निर्देश (प्र. सं. 41 – 45) : निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।
भारतीय साहित्य के क्षेत्र में सर्वप्रथम सैद्धान्तिक आलोचना का विकास हुआ जिसे ‘काव्य-शास्त्र’ या ‘अलंकार-शास्त्र’ के नाम से पुकारा जाता रहा है । उपलब्ध ग्रंथों में प्राचीनतम रचना भरतमुनि द्वारा रचित ‘नाट्य-शास्त्र’ है जिसमें साहित्य के मानदण्ड के रूप में ‘रस-सिद्धान्त’ की प्रतिष्ठा की गई है । साहित्य का मूल तत्व भाव है; रस-सिद्धान्त की भाव और भावनाओं के उद्रेक की प्रक्रिया का स्पष्टीकरण करता हुआ साहित्य की विषय-वस्तु का वर्गीकरण एवं विश्लेषण प्रस्तुत करता है: काव्य में भाव तत्व को सर्वाधिक महत्व प्रदान करके रस-सिद्धान्त के आचार्यों ने एक उचित दिशा में काव्य-शास्त्र को आगे बढ़ाया । भारत के परवर्ती आचार्यों में से अनेक ने रस-सिद्धान्त के विभिन्न अस्पष्ट स्थलों की विस्तृत व्याख्या की, विशेषतः रस-निष्पत्ति की समस्या को लेकर भट्ट लोल्लट, शंकुक, भट्टनायक, अभिनव गुप्त, पंडितराज जगन्नाथ आदि ने अपने-अपने स्वतंत्र मत की प्रतिष्ठा की । आगे चलकर भामह, उद्भट, दण्डी आदि आचार्यों ने रस के स्थान पर काव्य की आत्मा के रूप में ‘अलंकार’ की प्रतिष्ठा की । अलंकार के सम्बन्ध में उनकी धारणाएँ बहुत व्यापक थीं, वे उसे ‘सौन्दर्य’ के पर्यायवाची के रूप में ग्रहण करते थे । परवर्ती युग में वामन के द्वारा ‘रीति-सम्प्रदाय’ की, कुंतक के द्वारा ‘वक्रोक्ति सम्प्रदाय’ की तथा आनन्द वर्द्धनाचार्य द्वारा ‘ध्वनि सम्प्रदाय’ की प्रतिष्ठा हुई, जिन्होंने क्रमशः रीति, वक्रोक्ति एवं ध्वनि को काव्य की आत्मा के रूप में स्वीकार किया । क्षेमेन्द्र ने इन सभी के उचित प्रयोग को महत्वपूर्ण मानते हुए ‘औचित्य सम्प्रदाय’ की स्थापना की । मम्मट, विश्वनाथ, पंडितराज जगन्नाथ आदि व्याख्याताओं ने क्षेमेन्द्र के दृष्टिकोण को अपनाते हुए अपने काव्य-शास्त्रीय ग्रंथों में रस, अलंकार, रीति, ध्वनि, वक्रोक्ति आदि सभी का विवेचन किया है ।
Q41. परवर्ती युग में वामन द्वारा ‘रीति-संप्रदाय’ की, कुंतक के द्वारा ‘वक्रोक्ति संप्रदाय’ की तथा आनंद वर्द्धनाचार्य द्वारा किस संप्रदाय की प्रतिष्ठा हुई ?
(A) ध्वनि
(B) काव्य
(C) रस
(D) शास्त्रीय
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q42. भारत के परवर्ती आचार्यों ने विशेषतः __ की समस्या को लेकर भट्ट लोल्लट, शंकुक, भट्टनायक, अभिनव गुप्त, पंडितराज जगन्नाथ आदि ने अपने-अपने स्वतंत्र मत की प्रतिष्ठा की ।
(A) वक्रोक्ति
(B) अलंकार
(C) रस-निष्पत्ति
(D) निर्णयात्मक पद्धति
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q43. उपलब्ध ग्रंथों में प्राचीनतम रचना भरतमुनि द्वारा रचित ‘नाट्य-शास्त्र’ है जिसमें साहित्य के मानदण्ड के रूप में किसकी प्रतिष्ठा की गई है ?
(A) सिद्धांत विवेचन
(B) रीति संप्रदाय
(C) काव्य शास्त्र
(D) रस-सिद्धांत
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q44. भामह, उद्भट, दण्डी आदि आचार्यों ने रस के स्थान पर काव्य की आत्मा के रूप में किसकी प्रतिष्ठा की ?
(A) ध्वनि
(B) वक्रोक्ति
(C) रीति
(D) अलंकार
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q45. किसने औचित्य संप्रदाय की स्थापना की ?
(A) विश्वनाथ
(B) लोल्लट
(C) क्षेमेंद्र
(D) भरतमुनि
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q46. ‘ठण्डा पानी पीना चाहिए ।’ यह वाक्य __ विशेषण का उदाहरण है ।
(A) सार्वनामिक
(B) संख्यावाचक
(C) गुणवाचक
(D) परिमाणवाचक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q47. ‘दाता’ पुल्लिंग शब्द है, उसका स्त्रीलिंग रूप __ है ।
(A) दत्ति
(B) दातिनि
(C) दात्री
(D) दाती
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q48. ‘उपाय’ का विलोम शब्द __ है ।
(A) अनुचित
(B) निरुपाय
(C) प्रतिकूल
(D) निराहार
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q49. ‘अंक में भरना’ एक मुहावरा है, इसका सही अर्थ है
(A) कुछ समझ में न आना
(B) बहुत थक जाना
(C) गले लगाना
(D) बहुत प्रसन्न होना
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q50. ‘साहित्य और जीवन का घोर संबंध है ।’ यह एक अशुद्ध वाक्य है, निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य को चुनकर लिखिए ।
(A) साहित्य और जीवन का विचित्र संबंध है ।
(B) साहित्य और जीवन का झूठा संबंध है ।
(C) साहित्य और जीवन का कनिष्ठ संबंध है ।
(D) साहित्य और जीवन का घनिष्ठ संबंध है ।
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q51. स्वदेशी मूलतः एक आर्थिक आंदोलन था क्योंकि
(A) लोगों के आर्थिक स्तर में सुधार
(B) राष्ट्रीय आय में वृद्धि
(C) रोजगार सृजन
(D) स्वदेशी उद्योगों को प्रोत्साहन देने का प्रयास
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q52. एक भिन्न अंश से 1 घटाने पर 1/3 हो जाती है और हर में 8 जोड़ने पर 1/4 हो जाती है । भिन्न क्या है ?
(A) 7/12
(B) 2/9
(C) 1/3
(D) 5/12
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q53. धौलागिरी पर्वत शिखर किस देश में स्थित है ?
(A) भूटान
(B) नेपाल
(C) भारत
(D) बर्मा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q54. मीना की आयु का वर्ग उसकी आयु के 8 गुना से 9 अधिक है । उसकी आयु क्या है ?
(A) 10
(B) 9
(C) 8
(D) 1
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q55. डिफेन्स रीसर्च एण्ड डेवेलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित नाग मार्क 2 किस प्रकार की मिसाइल है ?
(A) एयर-टू-एयर मिसाइल
(B) फायर-एण्ड-फॉरगेट एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल
(C) सबमरीन-लॉन्चड बैलिस्टिक मिसाइल
(D) सर्फेज-टू-एयर मिसाइल
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q56. मोनाज़ाइट रेत में कौन-सा खनिज पाया जाता है ?
(A) अभ्रक
(B) ताँबा
(C) थोरियम
(D) यूरेनियम
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q57. जैन धर्म में 24वें और अंतिम तीर्थंकर किसे माना जाता है ?
(A) नेमिनाथ
(B) वर्धमान महावीर
(C) पार्श्वनाथ
(D) ऋषभनाथ
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q58. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 23 और 24 के माध्यम से नागरिकों को __ की गारंटी दी गई है ।
(A) शोषण के खिलाफ अधिकार
(B) स्वतंत्रता का अधिकार
(C) बच्चों का रोजगार
(D) समानता का अधिकार
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q59. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 31 जुलाई
(B) 16 फरवरी
(C) 23 जून
(D) 11 जून
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q60. 20 मिनट एक घंटे का कितना प्रतिशत है ?
(A) 35%
(B) 50%
(C) 30%
(D) 33 1/3%
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं