोकोत्रा द्वीप के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
- यह ओमान का एक द्वीप है जो अरब सागर में स्थित है।
- इसे 2008 में यूनेस्को द्वारा विश्व प्राकृतिक विरासत स्थल के रूप में नामित किया गया था ।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए ।
कूट :
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
Answer – B
Q54. उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2021 के लिए पंजीकरण/आवेदन पत्र भरने से पूर्व निम्नलिखित में से कौन-सा पात्रता का मानदण्ड नहीं है ?
(a) आयु वर्ग 18-40 वर्ष
(b) न्यूनतम हाई स्कूल पास प्रमाणपत्र
(c) किसी केन्द्रीय सरकार या राज्य सरकार स्वरोजगार योजना में पंजीकृत नहीं होना चाहिए
(d) भारत के किसी भी राज्य के नागरिक
Answer – D
Q55. निम्नलिखित में से कौन-सा विधेयक राज्यसभा में प्रथम बार प्रस्तावित नहीं किया जा सकता है ?
(a) साधारण विधेयक
(b) सांविधानिक संशोधन विधेयक
(c) राज्य पुनर्गठन विधेयक
(d) धन विधेयक
Answer – D
Q56. भारतीय संसद की कार्यवाही में ‘शून्य काल’ का अर्थ है
(a) सत्र का प्रथम घंटा
(b) जब विशेषाधिकार प्रस्ताव स्वीकृत होता है
(c) प्रश्न काल के पूर्व का काल
(d) प्रश्न काल की ठीक पश्चात् का काल
Answer – D
Q57. निम्नलिखित में से कौन-सा एक युग्म सही सुमेक्षित नहीं है ? (तीर्थंकर) (निर्वाण स्थल)
(a) ऋषभनाथ अष्टापद
(b) वासुपूज्य सम्मेदशिखर
(c) नेमिनाथ ऊर्जयन्त
(d) महावीर पावापुरी
Answer – B
Q58. निम्नलिखित में से किसको संयुक्त राज्य अमेरिका प्रथम महिला ट्रेजरी सेक्रेटरी के रूप में नियुक्त किया गया है ?
(a) लायड ऑस्टिन
(b) जेनेट येलेन
(c) मेरिक गारडेन्ड
(d) ट्यूलिपन
Answer – B
Q59. निम्नलिखित पर विचार कीजिए तथा उनको सही कालक्रा में व्यवस्थित कीजिए :
I. गोलकनाथ वाद
II. केशवानन्द भारती वाद
III. 24 वाँ संविधान संशोधन अधिनियम
IV. 42 वाँ संविधान संशोधन अधिनियम
नीचे दिए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए ।
कूट:
(a) I, III, II, IV
(b) I, II, III, IV
(c) III, I, II, IV
(d) III, I, IV, II
Answer – A
Q60. निम्नलिखित समाचारपत्रों में से किसने प्रतिष्ठित लोर सेवा श्रेणी में ‘पुलित्जर पुरस्कार, 2021’ जीता है ?
(a) द वॉल स्ट्रीट जर्नल
(b) द न्यूयार्क टाइम्स
(c) द वाशिंगटन पोस्ट
(d) न्यूयार्क पोस्ट
Answer – B
Q61. निम्नलिखित में से भारत के पूर्वी तट पर स्थित सबसे बर्ड लैगुन झील कौन-सी है ?
(a) पुलीकट
(b) चिल्का
(c) कुलेरु
(d) किलीवेली
Answer – B
Q62. कटलास एक्सप्रेस, 2021 अभ्यास में भारतीय नौसेना वे किस जहाज ने भाग लिया था ?
(a) आई.एन.एस. विक्रांत
(b) आई.एन.एस. मगर
(c) आई.एन.एस. तलवार
(d) आई.एन.एस. विक्रमादित्य ।
Answer – C
Q63. नाइट्रोजन एक आवश्यक अवयव नहीं है
(a) क्लोरोफिल का
(b) आर. एन. ए. का
(c) डा. एन. ए. का
(d) कार्बोहाइडेट का
Answer – D
Q64. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द भारतीय संविधान का प्रस्तावना में उल्लेखित नहीं है ?
