Q41. निम्नलिखित में से कौन सा हरित क्रांति की रणनीति का हिस्सा था ?
(A) रासायनिक उर्वरक और पीड़कनाशी
(B) यह सभी
(C) उच्च उपज देने वाली किस्मों के बीज
(D) सिंचाई
Which among the following was a part of the green revolution strategy?
(A) Chemical fertilizers and pesticides
(B) All of these
(C) High yielding variety seeds
(D) Irrigation
Q42. निम्नलिखित में से किस नदी को ‘बिहार का शोक’ कहा जाता है ?
(A) दामोदर
(B) कोसी
(C) हुगली
(D) घाघरा
Which of the following rivers is known as the ‘Sorrow of Bihar’ ?
(A) Damodar
(B) Kosi
(C) Hooghly.
(D) Ghaghara
Q43. भारत की पंचवर्षीय योजनाओं को अंतिम स्वीकृति निम्नलिखित में से किसके द्वारा दी गई थी ?
(A) भारत के उपराष्ट्रपति
(B) वित्त मंत्रालय
(C) वित्त सचिव
(D) राष्ट्रीय विकास परिषद
The final approval to the five year plans of India was given by whom among the following?
(A) Vice-President of India
(B) Ministry of Finance
(C) Finance Secretary
(D) National Development Council
Q44. भारत की संघ कार्यकारिणी में निम्नलिखित में से कौन शामिल नहीं हैं ?
(A) उपराष्ट्रपति
(B) राज्यों के मुख्यमंत्री
(C) राष्ट्रपति
(D) प्रधानमंत्री
In the Union Executive of India, who among following is not included?
(A) The Vice-President
(B) The Chief Minister of States
(C) The President
(D) The Prime Minister
Q45. निम्नलिखित में से कौन एक वाणिज्यिक बैंक नहीं है ?
(A) एच. एस. बी. सी.
(B) सिडबी
(C) भारतीय स्टेट बैंक
(D) आई.सी.आई.सी.आई. बैंक
Which of the following is not a Commercial Bank?
(A) HSBC
(B) SIDBI
(C) State Bank of India
(D) ICICI Bank
Q46. निम्नलिखित में से कौन सा सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम संसद के तहत एक विशेष कानून पारित करके स्थापित किया गया है ?
(A) विभागीय उपक्रम
(B) इनमें से कोई नहीं.
(C) वैधानिक निगम
(D) एकल स्वामित्व
Which one of the following public sector undertaking is established by passing a special law under Parliament ?
(A) Departmental Undertaking
(B) None of these
(C) Statutory Corporation
(D) Sole Proprietorship
Q47. निम्नलिखित में से किसे किसी केंद्र शासित प्रदेश में उच्च न्यायालय स्थापित करने का अधिकार है ?
(A) सर्वोच्च न्यायालय
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) संसद
(D) राष्ट्रपति
Who among the following has the right to set up a High Court in any Union Territory?
(A) Supreme Court
(B) None of these
(C) Parliament
(D) President
Q48. निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद भारतीय संविधान में सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना और गठन के बारे में है ?
Which of the following article is about Establishment and constitution of Supreme Court in Indian Constitution?
(A) 120
(B) 124
(C) 118
(D) 122
Q49. ______ के पास मौलिक अधिकार को लागू करने की शक्ति है ।
(A) सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालयों
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) संसंद सदस्यों
(D) राष्ट्रपति
has/have the power implement the Fundamental Right. to
(A) The Supreme Court and High Courts
(B) None of these
(C) Members of Parliament
(D) The President
Q50. भारत में, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग निम्नलिखित में से किस मंत्रालय के अधीन है ?
(A) गृह मंत्रालय
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) रक्षा मंत्रालय
(D) वित्त मंत्रालय
In India, The National Human Rights Commission is under which of the following ministry ?
(A) Ministry of Home Affairs
(B) None of these
(C) Defense Ministry
(D) Finance Ministry
Q51. न्यूमोनिया मानव शरीर के निम्नलिखित में से किस अंग को प्रभावित करता है ?.
(A) वृक्क
(B) हृदय
(C) फेफड़े
(D) यकृत
Pneumonia affects which of the following part of human body?
(A) Kidney
(B) Heart
(C) Lungs
(D) Liver
Q52. निम्नलिखित में से कौन सा वनस्पति रेशा नहीं है ? –
(A) जूट
(B) फ्लैक्स
(C) कॉटन
(D) नायलॉन
Which among the following is not a plant fibre ?
(A) Jute
(B) Flax
(C) Cotton
(D) Nylon
Q53. तारों का रंग निम्नलिखित में से किस पर निर्भ करता है ?
(A) दबाव
(B) वायु प्रदूषण
(C) उसके तापमान
(D) पृथ्वी से दूरी
The colours of the stars depends upor which of the following ?
(A) Pressure
(B) Pollution of the air
(C) Its temperature
(D) Distance from earth
Q54. निम्नलिखित में से कौन सी गैस ग्लोबल वार्मिंग के लिए जिम्मेदार है ?
(A) संपीडित प्राकृतिक गैस
(B) ऑक्सीजन
(C) ग्रीनहाउस गैस
(D) पाइप्ड प्राकृतिक गैस
Which among the following gases is responsible for global warming?
(A) Compressed Natural Gas
(B) Oxygen
(C) Greenhouse Gas.
(D) Piped Natural Gas
Q55. (0.05)²+(0.41)²+(0.073)2 (0.005)2 + (0.041)2 + (0.0073)2
(A) 10
(B) 1000
(C) 1
(D) 100
Q56. 40% व्यक्ति समाचार-पत्र X पढ़ते हैं और 50% व्यक्ति समाचार-पत्र Y पढ़ते हैं । 10% व्यक्ति दोनों समाचार पत्र पढ़ते हैं कितने व्यक्ति दोनों में कोई समाचार पत्र नहीं पढ़ते हैं ? ।
40% persons read newspaper X and 50% persons read newspaper Y. 10% persons read both newspapers. How many persons do not read any of the newspapers?
(A) 15%
(B) 30%
(C) 25%
(D) 20%
Q57. परिणामों का औसत 46 है और पहले चार का 45 है। पाँचवाँ परिणाम है :
The average of 5 results is 46 and the first four is 45. The fifth result is that of
(A) 10
(B) 50
(C) 1
(D) 12.5
Q59. पादप कोशिका भित्ति निम्नलिखित में से किससे बनी होती है ?
(A) ग्लूकोज़
(B) फ्रक्टोज़
(C) सेलूलोज़
(D) सुक्रोज
Plant cell wall is made up of what among the following?
(A) Glucose
(B) Fructose
(C) Cellulose
(D) Sucrose
Q60. (5.21 x 6.32)-2,9272=
(A) 32
(B) 36
(C) 30
(D) 34
Mai join karugna