Q81. यदि राज्य B के लिए गरीबी रेखा से नीचे के पुरुषों की जनसंख्या 2.4 मिलियन और राज्य E के लिए 6 मिलियन है, तो राज्यों B और E की कुल जनसंख्या अनुपात में है :
If the population of males below poverty line for state B is 2.4 million and that for state E is 6 million, then the total populations of states B and E are in the ratio :
(A) 2:3
(B) 1/2
(C) 3:5
(D) 1/4
Q82. यदि राज्य C की कुल जनसंख्या 4 मिलियन है, तो राज्य C में गरीबी रेखा से ऊपर आने वाली महिलाओं की कुल संख्या ज्ञात कीजिए ।
(A) 1.2 मिलियन
(B) 2 मिलियन
(C) 1.8 मिलियन
(D) 2.4 मिलियन
If the total population of state C is 4 million, find the total number of females above poverty line in state C.
(A) 1.2 million
(B) 2 million
(C) 1.8 million
(D) 2.4 million
Q83. राज्य A के लिए गरीबी रेखा से ऊपर आने वाले पुरुषों की लगभग जनसंख्या क्या होगी यदि राज्य A के लिए गरीबी रेखा से ऊपर आने वाली महिलाएँ 1.8 मिलियन हैं ?
(A) 2.1 मिलियन
(B) 3.55 मिलियन
(C) 2.5 मिलियन
(D) इनमें से कोई नहीं
What will be the approximate male population above poverty line for state A if the female above poverty line for state A is 1.8 million ?
(A) 2.1 million
(B) 3.55 million
(C) 2.5 million
(D) None of these
Q84. गौतम बुद्ध को ज्ञान किस नदी के तट पर प्राप्त हुआ था ?
(A) गंगा
(B) गंडक
(D) निरंजना
(C) पुनपुन
Gautam Buddha attained enlightenment on the bank of which river?
(A) Ganga
(B) Gandak
(C) Punpun
(D) Niranjana
Q85. हर्षवर्धन के शासनकाल के दौरान निम्न में से कौन सी राजधानी थी तो था थानेसर से हस्तांतरित हुई थी
(A) कम्बोज
(B) पाटलिपुत्र
(C) मगध
(D) कुरुक्षेत्र
Q86. निम्नलिखित में से किस सेना की ताकत ” छापामार (गुरिल्ला ) रणनीति” थी ?
(A) मराठा
(B) ब्रिटिश
(C) मुगल
(D) नायक
Which of the following army’s strength was “Guerilla warfare” ?
(A) Maratha
(B) British
(C) Mughal
(D) Nayaks
Q87. हड़प्पा सभ्यता के दौरान डांसिंग गर्ल (नर्तकी) की कांस्य प्रतिमा बनाने के लिए तकनीक का इस्तेमाल किया गया था।
(A) पत्थर की नक्काशी
(B) हाथीदांत नक्काशी
(C) लकड़ी की नक्काशी
(D) मोम लोपी ढलाई (कास्टिंग)
__ technique was used for making bronze statue of Dancing Girl during Harappa Civilisation.
(A) Stone carving
(B) Ivory carving
(C) Wood carving Lost
(D) Wax casting
Q88 पूर्ण स्वराज की माँग करने वाले प्रथम कार्यकर्ता का नाम लिखिए ।
(A) मघफूर अहमद अजाज़ी
(B) बिपिन चंद्र पाल
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) हसरत मोहानी
Write the name of first activist who demanded complete independence(Poorna Swaraj).
(A) Maghfoor Ahmad Ajazi
(B) Bipin Chandra Pal
(C) Bal Gangadhar Tilak
(D) Hasrat Mohani
Q89. निम्नलिखित में से किसे स्वदेशी आंदोलन का प्रमुख कारण माना जाता है ?
(A) महिला शिक्षा के बजाय पुलिस और रेलवे के लिए वित्त पोषण ।
(B) कलकत्ता निगम अधिनियम, 1899
(C) बंगाल को विभाजित करने का निर्णय ।
(D) पंजाब भूमि हस्तांतरण अधिनियम, 1900
Which of the following is considered as major cause of Swadeshi Movement?
(A) Funding for police and railways instead of women education.
(B)Calcutta Corporation Act of 1899.
(C) The decision to divide Bengal.
(D) Punjab Land Alienation Act of 1900.
Q90. ब्रिटिश ने निम्नलिखित में से किस भाषा को भारतीय समाज में प्रस्तुत करने की उत्सुकता दिखाई ?
(A) संस्कृत
(B) हिंदी
(C) अंग्रेजी
(D) इनमें से कोई नहीं
In which of the following languages British showed keenness in introducing in Indian society ?
