UPTET Exam Paper Official Answer Key 23 January 2022 Paper 2

गणित एवं विज्ञान / Mathematics and Science Official Answer Key

Q91. प्रकाश-संश्लेषण में उपोत्पाद के रूप में मुक्त ऑक्सीजन का स्रोत है?
(1) ग्लूकोज
(2) जल
(3) क्लोरोफिल
(4) कार्बन डाईऑक्साइड

Q92. रक्त का वह घटक जो रक्त वाहिनियों में इसके थक्का बनने को रोकता है।
(1) थ्रॉम्बिन
(2) हिपैरिन
(3) हीमोग्लोबिन
(4) एन्टीबॉडी

Q93. लैंगरहैन्स की द्वीपिकाएँ इसमें पाई जाती है
(1) अग्न्याशय
(2) यकृत
(3) हृदय
(4) आमाशय

Q94. एन्ज़ाइम रासायनिक रूप से होता है
(1) कार्बोहाइड्रेट
(2) अम्ल
(3) प्रोटीन
(4) लिपिड

Q95. निम्नलिखित में कौन-सा अम्ल विटामिन भी है ?
(1) मैलिक अम्ल
(2) एस्कॉर्बिक अम्ल
(3) पामेटिक अम्ल
(4) फॉर्मिक अम्ल

Q96. निम्नलिखित में से कौन-सा पेट्रोलियम का अवयव नहीं है ?
(1) पैराफिन मोम
(2) कोक
(3) स्नेहक तेल
(4) पेट्रोल

Q97. एक धातु ‘M’ अम्लों से क्रिया पर हाइड्रोजन मुक्त नहीं करता है, परंतु ऑक्सीजन से क्रिया पर एक काले रंग का यौगिक देता है । ‘M’ को पहचानिए ।
(1) Cu
(2) Mg
(3) Ca
(4) Na

Q98. निम्नलिखित में से किसमें परमाणुओं की संख्या अधिकतम होगी ?
(1) CH4 के 16 g
(2) CO2 के 16 g
(3) O2, के 16
(4) N2 के 16g

Q99. ऐधिलीन और एसिटिलीन को प्रयोगशाला में इनमें से किसके द्वारा विभेदित किया जाता है ?
(1) टोलेन्स अभिकर्मक
(2) KMnO4 /OH / H2O
(3) फेहलिंग विलयन
(4) Br2/ H2O

Q100. दिये गये यौगिकों में से किस यौगिक में ऑक्सीजन की ऑक्सीकरण संख्या +2 है?
(1) NaO2
(2) Na2O
(3) NaO3
(4) OF2

Q101. 10 मीटर लम्बाई के ध्वनि तरंगों में 20 सम्पीड़न तथा 20 विरलन है । तरंग का तरंगदैर्घ्य है?
(1) 75 सेमी
(2) 50 सेमी
(3) 100 सेमी
(4) 25 सेमी

Q102. यदि पानी तथा काँच के परम अपवर्तनांक क्रमशः 4/3 तथा 3/2 हो, तो पानी के सापेक्ष काँच का अपवर्तनांक होता है
(1) 4/3
(2) 9/8
(3) 3/4
(4) 8/9

Q103. घरेलू वायरिंग में ‘अर्थ वायर’ का रंग कैसा होता है ?
(1) काला
(2) हरा
(3) सफेद
(4) लाल

Q104. किरचाफ का धारा सम्बन्धी नियम किसके संरक्षण से होता है ?
(1) आवेश
(2) संवेग
(3) द्रव्यमान
(4) ऊर्जा

Q105. बाइनरी नम्बर (1101)2 के तुल्य दशमलव संख्या होती है
(1) 13
(2) 11
(3) 15
(4) 9

Q106. रेशम पालन क्या कहलाता है ?
(1) सेरीकल्चर
(2) पिसीकल्चर
(3) एग्रीकल्चर
(4) एपीकल्चर

