UPSSSC Lower Subordinate Mains Exam Answer Key 21 Oct 2021 – (Paper 1)

Q51. 1908 ई. में मुजफ्फरपुर में न्यायाधीश किंग्सफोर्ड, की हत्या करने का प्रयास किसने किया था ?
(A) प्रफुल चाकी तथा खुदीराम बोस
(B) खुदीराम बोस तथा भगतसिंह
(C) भगतसिंह तथा सुखदेव
(D) प्रफुल चाकी तथा भगतसिंह
Who attempted the murder of Judge Kingsford at Muzaffarpur in 1908 A.D.?
(A) Praful Chaki & Khudiram Bose
(B) Khudiram Bose & Bhagat Singh
(C) Bhagat Singh & Sukhdev
(D) Praful Chaki & Bhagat Singh
Answer: (A)

Q52. मॉण्टफोर्ड सुधारों की सबसे महत्त्वपूर्ण विशेषता थी :
(A) केंद्र तथा रियासतों के मध्य शक्ति का विभाजन
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) केंद्र तथा रियासतों के मध्य शक्ति का विभाजन एवं रियासतों में द्विशासन दोनों
(D) रियासतों में द्विशासन
The most important feature of Montford Reforms was:
(A) Distribution of power between center and provinces
(B) None of these
(C) Both Distribution of power between center and provinces & Dyarchy in the provinces
(D) Dyarchy in the provinces
Answer: (C)

Q53. गांधी के सत्याग्रह के सिद्धांत के संदर्भ में निम्न में से क्या सत्य नहीं है ?
(A) किसी सजा का प्रतिकार नहीं करना
(B) अहिंसा
(C) परहेज
(D) सत्यता
Which of the following is not correct about Gandhi’s doctrine of Satyagrah?
(A) Not to retaliate to any punishment
(B) Non-violence
(C) Abstinence
(D) Truthfulness
Answer: (A)

Q54. चम्पारण सत्याग्रह का नेतृत्व किसने किया ?
(A) लोकमान्य तिलक
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) महात्मा गांधी
(D) सरदार पटेल
Who led the Champaran Satyagrah ?
(A) Lokmanya Tilak
(B) Jawaharlal Nehru
(C) Mahatma Gandhi
(D) Sardar Patel
Answer: (C)

Q55. पूना समझौता (1932 ई.) इनके मध्य का एक करार था :
(A) अम्बेडकर – गांधी
(B) गांधी – नेहरू
(C) अम्बेडकर – सरदार
(D) अम्बेडकर – नेहरू
The Poona Pact (1932 A.D.) was an agreement between
(A) Ambedkar – Gandhi
(B) Gandhi – Nehru
(C) Ambedkar – Sardar
(D) Ambedakar – Nehru
Answer: (A)

Q56. वर्ष 2020-21 में भारत का कल स्टील निर्यात कितना है?
(A) 15.5 मिलियन टन
(B) 10.7 मिलियन टन
(C) 18.9 मिलियन टन
(D) 13.9 मिलियन टन
What is the total export of steel of Indi in the year 2020-21?
(A) 15.5 million tonnes
(B) 10.7 million tonnes
(C) 18.9 million tonnes
(D) 13.9 million tonnes
Answer: (B)

Q57. आर्थिक सर्वेक्षण किसके द्वारा प्रकाशित होता है ?
(A) NITI आयोग
(B) गृह मंत्रालय
(C) भारतीय सांख्यिकी संस्थान
(D) वित्त मंत्रालय
Economic Survey is published by :
(A) NITI Aayog
(B) Ministry of Home Affairs
(C) Indian Statistical Institute
(D) Ministry of Finance
Answer: (D)

Q58. दस रुपये के नोट पर किसका हस्ताक्षर होता है ?
(A) वित्त सचिव
(B) वित्त मंत्री
(C) RBI गवर्नर
(D) भारत के राष्ट्रपति
The Ten rupee note bears the signature of:
(A) Finance Secretary
(B) Finance Minister
(C) RBI Governor
(D) President of India
Answer: (C)

