Part – गणित (Mathematics)
Q91. 37.188 ÷ 3.6 का मान है
(A) 10.03
(B) 10.3
(C) 10.33
(D) इनमें से कोई नहीं
Q92. मैं कौन-सी संख्या हूँ?
मैं दो अंकों की सम संख्या हूँ।
मैं 3, 4, 6 का सार्वगुणज हूँ।
मेरे कुल 9 गुणनखण्ड हैं।
(A) 36
(B) 48
(C) 56
(D) 24
Q93. एक घन का पृष्ठीय क्षेत्रफल 1014 वर्ग सेमी हो तो इसका आयतन होगा
(A) 2197 घन सेमी
(B) 2297 घन सेमी
(C) 2179 घन सेमी
(D) 2117 घन सेमी
Q94. 2, 3, 5, 9, 17, 33, __ अनुक्रम की अगली संख्या होगी –
(A) 65
(B) 60
(C) 50
(D) 49
Q95. (0.125)⅔ का मान है –
(A) 2.5
(B) 0.25
(C) 0.025
(D) 0.0025
- n के विषम पूर्णांक होने पर निम्नवत् संख्याओं में कौन एक सम पूर्णांक है?
(A) 3n – 8
(B) 5n2 + 4
(C) 3n2 + 5
(D) 4n2 + 5
Q97. प्राथमिक स्तर पर ‘गणित की पहेलियाँ’ मदद करती हैं-
(A) कक्षा के प्रतिभा सम्पन्न विद्यार्थियों को पहचानने में
(B) समस्या सुलझाने के कौशलों को प्रोत्साहित करने में
(C) छात्रों के ज्ञान को परखने में
(D) विद्यार्थियों को मनोरंजन प्रदान करने में
Q98. निम्नलिखित में से गणित में उपलब्धि कम होने का कारण क्या हो सकता है?
(A) लिंग
(B) सामाजिक-सांस्कृतिक पृष्ठभूमि
(C) गणित की प्रकृति
(D) इनमें से कोई नहीं
Q99. प्राथमिक अवस्था में गणित में रचनात्मक मूल्यांकन में अन्तर्निहित है
(A) अधिगम में असंगति को और शिक्षण में कमियों को पहचानना
(B) सामान्य त्रुटियों को पहचानना
(C) क्रिया-प्रणाली के ज्ञान और विश्लेषणात्मक प्रतिभाओं की परीक्षा
(D) विद्यार्थियों के ग्रेड (श्रेणी) और रैंक (स्थिति)
Q100. प्रथम 15 पूर्ण संख्याओं का औसत होगा –
(A) 7.5
(B) 8
(C) 8.5
(D) 7
Q101. किसी त्रिभुज के लिए निम्न में से कौन सा कथन सत्य है?
(A) समस्त कोण सदैव न्यूनकोण होते है।
(B) एक कोण सदैव समकोण होता है।
(C) एक कोण सदैव अधिककोण होता है।
(D) एक कोण सदैव न्यूनकोण होता है।
Q102. यदि √916 = 54 तो निम्न का मान क्या होगा
√29.16 + √0.2916 + √0.002916 + √0.00002916
(A) 3.9994
(B) 4.9994
(C) 5.9994
(D) 6.9994
Q103. एक आयत को क्षैतिज रूप से दो बराबर भागों में बाँटा जाता है। ऊपर वाले भाग को पुनः तीन बराबर भागों में बाँटा जाता है और निचले भाग को चार बराबर भागों में बाँटा जाता है। मूल आयत का कितना भाग छायांकित है?

(A) 2/7
(B) 4/7
(C) 7/12
(D) 3/5
Q104. 461 + 462 + 463 + 464 किससे विभाज्य है –
(A) 3
(B) 5
(C) 11
(D) 17
Q105. एक वर्ग की भुजा 4 सेमी है। इसे काट कर 4 बराबर वर्गों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक छोटे वर्ग का क्षेत्रफल होगा :
(A) 4 सेमी2
(B) 1 सेमी2
(C) 16 सेमी2
(D) 8 सेमी2
Q106.

