UPTET Exam Paper Official Answer Key 23 January 2022 Paper 1

UPTET Official Answer Key 2022 – Environmental Studies

Q121. डब्ल्यू डब्ल्यू एफ से आशय है
(1) वर्ल्ड वॉर फंड
(2) वर्ल्ड वाईड फंड
(3) वर्ल्ड वॉच फंड
(4) वर्ल्ड वाइल्डलाईफ फंड

Q122. फूलों की घाटी अवस्थित है
(1) हिमांचल प्रदेश में
(2) जम्मू-कश्मीर में
(3) उत्तराखण्ड में
(4) सिक्किम में

Q123. भारत में निम्नलिखित में से कौन-सी एजेंसी मुख्य रूप से प्रदूषण के मापन से संबंधित है ?
(1) केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड
(2) ग्रीन ट्रिब्यूनल
(3) सर्वे ऑफ इण्डिया
(4) केन्द्रीय जल आयोग

Q124. ‘कोटोपाक्सी’ एक जागृत ज्वालामुखी है, जो अवस्थित है
(1) हवाई में
(2) सिसिली में
(3) रॉकीज में
(4) एण्डीज में

Q125. तिब्बत की सांगपो नदी भारत में जानी जाती है
(1) यमुना
(2) गंगा
(3) सिन्धु
(4) ब्रह्मपुत्रा

Q126. सर्वाधिक जैवविविधता पायी जाती हैं
(1) सूरमा घाटी में
(2) फूलों की घाटी में
(3) दोरांग घाटी में
(4) शान्त घाटी में

Q127. एल पी जी के संदर्भ में क्या असत्य है ?
(1) उच्च उष्मीय मान
(2) एक स्वच्छ ईंधन
(3) मिथेन उत्सर्जन करने वाला
(4) नीले ज्वाला से जलने वाला

Q128. पारिस्थितिक तंत्र के घटक हैं
(1) जैविक तथा अजैविक पदार्थ
(2) पौधे तथा जन्तु
(3) उत्पादक, उपभोक्ता व अपघटक
(4) उत्पादक व उपभोक्ता

Q129. मकर रेखा है
(1) 23½°N
(2) 23½°
(3) 23°S
(4) 23½°S

Q130. “इकोसिस्टम” शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया ?
(1) डॉ. ए. जी. टान्स्ले
(2) डॉ. आर. डी. मिश्रा
(3) डॉ. विटाकर
(4) डॉ. ऊडम

Q131. ध्रुव तारा कहा जाता है
(1) दक्षिण तारे को
(2) उत्तरी तारे को
(3) पश्चिमी तारे को
(4) पूर्वी तारे को

Q132. भारत में ‘प्रोजेक्ट टाइगर’ प्रारम्भ किया गया था
(1) 1973 ई.
(2) 1972 ई.
(3) 1985 ई.
(4) 1981 ई.

Q133. कान्हा राष्ट्रीय उद्यान भारत के किस राज्य में स्थित है ?
(1) मध्य प्रदेश
(2) पश्चिम बंगाल
(3) गुजरात
(4) तमिलनाडु

Q134. लखनऊ समझौता (1916) किन दो के मध्य हुआ था ?
(1) हिन्दू व मुस्लिम के मध्य
(2) कांग्रेस व मुस्लिम लीग के मध्य
(3) नरम दल व गरम दल के मध्य
(4) ब्रिटिश व भारतीयों के मध्य

Q135. जंगली गदहों का अभयारण्य कहाँ है ?
(1) गुजरात में
(2) राजस्थान में
(3) बिहार में
(4) मध्य प्रदेश में

Q136. घास भूमि क्षेत्र के परितंत्र के खाद्य श्रृंखला में सबसे उच्च स्तर का उपभोक्ता होता है
(1) माँसाहारी
(2) शाकाहारी
(3) शाकाहारी व माँसाहारी दोनों
(4) जीवाणु

Q137. वायुमंडल का प्रमुख स्तर जो पृथ्वी के सबसे पास है
(1) क्षोभमंडल
(2) समतापमंडल
(3) आयनमंडल
(4) मध्यमंडल

Q138. भारतीय संसद द्वारा जैवविविधता अधिनियम पारित किया गया था
(1) 10 दिसम्बर, 1980
( 2 ) 11 मई, 1972
(3) 11 दिसम्बर, 2002
(4) 16 अक्तूबर, 1990

Q139. निम्नलिखित में से कौन-सी कृषि करने की प्रक्रिया पर्यावरण संरक्षण में सहायक है ?
(1) ग्लास हाउस में पौधे लगाना
(2) शिफ्टिंग खेती
(3) जैविक खेती
(4) अधिक उपज वाली किस्म की खेती

Q140. अम्लीय वर्षा संबंधित है
(1) सल्फ्यूरिक एसिड से
(2) हाइड्रोक्लोरिक एसिड से
(3) बोरिक अम्ल
(4) ऐसिटिक एसिड से

Q141. कार्बन डेटिंग संदर्भित करता है
(1) प्राचीन स्थलों में मौजूद हड्डियों या सामग्रियों के आयु मापन
(2) चट्टानों की शक्ति मापन
(3) इनमें से सभी
(4) श्वेत पट्ट पर लिखने के लिये कार्बन का प्रयोग

Q142. संविधान सभा ने कब राष्ट्रीय गान को अपनाया ?
(1) 24 जनवरी 1950
(2) 20 जनवरी 1950
(3) 13 नवम्बर 1949
(4) 21 मई 1949

Q143. बायोमैग्निफिकेशन है
(1) जीव के आकार में वृद्धि
(2) समय के साथ उत्तक में विषैले पदार्थ की बढ़ती सांद्रता
(3) इनमें से सभी
(4) कम्प्यूटर द्वारा चित्र के आकार में वृद्धि

Q144. निम्नलिखित में से कौन जैवमंडल का अजैविक घटक नहीं है ?
(1) मृदा
(2) प्रोटीन
(3) फॉस्फोरस
(4) कवक

Q145. ग्रीन पीस इंटरनेशनल का मुख्यालय अवस्थित है
(1) सिडनी में
(2) न्यूयार्क में
(3) नागासाकी में
(4) ऐम्स्टर्डम में

Q146. निम्न में से कहाँ आर्सेनिक द्वारा जल प्रदूषण सर्वाधिक है ?
(1) मध्य प्रदेश में
(2) उत्तर प्रदेश में
(3) पश्चिम बंगाल में
(4) बिहार में

Q147. भारत में पश्चिमी घाट के दक्खन शुष्क हैं, क्योंकि
(1) उच्च तुंगता प्रभाव है
(2) निम्न ताप प्रभाव है
(3) दाब प्रभाव है
(4) रेन शैडो प्रभाव है

Q148. वन्यजीव सुरक्षा अधिनियम पारित किया गया था
(1) 1962 ई. में
(2) 1960 ई. में
(3) 1975 ई. में
(4) 1972 ई. में

Q149. वायुमंडल की ऊपरी सीमा पर प्रति इकाई क्षेत्र में प्राप्त होने वाली सौर्य-विकिरण कहलाती है
(1) सौर्य ऊर्जा
(2) सूर्यातप
(3) ऊष्मा बजट
(4) सौर्य स्थिरांक

Q150. किस देश के संविधान से मौलिक कर्त्तव्य लिया गया है ?
(1) यूनाइटेड किंगडम
(2) जर्मनी
(3) यू. एस. एस. आर.
(4) यू. एस. ए.


1 thought on “UPTET Exam Paper Official Answer Key 23 January 2022 Paper 1”

Comments are closed.

error: Content is protected !!