UPSSSC PET Answer Key 7 Sep 2025 Morning Shift | UPSSSC PET Answer Key 2025

Join WhatsApp Join Now
Join Telegram Join Now

निर्देश (प्र. सं. 21 – 25) : तालिका का अध्ययन करें और नीचे दिये गए प्रश्नों के उत्तर दें ।
तालिका 5 अलग-अलग शहरों में कुल मतदाताओं की संख्या, मतदान न करने वाले मतदाताओं का प्रतिशत और मतदान करने वाले कुल व्यक्तियों में से महिलाओं का प्रतिशत दर्शाती है ।

image 5

Q21. यदि शहर B से मतदान न करने वाले पुरुषों और महिलाओं का अनुपात 5 : 4 है, तो शहर B से कुल पुरुष मतदाताओं और कुल महिला मतदाताओं का अनुपात क्या है ?
(A) 124 : 101
(B) 101 : 124
(C) 100 : 101
(D) 124 : 111
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q22. शहर B से मतदान करने वाले पुरुषों और महिलाओं का अनुपात क्या है ?
(A) 11 : 9
(B) 13 : 9
(C) 9 : 11
(D) 9 : 13
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q23. शहर A, C और E से मतदान न करने वाले मतदाताओं की औसत संख्या क्या है ?
(A) 3030
(B) 3930
(C) 3830
(D) 3630
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q24. शहर A, B और C से कुल कितने लोगों ने मतदान किया है ?
(A) 59360
(B) 59260
(C) 59460
(D) 59060
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q25. शहर E से मतदान करने वाले पुरुषों और शहर B से मतदान करने वाली महिलाओं की संख्या के बीच क्या अंतर है ?
(A) 12660
(B) 13470
(C) 13670
(D) 12470
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

निर्देश (प्र.सं. 26 – 30) : निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और संबंधित प्रश्नों के उत्तर दें ।
निम्नलिखित रेखा-ग्राफ निम्नलिखित वर्षों के दौरान विभिन्न दुकानों द्वारा बेची गई शर्टों की कुल संख्या के बारे में डेटा का प्रतिनिधित्व करता है ।

image 6

Q26. 2022 में सभी दी गई दुकानों से बेची गई शर्तों की कुल संख्या का औसत क्या है ?
(A) 3300
(B) 3200
(C) 3100
(D) 3000
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q27. 2024 में दुकान A से बेची गई शर्टों की कुल संख्या का 2022 में दुकान C से बेची गई शर्टों की कुल संख्या से क्रमशः अनुपात क्या है ?
(A) 6 : 7
(B) 5 : 6
(C) 4 : 5
(D) 3 : 4
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q28. 2022 और 2024 में दुकान B से बेची गई शर्तों की कुल संख्या और उसी समय अवधि में दुकान A से बेची गई शर्तों की कुल संख्या के बीच क्या अंतर है ?
(A) 1800
(B) 1000
(C) 1200
(D) 800
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q29. 2023 में दुकान B और C से बेची गई शर्तों की कुल संख्या 2025 में उन्हीं दुकानों से बेची गई शर्तों की कुल संख्या का लगभग कितना प्रतिशत है ?
(A) 121%
(B) 115%
(C) 111%
(D) 108%
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q30. 2021 में सभी दी गई दुकानों से बेची गई शर्तों की कुल संख्या और 2023 में सभी दी गई दुकानों से बेची गई शर्तों की कुल संख्या का क्रमशः अनुपात क्या है ?
(A) 35 : 43
(B) 10 : 13
(C) 11 : 14
(D) 22 : 25
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q31. N, M से अधिक बुद्धिमान है । M, Y जितना बुद्धिमान नहीं है । X, Y से अधिक बुद्धिमान है लेकिन N जितना बुद्धिमान नहीं है । सभी में सबसे अधिक बुद्धिमान कौन है ?
(A) Y
(B) X
(C) M
(D) N
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q32. भारत के संविधान का भाग – 1 __ है ।
(A) मौलिक कर्तव्य
(B) संघ और उसका क्षेत्र
(C) नागरिकता
(D) मौलिक अधिकार
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q33. एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (APEC) का मुख्यालय कहाँ है ?
(A) बैंकॉक
(B) सिंगापुर
(C) टोक्यो
(D) जकार्ता
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q34. जब किसी अम्ल को जल में घोला जाता है, तो उसमें उपस्थित हाइड्रोजन किस रूप में अलग हो जाता है ?
(A) हाइड्रोजन गैस (H₂)
(B) धनात्मक रूप से आवेशित हाइड्रोजन आयन (H⁺)
(C) तटस्थ हाइड्रोजन परमाणु (H)
(D) ऋणात्मक रूप से आवेशित हाइड्रोजन आयन (H⁻)
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q35. बैंक ऑफ हिंदुस्तान नामक भारत का पहला बैंक कब स्थापित किया गया था ?
(A) 1871
(B) 1970
(C) 1770
(D) 1870
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

