Today Current Affairs | 12 June 2023 Current Affairs in Hindi

Today Current Affairs: आज के डेली करेंट अफेयर्स ’ 12 June 2023 Current Affairs in Hindi ‘ के इस सेक्शन में प्रतियोगिता परीक्षा से सम्बंधित June 2023 Daily Current Affairs in Hindi के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर को सम्मिलित किया गया है.जो आप की आने वाले आगामी SSC, HSSC, Railway, Bank, RPSC, BPSC, UPSC, SSC GD, MTS, BR-Bihar / UP Police, Railway Group D एवं अन्य सरकारी प्रतियोगि परीक्षाओं में पूछे जाने वाले (Today Current Affairs) महत्वपूर्ण प्रश्न हो सकते है। दैनिक करंट GK की अपडेट में उन सभी महत्वपूर्ण टॉपिक को शामिल किए जाते हैं जो बैंकिंग या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं।

Daily Current Affairs 12 June 2023 in Hindi || National Current Affairs 12 June 2023 in Hindi || International Current Affairs 12 June 2023

भारत में आयोजित होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स के प्रश्न अहम भूमिका निभाते हैं तथा सभी अभ्यर्थियों को करेंट अफेयर्स का रोजाना जरूर अध्ययन करना चाहिए। इसलिए आज हम इस लेख के माध्यम से आपको 12 जून 2023 के दैनिक करेंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर के संग्रह को लेकर आएं हैं। हम प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के इस लेख के माध्यम से भारत तथा विश्व में होने वाली घटनाओं, भौगोलिक, आर्थिक, राजनीतिक तथा नई-नई योजनाओं से सम्बंधित प्रश्नों तथा उसके उत्तर प्रस्तुत करते हैं।

12 June 2023 Current Affairs in Hindi | 12 जून 2023 के सभी महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स

हम आपके लिए Daily Current Affairs Questions with Answers लेकर आते हैं ताकि करंट अफेयर्स आपका मजबूत हो सके आप हमारे साथ Daily Current Affairs Practice Quiz कर सकते हैं

12 June 2023 Current Affairs
Today Current Affairs | 12 June 2023 Current Affairs in Hindi 2

12 June Current Affairs in Hindi | Today Current Affairs

प्रश्न : भारत, फ्रांस और संयुक्त अरब अमीरात समुद्री साझेदारी अभ्यास का कौन सा संस्करण शुरू हुआ है
उत्तर :- पहला

  • भारत, फ्रांस और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच समुद्री साझेदारी अभ्यास का पहला संस्करण 7 जून 2023 को ओमान की खाड़ी में शुरू हुआ। इसमें आईएनएस तरकश, फ्रांसीसी जहाज सुरकौफ, फ्रेंच राफेल विमान और यूएई नौसेना समुद्री गश्ती विमान की भागीदारी थी।
  • संयुक्त अरब अमीरात दिरहम संयुक्त अरब अमीरात की मुद्रा है

प्रश्न : गो डिजिट लाइफ इंश्योरेंस को भारत में जीवन बीमा कारोबार के लिए की किस से मंजूरी मिली है
उत्तर :- इरडा

  • उत्तर :- गो डिजिट लाइफ इंश्योरेंस लिमिटेड, कनाडा स्थित फेयरफैक्स समूह द्वारा समर्थित कंपनी और पहले से ही सामान्य बीमा क्षेत्र में काम कर रही है, को भारत में अपना जीवन बीमा व्यवसाय शुरू करने के लिए भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) से विनियामक अनुमोदन प्राप्त हुआ है।
  • हाल की मंजूरी से भारतीय जीवन बीमा खंड में बीमाकर्ताओं की कुल संख्या 26 हो गई है।

प्रश्न : वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो ने जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया कंपनी के अगले अध्यक्ष और एमडी के रूप में किसे चुना है
उत्तर :- एन रामास्वामी

  • वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (FSIB) ने जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (GIC Re) के महाप्रबंधक एन रामास्वामी को कंपनी के अगले अध्यक्ष और एमडी (सीएमडी) के रूप में चुना है
  • यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस के महाप्रबंधक और निदेशक (जीएमडी) एम राजेश्वरी सिंह को राष्ट्रीय बीमा कंपनी (एनआईसी) के सीएमडी के रूप में चुना गया है।

प्रश्न : 2030 तक देश की इंटरनेट अर्थव्यवस्था कितने डॉलर की होगी
उत्तर :- एक लाख करोड़

  • भारत की इंटरनेट अर्थव्यवस्था साल 2030 तक छह गुना बढ़कर एक लाख करोड़ डॉलर (लगभग 82 लाख करोड़ रुपये) पहुंच जाएगी।
  • भारत में इंटरनेट की शुरुआत -15 अगस्त, 1995

प्रश्न : WTC फाइनल में शतक जड़ने वाले पहले क्रिकेटर कौन बने है
उत्तर :- ट्रैविस हेड

  • स्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ ट्रैविस हेड डब्ल्यूटीसी फाइनल में शतक जड़ने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं। हेड ने भारत के खिलाफ खेले जा रहे डब्ल्यूटीसी फाइनल में शतक जड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया।
  • हेड ने भारत के डब्ल्यूटीसी 2023 फाइनल के पहले दिन 106 गेंदों का सामना कर अपना शतक पूरा किया।

प्रश्न : ग्रामीण क्षेत्रों के लिए किस इंटरनेट सुविधा का उद्घाटन किस्या है
उत्तर :- कंटेंटफुल कनेक्टिविटी प्रोग्राम

  • माइक्रोसॉफ्ट और एयरजाल्डी नेटवर्क्स, ग्रामीण क्षेत्रों के लिए इंटरनेट कनेक्टिविटी समाधानों की एक प्रमुख प्रदाता, ने ‘कंटेंटफुल कनेक्टिविटी’ नामक तीन साल के समझौता ज्ञापन (एमओयू) के माध्यम से एक साथ काम किया है।

प्रश्न : हाल ही में शरद पवार ने किसको एनसीपी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है
उत्तर :- सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल

  • एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने अपनी बेटी व सांसद सुप्रिया सुले और राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष घोषित कर दिया।

प्रश्न : किस राज्य में दुनिया का पहला 3D प्रिंटेड मंदिर बनेगा
उत्तर :- तेलंगाना

  • इस मंदिर का निर्माण सिद्दीपेट के बुरुगुपल्ली में किया जा रहा है। यह मंदिर गेटेड विला समुदाय चरविथा मीडोज के भीतर स्थित है।
  • इस मंदिर का निर्माण 3,800 वर्ग फुट के क्षेत्र में किया जा रहा है।

प्रश्न : किस राज्य में 1450 करोड़ रूपये की चार परियोजनाओं का उद्धघाटन किया गया है?
उत्तर :- असम

प्रश्न : किस राज्य सरकार ने ‘नन्द बाबा दुग्ध मिशन योजना’ शुरू की है?
उत्तर :- उत्तर प्रदेश

प्रश्न : किस राज्य सरकार ने आरक्षण फॉर्मूले की समीक्षा के लिए विशेषज्ञ पैनल का गठन किया है?
उत्तर :- मेघालय

प्रश्न : किसके द्वारा लिखित पुस्तक ‘कथकली डांस थिएटर: ए विजुअल नैरेटिव ऑफ़ सेक्रेड इंडियन माइम’ का विमोचन हुआ है?
उत्तर :- के.के गोपाल कृष्णन

प्रश्न : किसके द्वारा लिखित पुस्तक ‘नालंदा’ का विमोचन हुआ है?
उत्तर :- अभय के.

प्रश्न : किसने 2025 में IUCN की ‘विश्व संरक्षण कांग्रेस’ की मेजबानी के लिए बोली जीती है?
उत्तर :- UAE

प्रश्न : किसने AOA के रूप में कार्यभार संभाला है?
उत्तर :- राजेश कुमार आनंद

प्रश्न : किसने अपना नया उपन्यास ‘अजय टू योगी आदित्यनाथ’ लांच किया है?
उत्तर :- शांतनु गुप्ता

प्रश्न : किसने पहले ‘भारत-नामीबिया’ संयुक्त आयोग की सह अध्यक्षता की है?
उत्तर :- एस जयशंकर

प्रश्न : किसे भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है?
उत्तर :- जनार्दन प्रसाद

प्रश्न : कौनसा देश यूरोप में NATO के अबतक के सबसे बड़े हवाई अभ्यास की मेजबानी करेगा?
उत्तर :- जर्मनी

प्रश्न : कौनसा देश हाल क्रूड स्टील का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक बन गया है?
उत्तर :- भारत

प्रश्न : कौनसा राज्य अपशिष्ट संग्रहण के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए अभियान शुरू करेगा?
उत्तर :- हरियाणा

Today Current Affairs | 10 June 2023 Current Affairs in Hindi

Today Current Affairs | 9 June 2023 Current Affairs in Hindi

Click Here to Join Telegram For Notes & PDF

👇👇👇👇👇👇

For Today Current Affairs 2023

आप डेली करंट अफेयर्स 12 June 2023 Current Affairs की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।

[catlist id=3 date_modified=no date_class=”lcp_da

error: Content is protected !!