(A) 16
(B) 17
(C) 18
(D) इनमें से कोई नहीं
Q107. 4½, 3, 10½ का ल.स. है –
(A) 63
(B) 72
(C) 81
(D) 92
Q108. बालू एवं लोहे के 1 किलोग्राम मिश्रण में 20% लोहा है। लोहे की मात्रा को 10% करने के लिए मिश्रण में कितनी मात्रा में बालू मिलानी होगी?
(A) 1 किग्रा.
(B) 200 ग्राम
(C) 800 ग्राम
(D) 1.8 किग्रा.
Q109. 11 नतीजों का औसत 50 है। यदि पहले छः नतीजों का औसत 49 हो और अन्तिम छः नतीजों का औसत 52 हो तो छठा नतीजा होगा –
(A) 56
(B) 54
(C) 52
(D) 48
Q110. एक रेलगाड़ी देहरादून से 30 सितम्बर 2022 को 16:30 बजे प्रस्थान करती है और अपने गंतव्य पर 2 अक्टूबर 2022 को 08:45 बजे पहुंचती है। इस यात्रा का कुल समय है
(A) 36 घंटे 15 मिनट
(B) 38 घंटे 45 मिनट
(C) 39 घंटे 45 मिनट
(D) 40 घंटे 15 मिनट
Q111. 10 वस्तुओं का क्रय मूल्य 9 वस्तुओं के विक्रय मूल्य के बराबर है। प्रतिशत लाभ होगा –
(A) 9 1/9%
(B) 10 1/9%
(C) 11 1/9%
(D) 12 1/9%
Q112. एक कोण का सम्पूरक कोण उसके कोटिपूरक कोण का 4 गुना है, तो वह कोण है –
(A) 30°
(B) 40°
(C) 45°
(D) 60°
Q113. एक रेलगाड़ी किसी खम्भे को 15 सेकेण्ड में पार कर लेती है तथा 100 मीटर लम्बे प्लेटफार्म को 25 सेकेण्ड में पार करती है। रेलगाड़ी की लम्बाई है
(A) 400 मीटर
(B) 350 मीटर
(C) 200 मीटर
(D) 150 मीटर
Q114. 3759 x 9573 के गुणनफल में दहाई अंक और इकाई अंक का योगफल है –
(A) 7
(B) 9
(C) 16
(D) 0
Q115. यदि किसी आयत की लम्बाई में 20% की कमी कर दी जाए तो उसकी चौड़ाई में कितने प्रतिशत की वृद्धि करने से क्षेत्रफल यथावत रहेगा?
(A) 25%
(B) 50%
(C) 75%
(D) इनमें से कोई नहीं
Q116. गणित से भयभीत होने और उसमें असफल होने के लिए निम्नलिखित में से किसे एक कारण नहीं माना जा सकता है?
(A) प्रतीकात्मक संकेत
(B) गणित की संरचना
(C) लैंगिक भेद
(D) कक्षा-कक्ष के अनुभव
Q117. गणित में ज्यामिति के शिक्षण हेतु सबसे उपयुक्त शिक्षण विधि कौन-सी है?
(A) खेल विधि
(B) विश्लेषण विधि
(C) निगमन विधि
(D) खोज विधि
Q118. 6-ई शिक्षण योजना में प्रयुक्त पदों का सही अनुक्रम है-
(i) व्याख्या करना
(ii) संलग्न करना
(iii) विस्तारित करना
(iv) मूल्यांकन करना
(A) (ii), (i), (iii), (iv)
(B) (ii), (iii), (i), (iv)
(C) (i), (ii), (iii), (iv)
(D) (iii), (i), (ii), (iv)
Q119. यदि दो संख्याओं का योग तथा गुणनफल क्रमशः 5 तथा 36 हो, तो उनके व्युत्क्रमों का योग होगा –
(A) 5/9
(B) 31/36
(C) 5/36
(D) 31/9
Q120. दिये गये चित्र में OP || RS ∠OPQ = 100° तथा ∠QRS = 140° तो ∠PQR का मान है –

(A) 80°
(B) 60°
(C) 70°
(D) 90°