Q107. प्रोटिस्टा जगत से संबन्ध रखने वाले समस्त जीवधारी होते है?
(1) बहुकोशीय तथा प्रोकैरियोटिक
(2) एककोशीय तथा प्रोकैरियोटिक
(3) बहुकोशीय तथा यूकैरियोटिक
(4) एककोशीय तथा यूकैरियोटिक

Q108. निम्नलिखित में से कौन-सा वर्णक बीजों के अंकुरण से संबन्ध रखता है ?
(1) क्लोरोफिल
(2) प्लास्टोसायनिन
(3) ज़ैन्थोफिल
(4) फाइटोक्रोम

Q109. वह ऊतक जो एक हड्डी (अस्थि) को दूसरी हड्डी से जोड़ता है
(1) उपकला (एपीथीलियम)
(2) उपास्थि (कार्टिलेज)
(3) स्नायु (लिगामेन्ट)
(4) वसामय ऊतक

Q110. बीजों का जरायुज (विविपेरस) अंकुरण होता है
(1) आलू में
(2) राइज़ोफोरा में
(3) गन्ने में
(4) आम में

Q111. ऊष्मा का एस. आई. मात्रक होता है
(1) कैलोरी
(2) अर्ग
(3) वाट
(4) जूल

Q112. यदि P, F तथा A क्रमशः दाब, बल एवं क्षेत्रफल को प्रदर्शित करते हो, तो

UPTET PAPER 2 112 1 300x126 1
UPTET Exam Paper Official Answer Key 23 January 2022 Paper 2 6

Q113. यदि 5 सेकन्ड में एक वस्तु का संवेग 10 मात्रक से बढ़कर 25 मात्रक हो जाए, तो इस पर कार्यरत बल होता है
(1) 3 मात्रक
(2) 2 मात्रक
(3) 4 मात्रक
(4) 1 मात्रक

Q114. बनाने के बर्तन में अभ्रक का उपयोग होता है क्योंकि यह
(1) ऊष्मा तथा विद्युत दोनों का सुचालक होता है
(2) ऊष्मा का कुचालक तथा विद्युत का सुचालक होता है
(3) ऊष्मा तथा विद्युत दोनों का कुचालक होता है
(4) ऊष्मा का सुचालक तथा विद्युत का कुचालक होता है

Q115. पृथ्वी के चुम्बकीय ध्रुव पर नमन कोण होता है
(1) 90°
(2) 45°
(3) 135°
(4) 0°

Q116. प्राकृतिक रबर का एकलक (monomer) होता है
(1) टेरीलीन
(2) आइसोप्रीन
(3) आरलॉन
(4) नियोप्रीन

Q117. सर्वाधिक क्वथनांक वाला यौगिक कौन-सा है ?
(1) नीओपेन्टेन
(2) आइसोपेन्टेन
(3) आइसोब्यूटेन
(4) n-पेन्टेन

Q118. ऐरोमैटिक यौगिकों के अणुओं में π इलेक्ट्रॉनों की संख्या होती है
(1) 4n + 2
(2) 4n + 1
(3) 2n + 4
(4) 4n

Q119. रदरफोर्ड के ऐल्फा (α)कण प्रकीर्णन प्रयोग के परिणामस्वरूप खोज किया गया
(1) इलेक्ट्रॉन
(2) परमाणु में नाभिक
(3) परमाण्वीय द्रव्यमान
(4) प्रोटोन

Q120. निम्न में से कौन विषमांगी मिश्रण नहीं है ?
(1) धुआँ
(2) दूध
(3) जेली
(4) हवा

Mathematics

Q121. एक धार्मिक आयोजन में स्त्रियों और पुरुषों की संख्याओं का अनुपात 3:2 था। 20 और पुरुषों के आने से अनुपात उलट गया । स्त्रियों की संख्या कितनी थी?
(1) 16
(2) 40
(3) 24
(4) 36

Q122.

UPTET PAPER 2 122
UPTET Exam Paper Official Answer Key 23 January 2022 Paper 2 7

(1) 20
(2) 15
(3) 25
(4) 10

Q123. यदि A और B कोई दो समुच्चय हो, कि A – B = A हो, तब A ∩ B है
(1) B
(2) A
(3) A ∪ B
(4) Φ

Q124. यदि समीकरण x2 – bx + c = 0 के मूल दो क्रमागत पूर्णांक संख्यायें हो, तो b2-4c है।
(1) 0
(2) -1
(3) 2
(4) 1

Q125. दो संख्याओं का म.स. और ल.स. क्रमश: 13 और 1989 है, यदि एक संख्या 117 हो, तो दूसरी संख्या है
(1) 223
(2) 221
(3) 225
(4) 222

Q126. एक सर्वेक्षण में प्रेक्षणों की संख्या 40 है । यदि प्रथम 10 प्रेक्षणों का माध्य 4.5 तथा शेष का माध्य 3.5 हो, तो पूरे सर्वेक्षण का माध्य है
(1) 3.75
(2) 3.80
(3) 4.25
(4) 2.82

Q127. 14 सेमी कोर वाले एक ठोस घन से अधिकतम आयतन का एक लम्ब वृत्तीय बेलन काटा जाता है । इस बेलन का सम्पूर्ण पृष्ठ है।
(1) 2464 सेमी3
(2) 1134 सेमी3
(3) 616 सेमी3
(4) 924 सेमी3

Q128. 50 संख्याएँ दी गई हैं । हर संख्या को 53 में से घटाया जाता है और प्राप्त संख्याओं का माध्य -3.5 है। दी गई संख्याओं का माध्य है।
(1) 46.5
(2) 53.5
(3) 56.5
(4) 49.5

Q129. दस प्रेक्षणों 5, 9, 14, 15, x + 1, 2x – 13, 26, 30, 32, 34 को आरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है। इन आँकड़ों का माध्यक 24 है। x का मान है।
(1) 21
(2) 19
(3) 16
(4) 20

Q130. एक मैदान को 44 गायें 9 दिनों में चर लेती है। इसी मैदान को कितनी कम/ज्यादा गाये 12 दिनों में चर लेंगी?
(1) 11 गाये कम
(2) 11 गायें ज्यादा
(3) 15 गायें कम
(4) 15 गायें ज्यादा

Q131. a + 2, a + 4 अविभाज्य संख्यायें हो, तो a के कितने मान हैं ?
(1) तीन
(2) दो
(3) तीन से ज्यादा
(4) एक बार

Q132. चार अंकों की बड़ी से बड़ी संख्या ज्ञात कीजिये जो पूर्ण वर्ग हो
(1) 9000
(2) 1899
(3) 9801
(4) 9999

Q133. जब x13 + 1 को x – 1 से भाग दिया जाए, तो शेष क्या बचेगा ?
(1) 2
(2) 1
(3) -1
(4) 0

Q134. यदि A व B समुच्चय C के अरिक्त उपसमुच्चय हो, तो A ∪ (A ∩ B) बराबर है
(1) A
(2) A ∪ B
(3) B
(4) A ∩ B

Q135. एक गाँव की जनसंख्या प्रतिवर्ष 5% बढ़ जाती है। यदि वर्तमान |1 में उस गाँव की जनसंख्या 4410 हो, तो 2 वर्ष पूर्व उस गाँव की जनसंख्या कितनी थी? (1) 4200
(2) 4430
(3) 4000
(4) 4420

Q136. इनमें से कौन-सा कथन सत्य है ?
(1) बीजगणित को पढ़े बिना भी त्रिभुजों की समरूपता पढी जा सकती है।
(2) अंकगणित को पढ़े बिना भी समीकरणों को पढ़ा जा सकता है।
(3) बीजगणित पढ़े बिना भी सांख्यिकी पढ़ी जा सकती है।
(4) गणित की विभिन्न शाखाएँ जैसे बीजगणित, ज्यामिति इत्यादि एक दूसरे पर निर्भर है।

Q137. गणित अध्यापन का कौन-सा तरीका इनमें से सबसे अच्छा है ?
(1) केवल गैप्स देखकर उन्हें दूर करना
(2) केवल कमियाँ देखकर उतना ही पढ़ाना
(3) हर शिक्षार्थी को एक ही तरह से पढ़ाना
(4) शिक्षार्थियों को उनकी विद्यमान क्षमताओं को विकसित करने के लिए प्रोत्साहित करना

Q138. यदि A का वेतन B के वेतन से 25% अधिक है, तो B का वेतन A के वेतन से कितना प्रतिशत कम है ?
(1) 20%
(2) 18%
(3) 15%
(4) 25%

Q139. दो प्राकृतिक संख्याओं का योग 8 है। यदि उनके व्युत्क्रमों योग 8/15 है, तो दोनों संख्याओं को ज्ञात कीजिए।
(1) 2,6
(2) 4,4
(3) 3,5
(4) 1,7

Q140. किसी परिवार का मासिक व्यय निम्न चित्र के अनुसार है। यदि शिक्षा तथा यात्रा पर खर्च का अन्तर ₹4,000 है, तो परिवार की कुल आय कितनी होगी ?

UPTET PAPER 2 140
UPTET Exam Paper Official Answer Key 23 January 2022 Paper 2 8

(1) ₹60,000
(2) ₹40,000
(3) ₹30,000
(4) ₹50,000

Q141. जतिन एक वस्तु को इसके मूल्य से 10% कम पर खरीदता है और इसके मूल्य से 10% अधिक पर बेचता है। उसका लाभ है

UPTET PAPER 2 141
UPTET Exam Paper Official Answer Key 23 January 2022 Paper 2 9

Q142. यदि समीकरण x²- px + 540 के मूल 2:3 के अनुपात में हैं, तो p का मान है
(1) -21
(2) 21
(3) 15
(4) 18

Q143. दो लम्ब वृत्तीय शंकुओं की ऊँचाइयों का अनुपात 25:64 तथा उनके व्यासों का अनुपात 4 :5 है। इनके आयतनों का अनुपात है
(1) 5:8
(2) 1:4
(3) 1:2
(4) 1:3

Q144. यदि A={x:x शब्द BELOW का एक अक्षर है} एवं B={x:x शब्द WOOL का एक अक्षर है} तथा C= A-Bहो, तो C के उपसमुच्चयों की संख्या है
(1) 3
(2) 2
(3) 4
(4) 1

Q145. एक समचतुर्भुज के विकर्ण 10 सेमी व 24 सेमी हैं, इसका परिमाप हैं
(1) 68 सेमी
(2) 34 सेमी
(3) 52 सेमी
(4) 120 सेमी

Q146. एक कम्पनी 25 लाख रुपये की पूँजी एकत्रित करने के लिये शेयरों का विज्ञापन करती है। यदि एक शेयर का अंकित मूल्य 100 रुपये हो, तो कम्पनी द्वारा जारी किये गये शेयरों की संख्या ज्ञात कीजिये
(1) 30000 शेयर
(2) 25000 शेयर
(3) 15000 शेयर
(4) 20000 शेयर

Q147. ताश की 52 पत्ती की गड्डी से एक पत्ता स्वेच्छा से निकाला जाता है। क्या प्रायिकता है कि पत्ता हुकुम का हो या इक्का हो?
(1) 8/13
(2) 6/13
(3) 2/5
(4) 4/13

Q148. चित्र में ABCD एक चक्रीय चतुर्भुज है। तब क्रमित युग्म (x, y) है

UPTET PAPER 2 148
UPTET Exam Paper Official Answer Key 23 January 2022 Paper 2 10

(1) (15°, 35°)
(2) (10°, 15%)
(3) (40°, 35°)
(4) (15°, 25%)

Q149. x के किस मान के लिए निम्न आँकड़ों का बहुलक 27 है ? 25, 26, 27, 23, 27, 26, 24, x, 27, 26, 25, 25
(1) 25
(2) 24
(3) 26
(4) 27

Q150. यदि x = 2, y = 1, 2 = 3 हो, तो x³+y³+z³ – 3xyz
(1) 8
(2) 2
(3) O
(4) 6


error: Content is protected !!