Home

eBook

Join Telegram

Join WhatsApp

10 May 2023 Current Affairs in Hindi । 10 मई 2023 करंट अफेयर्स

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

10 May 2023 Current Affairs: आज के डेली करेंट अफेयर्स ’ 10 May 2023 Current Affairs in Hindi ‘ के इस सेक्शन में प्रतियोगिता परीक्षा से सम्बंधित April 2023 Daily Current Affairs in Hindi के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर को सम्मिलित किया गया है.जो आप की आने वाले आगामी SSC, HSSC, Railway, Bank, RPSC, BPSC, UPSC, SSC GD, MTS, BR-Bihar / UP Police, Railway Group D एवं अन्य सरकारी प्रतियोगि परीक्षाओं में पूछे जाने वाले (Today Current Affairs Hindi 10 May 2023) महत्वपूर्ण प्रश्न हो सकते है। दैनिक करंट GK की अपडेट में उन सभी महत्वपूर्ण टॉपिक को शामिल किए जाते हैं जो बैंकिंग या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं।

10 May 2023 Current Affairs in Hindi | 10 मई 2023 के सभी महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स

इस पोस्ट में हम आज 10 May 2023 current affairs questions in Hindi के बारे में पढ़ेंगे जिसमें आपको Today Current Affairs से संबंधित Questions and Answers के साथ-साथ संपूर्ण जानकारी व्याख्या सहित पढ़ने को मिलेगी इन्हें आप आगामी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पढ़ सकते हैं।

हम आपके लिए Daily Current Affairs Questions with Answers लेकर आते हैं ताकि करंट अफेयर्स आपका मजबूत हो सके आप हमारे साथ Daily Current Affairs Practice Quiz कर सकते हैं

10 May 2023 Current Affairs
10 May 2023 Current Affairs in Hindi । 10 मई 2023 करंट अफेयर्स 2

10 May Current Affairs Important Questions | Current Affairs Today Question

प्रश्न : जम्मू-कश्मीर के बाद अब किस राज्य में मिला लिथियम का बड़ा भंडार मिला है?
उत्तर :- राजस्थान

  • जम्मू-कश्मीर के बादल अब राजस्थान में लिथियम का भंडार मिला है। इस खबर से ईवी इंडस्ट्री काफी खुश नजर आ रही है। क्योंकि लिथियम को विदेशों से इंपोर्ट किया जाता है, जिसके चलते इसकी कीमतें महंगी होती है। लिथियम का इस्तेमाल ईवी में लगने वाली बैटरी में होता है।

प्रश्न : Y20 Meet में कश्मीर विश्वविद्यालय कितने देशों के प्रतिनिधियों की मेजबानी करेगा।
उत्तर :- 10 देशों

  • कश्मीर विश्वविद्यालय यूथ 20 (Y20) की प्रतिष्ठित सभा को आयोजन करने की तैयारी में है। यह मीटिंग 11 मई को आयोजित होगी।

प्रश्न : MakeMyTrip ने किसके के साथ मिलकर भारतीय भाषाओं में वॉयस असिस्टेड बुकिंग शुरू की है।
उत्तर :- माइक्रोसॉफ्ट

  • प्रमुख ट्रैवल पोर्टल मेकमाईट्रिप ने भारतीय भाषाओं में वॉयस-असिस्टेड बुकिंग की शुरुआत के माध्यम से यात्रा योजना को व्यापक दर्शकों तक लाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के साथ सहयोग की घोषणा की।

प्रश्न : हाल ही में किस मंत्री ने सिकंदराबाद में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का उद्घाटन किया है।
उत्तर :- किशन रेड्डी

  • केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने सिकंदराबाद के वारासीगुडा में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर रेड्डी ने कहा कि जन औषधि केंद्र लोगों को सस्ती स्वास्थ्य सेवा प्रदान करते हैं और युवाओं के लिए स्वरोजगार के अवसर सृजित होते हैं।