(A) Sanskrit
(B) Hindi
(C) English
(D) None of these
Q91. भारत सरकार अधिनियम, 1935 के प्रावधानों में ब्रिटिश सरकार के अंतिम अधिकार का एक उदाहरण कौन सा था ?
(A) प्रांतीय सरकारों पर गवर्नर के लिए विशेष शक्तियां
(B) प्रांतीय स्तर पर द्वैधशासन का उन्मूलन
(C) संघीय बैंक की स्थापना
(D) शक्ति का विभाजन
Which was an example of the ultimate authority of the British government in the provisions of the Government of India Act. 1935?
(A) Special powers for governor over provincial governments (B) Abolition of diarchy at provincial level
(C) Establishment of federal bank
(D) Division of power
Q92 फॉरवर्ड ब्लॉक की स्थापना निम्नलिखित में से किसके द्वारा की गई थी ?
(A) महात्मा गांधी
(B) सुभाष चंद्र बोस
(C) सरदार वल्लभभाई पटेल
(D) इनमें से कोई नहीं
Forward Bloc was founded by whom among the following?
(A) Mahatma Gandhi
(B) Subhas Chandra Bose
(C) Sardar Vallabhbhai Patel
(D) None of these.
Q93. खिलाफत मुद्दे को उठाने के महात्मा गांधी निर्णय के पीछे मुख्य कारण था :
(A) हिंदुओं और मुसलमानों के बीच अधिक एकता लाने के लिए।
(B) ईसाइयों और मुसलमानों के बीच अधिक एकता लाने के लिए।
(C) हिंदुओं और ईसाइयों के बीच अधिक एकता लाने के लिए।
(D) इनमें से कोई नहीं।
The main reason behind Mahatma Gandhi’s decision to take up the Khilafat Issue was:
(A) To bring more unity among Hindus and Muslims.
(B) To bring more unity among Christians and Muslims.
(C) To bring more unity among Hindus and Christians
(D) None of these
Q94. भारत में निम्नलिखित में से किस स्थान पर दिन और रात के तापमान में व्यापक अंतर पाया जा सकता है ?
(A) थार मरुस्थल
(B) केरल
(C) अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह
(D) गोवा
At which among the following places in India, one can find a wide difference in day and night temperatures?
(A) Thar Desert
(B) Kerala
(C) Andaman and Nicobar Islands
(D) Goa
Q95. विश्व को कितने प्रमुख काल क्षेत्रों (टाइम जोन) में विभाजित किया गया है ?
Into how many major time zones, is the world divided?
(A) 12
(B) 30
(C) 24
(D) इनमें से कोई नहीं / None of these
Q96. निम्नलिखित में से कौन जनसंख्या परिवर्तन का घटक नहीं है ?
(A) रुग्णता
(B) प्रवसन
(C) मृत्यु
(D) जन्म
Which of the following is not a component of population change?
(A) Morbidity
(B) Migration.
(C) Death
(D) Birth
Q97. लक्षद्वीप की राजधानी निम्नलिखित में से कौन सी है ?
(A) कवरत्ती
(B) आइज़ॉल
(C) सिलवासा
(D) पोर्ट ब्लेयर
Which among the following is the capital of Lakshadweep?
(A) Kavaratti
(B) Aizawl
(C) Silvassa
(D) Port Blair
Q98. “स्थिरता के साथ विकास” के उद्देश्य से, निम्नलिखित में से कौन सी पंचवर्षीय योजना शुरू की गई थी ?
(A) चौथी पंचवर्षीय योजना
(B) छठी पंचवर्षीय योजना
(C) तीसरी पंचवर्षीय योजना
(D) पाँचवीं पंचवर्षीय योजना.
With objective of “Growth with Stability”, which among the following Five Year Plans was launched?
(A) 4th Five Year Plan
(B) 6th Five Year Plan
(C) 3rd Five Year Plan
(D) 5th Five Year Plan
Q99. निम्नलिखित में से किसमें व्यक्तियों या व्यक्तियों के समूह के स्वामित्व वाले व्यवसाय शामिल हैं ?
(A) सार्वजनिक क्षेत्र
(B) राज्य के स्वामित्व वाले उद्यम
(C) निजी क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
Which among the following consists of business owned by individuals or group of individuals? a
(A) Public Sector
(B) State-owned enterprise
(C) Private Sector
(D) None of these
Q100. उस जंगल का नाम बताइए जिसे “पृथ्वी ग्रह के फेफड़े के रूप में जाना जाता है।
(A) टैगा वन
(B) टुंड्रा वन
(C) अमेजन वर्षा वन
(D) उत्तर-पूर्वी भारत के वर्षा वन
Name the forest which is known as the ” lungs of the planet earth”.
(A) Taiga forest
(B) Tundra forest
(C) Amazon rain forest
(D) Rain forest of North-East India
Leave a comment
Hii 👋👋🤠🤠👋🤠
Soo nice tha solve ans