निर्देश (प्र. सं. 36 – 40) : निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।
प्रभावती सन् 1936 में प्रकाशित मौलिक ऐतिहासिक उपन्यास है । कथानक महाराज जयचन्द के समय का है । कान्यकुब्जेश्वर जयचन्द की रियासत दलमऊ की राजकुमारी प्रभावती का शिकार खेलते हुए लग्नगढ़ के युवराज देव से परिचय हुआ । दोनों में अत्यधिक लगाव उत्पन्न हो गया । प्रभावती दलमऊ के शासक महेश्वर सिंह की कन्या है । रूप सुन्दरी है । वह जानती है कि उसके पिता उसका विवाह बलवन्त से करना चाहते हैं । किन्तु एक वीर नारी की तरह वह स्वयं ही राजकुमार से गन्धर्व विवाह करती है । किसी बात का भय न रखते हुए वह यमुना के साथ जंगल-जंगल घूमती है और कुमार देव के अनुकूल वातावरण बनाने का प्रयत्न करती है । उपन्यासकार ने इसे सबला चित्रित किया है । संयोगिता को स्वयंवर के अवसर पर सशस्त्र सहायता देती है । जिसमें घायल होकर मृत्यु को प्राप्त होती है ।
प्रस्तुत उपन्यास में नारी पात्र पुरुषों से अधिक सबल और बुद्धिमान हैं । प्रभावती यमुना, सिंधु और संयोगिता पुरुष-पात्रों की अपेक्षा परिस्थिति का सामना दृढ़ता एवं वीरता से करती है । साथ ही वे नारी सुलभ गुणों लज्जा, उदारता, त्याग आदि से विभूषित हैं । प्रभावती की नायिका होने पर भी उसकी तुलना में यमुना का चरित्र अधिक प्रभावशाली है । यमुना का व्यक्तित्व सभी के लिए अनुकरणीय है । सेनापति वीरसिंह से उसका प्रेम था किंतु उनका विवाह न हो सका ।
नारी पात्रों में सिन्धु भी अपना एक विशेष स्थान रखती है । उसे प्रभावती और यमुना के नारी अपार सहानुभूति है । अपने नृत्य गायन से महेन्द्रपाल का मुक्त करवाती है । उसे राजराजेश्वरी से सम्बोधित किया गया है ।

Q36. इस उपन्यास में प्रभावती की नायिका होने पर भी उसकी तुलना में किसका चरित्र अधिक प्रभावशाली है ?
(A) संयोगिता
(B) देव
(C) यमुना
(D) वीरसिंह
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q37. प्रभावती किसके स्वयंवर के अवसर पर सशस्त्र सहायता देती है ?
(A) निरुपमा
(B) नीलिमा
(C) पद्मावती
(D) संयोगिता
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q38. यमुना किससे प्रेम करती है ?
(A) देव
(B) महेश्वर सिंह
(C) वीरसिंह
(D) सिंहमित्र
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q39. प्रभावती एक वीर नारी की तरह राजकुमार के साथ __ विवाह करती है ।
(A) गंधर्व
(B) असुर
(C) आर्य
(D) प्रजापत्य
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q40. ‘प्रभावती’ किसकी बेटी है ?
(A) महेश्वर सिंह
(B) पृथ्वीराज
(C) जयचंद
(D) वीरसिंह
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं