UPPSC RO/ARO Pre Exam Paper I Answer Key General Studies 5 Dec 2021

Q121. निम्नलिखित में से कौनसा एक सही सुमेलित नहीं है –
. पशु – नस्ल
(a) भैंस – भदावरी
(b) गाय – सिन्धी
(c) बकरा – जमनापारी
(d) भेड़ – थारपारकर

Q122. उत्तर प्रदेश के लिए निम्नलिखित कथनों में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(1) भारत में गन्ने उत्पाद का सबसे बड़ा हब है।
(2) भारत का उच्चतम दूध उत्पादक प्रदेश है।
(3) भारत में चावल का सबसे बड़ा उत्पादक है।
(a) सिर्फ (1) सही है
(b) (2) और (3) सही हैं
(c) (1), (2) और (3) सही हैं
(d) सिर्फ (1) और (2) सही हैं

Q123. निम्नलिखित में से दिल्ली सल्तनत के किस सुल्तान के शासनकाल में शाही महलों में हिंदू देवी-देवताओं की पूजा होती थी?
(a) कुतुबुद्दीन मुबारक खिलजी
(b) नासिरुद्दीन महमूद
(c) नासिरुद्दीन खुसरो शाह
(d) अलाउद्दीन मसूद शाह

Q124. निम्नलिखित में से कौन सी नदी उत्तर प्रदेश राज्य से प्रभावित नहीं होती है?
(a) सोन नदी
(b) हिण्डन नदी
(c) गण्डक नदी
(d) शारदा नदी

Q125. भारत की संसद द्वारा आपदा प्रबंधन अधिनियम पारित हुआ
(a) 2001 में
(b) 2005 में
(c) 2009 में
(d) 2013 में

Q126. आर.बी.आई. के पूर्व गवर्नर, बिमल जालान की निम्नलिखित में से कौन से पुस्तक जुलाई, 2021 में प्रकाशित हुई थी?
(a) द फ्यूचर ऑफ इंडिया
(b) इंडियास पॉलिटिक्स
(c) इमर्जिंग इंडिया
(d) द इंडिया स्टोरी

Q127. “जा दिन जनम भयो……..का, धरती धंसी अढ़ाई हाथ।”
उपर्युक्त उक्ति/लोकोक्ति का संबंध उत्तर प्रदेश की किस ऐतिहासिक विभूति से है?
(a) विद्याधर
(b) माहिल
(c) आल्हा
(d) परमादि

Q128. वैश्विक जलवायु जोखिम सूचकांक किस संगठन द्वारा प्रकाशित किया जाता है?
(a) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम
(b) जर्मनवॉचर
(c) विश्व मौसम विज्ञान संगठन
(d) विश्व बैंक

Q129. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए
सूची-I (भारतवर्ष में अधिनियमों के नाम) – सूची-II (वर्ष)
(A) वन संरक्षण अधिनियम – (1) 1980
(B) पर्यावरण संरक्षण अधिनियम – (2) 1986
(C) वायु प्रदूषण निवारण एवं नियन्त्रण अधिनियम – (3) 1981
(D) जल प्रदूषण नियन्त्रण अधिनियम – (4) 1974
कूट –
A B C D
(a) 3 1 4 2
(b) 1 4 2 3
(c) 4 3 2 1
(d) 1 2 3 4

Q130. उत्तर प्रदेश डिफेंस कॉरिडोर में निवेश करने के लिए अगस्त 2021 में किस सरकारी उद्यम ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए?
(a) भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड
(b) भारत डायनेमिक्स लिमिटेड
(c) हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड
(d) मिश्र धातु निगम लिमिटेड

Q131. निम्नलिखित में से कौन भारत की सबसे बड़ी मीठे पानी की झील है?
(a) कोलेरू
(b) वुलर
(c) नाल सरोवर
(d) सांभर

Q132. निम्न में से कौन सी योजनाएं कौशल विकास से सम्बंधित हैं?
(1) स्ट्राइड
(2) स्ट्राइव
(3) संकल्प
(4) श्रेयस
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए
(a) केवल (1) तथा (2)
(b) केवल (3) तथा (4)
(c) केवल (2), (3) तथा (4)
(d) केवल (1), (2), (3) तथा (4)

Q133. मोनोक्लाइमेक्स (एकल चरम) सिद्धान्त का प्रतिपादन किया था –
(a) एफ.ई. क्लेमेंटस
(b) सी.सी. पार्क
(c) डी.वी. अगर
(d) एस.जे. गूल्ड

Q134. नीचे दिए गए शब्दों को शब्दकोश के अनुसार व्यवस्थित कीजिए तथा उस शब्द को ज्ञात कीजिए. जो शब्दकोश में ठीक दूसरे स्थान पर आएगा?
(a) Conclusion
(b) Concentrate
(c) Confidence
(d) Count

Q135. फोर्ट विलियम कॉलेज कलकत्ता के संदर्भ में, कौनसा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इसकी स्थापना 10 जून, 1800 ई. को कलकत्ता के फोर्ट विलियम कॉम्पलेक्स में हुई थी।
  2. इसकी स्थापना का मुख्य उद्देश्य ब्रिटिश अधिकारियों को भारतीय भाषाओं की शिक्षा देना था।
    नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए
    कूट
    (a) केवल 1
    (b) केवल 2
    (c) 1 और 2 दोनों
    (d) न तो 1 ना ही 2

Q136. निम्नलिखित में से किस शहर को जून 2021 में घोषित इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्ड 2020 की “सामाजिक पहलू श्रेणी” में विजेता घोषित किया गया था?
(a) तिरुपति
(b) भोपाल
(c) जयपुर
(d) वाराणसी

Q137. अन्तर्राष्ट्रीय आलू केन्द्र (सी.आई.पी.) का मुख्यालय स्थित है –
(a) लीमा, पेरू
(b) शिमला, भारत
(c) डैकर, सेनेगल
(d) डबलिन, आयरलैंड

Q138. निम्नलिखित में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है?
(a) महिला समृद्धि योजना – 1993
(b) महिला स्वशक्ति योजना – 1998
(c) महिला साम्राज्य योजना – 1989
(d) राष्ट्रीय पोषाहार मिशन योजना – 2003

Q139. राज्य विधानमंडल की बैठक आयोजित करने के लिए ‘कोरम’ (गणपूर्ति) क्या है?
(a) तीस सदस्य या कुल सदस्यता का दसवां हिस्सा जो भी कम हो
(b) सदन की कुल सदस्यता का आधा
(c) सदन की कुल सदस्यता का एक चौथाई
(d) दस सदस्य या कुल सदस्यता का दसवां हिस्सा, जो भी अधिक हो

Q140. निम्नलिखित में से किस वर्ष प्रयागराज (उ.प्र.) के किले पर अंग्रेजों का अधिकार स्थापित हुआ?
(a) 1790 ई.
(b) 1792 ई.
(c) 1796 ई.
(d) 1797 ई.


error: Content is protected !!