Q61. साहा परमाणु भौतिकी संस्थान कहाँ स्थित है ?
(A) मुंबई
(B) कोलकाता
(C) चेन्नई
(D) पुणे
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q62. जल बीज-उर्वरक प्रौद्योगिकी __ लोकप्रिय नाम से जाना जाता है ।
(A) लाल क्रांति
(B) नीली क्रांति
(C) हरित क्रांति
(D) श्वेत क्रांति
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q63. भारत के किस राज्य पर डलहौजी द्वारा कब्ज़ा करना ब्रिटिश आक्रमण का सबसे अनुचित कार्य था ?
(A) जयपुर
(B) सतारा
(C) झांसी
(D) अवध
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q64. जब प्राकृतिक गैस (मीथेन) हवा में ऑक्सीजन के साथ जलती है, तो क्या उत्पाद बनते हैं ?
(A) मीथेन और जल वाष्प
(B) कार्बन डाइऑक्साइड और जल वाष्प
(C) कार्बन डाइऑक्साइड और ऑक्सीजन
(D) कार्बन मोनोऑक्साइड और पानी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q65. जनवरी 2025 में, पेप्सिको द्वारा भारत और दक्षिण एशिया पेय पदार्थों के लिए उपाध्यक्ष और महाप्रबंधक के रूप में किसे नियुक्त किया गया ?
(A) रमेश चौहान
(B) संजीव चड्डा
(C) नितिन भंडारी
(D) दीपक अय्यर
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q66. आधुनिक ओलंपिक खेल सबसे पहले किस शहर में आयोजित हुए थे ?
(A) रोम
(B) एथेंस
(C) पेरिस
(D) लंदन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q67. निजी संपत्ति को सभी सामाजिक और आर्थिक बुराइयों का कारण किसने माना ?
(A) मार्क्स और एंगेल्स
(B) मार्शल
(C) साइमन
(D) एडम स्मिथ
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
निर्देश (प्र. सं. 68 – 72) : निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें । दिया गया पाई चार्ट पाँच अलग-अलग देशों द्वारा लॉन्च किए गए उपग्रहों की संख्या दर्शाता है ।

Q68. आयरलैंड, बेल्जियम और नॉर्वे द्वारा प्रक्षेपित उपग्रहों की औसत संख्या ज्ञात कीजिए ।
(A) 3500
(B) 3200
(C) 3000
(D) 2800
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q69. कनाडा द्वारा प्रक्षेपित दूरस्थ और संचार उपग्रहों की संख्या का अनुपात 3 : 2 है । कनाडा द्वारा प्रक्षेपित संचार उपग्रहों की संख्या ज्ञात कीजिए । (केवल कनाडा द्वारा प्रक्षेपित दूरस्थ और संचार उपग्रहों पर विचार करें)
(A) 800
(B) 780
(C) 750
(D) 720
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q70. रोमानिया द्वारा प्रक्षेपित नेटवर्क और कृषि संबंधी उपग्रहों की संख्या का अनुपात 7 : 8 है । रोमानिया द्वारा प्रक्षेपित कृषि संबंधी उपग्रहों की संख्या ज्ञात कीजिए । (केवल रोमानिया द्वारा प्रक्षेपित नेटवर्क और कृषि संबंधी उपग्रहों पर विचार करें)
(A) 670
(B) 660
(C) 650
(D) 640
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q71. बेल्जियम द्वारा प्रक्षेपित उपग्रहों की संख्या नॉर्वे द्वारा प्रक्षेपित उपग्रहों की संख्या का कितना प्रतिशत है ?
(A) 84.44%
(B) 83.33%
(C) 82.22%
(D) 80.55%
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q72. भारत द्वारा प्रक्षेपित उपग्रहों की संख्या आयरलैंड द्वारा प्रक्षेपित उपग्रहों की संख्या से 20% अधिक है । भारत और रोमानिया द्वारा प्रक्षेपित उपग्रहों की संख्या के बीच अंतर ज्ञात कीजिए ।
(A) 1680
(B) 1670
(C) 1660
(D) 1640
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q73. बुद्ध ने दुःख से मुक्ति पर अपना पहला उपदेश कहाँ दिया था ?
(A) सारनाथ
(B) लुम्बिनी
(C) कुशीनगर
(D) बोधगया
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q74. यदि 3x – 14 = 4 तो x = __
(A) -9
(B) 9
(C) -6
(D) 6
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q75. शालीमार बाग कहाँ स्थित है ?
(A) लखनऊ
(B) श्रीनगर
(C) आगरा
(D) दिल्ली
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q76. विझिंजम अंतर्राष्ट्रीय बंदरगाह कहाँ स्थित है ?
(A) लक्षद्वीप
(B) तमिलनाडु
(C) महाराष्ट्र
(D) केरल
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q77. लीप वर्ष का पहला दिन बुधवार है, तो उस वर्ष 31 दिसंबर को सप्ताह का कौन-सा दिन था ?
(A) शुक्रवार
(B) सोमवार
(C) शनिवार
(D) गुरुवार
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q78. UNCTAD का विस्तार करें ।
(A) युनैटेड नेशन्स को-ऑपरेशन ऑन टैक्स एण्ड डिडक्शन
(B) युनैटेड नेशन्स कोअलिशन ऑन टैरिफ्स एण्ड डेवलपमेंट
(C) युनैटेड नेशन्स काँफरेंस ऑन ट्रेड एण्ड डेवलपमेंट
(D) यूनियन नेशन्स कैपिटल ऑन ट्रेड एण्ड डेवलपमेंट
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q79. यूनाइटेड किंगडम आधिकारिक तौर पर ट्रांस-पैसिफिक पार्टनरशिप के लिए व्यापक और प्रगतिशील समझौते (CPTPP) का 12 वाँ सदस्य कब बना ?
(A) 20 नवंबर, 2024
(B) 10 जनवरी, 2025
(C) 15 दिसंबर, 2024
(D) 1 अक्टूबर, 2023
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q80. क्रोना निम्नलिखित में से किस देश की मुद्रा है ?
(A) दक्षिण अफ्रीका
(B) म्यांमार
(C) स्वीडन
(D) युगांडा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं