Today Current Affairs: आज के डेली करेंट अफेयर्स ’ 13 June 2023 Current Affairs in Hindi ‘ के इस सेक्शन में प्रतियोगिता परीक्षा से सम्बंधित June 2023 Daily Current Affairs in Hindi के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर को सम्मिलित किया गया है.जो आप की आने वाले आगामी SSC, HSSC, Railway, Bank, RPSC, BPSC, UPSC, SSC GD, MTS, BR-Bihar / UP Police, Railway Group D एवं अन्य सरकारी प्रतियोगि परीक्षाओं में पूछे जाने वाले (Today Current Affairs) महत्वपूर्ण प्रश्न हो सकते है। दैनिक करंट GK की अपडेट में उन सभी महत्वपूर्ण टॉपिक को शामिल किए जाते हैं जो बैंकिंग या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं।
Daily Current Affairs 13 June 2023 in Hindi || National Current Affairs 13 June 2023 in Hindi || International Current Affairs 13 June 2023
भारत में आयोजित होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स के प्रश्न अहम भूमिका निभाते हैं तथा सभी अभ्यर्थियों को करेंट अफेयर्स का रोजाना जरूर अध्ययन करना चाहिए। इसलिए आज हम इस लेख के माध्यम से आपको 13 जून 2023 के दैनिक करेंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर के संग्रह को लेकर आएं हैं। हम प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के इस लेख के माध्यम से भारत तथा विश्व में होने वाली घटनाओं, भौगोलिक, आर्थिक, राजनीतिक तथा नई-नई योजनाओं से सम्बंधित प्रश्नों तथा उसके उत्तर प्रस्तुत करते हैं।
13 June 2023 Current Affairs in Hindi | 13 जून 2023 के सभी महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स
हम आपके लिए Daily Current Affairs Questions with Answers लेकर आते हैं ताकि करंट अफेयर्स आपका मजबूत हो सके आप हमारे साथ Daily Current Affairs Practice Quiz कर सकते हैं
13 June Current Affairs in Hindi | Today Current Affairs
प्रश्न : मर्सर के कॉस्ट ऑफ लिविंग सर्वे के अनुसार भारत में प्रवासियों (Migrants) के लिए सबसे महंगा शहर कौन-सा है?
उत्तर :- मुंबई
- मर्सर के 2022 कॉस्ट ऑफ लिविंग सर्वे के अनुसार, रहने और आवास के खर्च दोनों के मामले में मुंबई (127) भारत का सबसे महंगा शहर
- इसके बाद वैश्विक रैंकिंग में दिल्ली 169वें, चेन्नई 184वें, बेंगलुरु 189वें, हैदराबाद 202वें, कोलकाता 211वें और पुणे 213वें स्थान पर हैं। बता दें कि मर्सर के सर्वे में प्रत्येक स्थान पर आवास, परिवहन, भोजन, कपड़े, घरेलू वस्तुओं और मनोरंजन समेत 200 से ज्यादा वस्तुओं और सेवाओं की कीमत की तुलना की गई है।
प्रश्न : NIRF रैंकिंग के अनुसार किस IIT ने सभी श्रेणियों में अपना पहला स्थान बरकरार रखा है?
उत्तर :- IIT मद्रास ने
- NIRF Ranking 2023: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी NIRF रैंकिंग के अनुसार IIT मद्रास ने सर्वश्रेष्ठ संस्थान का दर्जा प्राप्त किया है। इसके बाद IISc बेंगलुरु और IIT दिल्ली का नंबर आता है।
- NIRF – National Institutional Ranking Framework
प्रश्न : किस देश की इगा स्वितेक ने फ्रेंच ओपन टेनिस का महिला एकल खिताब जीता है?
उत्तर :- पोलैंड देश की
- फ्रेंच ओपन टेनिस में विश्व की नंबर एक और पोलैंड की शीर्ष वरीयता प्राप्त इगा स्वितेक ने महिला एकल का खिताब जीत लिया है
प्रश्न : USA और किस देश ने “अटलांटिक घोषणा” के रूप में जाना जाने वाला एक महत्वपूर्ण रणनीतिक समझौता किया है?