(a) सम्प्रभुता
(b) लोकतंत्रात्मक
(c) पंथनिरपेक्ष
(d) संघीय
Answer – D
Q65. ‘फवायदुल फवाद’ नामक पुस्तक शेख निजामुद्दीन औलिया की बातचीत का विवरण है, इसका संकलन किया था
(a) अमीर हसन सिजजी ने
(b) अमीर खुसरो ने
(c) जियाउद्दीन बरनी ने
(d) हसन निजामी ने
Answer – D
Q66. निम्नलिखित में से किस वर्ष में भारत सरकार द्वारा पर्यावरण (परिरक्षण) अधिनियम पारित किया गया ?
(a) 1982
(b) 1986
(c) 1990
(d) 1992
Answer – B
Q67. निम्नलिखित में से कौन-सा आर्थिक विकास का प्रमुख कारक नहीं है ?
(a) पूँजी का संचय एवं तकनीक सुधार
(b) जनसंख्या में परिवर्तन
(c) विशेषीकृत क्रियाओं/गतिविधियों में श्रम विभाजन
(d) तकनीकविद् एवं नौकरशाह
Answer – D
Q68. ‘रिंगेलमेन स्केल’ का प्रयोग निम्नलिखित में से किसके घनत्व मापन में होता है ?
(a) धुआँ
(b) प्रदूषित जल
(c) कोहरा
(d) ध्वनि
Answer -A
Q69. भारतीय इतिहास के संदर्भ में वायकोम सत्याग्रह के सम्बंध में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
- यह अस्पृश्यता और जातिगत भेदभाव के विरुद्ध एक सत्याग्रह था ।
- महात्मा गांधी ने इस सत्याग्रह में भाग लिया था ।
नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
कूट :
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
Answer – C
Q70. शीत प्रकोष्ठ में फल भंडारण दीर्घ भंडारण जीवन देता है क्योंकी
(a) सूर्य के प्रकाश का संसर्ग मना होता है
(b) वातावरण में बढ़ती CO2 सांद्रता
(c) श्वसन दर का ह्रास
(d) आर्द्रता का बढ़ना
Answer – C
Q71. सामाजिक विकास की तीन अवस्थाओं का सिद्धान्त मूलतः किसने प्रतिपादित किया था ?
(a) कार्ल मार्क्स
(b) टालकॉट पार्सन्स
(c) हर्बर्ट स्पैन्सर
(d) आगस्त कॉम्टे
Answer – D
Q72. निम्नलिखित में से किस कण पर शून्य आवेश होता है ?
(a) पॉजीट्रान
(b) न्यूट्रिनो
(c) इलेक्ट्रॉन
(d) अल्फा-कण
Answer – B
Q73. फरवरी 2021 में नगोजी ओकोंजो इवेला को विश्व व्यापार संगठन में प्रथम महिला महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है । यह महिला निम्नलिखित में से किस राष्ट्र से है ?
(a) नाइजीरिया
(b) दक्षिण अफ्रीका
(c) केनिया
(d) इथोपिया
Answer – A
Q74. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
संस्थान – अवस्थिति
(a) अन्तर्राष्ट्रीय शस्य-वानिकी अनुसंधान केन्द्र – नैरोबी
(b) भारतीय वन प्रबन्ध संस्थान – भोपाल
(c) केन्द्रीय शस्य-वानिकी अनुसंधान संस्थान – बाँदा
(d) टाटा ऊर्जा अनुसंधान संस्थान – नई दिल्ली
Answer – C
Q75. ‘पावर्टी एण्ड अनब्रिटिश रूल इन इण्डिया’ नामक पुस्तक किस वर्ष प्रकाशित हुई ?
(a) 1900 ई.
(b) 1901 ई.
(c) 1902 ई.
(d) 1903 ई.
Answer – B