प्रश्न : 78 वें विजय दिवस परेड वर्षगांठ का आयोजन कहा पर किया गया है।
उत्तर :- रूस

  • रूस ने 1945 में सोवियत संघ की ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाने के लिए मास्को के रेड स्क्वायर में 9 मई को 78 वें विजय दिवस परेड वर्षगांठ का आयोजन किया, जब उन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध में नाजी जर्मनी को हराया, जिसे महान देशभक्तिपूर्ण युद्ध भी कहा जाता है।

प्रश्न : श्रीलंका के पर्यटन क्षेत्र में अप्रैल 2023 के दौरान किस देश ने सबसे ज्यादा उपस्थिति दर्ज की है।
उत्तर :- भारत

  • श्रीलंका के पर्यटन क्षेत्र में अप्रैल 2023 के दौरान भारत के पर्यटकों ने सर्वाधिक उपस्थिति दर्ज कराई है। पिछले महीने लगभग बीस हजार भारतीय पर्यटक श्रीलंका पहुंचे थे, इस तरह भारत ने छह महीने बाद शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है।

प्रश्न : मियामी ग्रैंड प्रिक्स 2023 का ख़िताब किसने जीता है।
उत्तर :- मैक्स वेरस्टैपेन

  • विश्व चैंपियन मैक्स वेरस्टैपेन ने रेड बुल टीम के साथी सर्जियो पेरेज़ को हरा कर मियामी ग्रैंड प्रिक्स 2023 जीता। रेडबुल के ड्राइवर वेरस्टाप्पन क्वालीफाईंग की गलती के कारण आगे की कतार से शुरुआत नहीं कर पाए लेकिन मौजूदा विश्व चैंपियन ने इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और चैंपियनशिप में अभी शीर्ष चल रहे फेरारी के चार्ल्स लेकरेक को पीछे छोड़कर रेस जीती।

प्रश्न : ‘फिल्मफेयर अवार्ड 2023’ किसे सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के रूप में सम्मानित किया गया है?
उत्तर :- आलिया भट्ट

प्रश्न : ‘माउंट अन्नपूर्णा’ पर चढ़ने वाले पहले भारतीय कौन बने हैं?
उत्तर :- अर्जुन वाजपेयी

प्रश्न : ‘हेरिटेज फेस्टिवल 2023’ कहाँ शुरू हुआ है?
उत्तर :- गोवा

प्रश्न : RBI के अनुसार कौनसा राज्य लगातार तीसरे साल बाजारी उधारी में शीर्ष पर रहा है?
उत्तर :- तमिलनाडु

प्रश्न : फिल्म द केरल स्टोरी (The Kerala Story) को सेंसर बोर्ड ने कौन-सा सर्टिफिकेट दिया है?
उत्तर :- ए (A) सर्टिफिकेट

प्रश्न : फ़ोर्ब्स की 2023 की हाईएस्ट पेड़ एथलीट की लिस्ट में कौन शीर्ष पर रहे हैं?
उत्तर :- क्रिस्टियानो रोनाल्डो

प्रश्न : बिहार के बाद किस राज्य में पिछड़ा वर्ग सर्वेक्षण शुरू हुआ है?
उत्तर :- ओडिशा

प्रश्न : भारत और इजराइल ने किस समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं?
उत्तर :- औद्योगिक अनुसंधान एवं विकास सहयोग समझौते पर

Click Here to Join Telegram For Notes & PDF

👇👇👇👇👇👇

For Daily Current Affairs 2023

आप डेली करंट अफेयर्स 10 May 2023 Current Affairs की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।

Avatar of Team EXAMZY

Hello, I am RV Singh (EXAMZY). I have been writing content on Examzy.in since 2018. Earlier I used to write content for Book Publishing since 2021. I have 5+ years of experience in blogging and content creation in various fields. I write content on job updates, government schemes, career news, exam preparation etc.

error: Content is protected !!