Q59. निम्न में से बैंक और उसके उद्देश्य का कौन सा संयोजन सही है ?
(A) RRB – कृषि अर्थ-प्रबन्ध
(B) IDBI – लघु अवधि ऋण
(C) NABARD -औद्योगिक
(D) RBI – दीर्घावधि ऋण
Which of the following combinations of Bank and their objective is correct?
(A) RRB – Agricultural Finance
(B) IDBI – Short term Loans
(C) NABARD – Industrial
(D) RBI – Long-term Loansy
Answer: (A)

Q60. सर्व शिक्षा अभियान का उद्देश्य किस आयु समूह के बच्चों में शिक्षा को प्रोत्साहित करना है ?
(A) 6 से 14 वर्ष
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) 14 से 20 वर्ष
(D) 5 से 9 वर्ष
In which age group of children does the Sarva Shiksha Abhiyan aim to promote education?
(A) 6 to 14 years
(B) None of these
(C) 14 to 20 years
(D) 5 to 9 years
Answer: (A)

Q61. कौन सा संगठन ऑपरेशन ग्रीन को कार्यान्वित करता है ?
Which organization implements Operations greens?
(A) ICAR
(B) SFAC
(C) NABARD
(D) NAFED
Answer: (D)

Q62. निम्न में से कौन सा भारतीय अर्थव्यवस्था में सर्वाधिक श्रम अवशोधक क्षेत्र है ?
(A) तृतीयक क्षेत्र
(B) निजी क्षेत्र
(C) सार्वजनिक क्षेत्र
(D) प्राथमिक क्षेत्र
Which of the following is the most labour absorbing sectors of the Indian economy?
(A) Tertiary sector
(B) Private sector
(C) Public sector
(D) Primary sector
Answer: (D)

Q63. मानव पूंजी में निवेश किसके द्वारा किया जा सकता है?
(A) शिक्षा
(B) सभी तीन
(C) चिकित्सा देख-रेख
(D) प्रशिक्षण
Investment in human capital can made through
(A) Education
(B) All the three
(C) Medical care
(D) Training
Answer: (B)

Q64. NFWP का तात्पर्य है …
(A) नेशनल फूड एण्ड व्हीट प्रोसेसिंग
(B) नेशनल फोरेस्ट फॉर वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन
(C) नेशनल फेडरेशन फॉर वर्क एण्ड प्रोग्रेस
(D) नेशनल फूड फॉर वर्क प्रोग्राम
NFWP stands for :
(A) National Food and Wheat Processing
(B) National Forest for Wildlife Protection
(C) National Federation for Work and Progress
(D) National Food for Work Programme
Answer: (D)

Q65. राज्य सरकारों का संवैधानिक प्रमुख कौन होता
(A) राज्य का मुख्यमंत्री
(B) राज्यपाल
(C) राज्य का स्वास्थ्य मंत्री
(D) उच्च न्यायालय का न्यायाधीश
Who is the Constitutional head of the state governments ?
(A) Chief Minister of the State
(B) Governor
(C) Health Minister of the State
(D) High Court Judge
Answer: (B)

Q66. भारतीय संविधान की दी गई निम्न किस अनुसूची में दल-बदल विरोधी कानून संबंधी प्रावधान सम्मिलित हैं ?
(A) छठवीं अनुसूची
(B) ग्यारहवीं अनुसूची
(C) सातवीं अनुसूची
(D) दसवीं अनुसूची
Which of the given schedules of the Indian Constitution includes provisions regarding Anti-Defection Law?
(A) Sixth Schedule
(B) Eleventh Schedule
(C) Seventh Schedule.
(D) Tenth Schedule
Answer: (D)

Q67. भारतीय संविधान में संघवाद निम्न में से किस देश से लिया गया है ?
(A) यू.एस.ए.
(B) कनाडा
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) इटली
Federalism is taken in the Indian Constitution from which of the following countries ?
(A) USA
(B) Canada
(C) Australia
(D) Italy
Answer: (B)

Q68. सूची-I को सूची-II से सुमेलित करें तथा नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर का चयन करें :
सूची-I (प्रावधान) सूची-II (अनुच्छेद)
a. धर्म, वंश, जाति, लिंग, जन्म स्थान के आधार पर भेदभाव का प्रतिषेध 1. अनुच्छेद 22
b. कारखानों में बालकों के नियोजन का प्रतिषेध 2. अनुच्छेद 15
c. कुछ मामलों में गिरफ्तारी तथा निरोध से संरक्षण 3. अनुच्छेद 24
d. अस्पृश्यता उन्मूलन 4. अनुच्छेद 17
कूट / Codes:
a b c d
(A) 1 4 2 3
(B) 2 3 1 4
(C) 2 4 1 3
(D) 1 3 2 4
Answer: B

Q69. संविधान सभा का प्रथम अधिवेशन कब हुआ था।
(A) 25 दिसम्बर, 1949 को
(B) 11 नवम्बर, 1946 को
(C) 26 जनवरी, 1949 को
(D) 09 दिसम्बर, 1946 को
The first session of the Constituent Assembly was held on
(A) 25 December, 1949
(B) 11 November, 1946
(C) 26 January, 1949
(D) 09 December, 1946
Answer: (D)

Q70. भारतीय संविधान की प्रस्तावना का मूल उद्देश्य __ सुरक्षित करना है।
(A) सभी व्यक्तियों के मौलिक अधिकारों को
(B) भारत के नागरिकों के मौलिक कर्तव्यों को
(C) सरकारी कर्मचारियों की सेवा की सुरक्षा को
(D) व्यक्ति की गरिमा तथा राष्ट्र की एकता तथा अखंडता को
The text of the Preamble to the Constitution of India aims to secure:
(A) Fundamental rights to all individuals.
(B) Fundamental duties to citizens of India.
(C) Security of service to Government
(D) Dignity of the individual and unity and integrity of the nation.
Answer: (D)

Q71. निम्न में से कौन सा एक वह मुख्य सिद्धांत है जिस पर संसदीय प्रणाली संचालित होती है ?
(A) कार्यपालिका का विधायिका के प्रति उत्तरदायित्व
(B) संसद की सर्वोपरिता
(C) न्यायपालिका की सर्वोपरिता
(D) शक्ति के पृथक्करण का सिद्धांत
Which one of the following is the main principle on which the Parliament system operates?
(A) Responsibility of Executive to Legislature
(B) Supremacy of Parliament
(C) Supremacy of Judiciary
(D) Theory of Separation of Power
Answer: (A)

Q72. भारत जैसे देशों के लिए उपयुक्त संघवाद का श्रेष्ठ स्वरूप है
(A) सहकारी संघवाद
(B) परस्पर-विरोधी संघवाद
(C) सौदाकारी संघवाद
(D) केन्द्रीकृत संघवाद
The best form of federalism suited for countries like India is:
(A) Cooperative federalism
(B) Conflicting federalism
(C) Bargaining federalism
(D) Centralised federalism
Answer: (A)

Q73. निम्न में से कौन संसद सदस्यों की अयोग्यता के संबंध में निर्णय लेता है ?
(A) सर्वोच्च न्यायालय
(B) लोक सभा अध्यक्ष
(C) भारत के राष्ट्रपति
(D) निर्वाचन आयोग
Who amongst the following decides about the disqualification of the Members of the Parliament?
(A) Supreme Court
(B) Speaker of Lok Sabha
(C) President of India
(D) Election Commission
Answer: (C)

Q74. दुधवा राष्ट्रीय उद्यान हमारे राज्य के निम्न में से किस जिले में स्थित है ?
(A) लखीमपुर खेरी
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) गोरखपुर
(D) इटावा
Dudhwa National Park is situated in which of the following district of our State?
(A) Lakhimpur Kheri
(B) None of these
(C) Gorakhpur
(D) Etawa
Answer: (A)

Q75. आम की लंगड़ा किस्म हमारे राज्य के निम्न में से __ किस जिले से उद्भूत मानी जाती है ?
(A) मेरठ
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) मैनपुरी
(D) वाराणसी
Langra variety of Mango is considered as originated from which of the following district of our State?
(A) Meerut
(B) None of these
(C) Mainpuri
(D) Varanasi
Answer: (D)


Leave a Comment

error: Content is protected !!