उत्तर :- UK ने
प्रश्न : पेरिस में डायमंड लीग में लंबी कूद के भारतीय खिलाड़ी मुरली श्रीशंकर कौन-से स्थान पर रहे हैं?
उत्तर :- तीसरे स्थान पर
- भारत के दिग्गज एथलीट मुरली श्रीशंकर ने पेरिस डायमंड लीग में पुरुषों की लंबी कूद स्पर्धा में तीसरा स्थान हासिल किया। मुरली ने तीसरे प्रयास में आठ दशमलव शून्य-नौ मीटर के साथ छलांग लगाई। डायमण्ड लीग प्रतियोगिता में शीर्ष तीन स्थान पर पहुंचने वाले मुरली श्रीशंकर तीसरे भारतीय बन गए हैं।
प्रश्न : IICA (Indian Institute of Corporate Affairs) और किसके मध्य एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं?
उत्तर :- National Defense University (NDU) के मध्य
- भारतीय कॉर्पोरेट मामलों के संस्थान (आईआईसीए) और राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (आरआरयू) के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।
- समझौता ज्ञापन का उद्देश्य आंतरिक सुरक्षा, वित्तीय अपराध, कानून प्रवर्तन, कॉर्पोरेट धोखाधड़ी और उनके जनादेश और उद्देश्यों के लिए सामान्य विषयों के क्षेत्र में क्षमता निर्माण, शिक्षा, अनुसंधान और परामर्श के लिए आईआईसीए और आरआरयू की पेशेवर क्षमताओं को समन्वित करना है।
प्रश्न : G20 विकास मंत्रियों की बैठक किस राज्य में शुरू हुई है?
उत्तर :- उत्तर प्रदेश में वाराणसी में
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में चल रही G20 के विकास मंत्रियों की बैठक को वीडियो संदेश के जरिए संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने ग्लोबल साउथ से जुड़े देशों की विकास जरूरतों का मुद्दा उठाया
प्रश्न : किस राज्य में पहला ‘जिला सुशासन सूचकांक’ जारी किया गया है?
उत्तर :- अरूणाचल प्रदेश में
प्रश्न : किसके द्वारा नई दिल्ली में पहले राष्ट्रीय प्रशिक्षण सम्मेलन का उद्घाटन किया गया है?
उत्तर :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा
- भारत के प्रधानमंत्री ने इंटरनेशनल एग्जीबिशन और कन्वेंशन सेंटर, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में पहले राष्ट्रीय प्रशिक्षण सम्मेलन का उद्घाटन किया
प्रश्न : WTC 2023 की विजेता टीम कौन-सी बनी है?
उत्तर :- ऑस्ट्रेलिया।
प्रश्न : WTC 2023 की उप-विजेता टीम कौन-सी बनी है?
उत्तर :- अपना प्यारा देश भारत
प्रश्न : कौन सा देश ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सुरक्षा’ पर पहले वैश्विक सम्मेलन की मेजबानी करेगा?
उत्तर :- ब्रिटेन।
- ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने घोषणा की है कि उनका देश पहले एआई विश्व सम्मेलन की मेजबानी करेगा. ऋषि सुनक अमेरिका (America) दौरे पर गए थे, वहां उन्होंने कहा- ब्रिटेन (UK) इस साल के अंत में पहली बार वैश्विक शिखर सम्मेलन आयोजित कराएगा
Today Current Affairs | 10 June 2023 Current Affairs in Hindi
Today Current Affairs | 9 June 2023 Current Affairs in Hindi
Click Here to Join Telegram For Notes & PDF
👇👇👇👇👇👇
For Today Current Affairs 2023
आप डेली करंट अफेयर्स 13 June 2023 Current Affairs की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।
[catlist id=3 date_modified=no date_class=”lcp_