UPSSSC PET Answer Key 7 Sep 2025 Morning Shift | UPSSSC PET Answer Key 2025

Join WhatsApp Join Now
Join Telegram Join Now

Q81. रेगिस्तान में जानवर पानी का संरक्षण कैसे करते हैं ?
(A) रात्रिचर होना और गाढ़ा मूत्र विसर्जन करना
(B) अपनी त्वचा में पानी जमा करना
(C) केवल दिन के समय सक्रिय रहना
(D) एक बार में बड़ी मात्रा में पानी पीना
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q82. भारतीय स्वतंत्रता के पश्चात सामुदायिक विकास कार्यक्रम की शुरुआत __ में हुई ।
(A) 1952
(B) 1964
(C) 1982
(D) 1976
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q83. निम्नलिखित में से किस राज्य में द्विसदनीय विधानमंडल नहीं है ?
(A) राजस्थान
(B) उत्तर प्रदेश
(C) तेलंगाना
(D) महाराष्ट्र
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q84. जब भ्रूण गर्भाशय के अंदर बढ़ रहा होता है, तो उसे पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है । कौन-सा भाग ये पोषक तत्व प्रदान करता है ?
(A) गर्भाशय
(B) डिंबवाहिनी
(C) एमनियोटिक थैली
(D) प्लेसेंटा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q85. जिस देश की जनसंख्या पिरामिड में व्यापक आधार होता है, वहाँ संभवतः होता है
(A) संतुलित जनसंख्या संरचना
(B) उच्च जन्म दर
(C) वृद्ध जनसंख्या
(D) कम प्रजनन दर
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q86. किस मंत्रालय ने 31 दिसंबर, 2024 को केंद्रीय भूजल बोर्ड (CGW(B) द्वारा संकलित वार्षिक भूजल गुणवत्ता रिपोर्ट 2024 जारी की ?
(A) कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
(B) केंद्रीय जलशक्ति मंत्रालय
(C) पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
(D) पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q87. एक तांबे के तार का प्रतिरोध 2 × 10⁻² ओम है । यदि इसकी लंबाई 2 मीटर है और इसका अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल 1.7 × 10⁻⁶ m² है, तो तांबे की प्रतिरोधकता क्या है ?
(A) 3.4 × 10⁻⁸ ओम-मीटर
(B) 1.7 × 10⁻⁸ ओम-मीटर
(C) 2 × 10⁻² ओम-मीटर
(D) 1.7 × 10⁻⁶ ओम-मीटर
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q88. शिमला सम्मेलन किस वर्ष आयोजित किया गया था ?
(A) 1947
(B) 1944
(C) 1946
(D) 1945
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q89. निम्नलिखित में से सर्वथा भिन्न ज्ञात कीजिए ।
(A) बेस्वाद
(B) नमकीन
(C) खट्टा
(D) मीठा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q90. किस देश ने ICC क्रिकेट-विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WT(C) 2025 का खिताब जीता ?
(A) भारत
(B) श्रीलंका
(C) दक्षिण अफ्रीका
(D) वेस्ट इंडीज
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q91. Choose the indirect form of the given sentence.
He said, “I shall do my best”.
A) He said that he would do his best.
B) He said that I would do his best.
C) He said that he would do my best.
D) He said that I shall do my best.
E) None of the above

Q92. Choose the correctly spelt word.
A) Gracious
B) Graccious
C) Gratious
D) Grecious
E) None of the above

Q93. Choose the opposite word (antonym) to the given word.
Victory
A) Splendid
B) Virtuous
C) Reward
D) Defeat
E) None of the above

Direction (Q. No. 94 and 95): Read the following passage and answer the questions given below it.
Reading is more than just a way to pass time — it is a powerful tool that opens the door to new worlds, ideas, and knowledge. People who read regularly often have stronger vocabularies, better communication skills, and a deeper understanding of the world around them.
Research has shown that reading fiction can improve empathy by allowing readers to experience life from different perspectives. Non-fiction books, on the other hand, help readers gain information and understand real-life issues, history, and scientific concepts.
In today’s digital age, many people spend more time on social media than reading books. However, studies suggest that reading for even 15 to 30 minutes a day can significantly improve concentration, reduce stress, and boost mental well-being.
Whether it’s a fantasy novel, a historical biography, or a science article, reading helps to develop the mind and broaden one’s horizons. It is a lifelong habit that benefits people of all ages.

Q94. According to the passage, what is one benefit of reading fiction?
A) It teaches history
B) It increases empathy
C) It improves spelling
D) It helps memorize facts
E) None of the above

Q95. What is the main idea of the passage?
A) Reading is only for students
B) Only non-fiction books are useful
C) Reading helps improve vocabulary and knowledge
D) Social media is harmful to readers
E) None of the above

Q96. ऋग्वेद कितने भजनों का संग्रह है ?
(A) 1,800 भजन
(B) 1,500 भजन
(C) 1,028 भजन
(D) 1,000 भजन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q97. विनोद ने विशाल को अपने पिता की पत्नी के इकलौते भाई के बेटे के रूप में पेश किया । विनोद का विशाल से क्या संबंध है ?
(A) मामा
(B) बेटा
(C) भाई
(D) ममेरा भाई
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q98. राष्ट्रीय कृषि नीति संसद में __ को प्रस्तुत की गई थी ।
(A) 28 सितंबर, 2000
(B) 28 जून, 2000
(C) 28 अगस्त, 2000
(D) 28 जुलाई, 2000
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q99. इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (इसरो) ने अंतरिक्ष में कौन-सी फसल सफलतापूर्वक उगाई, जो अंतरिक्ष-आधारित कृषि अनुसंधान में एक मील का पत्थर साबित हुई ?
(A) मक्का
(B) चावल
(C) लोबिया
(D) गेहूँ
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q100. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 170 में कहा गया है कि राज्य विधान सभा में अधिकतम __ सदस्य और न्यूनतम 60 सदस्य हो सकते हैं ।
(A) 480
(B) 530
(C) 500
(D) 450
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं