Q21. बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान कहाँ स्थित है ?
(A) राजस्थान
(B) आंध्र प्रदेश
(C) असम
(D) कर्नाटक
Where is the Bandipur National Park located?
(A) Rajasthan
(B) Andhra Pradesh
(C) Assam
(D) Karnataka
Q22. निम्नलिखित में से कौन वायु प्रदूषक नहीं है ?
(A) कणिकीय पदार्थ
(B) ऑक्सीजन
(C) सल्फर डाइऑक्साइड
(D) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड
Which among the following is not an air pollutant ?
(A) Particulate matter
(B) Oxygen
(C) Sulphur dioxide
(D) Nitrogen dioxide
Q23. किस रक्त समूह को सार्वत्रिक दाता कहा जाता है ?
Which blood group is called a universal donor?
(A) A
(B) B
(C) AB
(D) O
Q24. निम्नलिखित में से कौन सी संस्था भारत में मौद्रिक नीति बनाती है ?
(A) भारत सरकार
(B) आरबीआई
(C) एसबीआई
(D) राज्य सरकारें
Which of the following institutions, formulates monetary policy in India ?
(A) Government of India
(B) RBI
(C) SBI
(D) State governments
Q25. पौधे का नर प्रजनन अंग कौन सा है ?
(A) पुंकेसर
(B) स्त्रीकेसर
(C) अंडाशय
(D) इनमें से कोई नहीं
Which is the male reproductive organ of the plant ?
(A) Stamen
(B) Pistil
(C) Ovary
(D) None of these
Q26. त्वचा की सबसे ऊपरी परत को क्या कहते हैं ?
(A) अधिचर्म
(B) उपकला
(C) अधिकेंद्र
(D) एपिटोम
The uppermost layer of skin is called as
(A) Epidermis
(B) Epithelium
(C) Epicentre
(D) Epitome
Q27. धातुएँ विद्युत की सुचालक क्यों होती हैं ?
(A) इनमें मुक्त इलेक्ट्रॉन होते हैं।
(B) परमाणु हल्के ढंग से पैक होते हैं
(C) इनका गलनांक उच्च होता है।
(D) यह सभी
Why are metals good conductors of electricity?
(A) They contain free electrons
(B) The atoms are lightly packed
(C) They have high melting point
(D) All of these
Q28. उस योजना का नाम क्या है जिसके तहत भारत की पहली गैरसरकारी ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ?
(A) भारत उज्ज्वल योजना
(B) भारत गौरव योजना
(C) भारत निर्मल योजना
(D) भारत उत्सव योजना
What is the name of the scheme under which India’s first private train service flagged off ?
(A) Bharat Ujjwal Scheme
(B) Bharat Gaurav Scheme
(C) Bharat Nirmal Scheme
(D) Bharat Utsav Scheme
Q29. निम्नलिखित में से किस केंद्रीय मंत्रालय ने “लक्षित क्षेत्रों में उच्च विद्यालयों में छात्रों के लिए आवासीय शिक्षा योजना” (SHRESTHA) योजना शुरू की?
(A) सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
(B) शिक्षा मंत्रालय
(C) महिला और बाल विकास मंत्रालय
(D) जनजातीय मामलों के मंत्रालय
Which of the following Union Ministries launched the “Scheme for Residential Education for Students in High Schools in Targeted Areas” (SHRESTHA) scheme?
(A) Ministry of Social Justice and Empowerment
(B) Ministry of Education
(C) Ministry of Women and Child Development
(D) Ministry of Tribal Affairs
Q30. निम्नलिखित में से किस राज्य में सबसे पहले संपूर्ण साक्षरता अभियान (TLC) शुरू किया गया था ?
(A) केरल
(B) महाराष्ट्र
(C) पश्चिम बंगाल
(D) कर्नाटक
Total Literacy Campaign (TLC) was started first in which of the following states?
(A) Kerala
(B) Maharashtra
(C) West Bengal
(D) Karnataka
Q31. आयुष्मान भारत योजना के तहत भारत के पहले स्वास्थ्य देखभाल और कल्याण केंद्र का उद्घाटन किस स्थान पर किया गया ?
(A) वाराणसी
(B) बीजापुर
(C) गोधरा
(D) विदिशा
India’s first health care and wellness centre under Ayushman Bharat Yojana was inaugurated at which place?
(A) Varanasi
(B) Bijapur
(C) Godhra
(D) Vidisha
Q32. भारत ने कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल _ का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। (A) पृथ्वी-1 (B) पृथ्वी-2 (C) पृथ्वी-3 (D) इनमें से कोई नहीं India successfully tests shortrange Ballistic Missile _
(A) Prithvi-1
(B) Prithvi-2
(C) Prithvi-3
(D) None of these
Q33. निम्नलिखित में से कौन सा देश, भारत के साथ महत्त्वपूर्ण खनिज निवेश साझेदारी में 5.8 मिलियन अमरीकी डालर का निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध हुआ है ?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) यूएसए
(C) जापान
(D) इनमें से कोई नहीं
Which among the following countries, has committed to invest USD 5.8 million to the Critical Minerals Investment Partnership with India ?
(A) Australia
(B) USA
(C) Japan
(D) None of these
Q34. दनिया का सबसे तेज सपरकंप्यूटर ‘फ्रंटियर’ किस देश में विकसित किया गया है ?
(A) यूके
(B) रूस
(C) चीन
(D) यूएसए
Frontier, the world’s fastest supercomputer, is developed in which country?
(A) UK
(B) Russia
(C) China
(D) USA
Q35. जगद्गुरु रामभद्राचार्य विकलांग विश्वविद्यालय, दुनिया में अपनी तरह का पहला विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश में __ में स्थित है।
(A) चित्रकूट
(B) कानपुर
(C) लखनऊ
(D) बाराबंकी
Jagadguru Rambhadracharya Handicapped University, the first university of the kind in the world. is located at in Uttar Pradesh.
(A) Chitrakoot
(B) Kanpur
(C) Lucknow
(D) Barabanki
Q36. निम्नलिखित में से कौन सा कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा ग्रामीण विकास के लिए शुरू किया गया था ?
(A) राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन
(B) महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा)
(C) प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना
(D) ये सभी
Which of the following programs was initiated by the Government of India for rural development ?
(A) National Rural Livelihood Mission
(B) Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act (MGNREGA)
(C) Pradhan Mantri Grameen Awaas Yojana
(D) All of these
Q37. 2022 तक किसान की आय दोगुनी करने के लिए निम्नलिखित में से किस समिति का गठन किया गया है ?
(A) अशोक मेहता समिति
(B) नरेश चंद्र समिति
(C) सच्चर समिति
(D) अशोक दलवई समिति
Which of the following committees has been constituted for doubling Farmer’s income by 2022 ?
(A) Ashok Mehta Committee
(B) Naresh Chandra Committees
(C) Sachar Committee
(D) Ashok Dalwai Committee
Q38. निम्नलिखित में से कौन पुरा योजना से संबंधित है ?
(A) ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी सुविधाएँ प्रदान करना
(B) शहरी क्षेत्रों से प्रदूषण को खत्म करना
(C) ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार प्रदान करना
(D) इनमें से कोई नहीं
Which of the following is related to PURA scheme?
(A) Providing urban amenities in Rural area
(B) Eliminating pollution from urban areas
(C) Providing employment in rural areas
(D) None of thesenny
Q39. उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद किसके लिए प्रसिद्ध है ?
(A) मिट्टी के बर्तन
(B) काँच की चूड़ियाँ
(C) सीमेंट
(D) मीनाकारी काम
Firozabad in Uttar Pradesh is famous for
(A) Pottery
(B) Glass bangles
(C) Cement
(D) Minakari work
Q40.