UPSSSC PET Official Answer Key 2022 15 Oct 2022 1st Shift | UP PET Official Answer Key 2022

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Download UP PET Official Answer Key 2022/ UPSSSC PET Answer Key for the 15 October and 16 October exams. Check UP PET Question paper & Solutions pdf files and Videos.

Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission has conducted the Preliminary Eligibility Test 2022. The examination is conducted at 1900 examination centers in the state including a few in NCR as well.

The examination is the first of a kind being conducted for a state. The Preliminary Eligibility Test is conducted to decide the eligibility of the candidates for upcoming Group C and Group D recruitments. Only the candidates with a valid PET Score will be able to apply for these posts.

UPSSSC PET Answer Key 2022: Important Dates 
EventsDates
UPSSSC PET 2022 Exam Date 15th & 16th October 2022
UPSSSC PET Answer Key 2022October 2022 [4th week]
Duration of Raising ObjectionTo be notified
UP PET Final Answer Key Release DateNovember 2022

UPSSSC PET Question Answer 2022 in Hindi Download


Candidates can download UPSSC PET Question Paper 2022 PDF from the link provided below. We also provide a UPSSSC PER Question Answer PDF for our users. Get 08 Booklet Series wise question paper and answer key after the release of it.

UPSSSC PET Answer Key 2022 || UP PET Answer Key 2022

UPSSSC PET Answer Key 2022 1

UPSSSC PET Answer Key 2022, UP Tet Answer Key 2022, upsssc pet answer key pdf, upsssc pet answer key 1st shift pdf, upsssc pet answer key 2021 pdf,upsssc pet answer key 2022 1st shift, pet answer key 2022, upsssc pet answer key kaise dekhe, pet answer key 2022,upsssc pet answer key shift 1 pdf,upsssc pet exam analysis, upsssc pet exam analysis 1st shift 2022 upsssc pet 15 Oct shift 1st 2022, UPSSSC PET Answer Key 2022 15 Oct 2022 1st Shift


UPSSSC PET Answer Key 2022 15 Oct 2022 2nd ShiftClick Here
UPSSSC PET Answer Key 2022 16 Oct 2022 1st ShiftClick Here
UPSSSC PET Answer Key 2022 16 Oct 2022 2nd ShiftClick Here

निम्नलिखित अनुच्छेद को ध्यानपूर्वक पढ़कर पूछे गये प्रश्नों (प्र. 1 से 5) के उत्तर दीजिए ।

सत्य की आराधना भक्ति है और भक्ति “सिर हथेली पर लेकर चलने का सौदा” है, अथवा वह ‘हरि का ‘मार्ग’ है, जिसमें कायरता की गुंजाइश नहीं है, जिसमें हार नाम की कोई चीज है ही नहीं। वह तो ‘मर कर जीने का मंत्र’ है । सब बालक, बड़े, स्त्री, पुरुष चलते-फिरते, उठते-बैठते, खाते-पीते, खेलते-कूदते सारे काम करते हुए यह रटन लगाए रहें और ऐसा करते-करते निर्दोष निद्रा लिया करें तो कितना अच्छा हो। यह सत्य रूपी परमेश्वर मेरे लिए रत्न – चिन्तामणि सिद्ध हुआ है। हम सभी के लिए वैसा ही सिद्ध हो । सत्य और अहिंसा का मार्ग जितना सीधा है उतना ही तंग भी, “असि की धार पर चलने के समान” है। नट जिस डोर पर सावधानी से नजर रख कर चल सकता है, सत्य और अहिंसा की डोर उससे भी पतली है। ज़रा चूके कि नीचे गिरे । पल-पल साधना से ही उसके दर्शन होते हैं। लेकिन सत्य के सम्पूर्ण दर्शन तो इस देह से असंभव है । उसकी केवल कल्पना ही की जा सकती है। क्षणभंगुर देह द्वारा शाश्वत धर्म का साक्षात्कार सम्भव नहीं होता । अतः अंत में श्रद्धा के उपयोग की आवश्यकता तो रह ही जाती है। इसी से अहिंसा जिज्ञासु के पल्ले पड़ी जिज्ञासु के सामने यह सवाल पैदा हुआ कि अपने मार्ग में आने वाले संकटों को सहे या उसके निमित्त जो नाश करना पड़े, वह करता जाए और आगे बढ़े। उसने देखा कि नाश करते चलने पर वह आगे नहीं बढ़ता, दर का दर पर ही रह जाता है। संकट सहकर आगे तो बढ़ता है लेकिन पहले ही नाश में उसने देखा कि जिस सत्य की उसे तलाश है वह बाहर नहीं है, बल्कि भीतर है। इसीलिए जैसे-जैसे नाश करता जाता है वैसे-वैसे वह पीछे रहता जाता है और सत्य दूर हटता जाता है।.

Q1. सत्यरूपी परमेश्वर की रत्न-चिंतामणि करने के लिए हम क्या कर सकते हैं ? को प्राप्त
(A) सत्य की आराधना करें।
(B) ये सभी
(C) हरि के मार्ग पर चलें।
(D) अन्तर्निहित सत्य का साक्षात्कार करें।

Q2. गद्यांश में “चिरस्थाई” शब्द का कौन सा विलोम शब्द प्रयुक्त हुआ है ?
(A) निमित्त
(B) क्षणभंगुर
(C) शाश्वत
(D) श्रद्धा

Q3. सत्य की तलाश कैसे की जानी चाहिए ?
(A) सोते-जागते समय राम-नाम का सुमिरण करते रहें ।
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) सत्य की तलाश इस शरीर द्वारा असंभव है।
(D) श्रद्धापूर्वक अंतः विद्यमान सत्य के मार्ग पर आगे बढ़ते हुए इस सत्य का साक्षात्कार करें।

  1. जिज्ञासु को सत्य व अहिंसा के पथ पर चलते समय संकटों का सामना कैसे करना चाहिए ?
    (A) संकटों को सहते हुए निमित्त नाश किये बिना आगे बढ़ना चाहिए ।
    (B) सत्य और अहिंसा के मार्ग पर नहीं चलना चाहिए, क्योंकि वह मार्ग बहुत तंग है।
    (C) संकटों के निमित्त को नाश करते हुए आगे बढ़ना चाहिए
    (D) असत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलना चाहिए ।

Q5. सत्य और अहिंसा के मार्ग को ‘असि की धार पर ‘चलने के समान’ क्यों बताया गया है ?
(A) क्योंकि सत्य और अहिंसा का मार्ग जितना सीधा है उतना ही तंग है और इस मार्ग पर चलना अत्यंत कठिन है।
(B) सभी उत्तर ठीक हैं।
(C) क्योंकि वह हरि का मार्ग है ।
(D) सत्य और अहिंसा की डोर पर चलना सीधा और सरल है।

प्रश्न सं. 6 से 10 : निम्नलिखित तालिका का अध्ययन करें और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दें ।
Q. Nos. 6 to 10: Study the following table and answer the questions based on it.

Q6. 2011 में इन सभी मदों पर कुल व्यय, 2015 में कुल व्यय का लगभग कितना प्रतिशत था ?
Total expenditure on all these items in 2011 was approximately what percent of the total expenditure in 2015?
(A) 70.33%
(B) 75.75%
(C) 68.33%
(D) 72.67%

Q7. इस अवधि के दौरान कंपनी को प्रति वर्ष ब्याज की औसत राशि कितनी चुकानी पड़ी ?
(A) ₹26.66 लाख
(B) ₹30.12 लाख
(C) ₹22.42 लाख
(D) ₹28.82 लाख
What is the average amount of interest per year which the company had to pay during this period ?
(A) ₹26.66 lakhs
(B) ₹30.12 lakhs
(C) ₹22.42 lakhs
(D) ₹28.82 lakhs

Q8. दी गई अवधि के दौरान कंपनी द्वारा भुगतान की गई बोनस की कुल राशि, इस अवधि के दौरान भुगतान की गई वेतन की कुल राशि का लगभग कितना प्रतिशत है ? The total amount of bonus paid by the company during the given period is approximately what percent of total amount of salary paid during this period?
(A) 0.3%
(C) 0.1%
(B) 1.5%
(D) 0.6%

Q9. वर्ष 2013 के दौरान इन मदों पर कंपनी का व्यय कितना है ?
(A) ₹586.02 लाख
(B) ₹582.08 लाख
(C) ₹500.4 लाख
(D) ₹738.44 लाख
What is the total expenditure of the company over these items during the year 2013 ?
(A) ₹586.02 Lakhs
(B) ₹582.08 Lakhs
(C) ₹500.4 Lakhs
(D) ₹738.44 Lakhs

Q10. सभी वर्षों के लिए करों पर कुल व्यय और सभी M वर्षों के लिए ईंधन और परिवहन पर कुल व्यय के बीच का अनुपात क्रमशः लगभग है ।
The ratio between the total expenditure on Taxes for all the years and the total expenditure on Fuel and Transport for all the years respectively is approximately
(A) 109:151
(B) 105 : 108
(C) 4:7
(D) 15:18

प्रश्न सं. 11 से 15 : एक व्यक्ति ने एक दिन में पाँच कारें खरीदीं और 10 दिनों के लिए किराए पर रखीं । तालिका को पढ़ें और प्रश्नों के उत्तर ध्यानपूर्वक दें। (कार के स्टैंडिंग टाइम (खड़े होने के समय) को ध्यान में नहीं रखा जाता है।) Q. Nos. 11 to 15 : A person bought five cars in a day and put on rent for 10 days. Read the table and answer the questions carefully. (Standing time for car is not taken as consideration.)

Q11. दिए गए 10 दिनों के दौरान कार मिनी द्वारा उसकी औसत गति से 875 कि.मी. की यात्रा करने में लि गए समय का दिए गए 10 दिनों के दौरान कार स्विफ् द्वारा उसकी औसत गति से 990 कि.मी. की यात्र करने में लिए गए समय से अनुपात ज्ञात कीजिए । Find the ratio of the time taken by car Mini to travel 875 km with the average speed of it during the given 10 days to the time taken by car Swift to travel 990 km with the average speed of it during the given 10 days.
(A) 7:9
(B) इनमें से कोई नहीं / None of these
(C) 44:47
(D) 56:99

Q12, 10 दिनों के दौरान ऑल्टो और टियागो की औसत गति का अनुपात क्या था ? What was the ratio of the average speed of Alto and Tiago during 10 days ?
(A) 11:10
(B) 25 : 36
(D) 5:6
(C) 10:11

Q13. ऑल्टो और क्विड दिए गए 10 दिनों के दौरान अपनी औसत गति की समान गति से एक-दूसरे की ओर यात्रा कर रहे हैं। मिलने के बाद, वे एक दूसरे के शुरुआती बिंदु की ओर यात्रा करते हैं । यदि शुरू में दोनों कारों के बीच की दूरी 2300 कि.मी. है, तो ऑल्टो और क्विड द्वारा एक-दूसरे से मिलने के बाद अपने गंतव्य तक पहुँचने में लगने “वाले समय का अंतर ज्ञात कीजिए ।
(A) 22 घंटे
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) 12 घंटे
(D) 0 घंटा
Alto and Kwid is travelling towards each other with speed same as their average speed during the given 10 days. After meeting, they travel to each other’s starting point. If initially distance between both cars is 2300km, then find difference of time taken by Alto and Kwid to reach their destination after meeting each other.
(A) 22 hours
(B) None of these
(C) 12 hours
(D)0 hour

Q14. यदि सभी कारों द्वारा 10 दिनों में तय की गई कुल दूरी, कार A और कार B क्रमशः 150 घटो और 2 300 घंटों में तय करती हैं, तो कार A और औसत गति के बीच का अंतर ज्ञात कीजिए । If the total distances covered by all the cars in 10 days is covered by car A and car B in 150 hours and 300 hours respectively, then find the difference B की between average speeds of car A and B.
(A) 51 कि. मी./ घण्टा / km/h
(B) 61 कि. मी./ घण्टा / km/h
(C) 50 कि. मी./ घण्टा / km/h
(D) 60 कि.मी./ घण्टा / km/h

Q15. 10 दिनों के दौरान टियागो और मिनी द्वारा तय की गई कुल दूरी का अनुपात कितना था ? What was the ratio of the total distance covered by Tiago and Mini during 10 days ?
(A) 18:25
(B) 9:5
(C) 9:25
(D)18:5

प्रश्न सं. 16 से 20 : निम्न रेखा आलेख का अध्ययन करें जो 2001 से 2006 तक छह वर्षों के दौरान प्रत्येक वर्ष की शुरुआत में कंपनी में शामिल होने और कंपनी छोड़ने वाले कर्मचारियों की संख्या दर्शाता है। (वर्ष 2000 के दौरान न तो कोई कर्मचारी कंपनी में शामिल हुआ है और न ही कंपनी छोड़कर गया है ।)
Q. Nos. 16 to 20 : Study the following line graph, which gives the number of employees who joined the company and left the company in the beginning of each year during six years, from 2001 to 2006. (There is no employee joined the company or left the company during the year 2000.)

Q16. 2003 के दौरान कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों की संख्या थी : The number of employees working in the company during 2003 was:
(A) 4650
(B) 5500
(C) 5000
(D) 5300

Q17. 2003 में कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या, 2006 में कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या का लगभग कितने प्रतिशत थी ? The number of employees working in the. company in 2003 was approximately what percent of the number of employees working in the company in 2006 ?
(A) 96.15%
(B) 97.35%
(C) 93.75%
(D) 98%

Q18. दी गई अवधि के दौरान किसी भी वर्ष में कंपनी में शामिल होने वाले कर्मचारियों की न्यूनतम संख्या का कंपनी छोड़ने वाले कर्मचारियों की अधिकतम संख्या से अनुपात कितना है ? The ratio of the least number of employees who joined the company to the maximum number of employees who left company in any of the years during the given period is
(A) 14/13
(B) 9/13
(C) 9/17
(D) 12/17

Q19. किस वर्ष में पिछले वर्ष की तुलना में कंपनी छोड़ने वाले कर्मचारियों की संख्या में प्रतिशत वृद्धि / कमी अधिकतम है ? For which year, the percentage rise/fall in the number of employees who left the company compared to the previous year is maximum?
(A) 2002
(B) 2004
(C) 2001
(D) 2003

Q20. 2002 से 2003 तक कर्मचारियों की संख्या में लगभग कितने प्रतिशत की वृद्धि / कमी हुई ? The strength of employees increased / decreased from 2002 to 2003 by approximately what percent?
(A) 2%
(B) 4%
(C) 1%
(D) 3%


1 thought on “UPSSSC PET Official Answer Key 2022 15 Oct 2022 1st Shift | UP PET Official Answer Key 2022”

Comments are closed.