UPSSSC PET Answer Key 7 Sep 2025 Evening Shift | UPSSSC PET Answer Key 2025

Join WhatsApp Join Now
Join Telegram Join Now

Q21. पहली पंचवर्षीय योजना (1951-56) के समय भारत तीन समस्याओं का सामना कर रहा था। वे थीं
(A) भोजन, आश्रय और वस्त्र
(B) मुद्रास्फीति, आश्रय और भोजन
(C) भोजन, बेरोजगारी और आश्रय
(D) शरणार्थियों की आमद, भोजन की गंभीर कमी और बढ़ती मुद्रास्फीति
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q22. मुक्केबाज़ी में खेल के मैदान को क्या कहते हैं?
(A) मैदान
(B) रिंग
(C) कोर्ट
(D) मैट
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q23. सिंधु घाटी सभ्यता की “नृत्य करने वाली लड़की” के रूप में प्रसिद्ध प्रतिमा किस स्थल पर खोजी गई थी?
(A) कोट-दीजी
(B) मोहेंजोदड़ो
(C) रोपड़
(D) कालीबंगन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q24. मानव आँख में प्रवेश करने वाले प्रकाश की मात्रा को नियंत्रित करता है
(A) सिलिअरी मसल्स
(B) कॉर्निया
(C) प्यूपिल
(D) आइरिस
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q25. पृथ्वी पर सबसे शुष्क स्थान कौन-सा रेगिस्तान माना जाता है?
(A) अटाकामा
(B) सहारा
(C) गोबी
(D) कालाहारी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q26. राष्ट्रीय बालिका दिवस 2025 निम्नलिखित में से किस तिथि को मनाया जाता है?
(A) 24 जनवरी
(B) 8 मार्च
(C) 11 अक्टूबर
(D) 25 दिसंबर
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q27. 2 संख्याओं का LCM और HCF क्रमशः 120 और 6 है। यदि उनमें से एक संख्या 30 है, तो अन्य संख्या ज्ञात कीजिए।
(A) 33
(B) 24
(C) 27
(D) 18
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q28. बौद्ध धर्म में ‘तिपिटक’ या ‘त्रिपिटक’ शब्द का अर्थ क्या है?
(A) बुद्ध के तीन पवित्र विहार
(B) तीन टोकरियाँ/संग्रह, जिनमें बौद्ध शिक्षाएँ हैं
(C) बुद्ध के तीन अवतार
(D) बुद्ध के तीन प्रथम अनुयायी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q29. 2025 विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप में महिला एकल का खिताब किसने जीता?
(A) अमांडा अनिसिमोवा
(B) एश्ले बार्टी
(C) इगा स्वियाटेक
(D) करोलिना प्लिस्कोवा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q30. जनसंख्या घनत्व क्या है?
(A) एक क्षेत्र में जनसंख्या की संख्या
(B) एक कार्य में लगे व्यक्तियों की संख्या
(C) प्रति वर्ग किमी भूमि क्षेत्र में व्यक्तियों की संख्या का अनुपात
(D) व्यक्ति सीमित भूमि क्षेत्र में रहते थे
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q31. भूजल पुनर्भरण का मुख्य स्रोत क्या है?
(A) स्नोमेल्ट
(B) समुद्री धाराएँ
(C) नदी का पानी
(D) वर्षा जल का अंतःस्यंदन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q32. निम्नलिखित में से कौन-से सामान्य खनिज अम्ल का उल्लेख किया गया है जो अपने सांद्रित रूप में बहुत संक्षारक होते हैं?
(A) एसिटिक एसिड, सिट्रिक एसिड, टार्टरिक एसिड
(B) कार्बोनिक एसिड, फॉस्फोरिक एसिड, बोरिक एसिड
(C) सल्फ्यूरिक एसिड, हाइड्रोक्लोरिक एसिड, नाइट्रिक एसिड
(D) फॉर्मिक एसिड, लैक्टिक एसिड, मैलिक एसिड
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q33. 2011 से 2013 तक कुल आय 2013 से 2015 तक कुल व्यय से कितने प्रतिशत कम है?
(A) 15 4/9%
(B) 25 5/9%
(C) 15 5/9%
(D) 25 4/9%
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q34. यदि 2016 की तुलना में 2017 में कंपनी का लाभ 25% बढ़ा और आय 20% बढ़ी, तो 2017 में कंपनी का व्यय (करोड़ रु. में) क्या है?
(A) 475
(B) 550
(C) 425
(D) 450
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q35. कंपनी द्वारा 2013 से 2015 तक कुल कितना लाभ (करोड़ रुपये में) अर्जित की गई?
(A) 200
(B) 100
(C) 150
(D) 50
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q36. कंपनी द्वारा 2016 में अर्जित लाभ, कंपनी द्वारा 2015 में अर्जित लाभ से कितने प्रतिशत अधिक है?
(A) 50%
(B) 150%
(C) 200%
(D) 100%
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q37. दिए गए वर्षों में विषम वर्षों में कंपनी द्वारा अर्जित औसत लाभ (करोड़ रुपये में) क्या है?
(A) 150
(B) 116.66
(C) 126.66
(D) 100
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q38. बुझा हुआ चूना बनाने के लिए अनुझे चूने और पानी के बीच की रासायनिक प्रतिक्रिया की विशेषता है
(A) रंग में परिवर्तन
(B) अवक्षेप का निर्माण
(C) तापमान में कमी
(D) तापमान में वृद्धि
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q39. रुद्रदामन के गिरनार शिलालेख में वर्णित सुदर्शन झील के निर्माण का श्रेय किस मौर्य अधिकारी को दिया जाता है?
(A) पुष्यगुप्त
(B) भद्रबाहु
(C) तुषास्फा
(D) चाणक्य
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q40. एक आयत की परिधि 13 सेमी है और इसकी चौड़ाई 2 3/4 सेमी है, इसकी लंबाई कितनी है?
(A) 3 1/4 सेमी
(B) 1 3/4 सेमी
(C) 3 3/4 सेमी
(D) 5 1/2 सेमी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

EXAMZY

✅सरकारी भर्ती के सभी अपडेट सबसे पहले पाने के लिए WhatsApp Group Join करें। Link 👇

Join Now